राम-राम दोस्तों मैं हूं विकास राजपूत दोस्तों इस महिला ने 2 नवंबर 2021 को यानी कि धनतेरस की आधी रात को अपने शराबी पति का अपने एक नौकर के साथ मिलकर गला घोट कर मर्डर कर दिया फिर उसे दो दिन तक एक सूटकेस के अंदर छुपाए रखा लेकिन इसके बाद दिवाली की रात को जब सभी लोग दिवाली बनाने में व्यस्त थे उस रात को उसने अपने पति की बॉडी को जला दिया और फिर आदि जली हुई बॉडी को एक बोरी के अंदर डालकर अपने घर से 8 से 9 किलोमीटर दूर एक जंगल में फेंक दिया लेकिन यहां पर सवाल यह है कि इस महिला ने ऐसा क्यों किया????
एक महिला के अवैध संबंध की कहानी
कहानी की शुरुआत
दोस्तों हमारी इस कहानी की शुरुआत होती है राजस्थान के जयपुर से जहां पर 9 नवंबर 2021 की दोपहर को एक अनजान राहगीर व्यक्ति करधनी थाना क्षेत्र के पुलिस स्टेशन में कॉल करता है और पुलिस को बताता है कि यहां पर गोविंद नगर में एक जंगल में एक व्यक्ति का मृतक शरीर पड़ा हुआ है जिसे कुत्ते खा रहे हैं आप जल्दी यहां पर आ जाइए…..
पुलिस पहुंची घटनास्थल पर
और जैसे ही पुलिस को यह सूचना मिली तो पुलिस तुरंत ही आधे घंटे के अंदर ही घटना स्थल पर पहुंच गई क्योंकि मामला काफी गंभीर लग रहा था और जैसे ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो पुलिस ने देखा की पास के एक जंगल में एक व्यक्ति का मृतक शरीर पड़ा हुआ है जिसका चेहरा पूरी तरह से जला हुआ था यानी कि उसके चेहरे से उस बॉडी की पहचान करना लगभग इंपॉसिबल था और आसपास और ऐसा कोई भी सबूत मौजूद नहीं था…..
जिससे पता चल सके कि यह हत्या यहीं पर हुई थी इसका मतलब यह था कि हो सकता है कि किसी ने इसकी हत्या कहीं और की हो और फिर इसकी डेड बॉडी को लाकर यहां पर डाल दिया हो और इसके पहचान छुपाने के लिए इसके चेहरे को पूरी तरह से जला दिया हो ??????
पुलिस ने के लोगों से पूछताछ
इस बॉडी की पहचान करने के लिए पुलिस ने वहां पर मौजूद सभी लोगों से पूछताछ की लेकिन वहां पर मौजूद लोगों से पुलिस को महज इस बात का पता चल पाता है कि ये डेड बॉडी यहां 3 से 4 दिनों से पड़ी हुई है लेकिन हमने सोचा कि ये किसी जानवर की डेड बॉडी है इसीलिए हमने इस पर ध्यान नहीं दिया.
लेकिन जब आज इसे कुत्ते खा रहे थे तब हमें इस बॉडी के पैर दिखाई दिए और उसके बाद हमने आपको कॉल किया इसका मतलब यह था कि यह मर्डर एक या दो दिन पहले नहीं हुआ था बल्कि यह करीब 5 से 6 दिन पुराना मामला है इसीलिए पुलिस के द्वारा बिल्कुल भी देर नहीं की गई और तुरंत ही उस डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और पुलिस अड़ोस पड़ोस की सभी सीसीटीवी कैमरा आज की फोटोस खंगालने में लगी गयी…..
