अगर गलती से आँख में Fevikwik गिर जाये तो क्या होगा: फेवीक्विक अगर आंख में चला जाए तो क्या करना चाहिए?

दोस्तों आपने कभी ना कभी फेवीक्विक का उपयोग तो जरूर किया होगा जो की हर टूटी हुई चीज को 2 सेकंड में जोड़ देती है चाहे फिर वह चीज कागज हो या फिर चाहे वह चीज प्लास्टिक हो चाहे जूता हो या चाहे चप्पल हो फेवीक्विक हर चीज को 2 सेकंड में जोड़ देती है लेकिन क्या आपने कभी सोचा की अगर किसी व्यक्ति की आंख में गलती से फेवीक्विक गिर जाए या फिर अगर कोई व्यक्ति जानबूझकर आपकी आँखों में फेवीक्विक डाल दे तो क्या होगा क्या आपकी आंखें खराब हो जाएंगी या फिर आप हमेशा के लिए अंधे हो जावोगे या जैसे फेवीक्विक हर टूटी हुई चीजों को जिस प्रकार से जोड़ती है.

उसी प्रकार आपकी आंखे भी हमेशा के लिए चिपक जाएगी या फिर आपकी आँखे जल जायेगी तो चलिए आज हम इस पोस्ट में आपने इन्हीं सभी सवालों के जवाब जानने की कोशिश करते है |

आँख में Fevikwik गिर जाये तो क्या होगा

दोस्तों जैसा की मैंने आपको बताया की फेवीक्विक हर टूटी हुई चीज को 2 सेकंड में जोड़ देती है चाहे फिर वह चिज प्लास्टिक की हो या फिर चाहे वह चीज रबर की हो Fevikwik हर चीज को तुरंत जोड़ देती है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है की क्या होगा जब यहीं Fevikwik हमारी आँख में गिर जाये तो क्या ऐसे में उस व्यक्ति की आखे खराब हो जायेगी या फिर वो व्यक्ति हमेशा के लिए अँधा हो जाएगा दोस्तों जानकारों के अनुसार अगर किसी व्यक्ति की आंख में गलती से फेवीक्विक गिर जाती है या फिर अगर कोई व्यक्ति अपनी आंख में फेवीक्विक डाल लेता है.

तो इसमें कुछ ज्यादा घबराने वाली कोई भी बात नहीं है क्योंकि फेवीक्विक हमारी आंखों को कोई भी हानि नहीं पहुंचेगी यानी कि अगर फेविक्विक हमारी आंखों में गिर जाती है तो इससे हमारी आंखें बिल्कुल भी नहीं चिपकेगी और ना ही हम अंधे होंगे अगर आप इन बातो का ध्यान रखते है तो ।

आपको ये पोस्ट भी जरुर पढ़नी चाहिए:-

अगर मुँह में Feviquick चली जाये तो क्या होगा 

पक्षी बिजली के तार पर बैठे रहते हैं फिर भी उन्हें करंट क्यों नही लगता है

 

फेवीक्विक आंख में गिरने पर क्या करें

दोस्तों फेवीक्विक में बहुत ज्यादा खतरनाक केमिकल होते है जो की किसी भी वस्तु को चिपकाने के आलावा जला भी सकते है और अगर ऐसे में कभी आपकी आखोँ में फेवीक्विक गिर जाती है तो आपको बिल्कुल भी घबराना नहीं है और आपको इधर उधर भी नही भागना है क्योंकि ऐसे में व्यक्ति काफी ज्यादा घबरा जाता है और घबराने की वजह से उस व्यक्ति की आँखों में और भी ज्यादा समस्या हो सकती है.

इसीलिए सबसे पहले आपको घबराना नही है और आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना है की फेवीक्विक गिरने के बाद आप अपनी आंखें को बिलकुल भी बंद नहीं करे और ना ही अपनी आंखों को रगड़ने की कोशिश करनी है.

