Girlfriend Boyfriend Crime Story In Hindi 2025: एक अय्याश लड़की की कहानी, जिसने की अपने प्रेमी की हत्या

दोस्तों प्यार में धोखा होना आज एक बहुत ही नॉर्मल बात हो गई है लेकिन जैसा धोखा इस लड़के की गर्लफ्रेंड ने इसके साथ किया उसके बारे में आप सोच तक भी नहीं सकते हैं क्योंकि इस लड़की ने इस लड़के के साथ धोखा ही नहीं किया बल्कि इसकी बड़ी ही बेरहमी से जान भी ले ली वो भी एक सरकारी नौकरी वाले से महज़ शादी करने के लिए तो चलिए आज की इस स्टोरी में जानते हैं एक अय्याश गर्लफ्रेंड( लड़की ) की कहानी के बारे में तो राम-राम दोस्तों मैं हूं आपका भाई विकास राजपूत |

Table of Contents

एक अय्याश लड़की की कहानी

कहानी की शुरुआत

दोस्तों हमारी इस कहानी की शुरुआत होती है तिरुवंतपुरा से जहां पर एक शेरोन  नाम का लड़का केरल के तिरुवंतपुरा की एक कॉलेज में अपनी लास्ट ईयर की स्नातक की पढ़ाई कर रहा था शेरोन एक मध्यम परिवार का लड़का था जो की पढ़ाई में भी बिल्कुल ठीक-ठाक ही था लेकिन जब सब कुछ बिल्कुल सही चल ही रहा था कि तभी शेरोन की जिंदगी में एक लड़की आती है जिसने महज शेरोन को धोखा ही नही दिया बल्कि उसकी बड़ी ही बेहरमी से जान भी ले ली और उसके साथ इतना बड़ा धोखा होगा जिसके बारे में उसने कभी सोचा भी नहीं था |

Girlfriend Boyfriend Crime Story In Hindi 2025: एक अय्याश लड़की की कहानी

शेरोन की जिंदगी में आई एक लड़की 

दोस्तों जब शेरोन कॉलेज में पढ़ाई कर ही रहा था कि तभी एक दिन उसकी मुलाकात इसी कॉलेज में रहने वाली ग्रीष्मा नाम की एक लड़की से होती है जो कि इसी कॉलेज के अंदर इंग्लिश पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई कर रही थी और उसी कॉलेज के अंदर रहा करती थी पहले इन दोनों की असाइनमेंट बनाने को लेकर मुलाकात हुई फिर इनकी यही मुलाकात धीरे-धीरे प्यार में बदलने लगे और देखते ही देखते इन दोनों पर प्यार का भूत सवार होने लगा |

दोनों खोने लगे एक दूसरे के प्यार में 

हालांकि दोस्तों इसके बाद समय के साथ दोनों का ध्यान पढ़ाई से बिल्कुल ही हट चुका था और दोनों एक दूसरे के प्यार में खोते ही जा रहे थे रोज-रोज बाहर जाना मूवी देखना Oyo में जाकर संबंध बनाना ये सब किया करते थे और इन दोनों ने आपसी रजामंदी से बहुत बार एक दूसरे के साथ संबंध भी बनाए थे…

हालांकि दोस्तों शेरोन ने अपनी गर्लफ्रेंड और अपनी दोनों की आपत्तिजनक अवस्था में बहुत सी फोटोस भी क्लिक की थी केवल मजाक के उद्देश्य से लेकिन यही फोटो लास्ट में जाकर उसकी जिंदगी और मौत का कारण बनेगी ये उसने कभी नहीं सोचा था और ऐसे ही समय के साथ साल 2021 पूरा बीत जाता है और अब ना तो शेरोन ग्रीष्मा के बिना रह सकता था और ना ही ग्रीष्मा शेरोन के बिना रह सकती थी लेकिन तभी उनकी जिंदगी का वो मोड़ आता है जिसने इन दोनों की जिंदगीयों को मोडकर रख दिया |

