दोस्तों एक जीजा अपनी ही सगी साली को 17 अक्टूबर 2017 को 9 से 10 गोलियां मरवाकर मरवा देता है वो भी तिहाड़ जेल के अंदर बैठकार दोस्तों ये कहानी इतनी ज्यादा दिल दहलाने वाली और खौफनाक है कि इसे सुनने के बाद आपकी रूह तक भी कांप जाएगी कि कैसे एक जीजा ने अपनी हवस के चलते अपनी ही सगी साली को बीच सड़क पर मरवा दिया चलिए जानते हैं पूरी क्राइम स्टोरी के बारे में तो नमस्कार दोस्तों मैं हूं विकास राजपुत |
Note
कृपया ध्यान दें कि ये कहानी बिल्कुल असली घटना पर आधारित है इस कहानी में बताई गई है हर एक बात रियल घटना पर आधारित है इस कहानी का मकसद किसी की भी भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं है।
Haryana Mysterious Crime Case Story In Hindi
कहानी की शुरुआत
दोस्तों हमारी इस कहानी की शुरुआत होती है हरियाणा से जहां पर 17 अक्टूबर 2017 को हरियाणा की एक प्रसिद्ध सिंगर और डांसर हर्षिता किसी काम से अपने कुछ साथियों के साथ अपनी कार से सोनीपत जा रही थी लेकिन पानीपत के पास इसराना में पहुंचने के बाद ही हर्षिता की कार के आगे अचानक ही एक ब्लैक कलर की कार आकार रुक जाती है जिससे एक युवक रिवोल्वर लेकार बाहर निकलता है………….
और बोलता है कि जिसको भी अपनी जान प्यारी है वो हर्षित को छोड़कार यहां से भाग गए और इतना सुनते ही हर्षिता के सभी साथी उसको कार के अंदर छोड़कार भाग जाते हैं जिसके बाद वह युवक हर्षिता पर करीब 7 से 8 गोलियां चलाता है जिसमें से महज़ तीन गोलियां ही हर्षिता के शरीर में मिली बाकी गोलियां उसके शरीर को पार करते हुए बाहर निकल गई और उसके बाद अपराधी वहां से फरार हो गए |
वारदात वाले स्थान पर पहुंची पुलिस
दोस्तों जब इस पूरी घटना की जानकारी दिल्ली पुलिस को मिली तो दिल्ली पुलिस तुरंत वारदात वाले स्थान पर पहुंचती है और वहां पर जाकार इस पूरे मामले की छानबीन करती है और सबसे पहले लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज देती है और आसपास के इलाके की छानबीन करती है और हर्षिता के साथियों से भी पूछताछ करती है.
तब हर्षिता के साथी पुलिस को सारी बातें बताते हैं कि कैसे एक युवक ने बीच सड़क पर हर्षिता पर गोलियां फायर कर दी इसके बाद दोस्तों जब पुलिस ने इस लाश की पहचान की तब पुलिस को यह पता चला कि यह लाश हरियाणा की एक प्रसिद्ध डांसर और सिंगर हर्षित की है जो कि हरियाणा के एक छोटे से गांव में अपनी मां प्रेमा देवी के साथ रहा करती थी जिसकी दो और बहने भी थी जिनकी शादी भी हो चुकी थी |
कुछ दिनों पहले हुई थी मां की हत्या
दोस्तों जब पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर ही रही थी तभी पुलिस को छानबीन के दौरान पता चलता है कि कुछ दिनों पहले ही कुछ ऐसे ही हर्षिता की मां प्रेमा देवी की भी अज्ञात लोगों के द्वारा हत्या कर दी गई थी हालांकि तब कोई भी केस दर्ज नहीं किया गया था इसके बाद पुलिस को ऐसा लगा कि यह सारा केस एक विवादित रागनी से जुड़ा हुआ है.
