दोस्तों 30 मार्च 2021 की सुबह करीब 10:00 पुलिस को हंसवा गांव में झाड़ियां के पीछे एक शख्स के लाश मिलती है इसके बाद जब पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच की तो पुलिस की जांच में ये बात सामने आई कि इस शख्स की हत्या इसकी खुद की पत्नी ने अपनी हवस के चलते की थी और अपने मौसेरे देवर के प्रेम जाल में फंसकर की थी तो चलिए आज की इस पोस्ट में हम जानते हैं कि क्यों करनी पड़ी एक महिला को अपनी ही पति की इतनी बेरहमी से हत्या तो नमस्कार दोस्तों मैं हूं विकास राजपूत ।
Note
कृपया ध्यान दें कि ये कहानी बिल्कुल असली घटना पर आधारित है इस कहानी में बताई गई है हर एक बात रियल घटना पर आधारित है बस इस कहानी के पात्रों के नाम कुछ हद तक बदल दिए गए हैं इस कहानी का मकसद किसी की भी भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं है।
उत्तर प्रदेश की दिल दहलाने वाली घटना
कहानी की शुरुआत
दोस्तों हमारी इस कहानी की शुरुआत होती है उत्तर प्रदेश के फतेहपुर शहर के एक मिश्रामाऊ नाम के छोटे से मोहल्ले से जहां पर राजेश साहू अपने परिवार के साथ रहता था जिसमें उसकी पत्नी के अलावा दो बेटे और एक बेटी सुलेखा रहती थी दोस्तों ये फैमिली ना तो ज्यादा धनवान थी और ना ही ज्यादा गरीब थी मतलब कि ये मिडल क्लास फैमिली थी और दोस्तों इस फैमिली में रहने वाला सुलेखा का पिता बड़ी ही मुश्किल से अपने घर का खर्चा चलता था.
ये घी का बिजनेस किया करता था इसीलिए ये काफी मुश्किल से अपने घर को चला पाता था और दो टाइम की रोटियो का जुगाड़ कर पता था और दोस्तों जब सब कुछ सही चल ही रहा था तभी??
पिता ने करवाई सुलेखा की दुबले पतले इंसान से शादी
दोस्तों एक दिन सुलेखा के पिता को किसी पड़ोसी के द्वारा ये बात पता चलती है कि सुलेखा अब बड़ी हो चुकी है इसीलिए वो लापरवाह भी होते जा रही है क्योंकि उसके पीछे कई मोहल्ले के लड़के पड़े हैं हालांकि दोस्तों सुलेखा भी कम नहीं थी वो भी काफी ज्यादा चंचल लड़की थी वो भी अपना एक बॉयफ्रेंड बनाना चाहती थी और इसी वजह से जवानी में कहीं सुलेखा के कदम ज्यादा ना बहक जाएं.
इसीलिये उसके पिता ने उसके लिए वर देखने शुरू कर दिया और काफी छानबीन करने के बाद एक या दो महीने के अंदर ही उसे सुलेखा के लिए एक अच्छा खासा वर मिल भी गया जो की सदर भोतवाली के मोहल्ले बक्शपुर राधानगर में रहने वाला था जिसका नाम राजू प्रसाद था जो की एक दुबला पतला और सांवले रंग का था।
Note:-
अगर आप भी क्राइम स्टोरी के बारे में दिलचस्पी रखते हैं तो यहां पर क्लिक करें।
शादी के बाद सुलेखा करने लगी पति से नफरत
दोस्तों सुलेखा के पिता ने काफी जल्दीबाजी में सुलेखा की शादी राजू प्रसाद से करवा तो दी लेकिन जैसा सुलेखा ने अपने पति के बारे में सपना देखा था राजू ऐसा बिल्कुल भी नहीं था राजू सांवले रंग का था और काफी दुबला पतला भी था जो की सुलेखा की सुंदरता के आगे फिट नहीं बैठता था इसीलिए सुलेखा के मन में राजू के प्रति हीन भावना आ गई थी लेकिन दोस्तों उसने राजू से कुछ नहीं कहा और वो थोड़ी राजू से खफा खफा तो रहती ही थी और इसी के साथ ही समय बीत जाता है और सुलेखा को समय के साथ एक बेटी भी पैदा हो जाती है.
