30 अक्टूबर 2024 की सुबह करौली जिले के मासलपुर थाने में एक कॉल आता है जिसमें सामने वाला व्यक्ति बताता है कि यहां भोजपुर गांव के पास करौली और मासलपुर रोड पर एक कार के अंदर एक व्यक्ति और एक महिला के मृतक शरीर पड़े हुए हैं और इतना सुनते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचती है….
और इस पूरे मामले की छानबीन करने में लग जाती है और जब पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा किया तो पुलिस को पता चला कि इन दोनों पति-पत्नियों की हत्या उनकी ही माँ ने करवाई थी वो भी इनके मामा के हाथों से लेकिन क्यों ????
चलिए जानते हैं आज की इस मजेदार स्टोरी में तो राम-राम दोस्तों मैं हूं विकास राजपूत |
माँ ने करवाई अपने बेटे बहु की हत्या
कहानी की शुरुआत
दोस्तों 30 अक्टूबर 2024 की सुबह करीब 8 से 9:00 बजे के आसपास करौली जिले के मासलपुर थाना क्षेत्र की पुलिस को भोजपुर गांव के पास करौली और मासलपुर रोड पर एक सेंट्रो कार के अंदर एक महिला और एक पुरुष की डेड बॉडी मिलती है जिसमें एक व्यक्ति ड्राइविंग सीट पर मरा हुआ था और महिला पीछे वाली सीट पर मृतक हालत में पड़ी हुई थी और दोनों को गोली मारी गई थी गोली दोनों को सामने से मारी गई थी…….
पुलिस के द्वारा किया गया घटनास्थल का मुआयना
हालांकि पुलिस सबसे पहले पूरे घटनास्थल की छानबिन करती है तो पुलिस को उस गाड़ी के अंदर से और कुछ भी नहीं मिलता है केवल तीन बुलेट मिलती है और प्रसाद मिलता है जिसे देखकर पुलिस ने ऐसा अंदाजा लगाया कि शायद ये दोनों पति-पत्नी पास के किसी मंदिर में गए होंगे और ये प्रसाद भी वही का होगा…..
हालांकि पुलिस ने सबसे पहले अड़ोस पड़ोसी से पूछताछ की, कि शायद कोई व्यक्ति इनको जानता है या फिर नहीं लेकिन पुलिस को वहां पर मौजूद किसी भी व्यक्ति से इन लोगों के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई और ना ही इन दोनों की पहचान हो पाई की ये दोनों कौन है ??
इसीलिए पुलिस के द्वारा सबसे पहले दोनों डेड बॉडीज को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जाता है…
पुलिस ने खंगाले 150 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरा
हालांकि जब पुलिस ने गाड़ी के अंदर प्रसाद देखा तो पुलिस को शक हुआ कि शायद ये दोनों पति-पत्नी किसी मंदिर में गए होंगे इसलिए पुलिस के द्वारा आसपास के सभी मंदिरों और बाकी जगह की सीसीटीवी कैमरा की फुटेज कंगाली गई और करीब 150 से 200 सीसीटीवी कैमरों की फोटोस खंगाने से पुलिस को ये दोनों पति-पत्नी करौली के दीक्षा केला देवी मंदिर में दर्शन करते हुए पाए गये |
हालांकि उस समय उनके साथ एक दूसरा व्यक्ति भी था जो कि उनकी गाड़ी में ही बैठकर आया था और उनके साथ उनकी गाड़ी में ही बैठकर गया था लेकिन उस व्यक्ति की मौत नहीं हुई थी और वो व्यक्ति वहां से गायब था इसलिए पुलिस का पूरा टारगेट उस व्यक्ति को ढूंढने में ही लग जाता है और उस व्यक्ति की जगह-जगह पर तलाश करने में लग जाती है |
अय्याश बेटे की क्राइम स्टोरी: Click Here
पुलिस के द्वारा किया गया चमन खान को गिरफ्तार
