Crime Case Story Of Madhya Pradesh In Hindi: महिला के देवर के साथ अवैध संबंध की क्राइम कहानी

दोस्तों मध्य प्रदेश के सतना इलाके से 26 अगस्त 2022 को एक ऐसे हैरान करने वाले केस का खुलासा होता है जिसे जब आप भी सुनोगे तो आपकी भी रूह आप जाएगी और आप यह सोचने पर मजबूर हो जाओगे कि क्या कोई पत्नी ऐसा भी कर सकती है क्योंकि इस पत्नी ने देवर भाभी के रिश्ते को ही शर्मसार कर दिया और इसने पति-पत्नी के रिश्ते की ही धज्जियां उड़ा दी तो राम-राम दोस्तों मैं हूं विकास राजपूत |

Table of Contents

महिला के देवर के साथ अवैध संबंध की क्राइम कहानी

कहानी की शुरुआत

दोस्तों आपको यह पूरी कहानी समझने के लिए जाना होगा साल 2017 में दोस्तों साल 2017 में मध्य प्रदेश के सतना जिले के बरोदा थाना क्षेत्र के गांव के रहने वाले 23 वर्षीय युवक राजल की शादी पास के ही गांव की एक गायत्री नाम की लड़की से होती है |

शादी के बाद कुछ दिनों तक चल सब कुछ सही

दोस्तों जब राजोल और गायत्री की शादी होती है तो शादी की काफी दिनों के बाद तक तो दोनों के बीच सब कुछ सही चलता है हालांकि राजोल का पूरा भी परिवार खुश था क्योंकि उनके घर में नई लक्ष्मी आई थी वो भी इतनी सालों के बाद और इन दोनों की भी नई-नई शादी हुई थी इसलिए ये दोनों भी अपनी नई-नई शादी के हसीन पलों को काफी ज्यादा इंजॉय करने लगते हैं और दोस्तों ऐसे ही करीबन तीन से चार महीना का समय गुजर जाता हैं |

दोनों पति-पत्नियों के बीच बड़ा तनाव

दोस्तों जैसे ही इन दोनों की शादी के तीन से चार महीना का समय गुजरता है तब इन दोनों पति-पत्नियों के बीच तकरार होना शुरू हो चुकी थी संबंध बनाने को लेकर क्योंकि राजोल गायत्री को संबंध बनाकर खुश नहीं कर पा रहा था और दोस्तों समय के साथ दोनों की तकरार काफी हद तक बढ़ जाती है और इसीलिए इसी बात को लेकर दोनों के बीच रोज-रोज किच किच होने लगी……

इसी वजह से रोज रोज की किच किच से परेशान होकर राजोल घर से बाहर शहर में कमाने के लिए चला जाता है ताकि वह घर की किच किच से छुटकारा पा सकते लेकिन दोस्तों गायत्री अपनी संबंध बनाने की तड़फ को अब और ज्यादा बर्दाश्त नहीं कर पा रही थी और अब तो राजोल के शहर जाने के बाद राजोल इतना ज्यादा बिजी हो चुका था कि वह महीनों महीनों तक भी अपने घर पर अपनी पत्नी से मिलने के लिए नहीं आता था.

जिससे कि गायत्री की तड़प और भी ज्यादा बढ़ती जा रही थी जिसे अब वो उसे सहन नहीं कर पा रही थी और दोस्तों ऐसे ही उनकी शादी के 1 साल का समय गुजर जाता है लेकिन अब जो गायत्री अपनी हवस में जो कदम उठाने वाली थी उसे सुनकर आपके पैरों के नीचे से जमीन ही निकल जाएगी |

कैब ड्राइवर ने किया लड़की का रेप फिर की बेरहमी से हत्या:- Click Here

 