जिसके बाद तो सुलेखा पर जवानी का सुरूर ही चढ़ गया और बच्चा पैदा करने के बाद सुलेखा और भी ज्यादा संबंध बनाने के लिए तड़पने लगी और वो रोज संबंध बनाना चाहती थी लेकिन दोस्तों राजू उससे संबंध बनाना नहीं चाहता था और अगर कभी सुलेखा पहल करती तो राजू ये कहकर सो जाया करता कि आज मैं काफी ज्यादा थका हुआ हूं इसीलिए राजू सुलेखा के मन की संबंध बनाने की तड़प कभी नहीं मिटा पाया जिसकी वजह से सुलेखा के मन में संबंध बनाने की तरफ और भी ज्यादा बढ़ने लगी और वो तड़पने लगी ओर इसी वजह से वो अपने पति से नफरत करने लगी और उसने अपने पति से दूरियां बना ली।
सुलेखा ने बनाया मौसेरे देवर से अवैध संबंध
दोस्तों जब सुलेखा अपने पति से नफरत करने लगी तब उसने अपने पति से दूरी बना ली और बाहर के लोगों से दोस्ती करना शुरू कर दिया और वो अपने लिए एक अच्छे नौजवान की तलाश करने लगी कि तभी अचानक एक दिन सुलेखा के घर पर राजू का मौसेरा भाई आता है जो की एक ट्रक ड्राइवर था और काफी बढ़िया कमाता था और एक हट्टा खट्टा नौजवान था इसीलिए सुलेखा उसे देखकर ही उस पर मोहित होने लगी और दोस्तों रामलाल ने भी जब सुलेखा को देखा.
तो वो भी उसकी खूबसूरती पर कायल हो गया और सुलेखा को देखने के लिए ही हर दो से तीन दिन में रामलाल राजू के घर पर आने लगा और दोस्तों राजू भी रामलाल को कुछ नहीं कहता था क्योंकि रामलाल राजू को फ्री में शराब पिलाया करता था इसी वजह से वो उसे कुछ भी नहीं कहता था और दोस्तों धीरे-धीरे ही रामलाल का राजू के घर पर आना आम बात हो गई और इसी वजह से सुलेखा और रामलाल के बीच अवैध संबंध बढ़ने लगे पहले तो उनकी दोस्ती हुई फिर उनकी दोस्ती प्यार में बदले और प्यार में वो फिसल गए और एक दूसरे से संबंध बनाने लगे.
और ऐसे ही करीब 2 से 3 साल का समय गुजर जाता है और दोनों के अवैध संबंध और भी ज्यादा बढ़ने लगे लेकिन राजू इन सब बातों से अनजान था हालांकि दोस्तों सुलेखा काफी ज्यादा खुश थी क्योंकि रामलाल उसे हमेशा खुश रखता था उसे नई-नई साड़ियां दिलाता था उसे पैसे भी देता था और उसकी शारीरिक भूखी मिटा दिया करता था लेकिन दोस्तों इसी बीच अब एक ऐसी घटना घटी जिसने इस कहानी को पूरी तरह से ही मोड कर रख दिया ।
राजू को पता चला सुलेख की अवैध संबंधों के बारे में
दोस्तों जब एक दिन दोपहर को राजू अपने घर पहुंचा तब वो देखता है कि सुलेखा रामलाल के साथ संबंध बना रही थी ये देखकर वह काफी ज्यादा गुस्सा हो जाता है और वो रामलाल को काफी ज्यादा धमकता है हालाकी वो दोस्तों वह सीधा रामलाल को नहीं धमकता है क्योंकि रामलाल एक भारी भरकम शरीर का और उससे ज्यादा ताकतवर व्यक्ति था इसलिए वह रामलाल के जाने के बाद सुलेखा को शराब पीकर काफी ज्यादा गाली बकता है.