क्योंकि हालही के दिनों में हर्षिता ने एक विवादित रागनी पोस्ट की थी जिसके बाद हर्षिता के ऊपर काफी सारे विवाद होने लगे और उसे जान से मारने की भी धमकी दी जाने लगी और पुलिस ने इस पूरे केस को विवादित रागनी से जोड़ दिया लेकिन पुलिस के होस तब उड़ गए जब हर्षिता की बड़ी बहन सामने आई और उसने इस केस का खुलासा किया |
हर्षिता की बहन आई सामने
दोस्तों जब पुलिस इस पूरे केस को एक विवादित रागनी का केस मान ही चुकी थी कि तभी पुलिस के सामने हर्षिता की बड़ी बहन लता आती है और वह बताती है मुझे कि हर्षिता के जीजा दिनेश पर शक है जो कि फिलहाल तिहाड़ जेल के अंदर है
एक लड़की की दिल दहलाने वाली कहानी- Click Here
क्यों था हर्षिता का जीजा तिहाड़ जेल के अंदर
दोस्तों लता पुलिस को बताती है कि मेरे पति दिनेश फिलहाल तिहाड़ जेल के अंदर है क्योंकि उनके ऊपर मेरी मां और हर्षिता ने बलात्कार का केस फाइल किया था क्योंकि जब एक दिन हर्षिता अपने घर पर अकेली थी और मेरी माँ बाजार किसी काम से गई हुई थी तभी वह मौके का फायदा उठाता है और घर पर आकार मेरी बहन के साथ आपत्तिजनक हरकतें करने लगता है और उसका जबरदस्ती बलात्कार करता है……….
इसके बाद हालांकि जब ये सब कुछ चल ही रहा था तभी मेरी मां बाजार से आ जाती है और वह दिनेश को हर्षिता का बलात्कार करते हुए देख लेती है इसके बाद मेरी मां को बहुत ज्यादा गुस्सा आया और वह पास के पुलिस स्टेशन पहुंचती है हर्षित को अपने साथ लेकर
लड़की ने किया अपने पिता की हत्या- Click Here
हर्षिता ने किया अपने जीजा पर केस
दोस्तों हर्षिता को उसकी मां पास के ही एक पुलिस थाने में लेकार पहुंचती है और वहां पर वह अपने दामाद दिनेश के खिलाफ बलात्कार का केस दर्ज करवाती है हालांकि जब पुलिस ने इस पूरे मामले की छानबीन की तो पुलिस ने भी दिनेश को बलात्कारी मान लिया क्योंकि इस पूरी वारदात की चश्मदीद गवाह मेरी मां प्रेमा देवी खुद थी और मेरी मां प्रेमा देवी ने कोर्ट में मेरे पति के खिलाफ गवाही भी दी थी.
जिससे कि मेरे पति को कोर्ट ने सजा सुना दी हालांकि इस समय मेरे पति ने मेरी मां और मेरी बहन को धमकी दी थी कि तुमने ये अच्छा नहीं किया तुम यह केस वापस ले लो वरना तुम दोनों की जान जानी तय है लेकिन उस समय मेरी मां मेरे पति की खोखली धमकियों से नहीं डरी और मुझे शक है कि ये सब कुछ जरूर मेरे पति के द्वारा ही करवाया हुआ है क्योंकि वह एक बहुत बड़ा गुंडा है और उसपर इससे पहले भी बहुत से मामले दर्ज हो चुके हैं |
पुलिस ने किया हर्षिता के जीजा से पूछताछ
दोस्तों लता के स्टेटमेंट को सुनकर पुलिस के द्वारा तुरंत तिहाड़ जेल के अंदर लता के पति दिनेश से पूछताछ की जाती है तब दिनेश पूछताछ के दौरान बताता है कि यह सब उसने ही करवाया है वो भी तिहाड़ जेल के अंदर बैठकर और उसी ने ही अपनी साली हर्षित और अपनी सांस प्रेमा देवी की हत्या की है ये काम उसने बाहर के किसी व्यक्ति से करवाया है और उसने गोगी गैंग का लिया और उसने कहा कि उसने यह सारा काम पैसे देकार करवाया है |
