दोस्तों आज साइंस ने बहुत ज्यादा तरक्की कर ली है लेकिन इसके बावजूद भी आज भी हमारे आसपास ऐसे बहुत से लोग हैं जो की तंत्र विद्या में विश्वास रखते हैं लेकिन दोस्तों उनका यही विश्वास आगे जाकर या तो किसी फ्रॉड में बदलता है या फिर एक इतने बड़े क्राइम में बदलता है जिसकी आप कल्पना तो दूर इसके बारे में आप सोच तक भी नहीं सकते हैं और आज की हमारी स्टोरी में भी कुछ ऐसा ही हुआ है |
आज की हमारी इस स्टोरी में एक लड़की तांत्रिक के पास अपने इलाज करवाने के लिए जाती है लेकिन तभी उस तांत्रिक का मान उस लड़की पर आ जाता है और वह उसे पाने की चाहत रखता है लेकिन जब उसे लड़की ने उसके साथ यह सब करने से मना कर दिया तब उस तांत्रिक ने उस लड़की और उसके बॉयफ्रेंड को इतनी ज्यादा दर्दनाक मौत दी जिसकी आप कल्पना तो दूर सोच तक भी नहीं सकते हैं.
तो राम-राम दोस्तों मैं हूं विकास राजपूत तो चलिए जानते हैं आज की पोस्ट में इस पूरी क्राइम स्टोरी के बारे में।
तांत्रिक के अवैध सम्बन्ध की कहानी
कहानी की शुरुआत
दोस्तों हमारी इस कहानी की शुरुआत होती है राजस्थान के उदयपुर जिले के गोगुंदा स्थान के मजावाद गांव के जंगलों से जहां पर पुलिस को दो लोगों की डेड बॉडी होने की खबर मिलती है और डेड बॉडी होने की खबर मिलते ही पुलिस तुरंत मजाबाद के जंगलों में पहुंचती है जहां पर पुलिस को पता चलता है कि जंगल के बीच में एक महिला और एक पुरुष मृतक हालत में पड़े हैं…
जो की अर्धनग्न अवस्था में थे और दोनों संबंध बना रहे थे और दोनों पर संबंध बनाते हुए ही किसी ने फेवीक्विक डालकर दोनों को चिपका दिया और उनकी बेरहमी से हत्या कर दी और उनके प्राइवेट पार्ट भी पूरी तरह से जख्मी मिले जिन्हें पत्थर से कुचला गया था ।
पुलिस ने की पूरे मामले की छानबिन
दोस्तों पुलिस के द्वारा इस पूरे मामले की छानबीन की जाती है सबसे पहले पुलिस दोनों लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेजती है और आसपास के पूरे इलाके की छानबीन करने लगती है हालंकि पुलिस को यह पूरा नजारा दिखने में ऐसा लग रहा था जैसे कि इन दोनों की हत्या तंत्र विद्या की वजह से की गई हो और पुलिस के द्वारा आसपास के लोगों और आसपास के गांव में भी पूछताछ की जाती है.
ताकि इन दोनों डेड बॉडीज की पहचान की जा सके हालंकि दोस्तों शुरुआत में पुलिस इन दोनों लोगों को पति-पत्नी लेकर चल रही थी क्योंकि दोनों की मौत संबंध बनाते हुए हुई थी इसलिए पुलिस दोनों को पति-पत्नी मानकर चल रही थी लेकिन पुलिस के लिए सबसे पहले काम दोनों डेड बॉडीज की पहचान करना था और पुलिस इस काम को बड़ी ही गहराई से करने लगती है और घटना के कुछ ही घंटे के बाद पुलिस के द्वारा एक डेड बॉडीज की पहचान कर ली जाती है।
महिला के देवर के साथ अवैध संबंध की क्राइम कहानी:- Click Here
पुलिस ने की एक डेड बॉडी की पहचान
दोस्तों जब पुलिस ने अड़ोस पड़ोस के गांव में दोनों डेड बॉडीज को लेकर पूछताछ की तो पुलिस के द्वारा इस केस के कुछ घंटो के अंदर एक डेड बॉडी की पहचान कर ली जाती है जो कि राहुल मीणा की थी जो एक सरकारी अध्यापक था जिसकी पत्नी पुलिस के सामने आती है.
