राम-राम दोस्तों,
मैं हु विकाश राजपूत…..
ये कहानी है यूपी के वाराणसी की, जहां 14 फरवरी 2025 की रात करीब 11 बजे एक ऐसी घटना घटी जिसने प्यार, ब्रेकअप और खून की साजिश को एक साथ जोड़ दिया। ये केस सिर्फ एक मर्डर नहीं था, बल्कि एक टूटे दिल की ऐसी दास्तां है जिसने इंसान को हैवान बना दिया।
Diljit Murder Case Story( Hindi Crime Case Story )
क्या हुआ उस रात ?
14 फरवरी 2025, रात करीब 11:00 बजे – वाराणसी के औरंगाबाद इलाके में रहने वाला दिलजीत, जो हाल ही में सगाई कर चुका था, अपने घर के बाहर बैठा अपनी Ex गर्लफ्रेंड सरस्वती से फोन पर बात कर रहा था।
तभी वहां एक हेलमेट और नकाब पहना शख्स आता है और सीधे दिलजीत के सीने में दो गोलियां दाग देता है। फायरिंग के तुरंत बाद वो शख्स वहां से फरार हो जाता है।
दिलजीत की चिल्लाने की आवाज सुनकर घरवाले और उसका चाचा का लड़का बाहर आते हैं।
अस्पताल में दिलजीत ने ली आखिरी सांसें
परिवार ने बिना देर किए दिलजीत को पास के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। वहां 3 से 4 घंटे तक मौत से लड़ते हुए, आखिरकार उसने दम तोड़ दिया।
इसी दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी थी और जांच शुरू कर दी गई।
पुलिस की जांच और पहला सुराग
सबसे पहले पुलिस ने दिलजीत की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और उसके घर वालों से पूछताछ करने में लग गई और घर वालों से पूछताछ करने से पुलिस को पता चला कि 14 मार्च 2025 की रात करीब 10:30 बजे दिलजीत के घर पर एक लड़का आया था….
जो की दिलजीत से किसी शादी के फंक्शन में सजावट करवाना चाहता था क्योंकि दिलजीत सजावट का काम किया करता था लेकिन उस समय दिलजीत की मां ने उस लड़के को यह कहकर भगा दिया कि दिलजीत अभी सो गया है कल आ जाना और उसके करीब आधे घंटे के बाद यानी करीब 11:00 दिलजीत छत से नीचे फोन पर बात करते हुए आता है |
और घर से बाहर बैठकर अपनी होने वाली पत्नी से बात करने लगता है कि तभी वहां पर वही हेलमेट पहना हुआ लड़का आता है और वह दिलजीत के सीने में गोली मार देता है और जब हमने उसकी चिल्लाने की आवाज सुनी तो हम वहां पर पहुंचे और हमने उसकी हालत को देखते हुए उसे तुरंत अस्पताल में पहुंचाया |
कॉल डिटेल्स से खुला राज
पुलिस ने जब कॉल रिकॉर्ड खंगाले, तो पता चला कि उस वक्त दिलजीत अपनी मंगेतर से नहीं, बल्कि Ex गर्लफ्रेंड सरस्वती से बात कर रहा था – जिससे वो लंबे समय से जुड़ा हुआ था।
यहीं से शक की सुई सरस्वती की तरफ घूमी।
दिलजीत, सरस्वती और नया बॉयफ्रेंड
जांच में सामने आया कि दिलजीत और सरस्वती की पहली मुलाकात एक फंक्शन में हुई थी, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई।
लेकिन हाल ही में ब्रेकअप हो गया और उसी के बाद दिलजीत की सगाई किसी और से कर दी गई।
बड़ा खुलासा तब हुआ जब पुलिस को पता चला कि सरस्वती का नया बॉयफ्रेंड राजकुमार है – और दिलचस्प बात ये कि राजकुमार कभी दिलजीत का अच्छा दोस्त हुआ करता था।
निलेश और काजल की अधूरी प्रेम कहानी का सच:- Click Here
धोखा, जलन और साजिश
हालांकि दोस्तों जब ये बात दिलजीत को पता चली कि उसकी गर्लफ्रेंड का किसी दूसरे लड़के से चक्कर चल रहा है और वह अब उसका नया बॉयफ्रेंड है तो दिलजीत में एक दिन अपनी गर्लफ्रेंड को उसके साथ सगाई करने के लिए कहा लेकिन उस गर्लफ्रेंड ने उसे तुरंत ही सगाई के लिए मना कर दिया???
