दोस्तों आज के दौर में, जब हमारे रिश्ते डिजिटल माध्यमों से शुरू होते है, तो उनके टूटने की कहानियां भी उतनी ही जटिल और कई बार भयानक हो जाती हैं समाज में बढ़ते अपराधों की इस श्रृंखला में, कुछ मामले ऐसे होते हैं जो हमें झकझोर कर रख देते हैं, ये हमें ये सोचने पर मजबूर करते हैं कि क्या इंसान के चेहरे के पीछे कोई भेड़िया छिपा भी हो सकता है ।
दोस्तों ऐसी ही एक दिल दहला देने वाली घटना ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) को हिलाकर रख दिया, जब गुरुग्राम में रहने वाली पूजा नामक एक महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई, जिसके बाद एक ऐसे भयानक अपराध का पर्दाफाश हुआ जो विश्वासघात और लालच की सीमाओं को पार कर गया था।
ये सिर्फ एक गुमशुदगी या हत्या का मामला नहीं है, बल्कि यह हमारी बहन-बेटियों के लिए एक कड़वा सबक भी है कि किसी भी रिश्ते में आगे बढ़ने से पहले ‘बी केयरफुल’ (Be Careful) रहना कितना ज़रूरी है होता। इस मामले को गुरुग्राम लिव-इन रिलेशनशिप मर्डर केस के नाम से भी जाना जाता है।
दोस्तों ये कहानी हमें बताती है कि एक गलत कदम किसी को भी मौत के रास्ते पर ले जा सकता है, जिसका अंदाजा भी नहीं होता हैं दोस्तों हमें इस केस की गहराई में जाकर समझना होगा कि कहां चूक हुई और कैसे प्यार के नाम पर एक जीवन को बेरहमी से छीन लिया गया, जिसके पीछे मुख्य आरोपी मुस्ताक अहमद था, जिसे उत्तराखंड से 30 जनवरी 2025 को गिरफ्तार किया गया था ।
Conclusion of the Gurugram Live-In Relationship Murder Case
दोस्तों गुड़गांव के थाना सेक्टर पांच में 19 दिसंबर 2024 की सुबह जब पूजा की छोटी बहन ने अपनी 35 साल की बड़ी बहन की मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराई, तो कहानी की शुरुआत हुई । उसने पुलिस को बताया कि उसकी बहन पूजा 15 अक्टूबर से गायब है और पहले तो परिवार ने सोचा कि वह अपने प्रेमी मुस्ताक अहमद के साथ कहीं गई होगी ल लेकिन जब कई दिन बीत गए और न तो पूजा का फोन लगा और न ही उसके प्रेमी मुस्ताक का, और यहां तक कि उनके ‘लिव-इन’ फ्लैट पर भी ताला लगाहुआ है तब उन्हें अनहोनी का शक हुआ और पुलिस की मदद लेनी पड़ी ।
उसने पुलिस को बताया कि पूजा पहले से ही शादीशुदा थी और उसके दो बच्चे भी थे, लेकिन शादी के कुछ ही सालों बाद उसका डिवोर्स हो गया था और तलाक के बाद, वह अपनी छोटी बहन की मदद से गुरुग्राम के एक स्पा सेंटर में काम करने लगी थी, जहां उसकी बहन पहले से ही जॉब करती थी ।
दोस्तों नियति का खेल देखिए कि उनका गांव उत्तराखंड में था, लेकिन साल 2022 में उनकी मां अचानक बीमार हो गईं, और यहीं से उनकी जिंदगी में मुस्ताक की एंट्री हुई थी।

दरअसल मुस्ताक उनके गांव के समीप ही एक पंचर की दुकान चलाता था और उसके पास एक टैक्सी भी थी, जिसकी मदद पूजा ने अपनी मां को अस्पताल ले जाने के लिए तीन से चार बार ली थी और इसी दौरान, दोनों के बीच दोस्ती हो गई, और जल्द ही यह दोस्ती एक गहरे रिलेशनशिप में बदल गई, जिसके बाद वे दोनों गुरुग्राम आकर लिव-इन में रहने लगे ।