सीसीटीवी फुटेज में दिखे पुलिस को एक महिला और व्यक्ति बॉडी को डालते हुए
और जब पुलिस ने 1 तारीख तक के सभी सीसीटीवी कैमरास की फोटोस खंगाली तो पुलिस को 4 नवंबर 2021 की दोपहर की एक सीसीटीवी फुटेज के अंदर एक महिला और एक पुरुष एक स्कूटी पर एक कट्टा ले जाते हुए दिखाई दिए जो की बिल्कुल वैसा ही कट्टा यानी कि बोरा था जिसके अंदर पुलिस को उस व्यक्ति की डेड बॉडी मिली थी इसका मतलब यह था कि इन दोनों ने ही इस व्यक्ति का मर्डर किया है इसीलिए पुलिस के द्वारा बिल्कुल भी देर नहीं की गयी और तुरंत उस स्कूटी का और इन दोनों महिला और पुरुष का पता लगाने की कोशिश की जाती है।
पुलिस को मिली स्कूटी
करीब 24 घंटे के अंदर ही पुलिस की मेहनत रंग लाई और पुलिस की उस स्कूटी की तलाश मंजू शेखावत पर जाकर पूरी हुई जो की झोटवाड़ा जयपुर की ही रहने वाली थी और पुलिस तुरंत जयपुर के झोटवाड़ा पहुंची तो वहां पर पुलिस ने वही स्कूटी पीई जो कि उस सीसीटीवी फुटेज में थी और उस स्कूटी की नंबर प्लेट भी वही थी हालांकि जब पुलिस ने वहां पर लोगों से पूछताछ की तो पुलिस को पता चला ???
कि इस मंजू शेखावत नाम की महिला का पति शक्ति सिंह शेखावत पिछले 5 से 7 दिनों से लापता है और इस महिला को उसकी कोई भी फिक्र नहीं है और ना ही इसने पुलिस स्टेशन में उसके खिलाफ कोई भी रिपोर्ट लिखवाई थी अब पुलिस का शक उस महिला पर यकीन में बदल चुका था की इसी ने ही अपने पति का मर्डर किया है या फिर करवाया है इसीलिए पुलिस के द्वारा तुरंत ही महिला और उसकी स्कूटी को जप्त किया गया।
महिला ने कबूला अपना सारा अपराध
और जब पुलिस के द्वारा उसे महिला से पूछताछ की तो पहले तो उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की लेकिन जब पुलिस ने उसे पर कढ़ाई दिखाई तब उसने अपना सारा अपराध कबूल कर लिया और वह मिला पुलिस को सारी बातें बताती है और वह महिला यह कबूल करती है कि उसने ही उसके पति का मर्डर किया है…
20 साल पहले हुई थी शादी
वो महिला पुलिस को बताती है कि उसकी और शक्ति सिंह की शादी 20 साल पहले हुई थी और उनकी 17 साल की एक बेटी और 12 साल का एक बेटा भी है और मेरे पति को बहुत ज्यादा शराब पीने की आदत थी वह हमेशा शराब के नशे में पड़ा रहता था इसीलिए पूरे परिवार के पालन पोषण की जिम्मेदारी मुझ पर ही थी मैं खुद एक छोटी सी कपड़े की दुकान चलती थी और उसी से अपनी और अपने बच्चों का गुजारा करती थी मेरे पति को ना ही मेरे बच्चे से कोई लगाव था और ना ही मुझसे कोई लगाव था उसे केवल शराब से मतलब था।
मुझे हुआ एक कपड़े की व्यापारी से प्यार
हालांकि वो महिला बताती है कि मैं एक कपड़े की छोटी सी दुकान चलाती हूं इसी वजह से मेरी बहुत से लोगों से जान पहचान है और मैं कपड़े के सिलसिले में बहुत से लोगों से अक्सर सामान लाने और ले जाने के लिए बातचीत करती रहती थी लेकिन एक दिन मेरी बातचीत एक कपड़े के डीलर से होती है और हम दोनों की कई बार बातचीत होने से हम दोनों के बीच लगाव हो जाता है और हम दोनों एक दूसरे के दोस्त बन जाते हैं…
