दिसम्बर 2021 को वीरेन्द्र कुमार पानीपत के पुलिस स्टेशन में पहुचता है और पुलिस को बताता है 5 Oct. 2021 को मेरे भातिजे को एक पंजाब नंबर के ट्रक ने टक्कर मार दी हालांकी उस हादसे में मेरे भतीजे विनोद की जान बच गयी लेकिन उसकी दोनों टाँगे टूट गयी हालंकि इसके बाद उसी ट्रैक ड्राईवर ने 15 Dec. 2021 को विनोद को उसी के घर के अंदर गोली मार दी..
लेकिन अभी तक भी पुलिस उस अपराधी को नही पकड़ पायी है हालांकि जब पुलिस ने इस पुरे केस की गहराई से छानबीन की तो पुलिस को पता चला की विनोद की हत्या उसी की पत्नी ने जिम ट्रेनर के प्यार में पड़कर करवाई थी लेकिन क्यों चलिए जानते है आज की इस मजेदार पोस्ट में तो राम राम दोस्तों मै हु विकाश राजपूत |
एक अय्याश पत्नी की कहानी
कहानी की शुरुवात
तो दोस्तों हमारी इस कहानी की शुरुआत होती है पानीपत के पुलिस स्टेशन से जब पानीपत के पुलिस स्टेशन में विरेन्द्र कुमार पहुचता है और पुलिस को बताता है की मेरा भतीजा विनोद सुखदेव नगर में एक कंप्यूटर सेंटर चलता था लेकिन 5 Oct.2021 की शाम को 4 – 5 बजे के आसपास जब विनोद परमहंस कुटियाँ के पास बैठा हुआ था की तभी वहां पर एक पंजाब नंबर की ट्रक आती जिसने सीधे ही विनोद को टक्कर मार दी हालांकि उस समय विनोद की जान तो बच गयी लेकिन उसकी दोनों टाँगे टूट गयी…….
हमने लिखवाई पुलिस स्टेशन में रिपोट
हालाकि उसके बाद हमने अपने इलाके के पुलिस स्टेशन में इसकी रिपोट भी दर्ज करवाई थी और पुलिस ने ट्रैक चालक देव सुनार को गिरफ्तार भी कर लिया था लेकिन कुछ ही दिनों के बाद उसकी किसी ने जमानत करवा दी हालांकि इसके बाद वो फिर से विनोद के घर पर समझोता करने के लिए आया लेकिन विनोद ने समझोता करने से साफ साफ मना कर दिया जिसके बाद उसने विनोद को धमकी दी की वो उसका परिणाम भुगतने के लिए त्यार हो जाए और उसने अपनी उसी धमकी को हकीकत में बदलने के लिए……
अय्याश बेटे बहु की स्टोरी, माँ ने करवाई अपने बेटे बहु की हत्या:- Click Here
देव ने की खुलेआम विनोद की हत्त्या
वो फिर से 15 Dec. 2021 को एक देशी कट्टा लेकर विनोद घर पर जाया जिसे देखकर विनोद की पत्नी निधी घर से बाहर अपने बेटे यस के साथ भाग गई और जोर जोर से मदत के लिए चिल्लाने लगी हालांकि उतने समय में देव ने विनोद के घर का दरवाजे को अंदर से लॉक कर लिया |
हालांकि जब नीधि की चिल्लाने की आवाज पड़ोसियों ने सुनी तो वो तुरंत विनोद के घर की तरफ भागे लेकिन उनकी लाख कोशिस करने के बावजूद भी दरवाजा नही खुला और अब उन्होंने घर की खिड़की से झाककर देखा तो वो पाते है की विनोद बैड पर पडा हुआ है और उसके सर पर देव पिस्टल ताने हुए है और उनके देखते की देखते देव ने विनोद के सर पर दो गोलिया मार दी….
पुलिस ने किया देव को गिरफ्तार
हालाकि इसी बिच किसी ने पुलिस को फ़ोन कर दिया और घर के दरवाजे की भी बाहर की कुंदी लगा दी जिससे की पुलिस मौके पर पहुची और आरोपी देव सुनार को गिरफ्तार कर लिया गया और हमने विनोद को अग्रसेन अस्पताल में पहुचाया जहां उसे मर्तक घोषित कर दिया गया हालांकि इस बात को काफी समय गुजर चूका है लेकिन अभी तक भी पुलिस अपराधी के खिलाफ को भी क़ानूनी करवाई नही कर पायी है और पुलिस ने इस केस को भी क्लोज कर दिया है….
