खगड़िया मीनाक्षी हत्याकांड 2026: ₹5 के सिक्के ने छीन ली 4 साल की मासूम की जिंदगी

Khagaria Crime News 2026: राम राम दोस्तों मैं हूँ विकास राजपूत बिहार का खगड़िया जिला इस समय गहरे सदमे और आक्रोश के माहौल में है। सड़कों से लेकर रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और बाजारों तक हर जगह सिर्फ एक ही आवाज़ गूंज रही है— मीनाक्षी के दोषी को कड़ी से कड़ी सजा मिले।
यह आक्रोश किसी राजनीतिक मुद्दे का नहीं, बल्कि एक 4 साल की मासूम बच्ची के साथ हुई दिल दहला देने वाली घटना का है, जिसने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है।

खगड़िया जिले के गगौर थाना क्षेत्र (Gangaur Police Station) के बनदास गांव में हुई इस घटना ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या आज 2026 में भी हमारे बच्चे सुरक्षित नहीं हैं? क्या एक मासूम की जिंदगी की कीमत सिर्फ ₹5 का सिक्का बनकर रह गई है?

Khagaria Meenakshi Murder Case

नानी से बिस्किट की जिद और वह आखिरी ₹5 का सिक्का

6 जनवरी 2026, शाम करीब 4 बजे, बनदास गांव की रहने वाली 4 साल की मीनाक्षी अपने ननिहाल में अपनी मां के साथ रह रही थी वो अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी और घर की सबसे चहेती बच्ची भी थी शाम के समय मीनाक्षी ने अपनी नानी से बिस्किट खाने की जिद की।जिसके बाद उसकी नानी ने उसे ₹5 का एक सिक्का दिया और मीनाक्षी पास की दुकान से बिस्किट लाने के लिए खुशी-खुशी घर से निकल पड़ी।

लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि यह उसका आखिरी सफर होगा…. और जब आधे घंटे तक जब मीनाक्षी घर वापस नहीं लौटी, तो परिवार घबरा गया और उन्होंने पुरे गाँव के अंदर मिनाक्षी को ढूंढना शुरू कर दिया लेकिन गांव में CCTV कैमरों की कमी के कारण किसी के पास ये जानकारी नहीं थी कि बच्ची किस दिशा में गई या किसके साथ देखी गई।

रात भर तलाश, लेकिन कोई सुराग नहीं

परिवार और गांव वालों ने मिलकर मीनाक्षी की तलाश शुरू की उन्होंने आस-पास की दुकानों, गलियों और खेतों तक हर जगह खोजबीन की गई, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली और जब उन्हें मिनाक्षी के बारे में कोई भी जानकारी नही मिली तो उन्होंने देर रात गगौर थाना को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

पूरी रात पुलिस और ग्रामीणों ने खोजबीन की, लेकिन सुबह तक भी मीनाक्षी का कोई पता नहीं चल सका और अब जैसे-जैसे समय बीतता जा रहा था वैसे वैसे, परिवार की चिंता डर में बदलती चली गयी |

ड्रोन सर्च से हुआ दिल दहला देने वाला खुलासा

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने ड्रोन कैमरे (Drone Search Operation) की मदद ली और इसके बाद 7 जनवरी की सुबह ड्रोन से गांव और आसपास के इलाकों की निगरानी की गई और तभी मीनाक्षी के घर से करीब 500 मीटर दूर एक सरसों के खेत में कुछ संदिग्ध दिखाई दिया और जब पुलिस और ग्रामीण वहां पहुंचे, तो जो दृश्य सामने आया, उसने सभी को झकझोर दिया मीनाक्षी का शव सरसों के खेत में पड़ा था।

उसके शरीर पर चोटों के निशान थे, लेकिन सबसे भावुक कर देने वाली बात यह थी कि उसकी नन्ही मुट्ठी में अब भी वह ₹5 का सिक्का कसकर बंद था, जिससे वह बिस्किट खरीदने निकली थी।

खगड़िया मीनाक्षी हत्याकांड 2026: ₹5 के सिक्के ने छीन ली 4 साल की मासूम की जिंदगी

पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने बढ़ाया आक्रोश

जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और रिपोर्ट सामने आने के बाद मामला और भी गंभीर हो गया क्योंकी रिपोर्ट में सामने आया कि बच्ची के साथ गंभीर अपराध किया गया था और यह खबर फैलते ही गांव में मातम के साथ-साथ गुस्से का माहौल बन गया
परिवार पूरी तरह टूट चुका था और गांव वालों में रोष साफ दिखाई दे रहा था।

Kanpur Live-in Murder 2025: ब्लैक सूटकेस और यमुना का राज: CLICK HERE

18 वर्षीय आरोपी गिरफ्तार, जुर्म कबूल

पुलिस जांच में वैज्ञानिक साक्ष्यों और पूछताछ के आधार पर 18 साल के एक स्थानीय युवक को गिरफ्तार किया गया और पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध कबूल करते हुए बताया कि उसने मीनाक्षी को दुकान की ओर जाते देखा और चॉकलेट का लालच देकर उसे खेत की ओर ले गया पुलिस ने आरोपी का DNA टेस्ट और अन्य तकनीकी जांच करवाई, जिसमें आरोपों की पुष्टि हुई आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और मामले की सुनवाई तेज़ी से कराने की प्रक्रिया चल रही है।

खगड़िया में फूटा जनआक्रोश, हर तरफ प्रदर्शन

घटना के बाद पूरा खगड़िया जिला उबल पड़ा रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मुख्य सड़कें—हर जगह लोग प्रदर्शन कर रहे है कैंडल मार्च निकाले गए और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।

प्रदर्शनकारियों की मांग है कि—

  • मामले की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई हो
  • दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए
  • भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं

पुलिस और प्रशासन स्थिति को संभालने की कोशिश कर रहा है, लेकिन लोगों का आक्रोश अभी भी शांत नहीं हुआ है।

Note:-

यहाँ क्लिक करके जाने की कैसे एक लड़की ने की प्रेमी के साथ मिलकर अपने पिता की हत्या फिर किये लाश के टुकड़े टुकड़े

 दोस्तों खगड़िया मीनाक्षी हत्याकांड 2026  सिर्फ एक केस नहीं है, बल्कि यह पूरे समाज के लिए चेतावनी है |

यहां से आप हमारे यूट्यूब चैनल से भी जुड़ सकते हैं

पहला चैनल- First Tale

Leave a comment