Delhi Crime Story in Hindi 2025: दिल्ली लाजपत नगर का दिल दहला देने वाला मर्डर केस

राम राम दोस्तों मै हूँ विकाश राजपूत !!

दोस्तों, 2 जुलाई 2025 की रात करीब 9:45 पर दिल्ली के लाजपत नगर में रहने वाले कुलदीप, जिसकी लाजपत नगर में एक बड़ी कपड़ों की दुकान थी, वो रोज़ की तरह ही अपने घर पहुंचे और हमेशा की तरह उन्होंने दरवाज़े की डोर बेल बजाई, लेकिन इस बार सामने से कोई जवाब नहीं आया। उन्होंने बार-बार डोर बेल बजाई, लेकिन दरवाज़ा फिर भी नहीं खुला।

इसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी को फोन किया, लेकिन उसने कॉल रिसीव नहीं किया। कुलदीप ने बार-बार कॉल किया, फिर भी उनकी पत्नी ने एक भी बार जवाब नहीं दिया। यह पहली बार था जब ऐसा हुआ था। क्योंकि आमतौर पर उनकी पत्नी को पता होता था कि कुलदीप इस फिक्स टाइम पर घर पहुंचते हैं इसीलिए वह पहले से ही दरवाज़ा खोलकर रखती थी और फोन भी तुरंत उठा लेती थी। लेकिन उस रात ऐसा नहीं हुआ।

घबराहट में कुलदीप ने खिड़की से झाँककर देखा… और जो उन्होंने वहाँ जो देखा, उसे देखकर उनके पैरों तले ज़मीन खिसक गई।
आख़िर ऐसा क्या था, जिसने उन्हें अंदर तक हिला कर रख दिया? चलिए जानते हैं इस स्टोरी( Delhi Crime Story in Hindi 2025 ) में।

Delhi Crime Story in Hindi 2025

कुलदीप ने किया पुलिस स्टेशन में कॉल

खिड़की से झाँकने पर कुलदीप ने देखा कि घर के अंदर कोई नहीं है और पूरे घर में खून ही खून फैला हुआ है। यह देखकर उनका दिल दहल गया और तुरंत उन्होंने पुलिस स्टेशन में कॉल किया और सारी बातें बताईं और महज़ 15 मिनट के अंदर पुलिस मौके पर पहुँच गई तो पुलिस ने देखा कि घर का दरवाज़ा अंदर से बंद था।

Delhi Crime Story in Hindi 2025: दिल्ली लाजपत नगर का दिल दहला देने वाला मर्डर केस
रुचिका और उसका बेटा

 

पुलिस को मिली कुलदीप की पत्नी और बेटे की डेड बॉडी

हालांकि इसके बाद पुलिस ने दरवाज़ा तोड़ा और अंदर दाखिल हुई। अंदर का नज़ारा दिल दहला देने वाला था घर के हर कोने में खून बिखरा हुआ था और जब पुलिस बेडरूम में पहुँची तो वहाँ 41 साल की रुचिका की डेड बॉडी मिली, जो कुलदीप की पत्नी थीं हालांकि इसके बाद छानबीन में बाथरूम से उनके 14 साल के बेटे हर्ष की लाश बरामद हुई और इसके बाद पुलिस ने दोनों की डेड बॉडीज को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पुलिस उसे पूरे घर के छानबीन करने में लग गई।

Delhi Ashok Nagar में 19 साल की नेहा की दर्दनाक मौत:- CLICK HERE

 

पुलिस ने की कुलदीप से पूछताछ

पुलिस ने जब कुलदीप से पूछताछ की तो उसने बताया कि महिला उसकी पत्नी रुचिका है और लड़का उसका बेटा हर्ष। उसकी एक बेटी और है, जो दिल्ली से बाहर पढ़ाई कर रही है। उसने यह भी बताया कि घर से कई सोने के गहने और 1 लाख रुपये नकद भी गायब हैं।

पुलिस को हुआ कुलदीप पर शक

हालांकि कुलदीप से बातचीत करने के दौरान पुलिस को कुलदीप पर शक होने लगा क्योंकि उसका व्यवहार थोड़ा अजीब था और
उसे पत्नी और बेटे की मौत का उतना दुख नहीं था, जितना पैसों और गहनों के गायब होने का अफसोस था जब उसने खुद पुलिस को बताया कि पैसे गायब हैं, तो पुलिस को शक हुआ कि यह मामला सिर्फ़ चोरी का नहीं है क्योंकि कोई भी चोर इतनी बेरहमी से कत्ल क्यों करेगा?”

