राम-राम दोस्तों मैं हूं विकास राजपूत… !!
दोस्तों, इस कहानी ( Hindi Love Crime Story 2025 ) की शुरुआत होती है फरवरी 2024 से, जब कुरनूल जिले के तेजेश्वर नाम के लड़के की सगाई ऐश्वर्या नाम की लड़की के साथ तय कर दी जाती है। दोनों ही परिवारों की रजामंदी से 13 फरवरी 2025 को इन दोनों की शादी की तारीख फिक्स कर दी जाती है और 18 मई 2025 को इन दोनों की शादी होने वाली थी।
शादी के 15 दिन बाद दुल्हन ने किया दूल्हे का मर्डर
शादी के पांच दिन पहले गायब हुई दुल्हन
हालांकि उस समय तक तो दोनों काफी ज्यादा खुश थे। दोनों एक-दूसरे के साथ घंटों तक बात किया करते थे और मिलते भी थे। लेकिन जैसे-जैसे शादी के दिन नजदीक आए, तब इनकी ज़िंदगी में बदलाव आना शुरू हो गया। शादी की तारीख आते-आते, यानी कि शादी के करीब 5 दिन पहले 13 मई 2025 को अचानक ही ऐश्वर्या अपने घर से गायब हो गई।
हालांकि उस समय तक शादी के कार्ड बट चुके थे और शादी की पूरी तैयारी हो चुकी थी। दोनों के घर पर मेहमानों ने भी आना शुरू कर दिया था। ऐसे में रिश्तेदारों और मेहमानों में बातें बनना तो लाज़िमी था। लोग तरह-तरह की बातें बना रहे थे — कोई कह रहा था कि शायद ऐश्वर्या अपने बॉयफ्रेंड के साथ भाग गई है, और वह कभी वापस लौटकर नहीं आएगी।
लेकिन तभी कुछ ऐसा होता है जिसकी उन्होंने कल्पना नहीं की थी।

कुछ दिन के बाद लौट आई ऐश्वर्या
हालंकि दोस्तों ऐसे ही दो से तीन दिन गुज्जर जाते है पर इसके बाद अचानक ही 16 मई 2025 को ऐश्वर्या वापस अपने घर पर लौट आई और उसने अपने पूरे परिवार को बताया कि वह अपनी मां के ऊपर पड़ने वाले दहेज के दबाव से काफी ज्यादा परेशान थी। इसीलिए वह अपने एक दोस्त के पास कुछ दिन रहने के लिए चली गई थी।
लेकिन उसे अपनी गलती का एहसास हुआ, तो वह वापस लौट आई।
जब प्रेमिका बनी कातिल: जयप्रकाश की दिल दहला देने वाली मौत:- Click Here
उसने पूरे परिवार से रोते हुए माफ़ी मांगी और तेजेश्वर से कहा कि, “मैं सिर्फ तुमसे ही प्यार करती हूं और हमेशा करती रहूंगी। मेरी गलती थी कि मैं घर से भाग गई और ऐसी गलती जिंदगी में दोबारा नहीं होगी।”
वह उसके सामने बहुत रोने लगी जिससे तेजेश्वर उसकी बातों में आ गया और उसने उसे माफ कर दिया।

