Hindi Crime Story 2025: पत्नी ने क्यों की पति की हत्या? नजीबाबाद की रहस्यमयी सच्चाई”

राम राम दोस्तों मै हूँ विकाश राजपूत !!

4 अप्रैल 2025 की शाम, उत्तर प्रदेश के नजीबाबाद के आदर्श नगर में रहने वाली शिवानी अचानक अपने देवर को फोन करती है और फोन पर घबराई हुई आवाज़ में वह बताती है कि उसके पति दीपक कुर्सी पर बैठे थे और अचानक नीचे गिर गए अब वो कोई हरकत नहीं कर रहे हैं।

जिसके बाद शिवानी का देवर तुरंत अपने भाई के घर की ओर दौड़ पड़ता है, लेकिन जब तक वह अपने भाई के घर पर पहुंच उससे पहले ही शिवानी अपने पति और बेटे को लेकर पास के सरकारी अस्पताल पहुँच चुकी थी लेकिन आखिरकार क्या हुआ था दीपक को चलिए जानते है आज की इस स्टोरी में ?? ( Hindi Crime Story 2025 )

पत्नी ने क्यों की पति की हत्या?

अस्पताल में फैली सनसनी

हालांकि इसके बाद जब तक शिवानी का देवर अस्पताल पहुँचता, उससे पहले ही दीपक ने दम तोड़ दिया और डॉक्टर ने दीपक को मृत घोषित कर चुके थे…. और ये बात दीपक परिवार के लिए किसी सदमे से कम नहीं थी क्योंकि किसी स्वस्थ दिखने वाले व्यक्ति की अचानक मौत… यह किसी के गले नहीं उतर रही थी????

Hindi Crime Story 2025
दीपक और शिवानी

परिवार के शक की वजह

दीपक की मौत के बाद घरवालों ने कई सवाल उठाने शुरू कर दिए:-

“आखिर दीपक अचानक बेहोश होकर कैसे गिर पड़े?
शिवानी इतनी जल्दी पति और बेटे को लेकर अस्पताल कैसे पहुँच गई?
क्या वाकई यह एक सामान्य मौत थी या इसके पीछे कोई गहरी साज़िश छुपी थी?”

धीरे-धीरे चर्चाएँ होने लगीं कि मौत स्वाभाविक नहीं लग रही थी दीपक का परिवार शक की नज़रों से शिवानी को देखने लगा और शिवानी के देवर ने अपने भाई का पोस्टमार्टम करवाने की बात कही लेकिन शिवानी ने ये बात सुनते ही मना कर दिया और कहा कि वह अपने पति की बॉडी का पोस्टमार्टम नहीं होने देगी क्योंकि वो नहीं चाहती है कि उसके पति की बॉडी के साथ चीरा फाड़ी हो……..और इसी बात को लेकर उन दोनों के बीच काफी ज्यादा बहस होने लगी जिससे कि दीपक के भाई का अपनी भाभी पर शक और भी ज्यादा गहरा हो गया और उसने पुलिस को कॉल कर दिया और पुलिस तुरंत वहां पर पहुंच गई।

पुलिस की एंट्री

पुलिस ने आने के बाद सबसे पहले उन दोनों को शांत किया और दीपक की बॉडी को अपने इंटर में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया लेकिन जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट निकालकर सामने आई तो पुलिस को ये जानकर हैरानी हुई कि शिवानी की कहानी और उसके बयान कई जगह मेल नहीं खा रहे थे।

Hindi Crime Story 2025
दीपक और शिवानी

 

पोस्टमार्टम की रिपोर्ट ने किया पर्दाफाश

दोस्तों पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने इस मामले को और भी ज्यादा रहस्यमयी बना दिया क्योंकि रिपोर्ट में सामने आया कि दीपक की मौत प्राकृतिक कारणों से नहीं हुई है यानी कि उसकी मौत हार्ट अटैक से नहीं हुई थी क्योंकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ हुआ कि दीपक की मौत गला दबाने की वजह से हुई है यानी कि उसे मारा गया है ना कि वह खुद मरा है।

“यशश्री मर्डर केस: धोखे और बदले की सनसनीखेज Hindi Crime Story”:- CLICK HERE

रिश्तों की सच्चाई

हालांकि इसके बाद पुलिस के द्वारा शिवानी को गिरफ्तार किया क्योंकि पूरा परिवार शिवानी पर शक कर रहा था और शक की वजह भी पक्की थी क्योंकि शिवानी ही अपने पति के साथ अकेली रहती थी इसलिए पुलिस के द्वारा शिवानी को गिरफ्तार किया गया और पुलिस ने शिवानी से कड़ाई से पूछताछ की तो शिवानी ने पुलिस को बताया???