भतीजे ने की अपनी बुआ जी की हत्या- Click Here
गोगी गैंग कौन है
दोस्तों गोगी गैंग का नाम पुलिस को बार-बार सुनने को मिल रहा था क्योंकि गोगी गैंग का नाम ऐसा नहीं है कि पुलिस को इसी केस में सुनने को मिला गोगी गैंग का नाम इससे पहले भी आम आदमी पार्टी के नेता वीरेंद्र मान के दिल्ली के नरेला में 26 गोलीयाँ मारकार हत्या की गई थी उसमें भी गोगी गैंग का ही नाम सामने आया था
और इसके बाद साल 2018 में दिल्ली के बुराड़ी में तीन लोगों की हत्या हुई थी और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे और उसमें भी गोगी गैंग का ही नाम सामने आया था और पुलिस एक लंबे प्रयास से गोगी गैंग के अपराधियों को पकड़ने का प्रयास कर रही थी और पुलिस ने बहुत सारे गोगी गैंग के ऊपर इनाम भी रखे थे…
लेकिन चाहकर भी पुलिस लाख कोशिश कर लेने के बावजूद भी गोगी गैंग के किसी भी अपराधी को ना पकड़ पाई इसीलिए अब गोगी गैंग को पकड़ना पुलिस के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती बन चुकी थी
एक मां ने की अपने बेटे और पति की हत्या- Click Here
यहां से आप हमारे यूट्यूब चैनल से भी जुड़ सकते हैं
पहला चैनल- Nirwan Fact
दूसरा चैंनल- Nirwan Bhai
पुलिस के द्वारा किया गया लता के अपराधियों को गिरफ्तार और हुई गोगी गैंग की गिरफ्तारी
दोस्तों गोगी गैंग के बढ़ते हुए कारनामों को देखकार पुलिस के द्वारा एक स्पेशल कमेटी बनाई जाती है जिसमें दिल्ली पुलिस के कुछ स्पेशल ऑफिसर शामिल थे जो की गोगी गैंग के बारे में पूरी जानकारी निकलते हैं और गोगी गैंग के किसी भी अपराधी की जानकारी देने वाले व्यक्ति पर इनाम भी रखा जाता है और इसी वजह से 2 मार्च को पुलिस को एक गुप्त सूचना मिलती है.
जिसमें सामने वाला व्यक्ति बताता है कि गोगी गैंग के कुछ सूत्र गुरुग्राम की पॉश सोसायटी के अंदर सेक्टर नंबर 82 में रह रहे है इसलिए पुलिस ने तुरंत देर ना करते हुए 3 मार्च की सुबह ही स्पेशल पुलिस कमांडो और पुलिस टीम के द्वारा गोगी गैंग के समस्त अपराधियों के चारों ओर गहरा बंदे की जाती है और गोलीबारी की जाती है और गोगी गैंग के समस्त अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाता है.
हालांकि इसके बाद गोगी गैंग के अपराधियों ने अपने सारे जन्म कबूल किये और आज गोगी गैंग के सभी अपराधी जेल की सलाखों के पीछे अपने गुनाहों की सजा काट रहे हैं खैर आपका इस स्टोरी के बारे में क्या बोलना है नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर बताना |
मैं विकास राजपूत आपका अपनी वेबसाइट पर स्वागत करता हूं यहां पर आपको मैं काफी ज्यादा बेहतरीन और यूनिक कंटेंट देने की कोशिश करता हूं क्योंकि मैं जिस विषय पर लिखता हूं उसकी मैं पहले बहुत ज्यादा रिसर्च करता हूं उसके बाद ही लिखता हूं इसीलिए आप मुझ पर आँख बंद करके विश्वस कर सकते है |
1 thought on “Haryana Mysterious Crime Case Story In Hindi: हरियाणा की प्रसिद्ध सिंगर की हुई बीच सड़क पर हत्या”