गायत्री ने बनाये अपने देवर से अवैध संबंध

दोस्तों जब गायत्री की तड़प काफी ज्यादा बढ़ने लगी और गायत्री का पति उस पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे पा रहा था तभी गायत्री अपनी हवस को शांत करने के लिए अपने देवर के साथ अवैध संबंध बना लेती है और उसका देवर मौके का फायदा उठाता है और वह अपने भाई की गैर हजारे में गायत्री की काफी करीब आ जाता है और ऐसे ही दोनों की नजदीकियां बढ़ती हैं और दोनों के बीच अवैध संबंध बन जाते हैं और अब गायत्री अपने पति को छोड़कर अपने देवर के साथ अपने मन की सारी हसरतें पूरी करने लगी अब गायत्री की हवस की प्यास उसका देवर बुझाने लगा |

जिससे कि अब उसे अपने पति से कोई भी मतलब नहीं था वह कहां है और कब घर आएगा इसीलिए अब वह धीरे-धीरे अपने पति से दूरियां बनाने लगी और दोस्तों ऐसे ही काफी दिनों का समय गुजरता है और वह अपने देवर धीरज के साथ मजे लेने लगती है |

Crime Case Story Of Madhya Pradesh In Hindi: महिला के देवर के साथ अवैध संबंध की क्राइम कहानी
देवर धीरज

धीरज के माता-पिता को पता चला उनके अवैध संबंधों के बारे में

दोस्तों वो कहते हैं ना कि ऐसे रिश्ते ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाते हैं इसीलिए जब दोनों के बीच सब कुछ सही चल रहा था और दोनों अपनी जिंदगी खुशी-खुशी से जी ही रहे थे अपने पति की पीठ पीछे तभी धीरज के घर वालों को धीरज और गायत्री पर शक हो जाता है और उन्हें यह भी पता चल जाता है कि धीरज और गायत्री के बीच अवैध संबंध है इसके बाद वो धीरज को समझते हैं.

उसे रिश्ते की दुहाई देते हैं और यहां तक की धीरज के पिता ने तो धीरज को चेतावनी भी दे दी कि अगर वह गायत्री से दूर नहीं रहेगा तो वह उसकी जान ले लेंगे लेकिन दोस्तों कहते हैं ना की जब लोगों को ऐसे रिश्ते बनाने की लत लग जाती है तो वह लत आसानी से नहीं छुटती है और लास्ट में जाकर यही लत उनके लिए एक गंभीर परिणाम सामने लाती है और इस  स्टोरी में ऐसा ही होने वाला था |

भाई बहन के अवैध सम्बन्ध:- Click Here

 

गायत्री ने देवर से संबंध बनाने के लिए घर वालों के खाने में मिलाई नशीली गोलियां

दोस्तों अब गायत्री के ससुराल वालों ने गायत्री और धीरज पर नजर रखना शुरू कर दिया था इसीलिए अब गायत्री ने अपने ससुराल वालों से छुपकर धीरज से मिलने का एक प्लान बनाया और धीरज गायत्री को बाजार से नशीली गोलियां लाकर दे देता है जिसे गायत्री हर रोज अपने परिवार वालों के खाने में मिलने लगी और जैसे ही गायत्री के ससुराल वालों को गहरी नींद आती तो वो दोनों एक दूसरे से मिलते और रिलेशन बनाते…..

और अपने मन की सारी हरकतें पूरी करते और दोस्तों ऐसे ही काफी दिनों का समय गुजर अब रोज-रोज गायत्री ने अपने परिवार वालों के खाने में नशीली गोलियां मिलना शुरू कर दिया और उन्ही नशीली गोलियों का फायदा उठाकर दोनों रात को काफी ज्यादा मजे लेते लेकिन दोस्तों अब जो होने वाला था वो उन दोनों ने कभी नहीं सोचा था |

Crime Case Story Of Madhya Pradesh In Hindi: महिला के देवर के साथ अवैध संबंध की क्राइम कहानी
भाभी गायत्री

 