Girlfriend Boyfriend Crime Story In Hindi 2025: एक अय्याश लड़की की कहानी

एक अय्याश पत्नी की कहानी, जिसने करवाई अपने आशिक से अपने पति की हत्या:- Click Here

 

ग्रीष्मा की हुई आर्मी ऑफिसर से सगाई

हालांकि दोस्तों जब सब कुछ बिल्कुल सही चल ही रहा था कि तभी ग्रीष्मा के घरवालों के द्वारा ग्रीष्मा की सगाई एक आर्मी ऑफिसर विनीत कुमार से कर दी जाती है जो कि नागारकोल में ही रहने वाला था…..

हालांकि ग्रीष्मा ने इस सगाई के लिए साफ-साफ मना कर दिया था कि वह ये शादी बिल्कुल भी नही करेगी वो अगर शादी करेगी तो शेरोन से ही करेगी उसके अलावा किसी से भी शादी नहीं करेगी |

ग्रीष्मा के चाचा ने समझाया ग्रीष्मा को 

लेकिन तभी ग्रीष्मा के चाचा ने ग्रीष्मा को समझाया कि बेटा शेरोन एक बेरोजगार है और एक मध्यम वर्ग परिवार का लड़का है उससे अपने घर का खर्चा भी सही समय से नहीं चल पा रहा है वह तुम्हें खुश कैसे रखेगा वहीं विनीत कुमार एक आर्मी ऑफिसर है उसके पास सरकारी नौकरी है इसके अलावा वह तुम्हें हर एक खुशी देगी देगा जो कि तुम्हें चाहिए….

इसीलिए मेरी मानो तो तुम शेरोन को छोड़कर विनीत से शादी कर लो तुम्हें ना तो कभी पैसों की दिक्कत होगी और ना ही कभी किसी और चीज की दिक्कत होगी और दोस्तों उस समय ग्रीष्मा ने भी अपने चाचा की बात मान ली और वो लालच में आकर अपने प्यार को छोड़ने के लिए तैयार हो जाती है |

सगाई के बाद भी मिलती रही ग्रीष्मा अपने बॉयफ्रेंड से

हालांकि दोस्तों सगाई होने के काफी दिनों के बाद भी ग्रीष्मा ने अपने बॉयफ्रेंड को नहीं बताया कि उसकी सगाई हो चुकी है और वो अभी भी अपने बॉयफ्रेंड से बातें करती थी और इसी के साथ ही वह अपने मंगेतर से भी रोज-रोज बातें किया करती थी….

और ऐसे ही करीब 5 से 6 महीनों का समय गुजर जाता है लेकिन इन 5 से 6 महीनों में भी ग्रीष्मा ने अपने बॉयफ्रेंड को ये नहीं बताया था कि उसके घर वालों ने उसकी जबरदस्ती कहीं और शादी फिक्स कर दी है इसीलिए हम दोनों को अलग होने होगा इसके बजाय वह अभी भी रोज-रोज शेरोन से मिल रही थी..

Girlfriend Boyfriend Crime Story In Hindi 2025: एक अय्याश लड़की की कहानी

उसके साथ प्यार भरी बातें कर रही थी उसके साथ बाहर घूमने जाती थी और उसके साथ संबंध भी बना रही थी बाहर कहीं होटल में जाकर लेकिन समय के साथ ऐसे ही एक दिन ग्रीष्मा की शादी भी फिक्स हो जाती है लेकिन शादी फिक्स होने के बावजूद भी ग्रीष्मा अपने बॉयफ्रेंड को ये नहीं बताती है कि उसकी शादी फिक्स हो गई है किसी आर्मी ऑफिसर से लेकिन जैसे ही उसकी शादी का करीबन एक महीना बचता है तब वह अपने आशिक शेरोन को बताती है की उसकी शादी फिक्स हो गई है |