फिर हमारी धीरे-धीरे यही दोस्ती अवैध रिलेशन में बदल जाती है और हम दोनों के बीच अवैध रिलेशन बन जाते हैं और हम घंटे घंटे तक एक दूसरे से बातें करते रहते थे हालांकि किसी को भी हम पर शक नहीं हुआ क्योंकि मैं अक्सर कपड़े के लिए लोगों से बातचीत करती रहती थी लेकिन काफी दिन रिलेशन में रहने के बाद हम दोनों एक साथ कहीं बाहर घूमने जाने का प्लान बनाते हैं।
मैं और मेरा प्रेमी घूमने के लिए गए माउंट आबू
और मैंने अपने पति को कहा कि मैं शहर से कपड़ा लाने के लिए कुछ दिनों के लिए जा रही हूं हालांकि मेरा अक्सर शहर आना-जाना लगा रहता था इसलिए मेरे पति को मुझ पर शक नहीं हुआ और उसने मुझे जाने की इजाजत दे दी और मैं अपने प्रेमी के साथ माउंट आबू घूमने के लिए चली गई क्योंकि कपड़े लाने जाना तो महज एक बहाना था हम दोनों साथ में समय गुजारना चाहते थे और हमने वहां पर जाकर करीब 5 से 6 दिनों तक काफी ज्यादा मजे लिए और वहां पर हमने रिलेशन भी बनाई और वहां पर काफी सारी फोटोस भी क्लिक की और 5 से 6 दिन इंजॉय करने के बाद हम वापस आ गए।
मेरे पति ने देखी मेरी आपत्तिजनक फोटो
और वापस आकर पहले की तरह फिर से मैं वापस अपनी दुकान चलाने लगी और उस समय तक यह बात किसी को भी नहीं पता थी कि मैं अपने प्रेमी के साथ कहीं बाहर घूमने गई थी लेकिन जब सब कुछ बिल्कुल सही चल ही रहा था कि तभी एक दिन पता नहीं कैसे मेरे पति ने मेरे फोन में मेरी और मेरे प्रेमी की बहुत सी आपत्तिजनक अवस्था में फोटोस देख ली और उन्हें देखने के बाद उसे मुझ पर बहुत ज्यादा गुस्सा आया उसने मुझे खूब पीटा मुझे काफी भली बुरी सुनाई और मेरा फोन भी फोड़ दिया।
मेरा पति रखने लगा मुझ पर नजर
अब मेरा पति मुझ पर हर पल नजर रखने लगा वह मुझे लोगों से ज्यादा बातें करने भी नहीं देता था और ना ही मुझे किसी के साथ फोन पर बातें करने देता था वो हमेशा मेरे साथ दुकान पर बैठा रहता था और मेरे आगे पीछे बिल्कुल साए की तरह रहता था जिससे कि मैं ना तो अपने प्रेमी से मिल पा रही थी और ना ही मेरा प्रेमी मुझसे मिल पा रहा था और मैं अपने पति के इस व्यवहार से बहुत ज्यादा परेशान हो चुकी थी…
इसीलिए मैंने उसे रास्ते से हटने से हटाने का प्लान बनाया लेकिन ये सब कुछ मेरे अकेले के लिए कर पाना पॉसिबल नहीं था इसीलिए मैं अपने इस प्लान को अंजाम देने के लिए एक ऐसे साथी की तलाश करने लगी जो कि मेरे इस प्लान में मेरा साथ दे सके और मेरी यही तलाश पंकज शर्मा पर जाकर पूरी हुई जो कि मेरी दुकान में ₹8000 में नौकरी किया करता था और उस पर मेरा काफी कर्ज भी था इसलिए मैंने उसे पूरा कर्ज माफ करने और थोड़े और पैसे देने का लालच दिया और अपने प्लान में शामिल कर लिया और हम दोनों सही समय का इंतजार करने लगे।
पत्नी ने की पति की हत्या
और जब 2 नवंबर 2021 को जब सभी लोग धनतेरस का सेलिब्रेशन कर रहे थे उस रात को मेरा पति काफी ज्यादा शराब पीकर मेरे घर आया और मुझे बहुत भली बुरी सुनने लगा और उसने मेरे को बच्चों के सामने मुझे पिटा भी जिससे कि मेरे मन में उसके प्रति नफरत और भी बढ़ गई और जब वो लड़ाई झगड़ा करने के बाद सो गया और दूसरे कमरे में मेरे बच्चे भी सो गए…
तब मैंने अपने नौकर को बुलाया जो कि मेरा मुंह बोला भाई था और उसके साथ मिलकर मैंने अपने पति की गला घोटकर हत्या करती है हालांकि हमने हत्या तो कर दी लेकिन हमें अब यह समझ में नहीं आ रहा था कि हम इसके शरीर को ठिकाने कैसे लगाए ????