“हम दोनों ने एक दूसरे से लव मैरिज की थी और लव मैरिज करने की काफी दिनों के बाद तो हमारे बीच सब कुछ बिल्कुल सही लेकिन धीरे-धीरे हमारे बीच दूरियां बढ़ने लगी और हमारे झगड़े भी बढ़ने लगे आए दिन घर में झगड़े होने लगे और कई बार बात इतनी बढ़ जाती थी कि दोनों के बीच दूरियाँ साफ नज़र आती थीं।”

क्योंकि शिवानी अपनी सास के साथ लड़ाई करती रहती थी उसकी कोई भी काम में मदद नहीं करती थी और वह हमेशा अपने पति से बोलती थी कि तुम मुझे अपने साथ ले चलो वरना मैं मर जाऊंगी या फिर अपने मायके चली जाऊंगी और इसी झगड़े की वजह से उसके पति को उसके सामने झुकना पड़ा और वह शिवानी को अपने साथ ले गया लेकिन वहां पर ले जाने के बाद काफी दिनों तक तो सब कुछ बिल्कुल सही चला लेकिन कुछ ही दिनों के बाद शिवानी का व्यवहार काफी ज्यादा बदल गया।

Hindi Crime Story 2025
दीपक

मोहब्बत या साज़िश?

क्योंकि वहां पर जाने के बाद शिवानी अलग टाइप के कपड़े पहने लगी और वह घंटों घंटों तक फोन पर बिजी रहने लगी वह हमेशा ही फोन पर किसी व्यक्ति से बातें करती रहती थी और जब भी दीपक घर पर आता तो वह फोन कट कर देती या फिर धीरे-धीरे बातें करने लगती जिससे कि दीपक को उसके ऊपर शक होने लगा और उसने अपनी पत्नी पर नजर रखना शुरू कर दिया और अपनी पत्नी पर नजर रखने से उसे पता चला कि उसकी पत्नी का किसी और के साथ अफेयर चल रहा है और इसी बात को लेकर उनका काफी ज्यादा झगड़ा भी हुआ था।

“Hindi Love Crime Story: जब प्यार बना खौफनाक जाल – दर्शिता और सिद्धाराजू केस”:- CLICK HERE 

और उसे दिन के बाद दीपक ने शिवानी पर काफी तरह की पाबंदियां लगा दी उसका फोन छीन लिया और वो शिवानी को अपनी सास के पास छोड़ने के लिए जाने लगा लेकिन शिवानी किसी भी कीमत पर अपनी सास के साथ नहीं रहना चाहती थी क्योंकि वहां पर वो अपनी मर्जी से नहीं रह सकती थी और ना ही वो अपने प्रेमी से मिल सकती थी……..

हालांकि उसने दीपक को काफी ज्यादा समझाया लेकिन वो नहीं माना और इसी वजह से शिवानी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर दीपक को हमेशा हमेशा के लिए रास्ते से हटाने का प्लान बनाया क्योंकि अगर दीपक रास्ते से हट जाता तो सरकार की तरफ से उसे नौकरी भी मिल जाती और उससे अच्छे खासे पैसे भी मिल जाते जिससे कि दोनों आराम से रह सकते थे।

मोहल्ले में चर्चा

हालांकि दोस्तों आदर्श नगर में इस घटना ने सनसनी फैला दी हर गली, हर नुक्कड़ पर लोग इसी कहानी की चर्चा कर रहे थे कोई कहता, यह एक एक्सीडेंटल केस है कोई कहता, यह साफ़-साफ़ हत्या है तो कोई मानता कि यह प्रेम-प्रसंग का नतीजा है।

निष्कर्ष / सबक

ये केस नजीबाबाद की सबसे चर्चित क्राइम स्टोरी( Hindi Crime Story 2025 ) में से एक बन चुका है रिश्तों में पैदा हुई दरारें, शक और धोखे ने एक पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया इस कहानी से हमें यही सीख मिलती है कि रिश्तों में पारदर्शिता और भरोसा ज़रूरी है वरना, झूठ और शक का ज़हर जिंदगी को बरबाद कर देता है |

यहां से आप हमारे यूट्यूब चैनल से भी जुड़ सकते हैं

पहला चैनल- Nirwan Fact
दूसरा चैंनल- First Tale

Leave a comment