दोस्तों पूजा ने मुस्ताक को केवल भावनात्मक सहारा ही नहीं दिया, बल्कि उसने मुस्ताक के पैसों को लेकर भी काफी मदद की, यहां तक कि उसने उसके लिए गुरुग्राम में एक प्लॉट भी खरीदा था जो उसने मुस्ताक अहमद को तोहफे में दिया था, और ऐसे ही करीब दो साल तक उनका यह रिश्ता चला ।
दोस्तों ये दो साल का रिश्ता ही उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट साबित हुआ, क्योंकि दो साल के बाद उनके बीच लगातार लड़ाइयां होनी शुरू हो गईं और अक्टूबर 2024 में उनका एक काफी बड़ा झगड़ा हुआ था, जिसके बाद 15 नवंबर 2024 से ही पूजा गायब हो गई थी और आखिरी बार उसे मुस्ताक के गांव जाते हुए देखा गया था दरअसल पूजा मुस्ताक से सच्चा प्यार करती थी, दो से ढाई साल उसके साथ रहने के बाद वह अब मुस्ताक को अपने से दूर नहीं होने देना चाहती थी ।
Note:-
अगर आप भी क्राइम स्टोरी के बारे में दिलचस्पी रखते हैं तो यहां पर क्लिक करें।
क्योंकि उसने मुस्ताक पर विश्वास भी किया था, क्योंकि मुस्ताक ने उसे विश्वास दिलाने के लिए उससे झूठ-मूठ की शादी भी की थी । लेकिन दो साल लिव-इन में रहने के बाद, उनके बीच झगड़े तेज हो गए और 2024 में एक बड़े झगड़े के बाद मुस्ताक वापस अपने गांव चला गया । गांव जाने के बाद मुस्ताक ने अपने परिवार वालों की मर्जी से, अपने ही धर्म की एक मुस्लिम लड़की से शादी कर ली और उसके साथ खुशी-खुशी रहने लगा ।
हालांकि वो इस दौरान पूजा से मिलने गुरुग्राम भी जाया करता था, लेकिन पूजा को इस बात की बिल्कुल भी खबर नहीं थी कि मुस्ताक ने किसी दूसरी लड़की से शादी कर ली है ।
विश्वासघात का खुलासा और प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या
दोस्तों अब विश्वासघात की इस कहानी में सबसे भयावह मोड़ तब आया जब कुछ ही महीनों बाद पूजा को पता चला कि मुस्ताक उसे धोखा दे रहा है और उसने दूसरी शादी कर ली है । इस बात का पता चलते ही पूजा ने मुस्ताक से बात की, लेकिन मुस्ताक को उसकी बातों से कोई फर्क नहीं पड़ा उल्टा, उसने पूजा के साथ मारपीट की और उससे अपना रिश्ता भी खत्म कर लिया ।
पूजा का दिल पूरी तरह टूट चुका था, लेकिन वह मुस्ताक को खोना नहीं चाहती थी और इसी वजह से, 15 अक्टूबर को वह सीधे मुस्ताक के घर पहुंची और वहां जाकर उसने मुस्ताक की नई पत्नी को उनके रिश्ते की सारी सच्चाई बताई ज़ाहिर है, इसके बाद वहां पर एक बड़ा झगड़ा हुआ और अपने धोखे का पर्दाफाश होते देख, मुस्ताक डर गया और उसने छल का सहारा लिया।
और मुस्ताक, पूजा को बहला-फुसलाकर अपनी बड़ी बहन के घर ले गया और वह पर मुस्ताक ने अपनी वहशी और घिनौनी साजिश को अंजाम देने का प्लान बनाया, जिसमें उसका साथ उसके भाई और पिता ने दिया इस जघन्य प्लान के तहत, 16 अक्टूबर को तीनों ने मिलकर पूजा की जान ले ली ।

हत्या के बाद, जिस तरह से उन्होंने अपराध को छिपाने की कोशिश की, वह उनकी क्रूरता को दर्शाता है क्योंकि आरोपियों ने पूजा के शरीर के साथ वहशियाना हरकत की: उन्होंने पहले पूजा के सर को धड़ से अलग कर दिया फिर धड़ को एक नाले में फेंक दिया, जबकि सर को कहीं और ठिकाने लगा दिया ताकि शव की पहचान न हो सके ।