यहां से आप हमारे यूट्यूब चैनल से भी जुड़ सकते हैं

पहला चैनल- Nirwan Fact
दूसरा चैंनल- First Tale

 

गायत्री के पति ने देखा दोनों को आपत्तिजनक अवस्था में

दोस्तों जब सब कुछ बिल्कुल उनके अनुसार चल ही रहा था कि तभी एक दिन अचानक ही राजोल अपना काम खत्म करके रात के करीब 11:00 के आसपास अपने घर पर आ जाता है अपने पूरे परिवार को सरप्राइज देने के लिए लेकिन जैसे ही राजोल घर में प्रवेश करता है तो वह पता है कि उसका पूरा परिवार गहरी नींद में सोया हुआ है.

लेकिन उसका भाई और उसकी पत्नी दोनों बेड पर आपत्तिजनक अवस्था में संबंध बना रहे हैं ये सब देखकर उसे बहुत ज्यादा गुस्सा आता है और उसका खून खोल उठता है हालांकि उस दिन को उसने उसे कुछ भी नहीं कहा ना ही गायत्री को और ना ही अपने भाई को और वह चुपचाप अपने कमरे में जाकर सो गया |

हरियाणा की प्रसिद्ध सिंगर की हुई बीच सड़क पर हत्या:- Click Here

 

राजोल ने भेजा गायत्री को अपने मायके

दोस्तों जब अगला दिन हुआ तब राजोल ने रात की पूरी घटना अपने सभी परिवार वालों को बताइ और उन्हें अपने भाई और अपनी पत्नी की सच्चाई बताई और गुस्से में आकर राजोल ने अपनी सास को फोन किया और कहा कि तुम यहां से तुम्हारी बेटी को ले जाओ और उसे अपनी बेटी की सारी करतूत बताई.

जिसके बाद राजल खुद गुस्से में आकर अपनी पत्नी को अपने मायके में छोड़कर आ जाता है जहां पर गायत्री करीबन 15 दिनों तक रहती है लेकिन 15 दिनों के बाद परिवार के बड़े बुजुर्गों के द्वारा दोनों के बीच सुला करवा दी जाती है और गायत्री फिर से अपने ससुराल आ जाती है और एक नए सिरे से जिंदगी की शुरुआत करती है हालांकि दोस्तों शुरू-शुरू में तो गायत्री ने ऐसा कुछ भी नहीं किया जिससे की उनके अवैध संबंधों को लेकर उसके परिवार वालों को फिर से शक ना हो जाये लेकिन इसके बाद अब गायत्री ने फिर से अपने देवर के साथ अवैध संबंध बनाना शुरू कर दिया |

गायत्री ने फिर से शुरू किया अपने देवर के साथ संबंध बनाना

दोस्तों गायत्री ने फिर से अब अपने देवर के साथ संबंध बनाना शुरू कर दिया अब वह फिर से अपने परिवार वालों के खाने में नशीली गोलियां मिलने लगी और उनके गहरी नींद में सो जाने के बाद वह अपने देवर के साथ संबंध बनाया करती लेकिन दोस्तों अब उन्हें ऐसा लग रहा था कि उनका यह प्लान ज्यादा दिनों तक काम नहीं कर पाएगा और एक दिन फिर से उनकी सच्चाई सामने आ जाएगी.

इसलिए वे दोनों मिलकर अपने रास्ते की सबसे बड़ी मुसीबत राजोल को ही रास्ते से हटाने का प्लान बनाते है क्योंकि उन्हें लगता था कि राजोल उनके रास्ते की सबसे बड़ी मुसीबत है और अगर एक बार राजोल उनके रास्ते से हट गया तब उन दोनों को एक होने से कोई भी नहीं रोक सकता है और उन दोनों की शादी भी हो जाएगी क्योंकि राजोल के बाद गायत्री अपने देवर के साथ शादी कर सकती थी इसीलिए दोनों एक प्लान बनाते हैं |