अपने बॉयफ्रेंड को बताई ग्रीष्मा ने शादी की बात 

दोस्तों जैसे ही ग्रीष्मा की शादी का करीब एक महीना बचता है तभी वो अपने आशिक को बताती है कि मेरी शादी मेरे घर वालों ने कहीं और फिक्स कर दी है और मेरी शादी का महज एक महीना ही बचा है इसीलिए हमें एक दूसरे से अलग होना होगा और हम दोनों को ब्रेकअप करना होगा…

लेकिन जब यह बात शेरोन को पता चली तो उसे बहुत ही ज्यादा गुस्सा आया और वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा और उसने कहा कि अगर तुम्हारी शादी फिक्स हो गई है तब मुझे अब क्यों बता रही हो शादी के बाद ही बता देती और वह उस समय ग्रीष्मा से कहता है कि चलो हम यहां से कहीं भाग चलते हैं लेकिन ग्रीष्मा उसे साफ-साफ मना कर देती है |

क्योंकि ग्रीष्मा शेरोन से बिल्कुल भी शादी नहीं करना चाहती थी इसीलिए वह घर से भागने से साफ-साफ मना कर देती है जिससे कि विनीत उसे काफी देर तक समझता है लेकिन ग्रीष्मा उसकी एक भी नहीं सुनती है और ग्रीष्मा कहती है कि मुझे माफ कर देना आज के बाद ना तो मैं तुमसे मिलुगी और ना ही तुम मुझसे मिलना और ऐसा बोलकर ग्रीष्मा जाने लगती है…..

शेरोन ने दिखाई ग्रीष्मा को उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें

हालांकि जब ग्रीष्मा शेरोन के लाख समझाने के बावजूद भी नहीं मानती है तब शेरोन उसे उसकी आपत्तिजनक अवस्था में संबंध बनाते हुए फोटो दिखाता है और वो उसे बताता है कि अगर तुम मुझसे शादी नहीं करोगी तो मैं ये फोटो तुम्हारे मंगेतर को दिखा दूंगा और इन्हें इंटरनेट पर भी वायरल कर दूंगा जिसमें मेरा तो कुछ नहीं बिगड़ेगा लेकिन तुम पूरी तरह से बदनाम हो जाओगी |

हालांकि ये बात सुनने के बाद ग्रीष्मा के पैरों के नीचे से तो मानों जमीन ही निकल गई और वह बहुत ही ज्यादा डर गई और घबरा गई और उसने उस समय जैसे तैसे करके शेरोन को शांत कर दिया और उसे अपने घर भेज दिया और खुद भी अपने घर पर आ गई |

अय्याश बेटे की क्राइम स्टोरी,लड़के ने की अपने माता पिता और बहन की हत्या:- Click Here

 

Girlfriend Boyfriend Crime Story In Hindi 2025: एक अय्याश लड़की की कहानी

घर पर आने के बाद ग्रीष्मा ने रची अपने बॉयफ्रेंड को मारने की साजिश 

हालांकि इसके बाद दोनों अपने घर पर पहुंचे जाते हैं लेकिन ग्रीष्मा अभी भी अपने बॉयफ्रेंड की उन आपत्तिजनक तस्वीरों के बारे में ही सोच रही थी और वह मन ही मन ये सोच रही थी कि अगर ये फोटो उसने मेरे मंगेतर को भेज दी तो मेरी बहुत बदनामी होगी और इसी के साथ मेरे परिवार की भी बहुत बदनामी होगी…

इसीलिए उसने काफी देर विचार किया और अपने चाचा से विचार विमर्श करने के बाद उसने अपने चाचा के ही इशारे पर अपने बॉयफ्रेंड को हमेशा हमेशा के लिए खत्म करने का प्लान बनाया और उसने अपने बॉयफ्रेंड को खत्म करने के लिए इतना बड़ा धोखे वाला प्लान बताया इसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते हैं और इसी धोखे ने लाखों प्रेमी प्रेमिकाओं पर हजारों सवाल उठा दिए |

प्रेमिका ने की प्रेमी की हत्या 

शेरोन पहुंचा ग्रीष्मा के घर 

हालांकि इसके बाद वह अपने बनाए प्लान के अनुसार 14 अक्टूबर 2022 को शेरोन  को फोन करती है और उससे कहती है कि आज मेरे घर पर कोई भी नहीं है इसीलिए तुम मेरे घर पर आ जाओ हम दोनों काफी देर एक दूसरे के साथ समय व्यतीत करेंगे और ढेर सारी प्यार भरी बातें भी करेंगे….

