राम-राम दोस्तों मैं हूं विकास राजपूत… !!
दोस्तों इस फोटो के अंदर जो यह लोग साइकिल के ऊपर एक ट्रॉली बैग लेकर जा रहे हैं दरअसल यह कोई नार्मल ट्रॉली बैग नहीं है बल्कि इस ट्रॉली बैग के अंदर यह 22 साल का जयप्रकाश है जो कि गोवा के अंदर ऑपरेटर का काम किया करता था और 13 अगस्त 2023 को गोवा से स्पेशली अपनी प्रेमिका ललिता कुमारी से मिलने के लिए मुजफ्फरपुर आया था।

जब प्रेमिका बनी कातिल
प्रकाश नहीं लौटा घर पर
दोस्तों जयप्रकाश 13 अगस्त 2023 की शाम करीब 7:00 बजे के आसपास अपने दोस्त से मिलने के लिए और बाजार से सब्जियां लाने के लिए अपने घर से बाहर गया था लेकिन ये काफी समय तक भी अपने घर पर वापस लौटकर नहीं आता है जिससे कि करीब रात 8:30 बजे इसकी भाभी ने इसे कॉल किया लेकिन इसने फोन अटेंड नहीं किया……….
हालांकि उसकी भाभी ने उसे बार-बार फोन कॉल ट्राई किया लेकिन उसने एक बार भी फोन नहीं उठाया और शाम करीब 10:00 बजे के बाद उसका फोन पूरी तरह से स्विच ऑफ हो गया जिसके बाद जयप्रकाश की भाभी को उसकी और भी ज्यादा फिक्र होने लगी और उसी के साथ ही अब यह बात जयप्रकाश के भाई और उसके पूरे परिवार को पता चल चुकी थी कि जयप्रकाश घर पर नहीं लौटा है।
जयप्रकाश के घर वालों ने किया उसके दोस्तों और उसकी गर्लफ्रेंड को कॉल
हालांकि उसके बाद जयप्रकाश के घर वालों ने जयप्रकाश के जितने भी दोस्त हैं उन सभी को कॉल किया लेकिन उनसे उन्हें जयप्रकाश के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई, हालांकि इसके बाद उन्होंने जयप्रकाश की गर्लफ्रेंड को भी कॉल किया बट उसे भी जयप्रकाश के बारे में कुछ भी नहीं पता था और ऐसे ही पूरी रात गुजर जाती है लेकिन ना तो जयप्रकाश लौट कर आता है और ना ही उसके बारे में कोई ऐसी इनफॉर्मेशन निकल कर आती है जिससे यह पता चल सके कि जयप्रकाश आखिर कहां हो गया।
रास्ते में मिली जयप्रकाश की डेड बॉडी
हालांकि इसके अगले दिन वे पास के पुलिस स्टेशन में जयप्रकाश की गुमशुदा होने की रिपोर्ट लिखवाने घर से बाहर निकल ही रहे थे लेकिन जैसे ही वे घर से बाहर महज 500 से 600 मीटर की दूरी पर ही पहुंचे होंगे कि तभी उन्हें सड़क के पास एक अजीब सी चीज़ खेत के अंदर पड़ी हुई दिखाई दी और जैसे ही वे उस अजीब सी चीज़ के पास पहुंचे तो उन्होंने पाया कि एक सूटकेस पड़ा हुआ है जिसके अंदर जयप्रकाश की डेड बॉडी पड़ी हुई है जिसे देखकर वे काफी ज्यादा घबरा गए और उन्होंने तुरंत पुलिस को कॉल किया और पुलिस तुरंत ही घटनास्थल पर पहुंच गई।

पुलिस ने की मामले की छानबीन
पुलिस ने सबसे पहले घटनास्थल की पूरी छानबीन करना शुरू कर दी, सबसे पहले पुलिस ने उस डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जब पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन की तो पुलिस को वहां से जयप्रकाश की डेड बॉडी के अलावा कोई भी और जानकारी नहीं मिल पाई, हालांकि इसके बाद पुलिस ने इलाके के आसपास जितने भी सीसीटीवी कैमरे मौजूद थे……