और वह पुलिस को बताती है कि राहुल मीणा पिछले काफी दिनों से भादवी गुड़ा में स्थित ईच्छापूर्ति शेषनाग भावजी मंदिर में रहने वाले तांत्रिक भालेश कुमार के पास तंत्र विद्या से इलाज करवाने के लिए जाता था क्योंकि हम दोनों पति-पत्नियों के रिश्ते अच्छे नहीं थे हमारे बीच में हमेशा किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होता ही रहता था
और 15 नवंबर 2022 की शाम को भी राहुल मीणा उसी तांत्रिक के पास अपने इलाज के लिए निकला था लेकिन उसके बाद से ना तो उसका फोन लग रहा है और ना ही उसका पता चल पा रहा है की वह कहाँ हैं और अब आप बता रहे हैं कि राहुल मीणा की हत्या हो गई है हालांकि दोस्तों पुलिस ने अब एक लास की पहचान तो कर ली थी लेकिन अभी भी पुलिस के द्वारा उस महिला की लाश की पहचान करना बाकी था इसीलिए पुलिस अब उस महिला की लाश भी पहचान करने में लग जाती है।
पुलिस के द्वारा की गई महिला लाश की पहचान
दोस्तों इसके महज 24 घंटे के अंदर ही पुलिस के द्वारा उस महिला की लाश की भी पहचान कर ली जाती है जो की 28 वर्षीय सोनू कवर थी जो कि पहले से ही शादीशुदा भी थी उस महिला का पति पुलिस के सामने आता है और वह पुलिस को बताता है कि सोनू कवर पिछले काफी दिनों से भालेश तांत्रिक के पास पूजा पाठ के लिए जाया करती थी.
वह पिछले 8 से 9 सालों से भालेश तांत्रिक के पास तंत्र विद्या से इलाज करवाने के लिए जा रही थी हालांकि हम दोनों पति पत्नियों की आपसी संबंध काफी ज्यादा खराब थे इसीलिए हम दोनों पति-पत्नियों के संबंधों को लेकर ही वह तांत्रिक के पास जाती थी इसके अलावा हमारा पूरा परिवार भी भालेश तांत्रिक के पास तंत्र विद्या से इलाज करवाने के लिए जाता रहता है।
कैब ड्राइवर ने किया लड़की का रेप फिर की बेरहमी से हत्या:- Click Here
पुलिस के द्वारा की गई तांत्रिक से पूछताछ
हालंकि दोस्तों जब पुलिस के द्वारा दोनों डेड बॉडीज की पहचान की जाती है तब दोनों डेड बॉडीज की पहचान कर लेने के बाद पुलिस को एक ही व्यक्ति का नाम पता चलता है वह था भालेश तांत्रिक इसीलिए पुलिस के द्वारा भालेश तांत्रिक को गिरफ्तार किया जाता है और उसे पूछताछ की जाती है.
लेकिन पुलिस की पूछताछ में भालेश तांत्रिक अपना मुंह नहीं खोलता है हालंकि उस समय पुलिस के पास भालेश तांत्रिक के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं था इसलिए पुलिस के द्वारा भालेश तांत्रिक को ना चाहते हुए भी छोड़ना पड़ा लेकिन भालेश तांत्रिक की बातों को सुनकर पुलिस का शक भालेश तांत्रिक पर यकीन में बदल गया और पुलिस इस पूरे मामले की ओर भी ज्यादा गहराई से छानबीन करने में लग जाती है।
पुलिस के द्वारा पता लगाया गया अपराधी का
हालंकि दोस्तों इसके बाद पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से छानबीन करने लग जाती है सबसे पहले पुलिस के द्वारा अड़ोस पड़ोस के 50 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरो की फोटोस खंगाली जाती है और करीबन 200 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की जाती है और 50 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फोटोस खंगालते समय पुलिस को पता चलता है.
कि इन दोनों को लास्ट बार भालेश तांत्रिक के साथ ही देखा गया था और करीब 200 लोगों से पूछताछ में एक ऐसा दुकानदार पुलिस के सामने आता है जो की बताता है कि हालही के दिनों में तांत्रिक ने उसकी दुकान से 50 से ज्यादा फेवीक्विक के पैकेट खरीदे थे हालांकि पुलिस के लिए यहां पर सोचने वाली बात यह थी कि भालेश तांत्रिक इतते ज्यादा फेवीक्विक के पैकेट का क्या करेगा ??