इसके बाद शेरोन भी अपनी प्रेमिका की बात मान लेता है और वो उसके घर पर पहुंच जाता है लेकिन वो जाने से पहले अपने छोटे भाई को बता देता है कि वह अपनी गर्लफ्रेंड ग्रीष्मा के घर पर जा रहा है क्योंकि उनके बीच मनमुटाव हो गया है ग्रीष्मा उसे छोड़कर किसी और से शादी कर रही है |

Girlfriend Boyfriend Crime Story In Hindi 2025: एक अय्याश लड़की की कहानी

दोनों ने किया इंजॉय

हालांकि जैसे ही शेरोन अपनी प्रेमिका के घर पर पहुंचा तब उसकी प्रेमिका ने उसका बढ़िया स्वागत किया और उन दोनों ने एक दूसरे के साथ काफी समय व्यतीत किया दोनों ने एक दूसरे के साथ संबंध भी बनाए और बहुत सी प्यार भरी बातें भी की लेकिन ऐसे ही करीब 1 से 2 घंटे का समय गुजर गया और जब ग्रीष्मा के घर वाले आने ही वाले थे कि तभी ग्रीष्मा ने शेरोन को अपने घर पर जाने के लिए कहा और घर पर जाने से पहले ग्रीष्मा ने अपने प्लान को अंजाम दिया ????

 ग्रीष्मा ने पिलाया अपने बॉयफ्रेंड को जहर वाला जूस

हालांकि जैसे ही शेरोन अपने घर पर जाने ही वाला था कि तभी ग्रीष्मा अंदर से एक जूस लेकर आती है जिसमें ग्रीष्मा ने पहले ही बहुत सारी किटनाशक दवाई मिला दी थी जिसे वह अपने ही हाथों से अपने प्रेमी को पिलाता है हालांकि उसके प्रेमी को जूस में कुछ अजीब सी बदबू आई इसीलिए उसने ज्यूस पीने से मना भी कर दिया लेकिन फिर भी ग्रीष्मा ने अपने हाथों से उसे बहला फुसला कर ज्यूस पिला दिया जिससे कि शेरोन को घबराहटी,बेचैनी और उल्टी जैसा होने लगा और वह अपने घर पर चला गया |

कैब ड्राइवर ने किया लड़की का रेप फिर की बेरहमी से हत्या:- Click Here

 

घर पहुंचते पहुंचते शेरोन की हुई तबीयत खराब

हालांकि जैसे ही शेरोन अपने घर पर पहुंचा तो घर पहुंचते पहुंचते शेरोन की तबीयत इस कदर तक खराब हो चुकी थी कि वह अब खून की उल्टियां करने लगा था इसलिए जैसे ही वह घर पर पहुंचा तब उसके छोटे भाई ने घबराकर उसकी गर्लफ्रेंड को फोन किया ???

क्योंकि शेरोन का छोटा भाई ही था जिसे पता था कि शेरोन की एक गर्लफ्रेंड है जिससे वह लास्ट बार मिलने के लिए गया था और उन दोनों के बीच किसी बात को लेकर मनमुटाव था इसी वजह से वह तुरंत ही शेरोन की गर्लफ्रेंड को फोन करता है |

Girlfriend Boyfriend Crime Story In Hindi 2025: एक अय्याश लड़की की कहानी

शेरोन के भाई ने किया शेरोन की गर्लफ्रेंड को फोन

फोन पर शेरोन का भाई शेरोन की गर्लफ्रेंड से पूछता है कि मेरा भाई आज तुमसे मिलने के लिए आया था कुछ देर पहले तो फिर क्या तुम्हारे पास आने के बाद उसने कोई ऐसी वैसी चीज खाई थी जिसकी वजह से उसकी तबीयत खराब हुई हो क्योंकि फिलहाल उसकी तबीयत बहुत ज्यादा खराब हो चुकी है…

