Lalita Kumari Hindi Crime Story
दोस्तों ये सच्ची क्राइम स्टोरी है जयप्रकाश और उसकी प्रेमिका ललिता कुमारी की कैसे ललिता ने अपने नये प्रेमी के साथ मिलकर अपने प्रेमी जयप्रकाश का खून कर दिया हम इस वीडियो ( Hindi Crime Story ) के वीडियो में दोनों Love Story Or Crime Story की बात करेंगे…….
दोस्तों जयप्रकाश 13 अगस्त 2023 की शाम करीब 7:00 बजे के आसपास अपने दोस्त से मिलने के लिए और बाजार से सब्जियां लाने के लिए अपने घर से बाहर गया था लेकिन ये काफी समय तक भी अपने घर पर वापस लौटकर नहीं आता है जिससे कि करीब रात 8:30 बजे इसकी भाभी ने इसे कॉल किया लेकिन इसने फोन अटेंड नहीं किया, हालांकि उसकी भाभी ने उसे बार-बार फोन कॉल ट्राई किया….
लेकिन उसने एक बार भी फोन नहीं उठाया और शाम करीब 10:00 बजे के बाद उसका फोन पूरी तरह से स्विच ऑफ हो गया जिसके बाद जयप्रकाश की भाभी को उसकी और भी ज्यादा फिक्र होने लगी और उसी के साथ ही अब यह बात जयप्रकाश के भाई और उसके पूरे परिवार को पता चल चुकी थी कि जयप्रकाश घर पर नहीं लौटा है ????
लेकीन इसके बाद जो हुआ वो सुनकर आपके भी पैरो के निचे से जमीन निकल जायेगी पूरी स्टोरी के लिए ऊपर वाला वीडियो देखे |

मैं विकास राजपूत आपका अपनी वेबसाइट पर स्वागत करता हूं यहां पर आपको मैं काफी ज्यादा बेहतरीन और यूनिक कंटेंट देने की कोशिश करता हूं क्योंकि मैं जिस विषय पर लिखता हूं उसकी मैं पहले बहुत ज्यादा रिसर्च करता हूं उसके बाद ही लिखता हूं इसीलिए आप मुझ पर आँख बंद करके विश्वस कर सकते है |