इसीलिए हमने उसकी लाश को ठिकाने के लगाने के लिए अपने एक बाजार की शॉप के दोस्त की दुकान खुलवाई और उसकी दुकान से एक बड़ा सूटकेस खरीदा और उसमें करीब दो दिनों तक उसकी बॉडी को रखा लेकिन दो दिन तक घर में डेड बॉडी पड़ी होने से उससे काफी ज्यादा बदबू आने लगी इसीलिए हमने उस डेड बॉडी को हमेशा हमेशा के लिए ठिकाने लगाने का प्लान बनाया…..
जंगल में फेंकी हमने डेड बॉडी
और इसीलिए हमने 4 नवंबर 2021 यानी की दिवाली की रात को जब सभी लोग दिवाली सेलिब्रेट कर रहे थे तभी उस डेड बॉडी को अपनी शॉप में पहुंचा और अपनी शॉप पर पहुंचने के बाद उसे कपूर के साथ जला दिया हालांकि हमने उस डेड बॉडी को आधा ही जलाया….
ताकि बस उसके चेहरे से उस बॉडी की पहचान ना हो जाए और फिर हमने उस डेड बॉडी को एक बड़े बोरे के अंदर डाला और अपनी स्कूटी पर रखकर हमारे घर से करीब 8 से 9 किलोमीटर दूर एक सुनसान जंगल में फेंक दिया हमारा प्लान यह था कि इस बॉडी की पहचान पुलिस शायद ही कर पाएगी और 4 से 5 दिनों में इसे जंगली जानवर खा जाएंगे जिससे कि हमारा चेहरा कभी भी सामने नहीं आएगा |
लेकिन हमारा प्लान बदकिस्मती से फेल हो गया और लोगों को पता चल गया कि यहां पर किसी व्यक्ति का मृतक शरीर पड़ा हुआ है और उन्होंने आपको सूचना दे दी……
यहां से आप हमारे यूट्यूब चैनल से भी जुड़ सकते हैं
पहला चैनल- Nirwan Fact
दूसरा चैंनल- First Tale
हालांकि दोस्तो इसके बाद पुलिस के द्वारा मंजू शेखावत के साथी उर्फ उसके मुंह बोले भाई पंकज शर्मा को भी हिरासत में ले लिया गया और इन दोनों को 7 दिन के डिमांड पर चढ़ाने के बाद कोर्ट में पेश किया गया जहां पर कोर्ट ने इन्हें जेल की सजा सुनाई और आज ये दोनों ही अपराधी जेल की सलाखों के पीछे बैठकर अपने गुनाहों की सजा काट रहे हैं खैर आपका इस पूरी कहानी( Hindi Crime Story In 2025 ) में के बारे में क्या बोलना है नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर बताना और कहानी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों से और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर जरूर करें |

मैं विकास राजपूत आपका अपनी वेबसाइट पर स्वागत करता हूं यहां पर आपको मैं काफी ज्यादा बेहतरीन और यूनिक कंटेंट देने की कोशिश करता हूं क्योंकि मैं जिस विषय पर लिखता हूं उसकी मैं पहले बहुत ज्यादा रिसर्च करता हूं उसके बाद ही लिखता हूं इसीलिए आप मुझ पर आँख बंद करके विश्वस कर सकते है |