दोस्तों भारत पूरी दुनियाभर में अपनी अलग संस्कृति और अपनी अलग कलाकृतियों की वजह से प्रसिद्ध है दुनियाभर में भारत अपनी एक अलग छवि रखता है ये विविधताओं से भरा हुआ देश है यहां पर हर धर्म का व्यक्ति बड़े ही प्यार और स्नेह से रहता है और यहां पर बहुत सी फेमस जगह भी है जहां पर अक्षर टूरिस्ट घूमने के लिए आते रहते हैं लेकिन दोस्तों क्या आप भारत की कुछ ऐसी विचित्र और रहस्यमयी जगहों के बारे में जानते हैं ?
जिनके बारे में सुनने मात्र से ही आपको डर की अनुभुति हो सकती है और ये जगह इतनी ज्यादा डरावनी और भूतिया जगह है कि यहां पर आज भी कोई भी व्यक्ति नहीं जाता है यहां पर जाने के बारे में सोचने मात्र से ही डर की अनुभूति होती हैं दोस्तों ये जगह बहुत ज्यादा पुरानी भी है और बहुत ज्यादा भूतिया कहानियां से भी जुड़ी हुई है इनमें से कुछ जगह तो ऐसी भी है जहां पर सरकार ने भी ना जाने की बात कही है तो चलिए आज की इस पोस्ट में हम जानते हैं भारत के पांच सबसे खतरनाक और भूतिया जगह के बारे में।
भारत की 5 सबसे भुतिया जगह
1.राजस्थान का भानगढ़ का किला
दोस्तों यह किला राजस्थान के अलवर जिले में स्थित है और ये भारत के मोस्ट ऑफ द हंटिंग प्लेस में से एक है और यहां पर तो भारत के पुरातात्विक सर्वेक्षण ने भी लोगों को जाने की मना कर रखी है क्योंकि भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण के अनुसार इस किले के अंदर भूत है इसीलिए इस किले के अंदर शाम की 5:00 के बाद ना तो कोई गार्ड रहता है और ना ही किसी टूरिस्ट को इस किले के अंदर शाम के 5:00 के बाद जाने दिया जाता है दोस्तों इस जगह की श्रापित होने के पीछे बहुत सी कहानियां प्रचलित है जिनमें से ये दो कहानियां सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है |
पहली तो ये कि जब ये किला बना नहीं था तब वहां के शासक माधो सिंह ने एक तपस्वी से इस किले को बनाने की अनुमति माँगी थी तब तपस्वी ने कहा कि इस किले की परछाई कभी भी मेरी कुटिया पर नहीं पड़नी चाहिए और ऐसा कहकर तपस्वी ने इस किलो को बनाने की माधव सिंह को अनुमति दे दी लेकिन माधव सिंह के उत्तराधिकारी ने इस साधु की चेतावनी को नजर अंदाज कर दिया और किलो की ऊंची ऊंची मजबूत दिवारे बनवाई.
जिससे कि साधु की कुटिया पर इसके किले की परछाई पड़ गई जिससे क्रोधित होकर साधु ने इस किले को श्राप दे दिया की ये किला खंड हो जाएगा और तुम सभी लोग भी मारे जाओगे इसके बाद एक बहुत बड़ा युद्ध हुआ जिसमें हजारों लोग और वहां का शासक मारा गया जिसके बाद इस जगह को भूतिया और श्रापित जगह माना जाने लगा ।
दोस्तों इस किले के बारे में दूसरी कहानी ये भी प्रचलित है कि वर्षों पहले इस किले की राजकुमारी से एक तांत्रिक प्रेम करने लग जाता है और वह अपने काले जादू के दम पर राजकुमारी को प्राप्त करने की कोशिश करता है लेकिन जब ये सारी बातें राजकुमारी को पता चलती है तो वह उस जादूगर को मरवा देती है जिससे कि जादूगर मरते मरते इस किले को श्राप दे देता है कि ये किला एक खंडहर में तक बदल जाएगा और तभी से ये किला आज भी एक खंडर पड़ा है.
