राम राम दोस्तों मै हूँ विकाश राजपूत !!
दोस्तों आज की हमारी इस सच्ची क्राइम स्टोरी की शुरुआत होती है कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से जहां पर 6 जून 2025 की आधी रात को पुलिस कंट्रोल रूम में एक 25 साल के युवक यशस का फोन आता है और….वो काँप हुईं आवाज़ में बोल रहा था की, लेकिन उसकी बात साफ़ थी —
“मैंने एक लड़की को मारा है… और मैं खुद भी घायल हूँ, आप जल्दी आ जाइए”और इतना सुनते ही पुलिस फौरन हरकत में आई और अपनी पूरी क्राइम टीम के साथ उस OYO होटल की ओर निकल पड़ी जिसकी जानकारी उसने दी थी ।
प्रेमी ने ली अपनी प्रेमिका की जान
होटल के कमरे में खौफनाक नज़ारा
जैसे ही पुलिस उस होटल के कमरे में पहुंची, तो सामने का दृश्य देखकर सबके होश उड़ गए????
क्योंकि उस OYO होटल के एक कमरे में एक युवती की लाश पड़ी हुई थी, और वो भी आपत्तिजनक अवस्था में, जैसा कि कॉल पर बताया गया था और पुलिस की जांच में पता चला कि लड़की को 13 से 14 बार चाकू घोंपकर मारा गया था और वो पूरा कमरा बुरी तरह अस्त-व्यस्त था, लेकिन कोई ठोस सबूत नहीं मिला जो सीधे कातिल तक ले जाए।
कॉल करने वाला खुद हत्यारा था
हालांकि इसके बाद फिर पुलिस ने उस कॉल करने वाले नंबर की लोकेशन ट्रेस की —और जल्द ही पुलिस इस यशस नाम के व्यक्ति के घर पर पहुंची जो की वही युवक घायल अवस्था में मिला और पुलिस ने तुरंत उसे गिरफ्तार किया और अस्पताल में भर्ती कराया और जब उसका ट्रीटमेंट पूरी तरह से खत्म हो गया तो पुलिस के द्वारा उसे अरेस्ट कर लिया गया और उससे पूछताछ की गई और यशस ने शुरुआती पूछताछ में जो बताया, उसने सभी को झकझोर दिया।

प्यार जो जुनून बन गया
उसने पुलिस को बताया कि मैं एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हूं और एक कंपनी में जॉब करता हूं लेकिन मैं हमारे गांव के किसी मेले में आया हुआ था और वहीं पर मैंने पहली बार इस हिरणी को देखा था जो कि मुझझे उम्र में भी बड़ी थी और पहले से शादीशुदा भी थी लेकिन उसकी खूबसूरती को देखकर मैं उसका दीवाना हो गया और मैंने उसके सामने दोस्ती का प्रपोजल रखा और उसने एक्सेप्ट कर लिया और हम बात करने लगे…….
लेकिन बातो ही बातों में मुझे पता ही नहीं चला कि मुझे कब उससे प्यार हो गया और मैंने उसे प्रपोज कर दिया और उसने मेरा प्रपोज एक्सेप्ट कर लिया और हम एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में आ गए और एक दूसरे के साथ घंटों घंटों तक बातें करने लगे और हम बहुत बार इसी ओयो होटल के अंदर मिले थे और हमने काफी बार रिलेशन भी बनाए थे और हम दोनों एक दूसरे से काफी ज्यादा प्यार करने लगे थे लेकिन जब सब कुछ बिल्कुल सही चल ही रहा था।
हिरनी के पति को पता चला हमारे रिलेशन के बारे में
लेकिन एक दिन हिरनी के पति को हमारे रिलेशन के बारे में पता चल गया और उसके पूरे परिवार को भी हमारे रिलेशन के बारे में पता चल गया और उन्होंने हिरनी को काफी ज्यादा समझाया और उसके दोनों बच्चों की दुहाई दी और उन दोनों बच्चों की दुहाई देकर हिरनी को यशश के साथ रिलेशन खत्म करने के लिए कहा हालांकि इसके बाद हिरनी भी उनकी बात मान गई और उसने मुझे फोन कर कर कहा कि आज से बात कभी मुझसे कभी भी मत मिलना और उसने मुझसे रिश्ता खत्म कर लिया।
पत्नी ने क्यों की पति की हत्या? नजीबाबाद की रहस्यमयी सच्चाई:- CLICK HERE
यशश नहीं भुला पाया हिरानी को
हालांकि यशश ने पुलिस को बताया कि हिरनी ने तो मुझसे रिलेशन खत्म कर लिया लेकिन मैं हिरानी से काफी लव करता था इसीलिए मैं उसे चाहकर भी नहीं बुला पा रहा था इसीलिए मैंने उसे काफी बार कॉल किया और उसे मनाने की कोशिश की लेकिन उसने मुझसे साफ-साफ रिलेशनशिप में आने के लिए मना कर दिया और जब काफी बार समझाने पर भी वह मेरे साथ रिलेशन में नहीं आई तब मैंने कसम खा ली कि मैं हिरनी को सबक सिखाऊंगा और उसे मेरे साथ धोखा करने की सज़ा

