इज़राइल देश के बारे मे 20 हैरान करने वाले रोचक तथ्य | Facts About Israel In Hindi 2025

राम-राम दोस्तों मैं हूं विकास राजपूत…

दोस्तों जब भी दुनिया के पावरफुल और विकसित देशों की बात आती है तो उसमें एक देश इज़राइल भी आता है। और आजकल तो यह देश काफी ज्यादा ट्रेंडिंग में है — हर जगह इसके चर्चे हो रहे हैं, ईरान और इज़राइल की लड़ाई को लेकर।

इज़राइल एक यहूदी देश है और इस देश की राजधानी यरुशलम है। दोस्तों, इज़राइल की सेना दुनिया की सबसे पावरफुल सेनाओं में आती है और इज़राइल के पास ऐसे खतरनाक हथियार मौजूद हैं जिनका मुकाबला दुनिया का शायद ही कोई देश कर सकता है। इज़राइल देश भले ही छोटा है, लेकिन इसके कारनामे बहुत बड़े हैं। और आज मैं आपको इस देश के बारे में कुछ ऐसी अजीब बातें बताने जा रहा हूं जो आपने आज तक शायद ही सुनी हों |

Facts About Israel in Hindi 2025

1.दुनिया की सबसे ज़्यादा यहूदी आबादी इज़राइल में ही रहती है — यानी पूरी दुनिया की आधी से ज्यादा यहूदी जनसंख्या इज़राइल में निवास करती है।

2.इज़राइल की सेना, जिसे IDF (Israel Defense Forces) कहा जाता है, पूरी दुनिया में सबसे सख्त और कठिन ट्रेनिंग देने वाली सेनाओं में गिनी जाती है।

3.इज़राइल में जब कोई व्यक्ति 18 वर्ष का हो जाता है तो उसे सेना में सेवा देना अनिवार्य होता है। पुरुषों को 3 साल और महिलाओं को 2 साल की सेवा करनी होती है।

4.इज़राइल में डेड सी (Dead Sea) मौजूद है, जिसे दुनिया का सबसे निचला स्थल भी माना जाता है। इसके पानी में नमक की मात्रा इतनी ज्यादा है कि कोई भी व्यक्ति इसमें डूब नहीं सकता।

5.इज़राइल दुनिया का पहला ऐसा देश है जिसकी स्थापना न तो क्षेत्र के आधार पर हुई और न ही जनसंख्या के आधार पर, बल्कि धर्म के आधार पर हुई थी।

इज़राइल देश के बारे मे 20 हैरान करने वाले रोचक तथ्य | Facts About Israel in Hindi 2025

6.इज़राइल में लोग शनिवार को काम करना अशुभ मानते हैं, इसलिए वहां के लोग शनिवार को कोई भी काम नहीं करते हैं।

7.इज़राइल में स्कूल, ऑफिस आदि में शुक्रवार को ही सप्ताह समाप्त हो जाता है, और शनिवार–रविवार की छुट्टी रहती है।

8.इज़राइल में शनिवार को लिफ्ट का बटन दबाना भी काम माना जाता है, इसलिए शनिवार को ऑटोमेटिक लिफ्ट का प्रयोग किया जाता है जो हर मंज़िल पर अपने आप रुकती है और अपने आप ही चलती है।

9.इज़राइल के पास लिखित संविधान नहीं है बल्कि इजरायल देश कुछ निर्धारित कानूनों के आधार पर ही चलता है।

10.इज़राइल में समलैंगिक विवाह को अनुमति नहीं दी जाती है, लेकिन यदि कोई व्यक्ति विदेश में समलैंगिक विवाह कर चुका हो तो उसे इज़राइल में मान्यता मिल जाती है।

11.इज़राइल में शादी का आयोजन आमतौर पर घर पर नहीं बल्कि चर्च या कोर्ट में ही होता है।

Top 50+ Interesting Facts In Hindi:- Click Here

12.हर नागरिक को इज़राइल में हथियार रखने की अनुमति होती है और उन्हें उसका प्रशिक्षण भी दिया जाता है।

13.इज़राइल में अगर कोई बच्चा जन्म लेता है तो उसे इजरायल की नागरिकता मिल सकती है, चाहे उसके माता-पिता किसी भी देश के नागरिक क्यों न हों।

 

14.इज़राइल में साइकिल चलाने के लिए भी लाइसेंस ज़रूरी होता है, जैसे भारत में बाइक या कार के लिए होता है।

इज़राइल देश के बारे मे 20 हैरान करने वाले रोचक तथ्य | Facts About Israel in Hindi 2025

15.इज़राइल दुनिया का सबसे बड़ा हीरे की कटिंग और पॉलिशिंग सेंटर है।

16.इज़राइल में एक शक्तिशाली एंटी-बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम है जो किसी भी आने वाली मिसाइल को हवा में ही नष्ट कर सकता है।

17.इज़राइल का एटीट्यूड बहुत स्पष्ट है — अगर उनके एक भी नागरिक को नुकसान हुआ, तो वे हमलावर देश में घुसकर उसका जवाब देते हैं इसीलिए इजराइल हमेशा मरने मारने की बातें करता है।

निलेश और काजल की अधूरी प्रेम कहानी का सच:- CLICK HERE

18.इज़राइल में मुसलमानों के प्रवेश पर कुछ प्रतिबंध हैं हालांकि यह विषय विवादास्पद है, लेकिन सामान्यतः इज़राइल मुस्लिम पर्यटकों या कामगारों पर सख्ती बरतता है।

 

19.पाकिस्तानी पासपोर्ट पर लिखा होता है कि यह पासपोर्ट इज़राइल को छोड़कर सभी देशों में मान्य होगा।

20.इज़राइल की मुख्य भाषा हिब्रू है और अरबी भी वहां की एक आधिकारिक भाषा मानी जाती है।

राम-राम जी।

अगर आपको ये जानकारी पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें। और अगर आपको ऐसी ही जानकारी या क्राइम स्टोरीज़ पसंद हैं तो आप हमारी वेबसाइट पर जरूर जाएं |

1 thought on “इज़राइल देश के बारे मे 20 हैरान करने वाले रोचक तथ्य | Facts About Israel In Hindi 2025”

  1. यह “Facts About Israel in Hindi 2025” वाला लेख वाकई में बहुत ही शानदार और जानकारीपूर्ण है! इज़राइल के इतिहास, संस्कृति और अनोखे तथ्यों को इतने सरल और आकर्षक तरीके से प्रस्तुत किया गया है कि पढ़कर बहुत कुछ नया सीखने को मिला। हर तथ्य को इतने स्पष्ट और रोचक ढंग से लिखा गया है कि यह विद्यार्थियों और सामान्य ज्ञान में रुचि रखने वालों के लिए एक बेहतरीन संसाधन है। इतना कमाल का कंटेंट शेयर करने के लिए धन्यवाद—कृपया ऐसे ही ज्ञानवर्धक और रोमांचक लेख शेयर करते रहें!

    Reply

Leave a comment