हालांकि पुलिस की काफी भाग दौड़ के बाद पुलिस ने चमन खान को गिरफ्तार कर लिया जो की इटकी गांव का रहने वाला था और जब पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके पूछताछ की तब उसने पुलिस को गुमराह करने की काफी ज्यादा कोशिश की लेकिन जब पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना सारा अपराध कबूल कर लिया और उसने बताया कि मैं मरने वाला विकास सिसोदिया के मामा रामबस का नौकर हू |
और मैं उन्हीं के यहां नौकरी किया करता हु और इन दोनों का मर्डर रामबस ने किया है अपने ही हाथों से गोली मारकर मेरा इसमें कोई भी हाथ नहीं है मैं तो केवल इन दोनों के साथ गया था और इन्हें रामबस के द्वारा बताई गई जगह पर लेकर गया था जहां पर रामबस ने इन दोनों को गोली मार दी हालांकि इसके बाद पुलिस रामबस को ढूंढने में लग जाती है |
पुलिस के द्वारा किया गया रामबस को गिरफ्तार
हालांकि दोस्तों चमन खान के बयान की आधार पर पुलिस के द्वारा रामबस को उसके घर से गिरफ्तार किया गया और उससे पूछताछ की गई लेकिन पुलिस की पूछताछ में वो बताता है कि मेरा इस मर्डर में कोई भी हाथ नहीं है मैंने इन दोनों का मर्डर नहीं किया है क्योंकि मैं पिछले तीन से चार दिन से कहीं बाहर गांव गया हुआ था लेकिन जब पुलिस ने रामबस की फ़ोन लोकेशन ट्रेस की तो पुलिस को पता चला कि उस दिन रामबस घटना वाली जगह के आसपास ही मौजूद था और उसकी फोन की लोकेशन भी घटना वाली जगह के आसपास ही थी इसीलिए पुलिस के द्वारा रामबस से कड़ाई से पूछताछ की गई…..
चाची भतीजे के अवैध संबंध की कहानी:- Click Here
रामबस ने कबूल किया अपना अपराध
हालांकि इसके बाद पुलिस के द्वारा जब रामबस से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने बताया की उसी ने ही इन दोनों पति-पत्नियों की हत्या की है और मरने वाला विकास सिसोदिया मेरा भांजा है और मैंने उसकी हत्या उसकी मां लालों देवी उर्फ ललिता के कहने पर ही किया है उसी ने मुझे इन दोनों की हत्या करने के लिए कहा था और ये सारा प्लान उसी का था क्योंकि ये दोनों उसकी बात नहीं मान रहे थे |
पुलिस के द्वारा किया गया ललिता देवी को गिरफ्तार
हालांकि दोस्तों इसके बाद पुलिस के द्वारा तुरंत ही ललिता देवी उर्फ लालों को गिरफ्तार किया गया और उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मैंने ही अपने बेटे और बहू का मर्डर करवाया है क्योंकि ये दोनों मेरी बात नहीं मान रहे थे ????
मेरे बेटे की थी गर्लफ्रेंड
पुलिस की पूछताछ में ललिता बताती है कि मैंने अपने बेटे को काफी मुश्किलों से पाला था उसे पढ़ाया लिखाया था लेकिन उसने मेरे प्यार का गलत फायदा उठाया और वह किसी लड़की से प्यार कर बैठा और उससे शादी करने के ख्वाब सजाने लगा लेकिन वो लड़की हमारी जाति की नहीं थी |
इसीलिए मैंने उसे शादी के लिए साफ-साफ मना कर दिया और मैं उसकी शादी जबरदस्ती अपनी पसंद की एक लड़की के साथ करवा दी हालांकि जैसे ही उनकी शादी के करीब 8 से 9 महीने गुजरे तब मुझे एक ऐसी बात पता चली जिसे सुनकर मेरे पैरों के नीचे से तो मानों जमीन ही निकल गई क्योंकि मुझे पता चला कि ये दोनों पति-पत्नी केवल नाम के ही पति-पत्नी थे इनका आपस में कोई भी संबंध नहीं था यानी कि उनके बीच कोई भी फिजिकल रिलेशन नहीं था ये केवल पति-पत्नी होने का नाटक ही कर रहे थे ????