अंत में क्या हुआ?
उसने हिरनी को कॉल किया और कहा कि तुम लास्ट बार मुझसे मिलने के लिए आ जाओ उसके बाद से हम कभी भी दोबारा नहीं मिलेंगे और हिरनी भी उसकी बात मान जाती है क्योंकि ये सब कुछ लास्ट बार होने वाला था और वह उस ओयो होटल के अंदर मिलने का प्लान बनाते हैं जिसके अंदर वो हमेशा ही मिला करते थे और जहां पर वो दोनों मिलते हैं तो काफी देर तक एक दूसरे से बातें करते हैं रिलेशन बनाते हैं……..
क्योंकि ये सब कुछ उनके लिए लास्ट बार होने वाला था और काफी देर इंजॉय करने के बाद उसने फिर से हिरनी को उसके साथ रिलेशन में आने के लिए कहा लेकिन हिरनी ने उसे साफ-साफ बना कर दिया और यह बात सुनते ही यशश को काफी ज्यादा गुस्सा आया और उसने अपने पास पड़े चाकू से 13 से 14 बार वार करके हिरनी की जान ले ली और उसके बाद वह हिरनी को उस कमरे में छोड़कर अपने घर आ गया लेकिन घर पर आने के बाद वह अपने आप को काफी गिल्टी फील करने लगा????
क्योंकि जिस लड़की से वह सबसे ज्यादा प्यार करता था उसके लिए वह कुछ भी कर सकता था आज उसने उसी लड़की को खुद ही मार दिया और इसी वजह से उसने अपनी जान लेने की भी कोशिश की लेकिन उससे पहले उसने पुलिस को कॉल किया और पुलिस को सारी बातें बता दी और फिर अपने आप को भी घायल कर लिया लेकिन पुलिस काफी जल्दी उसके पास पहुंच गई जिसकी वजह से उसकी जान बस गई हालांकि दोस्तों आज यशश जेल की सलाखों के पीछे अपने गुनाहों की सजा काट रहा है।
जब प्यार बना खौफनाक जाल – दर्शिता और सिद्धाराजू केस:- CLICK HERE
सीख / संदेश
प्यार अगर इज़्ज़त और समझदारी से न जिया जाए तो वो जुनून बन जाता है और कभी भी किसी रिश्ते को इतना हावी मत होने दो कि वो ज़िंदगी छीन ले।
हर रिश्ते में सबसे पहले मर्यादा, सम्मान और सीमाएँ ज़रूरी होती हैं So Be Careful….
खैर दोस्तों में आसा करता हु की आपको ये मजेदार पोस्ट जरुर पसंद( True Hindi Crime Story 2025 ) आई होगी अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों को इस पोस्ट को शेयर जरुर करे |
यहां से आप हमारे यूट्यूब चैनल से भी जुड़ सकते हैं
पहला चैनल- Nirwan Fact
दूसरा चैंनल- First Tale

मैं विकास राजपूत आपका अपनी वेबसाइट पर स्वागत करता हूं यहां पर आपको मैं काफी ज्यादा बेहतरीन और यूनिक कंटेंट देने की कोशिश करता हूं क्योंकि मैं जिस विषय पर लिखता हूं उसकी मैं पहले बहुत ज्यादा रिसर्च करता हूं उसके बाद ही लिखता हूं इसीलिए आप मुझ पर आँख बंद करके विश्वस कर सकते है |