उन सभी की फुटेज खंगाली और उन सभी की फुटेज खंगालने से पुलिस को यह फोटो मिली जिसके अंदर यह तीन लोग एक साइकिल के ऊपर ट्रॉली बैग ले जाते हुए नजर आ रहे हैं और उसी ट्रॉली बैग के अंदर ही जयप्रकाश था, क्योंकि जो ट्रॉली बैग सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दे रहा था वही ट्रॉली बैग जयप्रकाश के घरवालों को पुलिस ने दिखाया और बताया कि इसी के अंदर जयप्रकाश की डेड बॉडी थी।
VIDEO देखे:- CLICK HERE
पुलिस ने की 20 से 25 लोगों से पूछताछ
हालांकि इसके बाद पुलिस ने करीब 15 से 20 लोगों से पूछताछ की तो पुलिस को जयप्रकाश की मां से उसके और ललिता के रिलेशन के बारे में पता चला, पुलिस को पता चला कि आज से 3 साल पहले जयप्रकाश ललिता कुमारी नाम की लड़की के साथ रिलेशनशिप में था और उसे वह हर महीने ₹6000 भी भेजा करता था |
“जयप्रकाश की मां ने पुलिस को बताया कि जब हमें जयप्रकाश और ललिता के रिलेशन के बारे में पता चला तब हमने दोनों की शादी करवाने का फैसला लिया और ललिता के माता-पिता और उसके भाई ने भी शादी के लिए हां कर दी और वे हमारे घर पर रिश्ता लेकर भी आए थे जिसे हमने एक्सेप्ट कर लिया था लेकिन इसके बाद कुछ ऐसा हुआ जिसकी हमने कभी कल्पना तक भी नहीं की थी।”
जयप्रकाश की गर्लफ्रेंड ने दिया उसे धोखा
दरअसल एक दिन जब जयप्रकाश ललिता को वीडियो कॉल करता है तो वह देखता है कि ललिता के पास एक दूसरा लड़का है जो कि आपत्तिजनक अवस्था में था, वहीं ललिता का व्यवहार भी कुछ अलग दिख रहा था, हालांकि जब जयप्रकाश ने गुस्से में आकर ललिता से उसके बारे में पूछा तो ललिता ने कहा कि यह मेरा नया बॉयफ्रेंड है और मैं तुमसे शादी नहीं करूंगी,
हालांकि उसके एक-दो दिन बाद उसने फिर से ललिता को कॉल किया और उससे बात की लेकिन फिर भी ललिता ने उसे शादी के लिए मना कर दिया और कहा कि मैं तुमसे शादी नहीं करूंगी, मैं किसी और से प्यार करती हूं और उसके बाद ललिता ने उसकी मां को भी फोन किया और कहा कि तुम अपने बेटे को समझा दो, मैं उससे बिल्कुल भी शादी नहीं करूंगी क्योंकि मैं किसी और के साथ रिलेशनशिप में हूं और उसी से शादी करूंगी।
जयप्रकाश की मां ने जयप्रकाश को समझाया
हालांकि इसके बाद जयप्रकाश की मां ने जयप्रकाश को काफी ज्यादा समझाया और कहा कि तुम उस लड़की से रिश्ता तोड़ लो क्योंकि वह लड़की तुम्हारे लायक नहीं है, लेकिन तब जयप्रकाश ने अपनी मां से कहा कि मैंने ललिता के लिए बहुत कुछ किया है, मैंने उस पर बहुत पैसे खर्च किए हैं, अपना बहुत समय खराब किया है……
“अब मैं उससे नहीं छोड़ सकता चाहे कुछ भी हो, और इसी वजह से वह बहुत बार घर से बाहर जाकर ललिता से मिलने की कोशिश करता था, वह उसे बहुत बार रास्ते में भी रोकता था, बार-बार उसे कॉल भी करता था लेकिन एक दिन तो गुस्से में आकर ललिता ने उसे बोल ही दिया कि चाहे तुम कुएं में पड़ो या भाड़ में जाओ, मैं तुमसे हरगिज शादी नहीं करूंगी क्योंकि मैं किसी और से प्यार करती हूं और तुम्हारी मेरे सामने कोई भी औकात नहीं है।”