एक पत्नी की अय्याशी की कहानी,देवर के साथ मिलकर की पति की हत्या लाश को छुपाया 17 महीनों तक:- Click Here

 

गायत्री ने अपने पति को पिलाई गहरी कीटनाशक दवा

दोस्तों गायत्री ने अपने रास्ते से अपने पति को हटाने के लिए एक प्लान बनाया और इस प्लान के तहत उसका देवर धीरज गायत्री को कहीं से जहरीली कीटनाशक दवाई लाकर दे देता है जिससे गायत्री अपने पति के दूध में मिला देती है और फिर उस दूध को अपने पति को बड़े ही प्यार से पिलाने लगती है.

लेकिन उस दिन उसके पति को उस दूध से अजीब तरह की गंद आ रही थी इसीलिए उसने उस दूध को पीने से साफ-साफ ना कर दिया और उन दोनों का प्लान वहीं का वही फेल हो गया लेकिन इसके बाद तो उन्होंने कसम ही खाली कि वह कैसे भी करके राजोल को अपने रास्ते से हटकर रहेंगे और वह एक दूसरा प्लान बनाते हैं |

देवर और भाभी दोनों ने मिलकर राजोल की हत्या

दोस्तों राजोल को रास्ते से हटाने के लिए दोनों देवर भाभी सही समय का इंतजार करने लगते हैं और फाइनली उन्हें 23 अगस्त 2022 की रात को सही समय मिल भी जाता है क्योंकि उस दिन घर के सभी लोग कहीं बाहर गए हुए थे घर में केवल राजोल और उसकी पत्नी थी इसलिए मौके का फायदा उठाकर राजोल की पत्नी अपने देवर को पूरी बातें बताती है और उसका देवर तुरंत ही वहां पहुंच जाता है.

और उसी रात को दोनों देवर भाभी मिलकर राजोल की गला घोटकर हत्या कर देते हैं हालांकि राजोल ने अपने आप को बचाने की बहुत ज्यादा कोशिश की लेकिन वह ना काम रही जिसके बाद उसका देवर वहां से फरार हो जाता है और गायत्री बगल वाले कमरे में जाकर सो जाती है |

एक पुलिस इंस्पेक्टर की क्राइम स्टोरी की अपनी पत्नीं की हत्या फिर जलाया:- Click Here

 

घर का नजारा देखकर पिता के उड़े होश

दोस्तों जब अगले दिन राजोल के माता-पिता घर पर आते हैं तो जैसे ही वह घर का दरवाजा खोलते हैं तो वह पाते है कि घर का सामान बिखरा हुआ है और घर के अंदर राजोल की लाश पड़ी है यह देखकर उनके पैरों के नीचे से जमीन ही निकल गई और उन्होंने तुरंत घबराकर अपनी बहू को आवाज दी लेकिन गायत्री की तरफ से कोई भी जवाब नहीं आ रहा था.

इसीलिए वह तुरंत गायत्री के कमरे में भागे तो वह पाते हैं कि गायत्री दूसरे कमरे में आराम से गहरी नींद में सो रही थी जिसके बाद गायत्री की सास ने गायत्री को जगाया और उठने के बाद जैसे ही गायत्री ने घर का नजारा देखा तो वह तुरंत रोने धोने का नाटक करने लगी हालांकि इसके बाद राजोल पिता के द्वारा तुरंत पुलिस को कॉल किया जाता है |

पुलिस पहुंची मौके पर और कि मामले की छानबीन

हालांकि दोस्तों जैसे ही पुलिस को इस बात की खबर मिली तो पुलिस तुरंत राजोल के घर पर पहुंची और इस पूरे मामले की छानबीन करने लगी और पुलिस के द्वारा सबसे पहले लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाता है और इसके बाद पुलिस पूरे घर की छानबीन करती है तब पुलिस को पता चलता है कि राजोल की लाश के पास कुछ टूटी हुई चूड़ियां पट्टी पड़ी है.