बिना इस बात कि तय तक पहुचे मुझे लगता है की ये सब कुछ किसी बड़ी साझिस के तहत किया गया है देव मुख्य आरोपी नही है आप एक बार फिर से इस पुरे मामले की छानबीन करे मैं आपसे हाथ जोड़कर रिक्वेस्ट करता हु और उस थाने के सीनियर पुलिस अधिकारी ने वीरेन्द्र को विश्वास दिलाया की वो इस पुरे मामले की दोबारा से छानबीन करेगे और अपराधी को बहुत की जल्द गिरफ्तार भी कर लेगे |
चाची भतीजे के अवैध संबंध की कहानी:- Click Here
पुलिस ने की पुरे मामले की दुबारा से छानबीन
हालाँकि दोस्तों इसके बाद पुलिस इस पुरे मामले की दुबारा से छानबीन करने में लग जाती है और पुलिस इस पुरे केस की फाइल दुबारा से ओपन करती है और फिर से अपराधी देव से पूछताछ करती है लेकिन पुलिस की काफी ज्यादा पूछताछ के बावजूद भी वो अपना मुह नही खोलता है जिसके बाद पुलिस उसे रिमांड पर भी चढ़ाती है लेकिन फिर वो अपना मुह नही खोलता है |
जिसके बाद पुलिस उसकी कॉल डिटेल्स खंगालती है जिसमे पुलिस का पता चलता है की देव पिछले काफी देनो से एक सुमित उर्फ़ बंटू नाम के एक व्यक्ति के सम्पर्क में था और विनोद का खून करने से पहले भी उसने लास्ट बार फ़ोन सुमित को ही किया था इसीलिए पुलिस के द्वारा तुरंत सुमित के तलाश की जाती है……
पुलिस के द्वारा किया गया सुमित को गिरफ्तार
और इसके बाद पुलिस सुमित को ढूंढने में लग जाती है और काफी कोशिश करने के बाद 7 जनवरी 2021 को पुलिस सुमित को गिरफ्तार करती है और उससे कड़ाई से पूछताछ करती है जिससे कि उसने अपना सारा अपराध कबूल कर लिया और वो पुलिस को बताता है कि मैंने ही विनोद का एक्सीडेंट और खून करवाया है और वो पुलिस को ये भी बताता है कि इसमें मैं अकेला शामिल नहीं हूं बल्कि इसमें विनोद की पत्नी निधि भी शामिल है और वह पुलिस को बताता है?????
मेरे और निधि के थे अवैध संबंध
विनोद पुलिस की पूछताछ में ये बताता है कि वह पानीपत में एक जिम का ट्रेनर है और वहां पर लोगों को ट्रेनिंग देने का काम करता है और वहीं पर विनोद की पत्नी निधि भी आया करती थी….
जो की दिखने में काफी ज्यादा खूबसूरत थी जिसे देखकर ये बोला नहीं जा सकता था कि ये दो बच्चों की मां भी है इसीलिए जिम के अंदर ही पहले हम दोनों की मुलाकात होती है फिर धीरे-धीरे हमारी यही मुलाकात दोस्ती में बदली और फिर दोस्ती से प्यार में बदल गई और हम दूसरों दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे |

और समय के साथ हम दोनों के बीच प्यार इतना ज्यादा बढ़ गया कि हम दोनों अपने-अपने रिश्ते भूल गए और निधि ये बात भी भूल चुकी थी कि उसके दो बच्चे हैं और उसका पति भी है और वह हमेशा जिम में समय से पहले आ जाया करती थी और सभी के घर जाने के बाद हम दोनों काफी ज्यादा मजे लिया करते थे संबंध भी बनाया करते थे…
निधि मेरे प्यार में इस कदर तक भहक चुकी थी कि वह मेरे लिए अपने बच्चों और अपने पति को भी छोड़ने के लिए तैयार थी और मैं भी निधि से बहुत ज्यादा प्यार करता था मैं उससे किसी भी कीमत में दूर नहीं रहना चाहता था लेकिन तभी कुछ ऐसा होता है जिसकी हमने कभी कल्पना नहीं की थी ???
महिला के देवर के साथ अवैध संबंध की क्राइम कहानी:- Click Here
विनोद को पता चला हमारे अवैध संबंध के बारे में
हालांकि जब हम दोनों जिम के अंदर आपत्तिजनक अवस्था में संबंध बना ही रहे थे कि तभी अचानक वहां पर विनोद आ जाता है और उसने हमें आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया था जिससे कि उसने उस समय तो कुछ भी नहीं किया क्योंकि उसने हमें खिड़की से झांक कर देखा था लेकिन हमें इस बात का पता नहीं था कि विनोद ने हमें देख लिया है….