और दोस्तों इस किले पर बहुत सारी जांच भी हो चुकी है जिनमें इस किले के अंदर अजीबोगरीब आवाजों और अजीबोगरीब शक्तियों का अनुभव किया गया है इसी वजह से इस किले में शाम 5:00 के बाद कोई भी व्यक्ति या कोई भी टूरिस्ट नहीं जाता है ।
2.गुजरात का डुमस बीच
दोस्तों गुजरात के समुद्री किनारे पर बसा हुआ डुमस बीच दिखने में तो बहुत ही ज्यादा खूबसूरत जगह है लेकिन दोस्तों ये जितनी खूबसूरत जगह है उससे कहीं ज्यादा डरावनी और भूतिया जगह है क्योंकि यहां पर जैसे ही शाम होती है तो इस जगह से लोगों के चिल्लाने की ओर रोने की आवाजे आती रहती है और इसी वजह से इस जगह पर शाम होने के बाद कोई भी व्यक्ति नहीं जाना चाहता है और दोस्तों इस जगह पर भी बहुत सारी रिसर्च हो चुकी है जिनमें इस जगह को भूतिया करार दिया गया है ऐसा भी बोला जाता है.
कि बहुत समय पहले जिन लोगों की अकाल मृत्यु हो जाती थी उन लोगों की लाशों को इस बीच पर लाकर जला दिया जाता था इसी वजह से उन लोगों की आत्माएं आज भी इस बीच के ऊपर भटकती हैं और उन्हीं की चिल्लाने की और होने की आवाज अक्सर इस बीच से आती रहती है और दोस्तों इससे भी ज्यादा हैरान करने वाली बात ये है कि इस बीच की मिट्टी नॉर्मल मिट्टी नहीं है बल्कि विशेष काले रंग की मिट्टी है जो कि इस जगह को और भी ज्यादा डरावनी और भूतिया बनती है।
विडियो भी देखे
3.राजस्थान का कुलधरा गांव
दोस्तों जब भारत की सबसे भूतिया जगहों की बात आए और राजस्थान का कुलधरा गांव का नाम ना आए ये तो नहीं हो सकता है दोस्तों राजस्थान का कुलधरा गांव दुनिया की सबसे भूतिया जगह में से एक है क्योंकि ये गाँव जितना भूतिया है उससे कहीं ज्यादा डरावनी इस गांव की भूतिया कहानी है दोस्तों ऐसा बोला जाता है कि बहुत सालों पहले यहां पर पालीवाल ब्राह्मण रहा करते थे और उन्होंने ही इस गांव को बसाया था और ये ब्राह्मण बहुत ज्यादा शिक्षित और समृद्ध थे.
लेकिन यहां का जो दीवान था वह बहुत ही ज्यादा अत्याचारी और अयास प्रकार का राजा था जो की महिलाओं की बिल्कुल इज्जत नहीं करता था इसीलिए एक दिन उसकी गंदी नजर एक ब्राह्मण की पुत्री पर पड़ी और वह उसे पाने की हर संभव कोशिश करने लगा और जब गांव वालों ने उसे वह लड़की देने से मना कर दिया तब उसने उस लड़की को जबरदस्ती हासिल करने की कोशिश की तब आसपास के 84 गांव के लोगों ने एक मंदिर में सभा बुलाई और सभी ने उस लड़की की इज्जत को बचाने के इस गांव को एक साथ छोड़ने का निर्णय लिया.
और अगली शाम को ही आसपास के 84 गांव के लोगों ने अपने-अपने घरों को छोड़ दिया और जाते-जाते इस गांव के लोगों ने इस गांव को श्राप दे दिया कि ये गांव कभी दोबारा नहीं बस पाएगा और दोस्तों तभी से लेकर आज तक ये गांव वीरान पड़ा है हालांकि आसपास के 82 गांव को दोबारा बस गए हैं लेकिन ये गांव आज भी नहीं बस पाया और ऐसा बोला जाता है कि इस गांव से रात को लोगों के रोने की आवाजे आती रहती है इसीलिए इस गांव को भारत की सबसे भूतिया और हंटिंग प्लेस की लिस्ट में शामिल किया गया है |
विडियो भी देखे
यहां से आप हमारे यूट्यूब चैनल से भी जुड़ सकते हैं
पहला चैनल- Nirwan Fact
दूसरा चैंनल- Nirwan Bhai
4.दिल्ली की अग्रसेन बावड़ी
दोस्तों दिल्ली की अग्रसेन बावड़ी पूरी दुनिया की बावड़ियों से काफी ज्यादा अलग है क्योंकि इस बावड़ी की जो कलाकार करती है वह पूरी दुनिया से अलग है और इसी वजह से इस बावड़ी के अंदर बहुत सारी हॉरर फिल्म और बहुत सारी रोमांटिक फिल्म भी सूट हो चुकी है और ऐसा बोला जाता है कि इस बावड़ी के अंदर जो कुआं है उसका पानी काला है और ये कुआं लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है मतलब कि जब कोई व्यक्ति इस बावड़ी की सीढ़ियां से नीचे कुएं की तरफ उतरता है.