दोस्तों यह जघन्य अपराध किसी भी सभ्य समाज के लिए एक चुनौती है और यह दर्शाता है कि कैसे कुछ लोग इंसानियत का चोला उतारकर जंगली भेड़िए की तरह व्यवहार कर सकते हैं ये घटना प्यार और रिश्तों में छुपे हुए खतरे को उजागर करती है और बताती है कि कैसे एक व्यक्ति अपने स्वार्थ और डर के लिए तीन-तीन लोगों के साथ मिलकर एक जीवन को तबाह कर सकता है। मुस्ताक ने सिर्फ पूजा की हत्या ही नहीं की, बल्कि उसने उसके बच्चों और परिवार के सपनों को भी मार दिया, जो न्याय के लिए अब भी लड़ रहे हैं ।
पुलिस की जांच
गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी थी पुलिस ने इस मामले को सुलझाने के लिए करीब 30 से 40 सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगाली और बहुत से लोगों से पूछताछ भी की थी इस बीच, पुलिस ने मुस्ताक की कॉल लोकेशन को ट्रैक करना शुरू किया, जिसके आधार पर 30 जनवरी 2025 को मुस्ताक को उत्तराखंड से, उसके ही गांव से, गिरफ्तार कर लिया गया ।
पुलिस के सामने शुरुआत में मुस्ताक ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती दिखाई, तो उसने सारी बातें कबूल कर लीं । मुस्ताक ने न सिर्फ लिव-इन में रहने और झूठी शादी की बात कबूली, बल्कि उसने अपने भाई और पिता के साथ मिलकर पूजा की हत्या करने और शव को ठिकाने लगाने की बात भी स्वीकार की ।

कबूलनामे के तुरंत बाद, पुलिस ने मुस्ताक, उसके भाई और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट के आदेश के अनुसार, तीनों को 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । इन्हीं तीनों की निशानदेही पर पुलिस ने पूजा की डेड बॉडी को तो ढूंढ निकाला हालांकि, लाख कोशिश कर लेने के बावजूद भी पुलिस को पूजा का सिर नहीं मिला पुलिस का मानना है कि या तो शव का हिस्सा कोई जानवर खा गया होगा, या फिर तीनों आरोपी जानबूझकर शव के इस हिस्से को छुपाने की कोशिश कर रहे हैं हालांकि आज ये तीनों ही जेल की सलाखों के पीछे अपने गुनाहों की सजा काट रहे हैं…….
दोस्तों यह केस दिखाता है कि क्रूरता और अपराध की कोई सीमा नहीं होती, और अपराधी अपने सबसे करीबी लोगों को भी निशाना बनाने से नहीं हिचकते लेकिन पूजा के परिवार को न्याय मिलने की लड़ाई अभी लंबी चलेगी।
बहन-बेटियों के लिए आवश्यक संदेश
दोस्तों यह भयानक घटना हमारी बहन-बेटियों के लिए एक कड़ा संदेश है, जिसकी आज के समय में बहुत ज़्यादा ज़रूरत है ये केस रिश्तों में कुछ महत्वपूर्ण ‘रेड फ्लैग्स’ (Red Flags) को उजागर करता है, जिन्हें कभी भी नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए |
राम राम जी…….. विकास राजपूत
Kanpur Live-in Murder 2025: ब्लैक सूटकेस और यमुना का राज | Hindi Crime Story:- Click Here

मैं विकास राजपूत आपका अपनी वेबसाइट पर स्वागत करता हूं यहां पर आपको मैं काफी ज्यादा बेहतरीन और यूनिक कंटेंट देने की कोशिश करता हूं क्योंकि मैं जिस विषय पर लिखता हूं उसकी मैं पहले बहुत ज्यादा रिसर्च करता हूं उसके बाद ही लिखता हूं इसीलिए आप मुझ पर आँख बंद करके विश्वस कर सकते है |