और जैसे ही निधि जिम के बाद अपने घर पहुंची तब विनोद ने उसे बहुत भली बुरी सुनाई और उसे थप्पड़ भी मारा और उसका जिम में आना भी बंद कर दिया और उसका फोन पर भी बात करना बंद कर दिया और जब मुझे ये बात पता चली कि विनोद ने निधि को पीटा है और उसका जिम में आना भी बंद कर दिया है तब मुझे बहुत ज्यादा गुस्सा आया |
मैंने और निधि ने बनाया विनोद को रास्ते से हटाने का प्लान
सुमित पुलिस को बताता है कि इसके बाद मैंने जैसे तैसे निधि से कांटेक्ट किया क्योंकि ना तो मैं निधि के बिना रह सकता था और ना ही निधि मेरे बिना रह सकती थी इसीलिए हमने फोन पर ही विनोद को जान से करने का प्लान बनाया ताकि हमारे रास्ते का कांटा विनोद है हट जाए और हम फिर से एक दूसरे से मिलने लगे और अगर विनोद हमारे रास्ते से हट जाता तो हम एक दूसरे से शादी भी कर सकते थे |

देव को दी विनोद को मारने की सुपारी
इसके बाद मैं एक देव सुनार नाम की एक व्यक्ति से मिला जो की एक ट्रक ड्राइवर था और उसे 10 लाख रुपए नगद और पूरे घर का खर्चा हमेशा चलने का का प्रतिलोम दिया और उसे विनोद को जान से मारने की सुपारी दी जिससे कि पैसों के लालच में पड़कर उसने मेरी बात मान ली |
देव ने मारी विनोद को ट्रक से टक्कर
हालांकि इसके बाद देव मेरे बताइए प्लान के अनुसार 5 अक्टूबर 2021 की शाम को विनोद को जान से मारने की नियत लेकर एक पंजाब नंबर के ट्रक से उसे जोरदार टक्कर मार देता है लेकिन उस समय विनोद की किस्मत इतनी ज्यादा बढ़िया थी कि उसकी जान बच जाती है महज उसकी दोनों टांग ही टूट पाई….
इसके बाद जब विनोद के घर वालों ने पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट लिखाई तो पुलिस ने देव को गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ की लेकिन उस समय पुलिस ने भी इस पूरे केस को एक्सीडेंट केस ही माना क्योंकि पुलिस की पूछताछ में देव ने बताया कि मेरे ट्रक के ब्रेक फेल हो गए थे हालांकि पुलिस भी ये बात पता नहीं लगा पाई कि ये पूरा मर्डर था कोई एक्सीडेंट नहीं था हालांकि इसके बाद विनोद के चलने फिरने की हालत नहीं रही और वह हमेशा ही बेड पर पड़ा रहता था |
विनोद ने लगाये घर में सीसीटीवी कैमरा
और जब हमें पता चला कि विनोद अब कभी नहीं चल पाएगा तब हम बहुत ज्यादा खुश हुए और हमें लगा कि अब विनोद हमारा कुछ भी नहीं कर सकता है अब हमें उसे जान से मारने की जरूरत भी नहीं है और मैं और निधि फिर से एक दूसरे के साथ मिलने लगे और बातें करने लगे…
लेकिन निधि के बदले हुए व्यवहार से एक दिन विनोद को निधि पर शक हो जाता है और उसने निधि की निगरानी रखने के लिए एक व्यक्ति को रखा और पूरे घर में सीसीटीवी कैमरे भी लगा दिए और सीसीटीवी कैमरों का कंट्रोल भी अपने पास रखा जिससे कि ना तो मैं निधि से मिल पाया और ना ही निधि मुझसे मिल पा रही थी और हम दोनों एक दूसरे से दूर रहकर मिलने के लिए तड़प रहे थे |
फिर से दी मैंने देव को विनोद को जान से मारने की सुपारी
इसीलिए मैंने एक दिन फिर से जैसे तैसे करके निधि से कांटेक्ट किया और उससे बातचीत करके विनोद को हमेशा हमेशा के लिए रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और मैंने उसी प्लान को अंजाम देने के लिए सबसे पहले, पहले से ही जेल में मौजूद देव को बाहर निकलवाया और उसे एक देसी पिस्टल लाकर दी जिससे कि वह विनोद का काम तमाम कर सके हालांकि हमारे बीच ये एग्रीमेंट पहले ही हो चुका था कि चाहे कुछ भी हो जाए वो पुलिस के सामने मेरा नाम नहीं लगा और ना ही निधि का नाम लेगा इसके बदले मैं उसका पूरा घर का खर्च हमेशा चलाने और उसे 10 लाख रुपए कैश देने वाला था |
भाई बहन के अवैध सम्बन्ध:- Click Here
देव आया देसी पिस्तौल लेकर विनोद के घर