तब उस व्यक्ति को कोई अजीबोगरीब शक्तिया कुएं के अंदर से बुलाती है और वह व्यक्ति हिप्नोटाइज हो जाता है और कुएं के अंदर कूद कर आत्महत्या कर लेता है और दोस्तों ऐसे बहुत सारे मामले सामने आ चुके हैं जिनसे लोगों ने इस बावड़ी के अंदर जाकर आत्महत्या की है इसीलिए इस बावड़ी को भारत की सबसे भूतिया जगहों में से शामिल कर लिया गया है और यहां पर आम इंसान जाने से घबराता है।
5.हैदराबाद का गोलकोंडा किला
दोस्तों हैदराबाद का गोलकोंडा किला दिखाने में जितना ज्यादा विशाल और आकर्षक लगता है ये उससे भी कहीं ज्यादा डरावना और भूतिया है क्योंकि दोस्तों ऐसा बोला जाता है कि इस किले में इस किले की रानी की आत्मा घूमती है जो की रात को डांस करती है तब उसके घुंघरू की आवाज इस किले से आती है और इस किले से अक्सर एक महिला के रोने की और चिल्लाने की आवाज भी आती है.
और दोस्तों ये बात दुनिया के सामने तब आई जब एक फिल्म डायरेक्टर यहां पर फिल्म शूट करने के लिए पहुंचा तब उसने यहां पर अजीबोगरीब और डरावनी आवाजें सुनी इसके बाद इस जगह को भारत की सबसे हंटिंग प्लेस की लिस्ट में शामिल कर लिया गया।
दोस्तों ये कुछ ऐसी जगह है भारत की जो की दिखने में तो काफी ज्यादा खूबसूरत है लेकिन दोस्तों ये जगह बहुत ही ज्यादा रहस्यमयी और भूतिया है जहां पर अकेले इंसान का जाना मतलब मौत के मुंह में जाने के समान है।
निष्कर्ष
दोस्तों में आशा करता हूं कि आपको ये मजेदार जानकारी जरूर पसंद आई होगी मैंने आपको इस पोस्ट के अंदर बड़ी ही सरल और आसान भाषा में भारत की 5 सबसे खतरनाक को डरावनी भूतिया जगहों के बारे में बताया है इसीलिए अगर आपको ये पोस्ट थोड़ी बहुत ही मजेदार या फिर इनफॉर्मेटिव लगी हो तो इस पोस्ट को एक बार अपने दोस्तों से शेयर जरूर कर दे मैं विकास राजपूत आपसे आज की इस पोस्ट में विदा लेता हूं मिलता हूं ऐसी ही मजेदार दूसरी पोस्ट में बहुत ही जल्द |
मैं विकास राजपूत आपका अपनी वेबसाइट पर स्वागत करता हूं यहां पर आपको मैं काफी ज्यादा बेहतरीन और यूनिक कंटेंट देने की कोशिश करता हूं क्योंकि मैं जिस विषय पर लिखता हूं उसकी मैं पहले बहुत ज्यादा रिसर्च करता हूं उसके बाद ही लिखता हूं इसीलिए आप मुझ पर आँख बंद करके विश्वस कर सकते है |
1 thought on “भारत की 5 सबसे भुतिया जगह: भारत की 5 सबसे रहस्यमयी जगह जहां कभी मत जाना”