और उसे कहता है कि अगर वह दोबारा रामलाल से मिलेगी तो वो उसे मार देगा और दोस्तों जब रामलाल को पता चला कि राजू को हमारे अवैध संबंधो के बारे में पता लग गया है इसीलिए उसने भी राजू के घर पर जाना छोड़ दिया लेकिन दोस्तों सुलेखा को राजू की लत लग गई थी इसीलिए वह राजू को छोड़ने के लिए तैयार नहीं थी और राजू के घर पर ना आने की वजह से उसकी तड़प और भी ज्यादा बढ़ गई और वह धीरे-धीरे प्यार में फिसलने लगी और उसकी संबंध बनाने की तड़प बढ़ने लगी।
राजू ने फिर से सुलेखा को देखा रामलाल के साथ अवैद संबंध बनाते हुए
दोस्तों जब सुलेखा रामलाल के बिना नहीं रह पाई तब वो घर पर कोई ना कोई बहाना बनाकर किसी काम के बहाने कभी बाजार बहाने जाने के बहाने तो कभी अपने दोस्त के घर जाने के बहाने से रामलाल के द्वारा बताई गई जगह पर जाती और वहां पर जाकर दोनों संबंध बनाते हैं और दोस्तों ऐसा काफी महीना तक चला लेकिन एक दिन राजू के द्वारा उन्हें फिर से आपत्तिजनक हालत में यानी कि संबंध बनाते हुए देख लिया जाता है.
यहां से आप हमारे यूट्यूब चैनल से भी जुड़ सकते हैं
पहला चैनल- Nirwan Fact
दूसरा चैंनल- Nirwan Bhai
जिसके बाद वो काफी ज्यादा शराब पीकर आता है और सुलेखा को काफी ज्यादा बेल्टों से पिटता और काफी ज्यादा गाली गलौच भी करता है हालांकि दोस्तों इसी बीच रामलाल वहां से भाग जाता है लेकिन वो शीला की अच्छी खासी धुलाई करता है और शीला की अच्छी खासी पिटाई करने के बाद वो घर से बाहर शराब पीने के लिए चला जाता है.
जिसके बाद सुलेखा रामलाल को फोन करती है और उसे धमकाती है कि तुम वहां से क्यों भाग गए और कहती है कि अगर तुम्हें मुझसे दुबारा मिलना है तो पहले राजू को मेरे रास्ते से हटाओ वरना मैं तुम्हें कभी नहीं मिलुगी और दोस्तों यही से उन दोनों ने मिलकर रामलाल की हत्या की साजिश रच ली।
रामलाल और उसके दोस्त ने की राजू की हत्या
दोस्तों जब सुलेखा ने रामलाल से बात करना बंद कर दिया तब रामलाल ने निश्चय कर लिया कि मैं कैसे भी करके राजू को अपने रास्ते से हटकर ही रहूंगा इसीलिए उसने प्लान बनाया और अपने उस प्लान में अपने दोस्त नीरज को भी शामिल कर लिया और उसी प्लान के तहत रामलाल 28 मार्च 2021 को होली के दिन दोपहर में राजू के घर पर पहुंचता है और राजू से माफी मांगता है उसके पैरों में गिरता हैं गिरगाड़ता है जिससे की राजू उसे माफ कर देता है और वो राजू को शराब पिलाने के लिए भी राजी कर लेता है.
फिर दोनों घर से बाहर रामलाल की बाइक पर निकल पड़ते हैं और रामलाल राजू को पहले तो रास्ते में थोड़ी शराब पिलाता है फिर उसे अपने दोस्त नीरज के घर पर ले जाता है और जहां पर उसे और शराब पिलाता है जिसके बाद तीनों ही रामलाल राजू और नीरज एक बाइक पर गांव घूमने के लिए निकलते हैं और गांव घूमते घूमते हुसैनगंज हथगाम होते हुए PNC प्लांट पहुंचते हैं और वहां पर बैठकर तीनों खूब शराब पीते हैं.