हमारे इस प्लान को अंजाम देने के लिए 15 दिसंबर 2021 को देव माफी मांगने के बहाने से विनोद के घर पर आता है और घर के अंदर आते ही उसने निधि को घर से बाहर जाने का और चिल्लाने का इशारा कर दिया क्योंकि ये भी हमारे ही प्लान का हिस्सा था ताकि निधि पर कोई भी शक ना कर सके और निधि अपने साथ अपने बेटे को भी घर से बाहर लेकर लेकर चली गई और जोर-जोर से चिल्लाने लगी इतने समय में देव ने घर के अंदर की कुंडी लगा ली |

देव ने कर दिया विनोद का मर्डर
और हमारे प्लान के मुताबिक जब निधि घर से बाहर आई तो वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी जिससे कि अड़ोस पड़ोसी उसकी मदद के लिए भागे और उन्होंने विनोद के घर का दरवाजा खोलने का काफी प्रयास किया लेकिन वह असफल रहे और जब काफी देर कोशिश कर लेने के बावजूद भी दरवाजा नहीं खुला की तो उन्होंने खिड़की से जाकर देखा…
तो उन्होंने पाया कि बेड पर विनोद पड़ा हुआ है और उसके सामने देव सुंदर खड़ा था जिसने अपने हाथ में देसी पिस्टल ले रखी थी और उनके देखते ही देखते देव ने विनोद के सर में दो गोलियां मार दी जिससे कि विनोद की मौके पर ही मौत हो गई हालांकि इसके बाद एक पड़ोसी ने घर के बाहर की कुंडी लगा दी और पुलिस को भी फोन कर दिया |
जिससे कि पुलिस मौके पर पहुंच गई और विनोद को पास के अस्पताल में पहुंचाया गया जहां पर उसे मृतक घोषित कर दिया गया |
पुलिस ने की देव से पूछताछ
देव सुनार को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उससे काफी कड़ाई से पूछताछ की और उसे 7 दिन के डिमांड पर भी चढ़ाया लेकिन मेरे साथ हुए एग्रीमेंट के बारे में उसने पुलिस को कुछ भी नहीं बताया और ना ही पुलिस को उसने मेरा और निधि का नाम बताया |
उसने पुलिस की पूछताछ में बताया कि मैं विनोद से माफी मांगने के लिए गया था और विनोद ने मुझे माफ करने से मना कर दिया और मेरे साथ समझौता नहीं किया जिससे कि मैंने गुस्से में आकर उसकी हत्या कर दी हालांकि पुलिस ने भी उस समय इस केस को आपसी रंजिश का कैसे माना और पुलिस ने इस पूरे केस को बंद कर दिया |
एक पुलिस इंस्पेक्टर की क्राइम स्टोरी की अपनी पत्नीं की हत्या फिर जलाया:- Click Here
विनोद के चाचा ने देखा निधि को मेरे साथ
हालांकि विनोद की मौत के बाद मैं और निधि अपने आप को आजाद समझने लगे और हम एक दूसरे से रोज-रोज मिलने लगे और हम दोनों एक दूसरे से खुले आम बातें करने लगे लेकिन एक दिन हम दोनों को विनोद के चाचा एक साथ देख लेता है जिससे कि उसे हम पर शक हो जाता है और उसने आपके पास आकर इस केस को फिर से ओपन करवा दिया जिससे कि हमारा चेहरा दुनिया के सामने आ गया |
पुलिस के द्वारा किया गया निधि को गिरफ्तार
हालांकि दोस्तों सुमित की पूरी बातें सुनने के बाद पुलिस के द्वारा तुरंत ही निधि को भी हिरासत में ले लिया गया और इन तीनों ही अपराधियों को 7 दिन के रिमांड पर भेजा गया जहां पर इन्होंने अपना सारा अपराध कबूल कर लिया और आज ये तीनों ही अपराधी जेल की सलाखों के पीछे बैठकर अपने गुनाहों की सजा काट रहे हैं |
यहां से आप हमारे यूट्यूब चैनल से भी जुड़ सकते हैं
पहला चैनल- Nirwan Fact
दूसरा चैंनल- First Tale
निष्कर्ष
तो दोस्तों देखा आपने कैसे एक पत्नी की हवस ने ना केवल अपने पति की जान ली बल्कि उसने अपने ही हाथों से अपने भरे पूरे परिवार को बिखेर दिया और अपनी ही आखों के सामने अपने बेटे को अनाथ करवा दिया खैर दोस्तों आपका इस पूरी कहानी के बारे में क्या बोलना है नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर बताना और कहानी अच्छी लगी हो तो इसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर जरूर करना |

मैं विकास राजपूत आपका अपनी वेबसाइट पर स्वागत करता हूं यहां पर आपको मैं काफी ज्यादा बेहतरीन और यूनिक कंटेंट देने की कोशिश करता हूं क्योंकि मैं जिस विषय पर लिखता हूं उसकी मैं पहले बहुत ज्यादा रिसर्च करता हूं उसके बाद ही लिखता हूं इसीलिए आप मुझ पर आँख बंद करके विश्वस कर सकते है |