मोनिका यादव मर्डर केस: जब वर्दी में छिपा था हैवान आशिक:- CLICK HERE
पुलिस पहुंची ललिता के घर
हालांकि इसके बाद पुलिस का शक अब यकीन में बदल गया कि हो ना हो इन सब के पीछे ललिता का ही हाथ है, इसलिए पुलिस तुरंत ललिता के घर पर पहुंची लेकिन ललिता के घर पर उस समय ताला लगा हुआ था और अब तो पुलिस का शक और भी गहरा हो गया, इसीलिए पुलिस ने करीब तीन से चार टीम बनाकर ललिता को ढूंढने में लगा दिया और जब तक पुलिस की टीमें ललिता का पता लगा रही थीं, उतने में ही सीसीटीवी में दिखाई देने वाले तीन लोगों में से एक को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया।
अपराधियों ने कबूला अपना अपराध
जब उसे पकड़ कर पुलिस ने पूछताछ की तो उसने अपने दो और साथियों का नाम बता दिया और फिर पुलिस ने उन दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया, तो उन्होंने बताया कि हमने यह सब कुछ जयप्रकाश की गर्लफ्रेंड ललिता के कहने पर ही किया है, हालांकि इसके बाद पुलिस ने ललिता को भी अरेस्ट कर लिया और उसके प्रेमी को भी गिरफ्तार कर लिया और जब पुलिस ने उनसे कड़ाई से पूछताछ की तो ललिता ने घबराकर पुलिस को सारी बातें बता दी, ललिता ने पुलिस को कहा कि मैंने ही जयप्रकाश से पीछा छुड़वाने के लिए उसका मर्डर करवाया है।
Monika Murder Case: जब भाई बना प्रेमी:- CLICK HERE
जयप्रकाश ने की थी ललिता की आपत्तिजनक फोटो वायरल
ललिता ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि मैं पहले जयप्रकाश से प्यार करती थी और हम दोनों ने रिलेशन भी बनाए थे और उसकी फोटो उसके पास थी, लेकिन जब मैं किसी और के साथ रिलेशन में आ गई और उससे मैंने सगाई तोड़ ली तो जयप्रकाश मुझे धमकाने लगा और वह फोटो मुझे वायरल करने की धमकी देने लगा…..
“लेकिन जब मैंने उसकी बात नहीं मानी तब उसने मेरी वो फोटो वायरल कर दी जिससे मेरी बहुत ज्यादा बदनामी हुई और मेरे घर वालों ने भी मुझे काफी भली-बुरी सुनाई और मेरा समाज में निकलना ही बंद हो गया था, इसलिए मैंने अपने आशिक के साथ मिलकर जयप्रकाश को रास्ते से हटा दिया |”
हमने जयप्रकाश को उसी रात 13 अगस्त को मुझसे मिलने के लिए बुलाया और जब जयप्रकाश मेरे पास पहुंचा तब मैंने उसे अपने नए प्रेमी के हाथों से मरवा दिया और फिर हम उसकी डेड बॉडी को एक सूटकेस के अंदर डालकर उसे साइकिल के ऊपर रखकर ले गए और उसे बाहर खेतों में ले जाकर फेंक दिया, हालांकि दोस्तों आज ये चारों ही अपराधी जेल की सलाखों के पीछे बैठकर अपने गुनाहों की सजा काट रहे हैं।
खैर, आपका इस स्टोरी( True Hindi Crime Story ) के बारे में क्या कहना है????

मैं विकास राजपूत आपका अपनी वेबसाइट पर स्वागत करता हूं यहां पर आपको मैं काफी ज्यादा बेहतरीन और यूनिक कंटेंट देने की कोशिश करता हूं क्योंकि मैं जिस विषय पर लिखता हूं उसकी मैं पहले बहुत ज्यादा रिसर्च करता हूं उसके बाद ही लिखता हूं इसीलिए आप मुझ पर आँख बंद करके विश्वस कर सकते है |