हालांकि यह बात सुनने के बाद ग्रीष्मा उसके भाई को बोलती है कि नहीं मैंने उसे ऐसा वैसा कुछ भी नहीं खिलाया था क्योंकि ग्रीष्मा नहीं चाहती थी कि उसके घर वाले शेरोन को जल्दी से अस्पताल में लेकर जाएं जिससे कि उसकी जान बच जाए इसीलिए वह उस समय झूठ बोल देती है |

घरवालों के द्वारा पहुंचाया गया शेरोन को अस्पताल

हालांकि इसके बाद शेरोन के घरवालों के द्वारा शेरोन को अस्पताल में पहुंचाया गया जहां पर करीब 11 दिन तक उसका इलाज चला और 11 दिन के बाद 25 अक्टूबर 2022 को शेरोन ने दम तोड़ दिया और उसके दर्दनाक मौत हो गई |

डॉक्टर ने बताया दिया गया था इसे जहर

इसके बाद डॉक्टर ने शेरोन के परिवार वालों को बताया कि शेरोन को किसी लिक्विड के अंदर जहर दिया गया है जिसकी वजह से शेरोन के अंदरूनी सभी बॉडी पार्ट बुरी तरह से डैमेज हो गए थे और उसी की वजह से उसकी मौत हो गई थी हालांकि इसके बाद शेरोन के घर वालों के द्वारा बिल्कुल भी समय खराब नहीं किया जाता है और तुरंत ही पुलिस स्टेशन में जाकर शेरोन की गर्लफ्रेंड की खिलाफ मर्डर का केस फाइल किया जाता है |

शेरोन के परिवार वाले पहुंचे पुलिस स्टेशन में

और शेरोन के परिवार वाले पास के पुलिस स्टेशन में पहुचते है और पुलिस वालों को शेरोन का छोटा भाई बताता है कि मेरा बड़ा भाई अपनी गर्लफ्रेंड ग्रीष्मा से लास्ट टाइम मिलने के लिए गया था क्योंकि उन दोनों के बीच किसी बात को लेकर मनमुटाव हो गया था और मेरे भाई ने मुझे बताया था कि मेरी गर्लफ्रेंड मुझे धोखा दे रही है और वह किसी दूसरे व्यक्ति से उसे छोड़कर शादी कर रही है….

इसीलिए वो उससे मिलने के लिए जा रहा है और हो सकता है कि डॉक्टर के बताइए अनुसार शेरोन की गर्लफ्रेंड ने ही उसे किसी चीज में मिलाकर जहर दिया हो क्योंकि शेरोन लास्ट बार भी अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए ही गया था और अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने के आने के बाद ही उसकी तबीयत ज्यादा खराब हुई थी |

जिसकी वजह से उसकी मौत हुई थी हालंकि इसके बाद पुलिस के द्वारा शेरोन के मर्डर का केस फाइल किया जाता है और तुरंत ही शेरोन की गर्लफ्रेंड ग्रीष्मा को हिरासत में लिया जाता है |

Girlfriend Boyfriend Crime Story In Hindi 2025: एक अय्याश लड़की की कहानी

पुलिस ने की ग्रीष्मा से पूछताछ 

हालांकि पुलिस की शुरू-शुरू की पूछताछ में तो ग्रीष्मा ने पुलिस को गुमराह करने की बहुत ज्यादा कोशिश की और ग्रीष्मा पुलिस को बताती है कि मैं नहीं जानती कि शेरोन की मौत कैसे हुई है लेकिन जब पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की और उस पर शक्ति दिखाई तो उसने अपना सारा अपराध कबूल कर लिया |

और वह पुलिस को बताती है कि मैंने ही शेरोन की हत्या की है क्योंकि हम दोनों पिछले एक से डेढ़ साल से एक दूसरे से रिलेशन में थे और एक दूसरे से बेइंतहा प्यार करते थे..