उसने कहा कि मैं राजकुमार से प्यार करती हूं और मैं तुमसे शादी नहीं कर सकती हुं और उसे दिन के बाद दिलजीत का दिल टूट गया और वह काफी sad रहने लगा लेकिन जब उसके घर वालों को यह बात पता चली तो उन्होंने काफ़ी जल्दबाजी में दिलजीत की सगाई किसी दूसरी लड़की से करवा दी…..
हालांकि अब पुलिस को इस बात पर पूरा विश्वास हो चुका था कि इस पूरे क्राइम में कहीं ना कहीं दिलजीत की गर्लफ्रेंड सरस्वती और उसके नए बॉयफ्रेंड राजकुमार का ही हाथ है क्योंकि फिलहाल दोनों ही मौके से फरार थे।
5 दिन में गिरफ्तारी
तीन टीमों के सहयोग से पुलिस ने 5 दिन में ही सरस्वती और राजकुमार को एक होटल से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
बीवी और प्रेमी का प्लान था या हादसा? जानिए पूरी कहानी:- Click Here
वीडियो देखें
कबूलनामाः कैसे रचा गया मर्डर प्लान
सरस्वती ने पुलिस को बताया कि:
“मैंने दिलजीत से राजकुमार के लिए ब्रेकअप कर दिया था क्योंकि मैं राजकुमार से प्यार करती हूं लेकिन दिलजीत मेरा पीछा करता था और वो बार-बार मुझे राजकुमार से रिलेशन तोड़ने के लिए बोलता था और वह बहुत बार मेरे रास्ते में भी आता था और मुझे धमकी भी देता था….
कि मैं राजकुमार से रिलेशन तोड़ दूं वरना उसका इल्जाम काफी बुरा होगा हालांकि उसकी इसी बात से परेशान होकर मैंने उसका गेम ओवर करने का प्लान बनाया और मैंने और मेरे नए बॉयफ्रेंड राजकुमार ने मिलकर करीब 1 महीने तक उस प्लान पर काम किया और एक सही समय का वेट किया |
और फाइनली हमें 14 फरवरी 2025 की रात को सही समय मिल गया और मैंने 14 फरवरी 2025 को दिलजीत को कॉल किया और उसे अपने घर से बाहर बुला लिया और हम दोनों घर से बाहर बैठकर बात करने लगे और मैंने उसे अपनी बातों में उलझाए रखा और मेरे प्रेमी राजकुमार ने मौके का फायदा उठाकर उसको तुरंत ही गोलियां मार दी और उसके बाद हम दोनों वहां से फरार हो गए…..”
अभी क्या स्थिति है?
फिलहाल यह केस कोर्ट में विचाराधीन है, और न्यायिक कार्यवाही जारी है। पुलिस की चार्जशीट और दोनों के कबूलनामे के आधार पर केस मजबूत माना जा रहा है।
आपकी राय क्या है?
क्या प्यार में धोखा इतना बड़ा गुनाह है कि किसी की जान ले ली जाए?
अपनी राय नीचे कमेंट में ज़रूर बताएं।
📌 ऐसे ही और रियल क्राइम केस पढ़ने के लिए वेबसाइट को फॉलो करें।
राम-राम 🙏

मैं विकास राजपूत आपका अपनी वेबसाइट पर स्वागत करता हूं यहां पर आपको मैं काफी ज्यादा बेहतरीन और यूनिक कंटेंट देने की कोशिश करता हूं क्योंकि मैं जिस विषय पर लिखता हूं उसकी मैं पहले बहुत ज्यादा रिसर्च करता हूं उसके बाद ही लिखता हूं इसीलिए आप मुझ पर आँख बंद करके विश्वस कर सकते है |
यह “Diljit Murder Case Story” वाला लेख वाकई में बहुत ही रोमांचक और दिलचस्प है! दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘डिटेक्टिव शेरदिल’ की कहानी को इतने आकर्षक और सरल तरीके से प्रस्तुत किया गया है कि पढ़कर उत्सुकता और बढ़ गई। कहानी में रहस्य, धोखा और जासूसी का तड़का इसे और भी रोचक बनाता है। यह लेख उन सभी के लिए शानदार है जो थ्रिलर और मर्डर मिस्ट्री में रुचि रखते हैं। इतना जबरदस्त कंटेंट शेयर करने के लिए धन्यवाद—कृपया ऐसे ही रोमांचक लेख शेयर करते रहें!