हालांकि फेवीक्विक गिरने के बाद आपको आपकी आखों में काफी जलन महसूस होगी जो की असहनीय होगी लेकिन आपको ना तो आखें मसलनी है और ना ही आपको आपकी आखे बंद करनी है क्योंकि ऐसा करने से हो सकता है कि फेवीक्विक आपकी आंखों को चिपका दें या फिर हो सकता है कि आप हमेशा के लिए अंधे भी हो जाये और अगर आप इस जलन को सहन कर लेते बिना अपनी आखो को बंद किये और बिना अपनी आँखों को मसले तो Fevikwik आपकी आँखों में ज्यादा कुछ नुक्सान नही पहुचायेगी |

इसीलिए फेवीक्विक गिरने के बाद आपको आपकी आंखें खुली रखने की कोशिश करनी है और इसके बाद में तुरंत आपको आपकी आंखों में ठंडे पानी के छब्बके कई बार मारने हैं और आपको आपकी आंखों को साफ करनी है जिससे कि फेवीक्विक आपकी आंखों में कोई भी नुकसान नहीं पहुंचाएगी।

और आंखों में ठंडे पानी के छब्बके मारने के बाद थोड़ी राहत मिलने के बाद आपको तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी होगी और डॉक्टर से आवश्यक दवाइयां भी लेनी होंगी वरना फेवीक्विक आपकी आखों में नुकसान पहुचा सकती है |

सावधान 

दोस्तों Fevikwik बनाने के लिए एक ख़ास और बहुत ही ज्यादा खतरनाख केमिकल का उपयोग किया जाता है जो की बहुत ही ज्यादा खतरनाख होता है जो की बहुत की ज्यादा ज्वलनशील और चिपकू भी होता है इसीलिए जब भी आप Fevikwik का उपयोग करे तो अपनी आँखों का विशेष ध्यान रखे क्योंकी रिसर्च के अनुसार तो Fevikwik आपकी आँखों में ज्यादा नुक्सान नही पहुचायेगी अगर आप सही समय पर डॉक्टर के पासा पहुच जाते है तो……..

और अगर आप सही समय पर डॉक्टर के पास नही पहुच पाते है तो हो सकता है की Fevikwik आपकी आखो में कोई समस्या उत्पन कर दे और ये भी हो सकता है की आप हमेशा के लिए अंधे हो जावो इसीलिए जब भी आप Fevikwik का उपयोग करो तो सावधान जरुर रहे |

FAQ

Ques: 1 फेविक्विक आंखों में चला जाए तो क्या करें?

Ans: दोस्तों अगर कभी गलती से आँख में फेविक्विक गिर जाए तो हमें तुरंत आंखों में ठंडे पानी के छब्बके मारने चाहिए और थोड़ी राहत मिलने के बाद आपको तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी होगी और डॉक्टर से आवश्यक दवाइयां भी लेनी होंगी वरना फेवीक्विक आपकी आखों में नुकसान पहुचा सकती है |

Ques: 2 अगर Fevikwik आंख में चला जाये तो क्या होगा ?

Ans: दोस्तो अगर Fevikwik आंख में चला जाये तो इसमें कुछ ज्यादा घबराने वाली कोई भी बात नहीं है क्योंकि फेवीक्विक हमारी आंखों को कोई भी हानि नहीं पहुंचेगी |

Ques: 3 क्या फेविक्विक आंखों के लिए हानिकारक है?

Ans: अगर Fevikwik आंख में चला जाये तो इसमें कुछ ज्यादा घबराने वाली कोई भी बात नहीं है क्योंकि फेवीक्विक हमारी आंखों को कोई भी हानि नहीं पहुंचेगी हां लेकिन इसके लिए आपको सही समय पर डॉक्टर की सलाह लेनी होगी |

निष्कर्ष

दोस्तों मैं आशा करता हूँ की आपको ये फेविक्विक बारे में जानकारी जरुर पसंद आई होगी मैंने इस पोस्ट के अंदर बड़ी ही सरल भाषा में बताया है की कैसे अगर आपकी आँख में फेविक्विक गिर जाती है तो आपको कौन कौनसी सावधानियां बरतनी चाहिए और अगर आपकी आँख में फेविक्विक गिर जाए तो क्या होगा इसीलिए प्लीज इस पोस्ट को अपने दोस्तों से शेयर जरुर करे |

Leave a comment