हालांकि दोनों दोस्त नीरज और रामलाल कम शराब पीते हैं लेकिन राजू को खूब शराब पिलाते हैं और जैसे ही जब राजू अर्दबेहोश की हालत में पहुंच जाता है तो रामलाल पीछे से एक बड़े भारी भरकम पत्थर से राजू के सर पर मरता है और मौके पर ही राजू की मौत हो जाती है फिर दोनों दोस्त मिलकर राजू की लाश को वहीं झाड़ियां के पीछे फेंक देते हैं और वहां से फरार हो जाते हैं।
सुलेखा पहुंची अपने जेठ रामबाबू के पास
हालांकि दोस्तों सुलेखा इन सब बातों के बारे में जानती थी कि रामराज आज राजू को ठिकाने लगा देगा और उसे मार देगा लेकिन दोस्तों वो इन सब बातों से अनजान होने का नाटक करती है और रामबाबू जो कि राजू का बड़ा भाई था उसके पास पहुंचती है और उससे कहती है कि भैया राजू काफी टाइम से घर पर नहीं आया है आप जाकर राजू को ढूंढकर लाइए हालांकि दोस्तों रामबाबू रामलाल और सुलेखा के अवैध संबंधों के बारे में जानता था और उसे ये पूरा शक था कि राजू के गायब होने के पीछे सुलेखा और रामलाल का ही हाथ है.
लेकिन वो चाहकर भी उस समय कुछ नहीं बोल सकता था और ना ही पुलिस को कुछ बता सकता था क्योंकि उसके पास कोई ठोस सबूत नहीं था इसीलिए वो कहता है कि ठीक है मैं राजू को ढूंढ कर लाता हूं ।
पुलिस को मिली राजू की लाश
दोस्तों वहीं दूसरी तरफ 30 मार्च 2021 को दोपहर करीब 10:00 बजे पुलिस को हंसवा गांव में झाड़ियां के पीछे एक शख्स की लाश मिलती है और पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन करने के लिए लग जाती है और पुलिस सबसे पहला काम इस लाश के बारे में ये पता लगती है कि ये लाश किसकी है और आखिरकार पुलिस की जांच रंग लाई और पुलिस के द्वारा इस लाश की पुष्टि राजू के रूप में होती है और पुलिस लाश की पोस्टमार्टम करने के बाद लाश को राजू के घर वालों को सौंप देती है और सभी घरवालों से पूछताछ करती है.
जिसके बाद रामबाबु से जब पुलिस ने पूछताछ की तब रामबाबू ने सारी बातें पुलिस को बताई कि कैसे रामलाल और सुलेखा के बीच अवैध संबंध चल रहे हैं और मुझे शक है कि इन दोनों ने ही राजू की हत्या की है लेकिन मेरे पास कोई ठोस सबूत नहीं है इसीलिए दोस्तों पुलिस तुरंत एक्शन लेती है और तुरंत रामलाल का फोन ट्रेस करती है और कॉल रिकॉर्डिंग भी शुरू कर देती है।
पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार
दोस्तों 2 अप्रैल 2021 की सुबह करीब 5:00 बजे पुलिस के द्वारा रामराज और नीरज को उनके ही घर से गिरफ्तार किया जाता है और उनसे कड़ाई से पूछताछ की जाती है और कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों अपना जुल्म कबूल करते हैं और वो ये बताते हैं कि कैसे सुलेखा और रामलाल के बीच अवैध संबंध है और उन्होंने कैसे अपने अवैध संबंधों की वजह से राजू को अपने रास्ते से हटा दिया.
जिसके बाद दोस्तों उसी दिन करीब 10:00 बजे सुलेखा को भी उसके घर से गिरफ्तार किया जाता है और तीनों ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आकर अपना जुलम को कबूलते हैं और आज ये तीनों ही आरोपी राजू की हत्या के मामले में भादवि की धारा 302 और 201 के तहत जेल में सजा काट रहे हैं खैर आपका इस पूरी घटना के बारे में क्या बोलना है नीचे कमेंट कर कर जरूर बताना |
मैं विकास राजपूत आपका अपनी वेबसाइट पर स्वागत करता हूं यहां पर आपको मैं काफी ज्यादा बेहतरीन और यूनिक कंटेंट देने की कोशिश करता हूं क्योंकि मैं जिस विषय पर लिखता हूं उसकी मैं पहले बहुत ज्यादा रिसर्च करता हूं उसके बाद ही लिखता हूं इसीलिए आप मुझ पर आँख बंद करके विश्वस कर सकते है |
1 thought on “यूपी की महिला ने रची अपने पति की हत्या की साजिश: एक महिला ने बनाये अपने ही चचेरे देवर से अवैध संबंध”