लेकिन जब मेरे घरवालों ने मेरी शादी आर्मी ऑफिसर विनीत से फिक्स कर दी तब मैंने शेरोन को ब्रेकअप करने के लिए कहा और एक दूसरे से दूर होने के लिए कहा लेकिन तब शेरोन ने मेरी बात नहीं मानी और मुझे मेरी और उसकी संबंध बनाती हुई आपत्तिजनक अवस्था की फोटोस दिखाइए और वह मुझे ब्लैक मैन करने लगा और उसने मुझसे कहा कि अगर मैं उससे शादी नहीं करूंगी तो वह ये फोटो मेरे मंगेतर को भेज देगा और इंटरनेट पर भी वायरल कर देगा |

जिससे कि मैं बहुत ज्यादा डर गई और मैंने डर की वजह से शेरोन को मारने का प्लान बनाया और उसे अपने चाचा की मदद से एक दिन अपने घर पर बुलाया और घर पर बुलाकर उसे फुसलाकर जूस के अंदर कीटनाशक दवाई मिलकर पिला दी जिससे कि कुछ ही देर के बाद शेरोन की तबीयत बहुत ज्यादा खराब हो गई और उसकी मौत हो गई…

और अगर मैं तुरंत ही शेरोन को मार देती तो सीधा शक मुझ पर जाता और अगर धीरे-धीरे से उनकी मौत होती तो मुझ पर कोई शक भी नहीं करता लेकिन मैं इस बात से बिल्कुल ही अनजान थी कि हम दोनों की रिलेशन के बारे में शेरोन के भाई को भी पता है जिसने आपके पास आकर मेरे बारे में रिपोर्ट लिखवा दी और मेरी सच्चाई आपके सामने आ गई हालांकि दोस्तों इसके बाद पुलिस के द्वारा ग्रीष्मा के चाचा को भी गिरफ्तार किया गया |

प्रेमी से धोखा करने की वजह से प्रेमिका को हुई फांसी की सजा

हालांकि दोस्तों इसके बाद पुलिस के द्वारा ग्रीष्मा और ग्रीष्मा के चाचा को कोर्ट में पेश किया गया जहां पर कोर्ट के द्वारा ग्रीष्मा को अपने प्रेमी को धोखा देने और उसकी धोखे से हत्या करने के अपराध में ग्रीष्मा को फांसी की सजा सुनाई और कोर्ट ने कहा कि ये केश लाखों करोड़ों में एक बार होता है…

जब कोई गर्लफ्रेंड अपने बॉयफ्रेंड को इतनी बेरहमी से धोखा देकर मार दे हालांकि इसी के साथ ही ग्रीष्मा के चाचा को भी ग्रीष्मा को हत्या के लिए उकसाने के लिए 2 साल की जेल की सजा सुनाई गई और आज ये दोनों ही चाचा बतिजी जेल के सलाखों के पीछे बैठकर अपने गुनाहों की सजा काट रहे हैं |

यहां से आप हमारे यूट्यूब चैनल से भी जुड़ सकते हैं

पहला चैनल- Nirwan Fact
दूसरा चैंनल- First Tale

निष्कर्ष

तो दोस्तों देखा आपने कैसे एक गर्लफ्रेंड ने अपने बॉयफ्रेंड को इतनी बेरहमी से मार दिया केवल अपनी हवस और अपने पैसों की भूख के चलते इसमें उस लड़के का क्या कसूर था उसने तो अपनी गर्लफ्रेंड से महज सच्चा प्यार किया था खैर दोस्तों आपका इस पूरी घटना के बारे में क्या बोलना है नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर बताना और अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों से शेयर जरूर करें तो थैंक यू गाइस मिलता हूं ऐसे ही मजेदार दूसरी स्टोरी में |

Leave a comment