मेरी बेटी बहू के थे अवैध संबंध
हालांकि दोस्तों पुलिस की पूछताछ में लालों ने ये भी बताया कि मेरे बेटे और बहू की शादी के करीब 8 महीने के बाद मुझे एक दिन पता चला कि मेरी बहू के किसी गैर पुरुष के साथ अवैध संबंध है हालांकि ये बात विकास को भी पता थी कि उसकी पत्नी के किसी और पुरुष के साथ अवैध संबंध है लेकिन फिर भी वह अपनी पत्नी को कुछ भी नहीं कहता था क्योंकि विकास अपनी पहले वाली गर्लफ्रेंड से बातें किया करता था और उन दोनों के बीच अभी भी अवैध संबंध थे और मैंने एक दिन तो अपने ही घर के अंदर विकास की पत्नी को किसी दूसरे पुरुष के साथ आपत्तिजनक अवस्था में भी देख लिया था |
मैंने दोनों को खूब समझाया
वो पुलिस की पूछताछ में बताती है कि इसके बाद मैंने उन दोनों को एक दिन अपने पास बिठाया और खूब समझाया कि तुम दोनों पहले की सारी बातें भूल जाओ और एक दूसरे के साथ पति-पत्नी वाला जीवन व्यतीत करो लेकिन उस समय दोनों में से किसी ने भी मेरी नहीं सुनी और विकास ने तो मुझे धमकाया भी कि मैं इस पूरे मामले से दूर रहूं |
एक अय्याश भाभी की क्राइम स्टोरी, की भाभी ने देवर की हत्या:- Click Here
लेकिन इसके बाद मुझे बहुत ज्यादा गुस्सा आया और मैंने गुस्से में आकर विकास और उसकी पत्नी को जान से मारने का प्लान बनाया क्योंकि अगर ये बात दुनिया को पता चल जाती कि मेरे बेटे और बहू के किसी दूसरे व्यक्तियों के साथ अवैध संबंध है तो मेरी मेरे गांव में बहुत बेचती होती है |
मैंने बनाया अपने भाई के साथ दोनों को मारने का प्लान
इसीलिए मैंने दोनों को मारने का अपने भाई के साथ मिलकर एक प्लान बनाया और इस प्लान को अंजाम देने के लिए मैंने एक दिन विकास से कहा कि तुम अपनी पत्नी को लेकर केला देवी के दर्शन करने के लिए चले जाओ और अपने साथ अपने मामा की गाड़ी लेकर चले जाना |
हालांकि उस समय विकास ने मेरी बात मान भी ली और वह अपने मामा की गाड़ी लेकर केला देवी के दर्शन करने के लिए चला गया और वो अपने साथ चमन खान को भी ले गया जो कि मेरे भाई का नौकर था क्योंकि विकास को कार चलानी नहीं आती थी |
हालांकि चमन खान का विकास के साथ जाना हमारे ही प्लान का हिस्सा था उसके बाद पहले तो उन्होंने माता के दर्शन किए और जब वो वापस लौटने लगे तो चमन खान ने विकास को गाड़ी सीखने के बहाने से ड्राइविंग सीट पर बिठा दिया और एक सुनसान रास्ते पर गाड़ी ले जाकर रुकवा दी…..
जहां पर पहले के प्लान के मुताबिक रामबस एक पिस्टल लिए हुए तैयार था और उसने तुरंत ही गाड़ी के आते ही उनपर तीन गोलियां फायर कर दी और तीन गोलियों की वजह से दोनों की वहीं पर मौत हो गई इसके बाद वो दोनों वहां से फरार हो गए और उन्होंने घर आकर मुझे उन दोनों को रास्ते से हटाने की खुशखबरी दी हालांकि दोस्तों लालो देवी ने पुलिस को ये भी बताया कि मेरा विचार तो दोनों को पानी के अंदर डूबाकर मारने का था |
लेकिन मेरा वो प्लान फेल हो गया इसीलिए मैंने दोनों को बिच सड़क पर गोली मरवा दी क्योंकि ये मेरी इज्जत का सवाल था हालांकि पुलिस की छानबीन में ये भी पता चला कि इससे पहले विकास की बहन किसी दूसरे व्यक्ति के साथ भाग गई थी और उसी के डर की वजह से और अपनी इज्जत बचाने के लिए लालो देवी ने अपने बेटे और बहू का मर्डर करवा दिया |
यहां से आप हमारे यूट्यूब चैनल से भी जुड़ सकते हैं
पहला चैनल- Nirwan Fact
दूसरा चैंनल- First Tale
निष्कर्ष
खैर दोस्तों आपका इस पूरी घटना के बारे में क्या बोलना है नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर बताना अगर आपको यह स्टोरी( Hindi Crime Story 2025 ) पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों से शेयर जरूर करें |
मैं विकास राजपूत आपका अपनी वेबसाइट पर स्वागत करता हूं यहां पर आपको मैं काफी ज्यादा बेहतरीन और यूनिक कंटेंट देने की कोशिश करता हूं क्योंकि मैं जिस विषय पर लिखता हूं उसकी मैं पहले बहुत ज्यादा रिसर्च करता हूं उसके बाद ही लिखता हूं इसीलिए आप मुझ पर आँख बंद करके विश्वस कर सकते है |