जिससे पुलिस को ये बात तो पता चल चुकी थी की इसमें कोई ना कोई महिला जरूर शामिल थी और इसके बाद जब पुलिस की नजर अपने पति की बॉडी के पास खड़ी गायत्री पर जाती है तो पुलिस को पता चलता है कि गायत्री के एक हाथ में कम चूड़ियां हैं और दूसरे हाथ में ज्यादा चूडियाँ है जिसके बाद पुलिस को गायत्री पर शक होता है |

पुलिस ने की गायत्री के घर वालों से पूछताछ

हालंकि दोस्तों इसके बाद पुलिस के द्वारा पूरे परिवार के लोगों से पूछताछ की जाती है और पुलिस की पूछताछ के दौरान राजोल के माता-पिता पुलिस को बताते हैं कि मुझे अपनी बहू और अपनी बेटे छोटे बेटे धीरज पर शक है क्योंकि इन दोनों के बीच पिछले काफी दिनों से अवैध संबंध है.

हालांकि पुलिस के लिए इत्तेफाक की बात यह थी कि धीरज मौके से फरार था इसके बाद पुलिस के द्वारा गायत्री से पूछताछ की गई तब गायत्री पर पुलिस का शक यकीन में बदल गया लेकिन पुलिस के पास उसे समय गायत्री को लेकर कोई भी ठोस सबूत नहीं था इसीलिए पुलिस गायत्री को गिरफ्तार नहीं कर सकती थी और अब पुलिस के सामने केवल धीरज बचा था क्योंकि धीरज मौके से फरार था इसीलिए पुलिस की पूरी टीम धीरज को ढूंढने में लग जाती है |

माँ ने की अपने 4 साल के बेटे और पति की हत्या की पूरी क्राइम स्टोरी:- Click Here

 

24 घंटे में पुलिस ने किया केस का खुलासा

दोस्तों इसके बाद पुलिस के द्वारा धीरज को ढूंढने में तेजी लाई जाती है और महज 3 से 4 घंटे की मशक्कत के बाद ही पुलिस के द्वारा धीरज का पता लगा लिया जाता है जो कि अपने खेत में बनी एक पुरानी झोपड़ी के अंदर छिपा हुआ था और अपने पास पुलिस आता हुआ देखकर वह तुरंत भागने लगता है.

लेकिन पुलिस के द्वारा भागते हुए धीरज को तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाता है और जब पुलिस के द्वारा उससे अपने हिसाब से पूछताछ की गई तब उसने अपना सारा अपराध कबूल कर लिया और उसने बताया कि कैसे उसने और उसकी भाभी ने मिलकर उसके भाई राजोल की हत्या की है क्योंकि इन दोनों के बीच अवैध रिलेशन है और उन्ही अवैध रिलेशनो के चलते इन दोनों ने अपने भाई की हत्या की है और वह हत्या के बाद में वहां से गायब हो गया था ताकि मुझे पुलिस पकड़ ना सके.

हालांकि इसके बाद पुलिस के द्वारा गायत्री को भी गिरफ्तार कर लिया गया और आज ये दोनों ही अपराधी जेल की सलाखों के पीछे अपने गुनाहों की सजा काट रहे हैं तो दोस्तों देखा आपने कैसे एक महिला की हवस ने पहले तो एक भाई को दूसरे भाई का दुश्मन बनाया फिर उसकी बड़ी ही बेरहमी से हत्या भी करवा दी खैर दोस्तों आपका इस पूरी स्टोरी के बारे में क्या बोलना है नीचे कमेंट सेक्शन में जरुर बताना |

1 thought on “Crime Case Story Of Madhya Pradesh In Hindi: महिला के देवर के साथ अवैध संबंध की क्राइम कहानी”

Leave a comment