Delhi Crime Story in Hindi 2025: दिल्ली लाजपत नगर का दिल दहला देने वाला मर्डर केस
हर्ष

 

पुलिस ने देखे CCTV फुटेज

इसके बाद पुलिस ने आस-पास के सभी CCTV कैमरे चेक किए तो पुलिस को CCTV फुटेज में एक शख्स नज़र आया, जो शाम करीब 6 से 6:30 बजे कुलदीप के घर के अंदर गया और थोड़ी देर बाद घबराहट में बाहर निकल गया कुलदीप से पूछताछ में सामने आया कि वह शख्स उसका नौकर मुकेश था, जो बिहार का रहने वाला था।

राधेश्याम-शिवानी की प्रेम कहानी का खौफनाक अंत:- CLICK HERE

 

मुकेश और रुचिका के बीच अनबन

कुलदीप ने पुलिस को बताया कि मुकेश पिछले 3-4 सालों से उनके यहाँ काम कर रहा था वह दुकान के काम के साथ-साथ ड्राइवर का भी काम करता था। कुछ समय से वह काम पर नहीं आ रहा था कुलदीप ने उसे ₹40,000 एडवांस दिए थे, लेकिन उसके बाद से मुकेश नज़र ही नहीं आया एक महीने बाद उसकी शादी होने वाली थी।

जब कुलदीप ने फोन पर पूछा कि वह दुकान पर क्यों नहीं आ रहा, तो मुकेश ने बीमार होने की बात कही और इसी को लेकर रुचिका ने हाल ही में वीडियो कॉल पर उसे धमकाया था और कहा था कि या “तो पैसे वापस दो वरना काम पर आओ शक यहीं गहराता गया कि शायद इसी वजह से मुकेश ने यह सब किया हो क्योंकि फिलहाल उसका फोन भी स्विच ऑफ आ रहा था।”

पुलिस ने मुकेश को किया गिरफ्तार

पुलिस ने मुकेश की फोन लोकेशन ट्रैक की तो पता चला कि वह मगध एक्सप्रेस ट्रेन में सवार है पुलिस ने सभी रेलवे स्टेशनों को अलर्ट किया आरपीएफ टीम ने चालाकी से पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन से मुकेश को अरेस्ट कर लिया उसके बैग से सोने के गहने और 1 लाख रुपये नकद बरामद हुए।

Delhi Crime Story in Hindi 2025: दिल्ली लाजपत नगर का दिल दहला देने वाला मर्डर केस
आरोपी मनोज

 

मुकेश ने किया जुर्म कबूल

दिल्ली पुलिस ने मुकेश को रिमांड पर लेकर पूछताछ की तो उसने सारा जुर्म कबूल कर लिया और उसने बताया कि – “मैंने ही अपनी मालकिन रुचिका और उसके बेटे हर्ष का मर्डर किया है क्योंकि वो हमेशा मुझे धमकाती थी और सबके सामने मेरी बेइज़्ज़ती करती थी और गुस्से में आकर मैंने उसका कत्ल कर दिया लेकिन तभी उसके बेटे हर्ष ने मुझे देख लिया, इसलिए मैंने उसे भी मार डाला।”

आज मुकेश जेल की सलाखों के पीछे है और अपने गुनाह की सज़ा काट रहा है हालांकि केस अब भी कोर्ट में चल रहा है और उसे अभी अंतिम सज़ा नहीं मिली है।

यहां से आप हमारे यूट्यूब चैनल से भी जुड़ सकते हैं

पहला चैनल- Nirwan Fact

दूसरा चैंनल- First Tale

तो दोस्तो, इस पूरी कहानी ( Delhi Crime Story in Hindi 2025 ) के बारे में आपका क्या कहना है? हमें कमेंट सेक्शन में ज़रूर बताइए और वीडियो को शेयर करना बिल्कुल मत भूलिए |

Leave a comment