दोनों की हुई बड़ी ही धूमधाम से शादी
इसके बाद, दोनों की 18 मई 2025 को मुहूर्त के अनुसार बड़ी ही धूमधाम से शादी कर दी जाती है।
लेकिन शादी की पहली ही रात को ऐश्वर्या ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया और शादी के दो-तीन दिन के बाद तक तो उसने अपना पूरा व्यवहार ही बदल लिया।
उसने नई नवेली दुल्हन की तरह अपने पति के नजदीक जाना तो दूर, उसकी तरफ देखना भी बंद कर दिया। ना ही वह जब उसका पति ऑफिस में जाता था तब उसे टिफिन दिया करती थी, और ना ही उससे बात करती थी।
ना ही दोनों रात को एक-दूसरे के साथ समय बिताते थे। वह हमेशा फोन में किसी से बात करती रहती थी।
हालांकि जब तेजेश्वर ने यह बात ऐश्वर्या से की, तब ऐश्वर्या ने सफाई दी कि उसकी तबीयत कुछ ठीक नहीं है और उसकी मां की भी तबीयत ठीक नहीं है, इसीलिए वह परेशान है।
इसके बाद तेजेश्वर ने ये सारी बातें अपने माता-पिता और बाकी घरवालों को भी बताई, जिसके बाद घरवालों ने बैठकर उसे समझाया और उस पर नजर भी रखने लगे।
लेकिन तभी कुछ ऐसा होता है जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी।
शादी के 1 महीने बाद गायब हुआ तेजेश्वर
और दोस्तों, ऐसे ही करीब 1 महीने का समय गुजर जाता है और शादी के करीब 1 महीने बाद, 17 जून 2025 को अचानक ही तेजेश्वर गायब हो जाता है।
दरअसल, वह अपने घर से बाहर कुछ सामान लेने के लिए गया था, लेकिन वह कभी भी अपने घर पर लौटकर वापस नहीं आया।
उसके परिवार वालों ने उसे ढूंढने की काफी कोशिश की। उसके दोस्तों को कॉल किया, बिजनेस पार्टनर्स से संपर्क किया, लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चल पाया।
परिवार वालों ने 2-3 दिन तक उसका इंतजार किया, लेकिन जब वह वापस नहीं आया, तो वे पास के पुलिस स्टेशन पहुंचे और वहां पर उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
अब ऐश्वर्या और तेजेश्वर के परिवार वालों की चिंता और भी ज्यादा बढ़ गई थी।
पुलिस ने की मामले की जांच – निकाली ऐश्वर्या की कॉल डिटेल्स
इसके बाद पुलिस ने करीब 2-3 दिन तक तेजेश्वर को ढूंढने का अथक प्रयास किया, लेकिन उन्हें तेजेश्वर के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई।
इसके बाद पुलिस ने ऐश्वर्या और तेजेश्वर दोनों की कॉल डिटेल्स निकालने का फैसला किया, क्योंकि जब पुलिस ने तेजेश्वर के घरवालों से एकांत में पूछताछ की थी, तो उन्होंने ऐश्वर्या पर शक जताया था और उसके बदले हुए व्यवहार की जानकारी दी थी।
“पुलिस ने तुरंत ही ऐश्वर्या की कॉल डिटेल्स निकालीं। लेकिन उसमें सबसे हैरान करने वाली बात ये थी कि ऐश्वर्या ने शादी के एक महीने के अंदर ही एक अनजान नंबर पर करीब 2000 से ज्यादा बार कॉल और वीडियो कॉल किए थे।”
एक महिला ने बनाये अपने ही चचेरे देवर से अवैध संबंध:- Click Here
पुलिस के सामने आया ऐश्वर्या और उसकी मां का बॉयफ्रेंड
जब पुलिस ने उस अनजान नंबर की जानकारी निकाली, तो सामने एक बैंक कर्मचारी निकला, जिसकी फोटो आप यहां देख सकते हैं।
जब पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने बताया कि उसका ऐश्वर्या और उसकी मां — दोनों से रिलेशन है।
उसने बताया कि “ये दोनों मां-बेटी मेरे साथ रिलेशनशिप में हैं और हम पिछले 2-3 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं। शादी के 5 दिन पहले भी ऐश्वर्या भागकर मेरे पास आई थी। लेकिन हमने उसे समझा-बुझाकर और तेजेश्वर की प्रॉपर्टी हथियाने का प्लान बनाकर उसे वापस भेज दिया था।”

“लेकिन शादी के बाद ऐश्वर्या के बदले हुए व्यवहार की वजह से तेजेश्वर को शक होने लगा और उसे हमारे बारे में पता चल गया। जब उसने ऐश्वर्या पर नजर रखना शुरू किया, तब उसे मेरी सच्चाई भी पता चल गई। इसीलिए हमने मौका पाकर उसे रास्ते से हटाने का प्लान बनाया।”
“और इस प्लान को अंजाम देने के लिए जब 17 जून 2025 को तेजेश्वर अपने घर से बाहर गया, तो बीच रास्ते में हमने अपने गुंडों से उसकी हत्या करवा दी।”
पुलिस द्वारा ऐश्वर्या, उसकी मां और उसके बॉयफ्रेंड को किया गया गिरफ्तार
इसके बाद पुलिस ने तुरंत ही ऐश्वर्या और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया और फिलहाल उनसे सख्ती से पूछताछ की जा रही है।
हालंकि इस मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे अभी बाकी हैं। पुलिस की एक टीम तेजेश्वर की डेड बॉडी को ढूंढने में लगी हुई है, क्योंकि अभी तक उसका शव नहीं मिला है।
आपका इस पूरी स्टोरी के बारे में क्या कहना है? प्लीज नीचे कमेंट सेक्शन में ज़रूर बताएं।

मैं विकास राजपूत आपका अपनी वेबसाइट पर स्वागत करता हूं यहां पर आपको मैं काफी ज्यादा बेहतरीन और यूनिक कंटेंट देने की कोशिश करता हूं क्योंकि मैं जिस विषय पर लिखता हूं उसकी मैं पहले बहुत ज्यादा रिसर्च करता हूं उसके बाद ही लिखता हूं इसीलिए आप मुझ पर आँख बंद करके विश्वस कर सकते है |