क्योंकि जब पुलिस को वो दोनों डेड बॉडी मिली थी तब उन दोनों की हत्या भी फेविक्विक से चिपका कर ही की गई थी हालांकि पुलिस के लिए इतने सबूत काफी थे भालेश तांत्रिक को गिरफ्तार करके उससे पूछताछ करने के लिए इसलिए पुलिस के द्वारा समय न गवाते हुए तुरंत भालेश तांत्रिक को गिरफ्तार किया जाता है |
पुलिस के द्वारा किया गया भालेश तांत्रिक को गिरफ्तार
हालंकि दोस्तों इसके बाद पुलिस के द्वारा तुरंत भालेश तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन जब पुलिस ने उससे प्यार से पूछताछ की तब उसने अपना मुंह नहीं खोला लेकिन जब पुलिस के द्वारा उसे रिमांड पर चढ़ाया गया तब वह अपना सारा अपराध कबूल कर लेता है और वह पुलिस को बताता है.
कि राहुल और सोनू पिछले काफी दिनों से मेरे पास तंत्र विद्या से अपना इलाज करवाने के लिए आ रहे थे और मेरे पास आने से एक दिन दोनों की आपस में मुलाकात हो जाती है और उनकी यही मुलाकात दोनों की अवैध रिलेशन में बदल जाती है और दोनों के बीच अवैध रिलेशन बन जाता है.
लेकिन जब मैंने सोनू से उसके इलाज करवाने के लिए उससे सारी बातें पूछी तो उसने मुझे बताया कि जब से वह उसके पास आने लगी है तभी से उसके राहुल मीणा के साथ अवैध रिलेशन बन गए है और वह फिलहाल काफी ज्यादा खुश है लेकिन यह बात जानकर मुझे बहुत ज्यादा गुस्सा आता है क्योंकि मैं पिछले काफी दिनों से सोनू को पसंद करता था और इसीलिए मैं हर बार किसी न किसी बहाने को सोनू को मेरे पास बुलाया ही करता था.
लेकिन जब सोनू ने मुझे बताया कि उसने राहुल के साथ अवैध रिलेशन बना लिए हैं तब मुझे बहुत ज्यादा गुस्सा आता है हालकि मैंने इससे पहले कई बार सोनू के साथ संबंध बनाने की जबरदस्ती कोशिश भी की थी उसे नशीला प्रसाद खिलाकर लेकिन मैं हर बार नाकाम रहा लेकिन एक दिन मेरी इसी सच्चाई का पता राहुल मीणा को चल जाता है |
भाई बहन के अवैध सम्बन्ध:- Click Here
फिर राहुल मीणा और सोनू एक साथ मिलकर मुझे धमकाने लगते हैं और मुझे ब्लैक मैन करने लगते हैं और मुझे बोलते हैं कि वह ये मेरी सच्चाई दुनिया को बता देंगे अगर वह मेरी सच्चाई दुनिया को बता देते तो मेरा तंत्र विद्या का धंधा ही बंद हो जाता इसीलिए मैंने दोनों को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया.
और मैंने दोनों को 15 नवंबर 2022 की शाम को मेरे पास बुलाया और कहा कि अगर वह दोनों हमेशा हमेशा के लिए एक होना चाहते हैं तो मेरे पास एक मंत्र है जिसके लिए तुम दोनों को जैसा मैं बोलता हूं वैसा ही करना होगा और दोनों मेरी बात मान भी जाते हैं फिर मैं दोनों को अपने साथ गोगुंदा इलाके के मजावद के सुनसान जंगलों में लेकर चला जाता हूं.
और वहां पर ले जाकर मैं दोनों को वहां पर संबंध बनाने के लिए बोलता हूं वो भी मेरी आंखों के सामने क्योंकि मैं सोनू को बिना कपड़ों के देखना चाहता था और दोनों उस समय मेरी बात मान भी जाते हैं और दोनों मेरी मेरी आंखों के सामने ही अपने सभी कपड़े उतारकर संबंध बना लग जाते हैं लेकिन जब दोनों संबंध बना ही रहे थे कि तभी मैंने मौके का फायदा उठाकर दोनों के ऊपर काफी सारी फेवीक्विक डाल दी.
जिससे कि दोनों आपत्तिजनक अवस्था में ही चिपक गऐ हालांकि जब दोनों ने एक दूसरे को जबरदस्ती छुड़ाने की कोशिश की तो उनके प्राइवेट पार्ट की खाल ही निकल गई और दोनों के प्राइवेट पार्ट काफी ज्यादा जख्मी हो गये हालांकि उस समय मैंने मौके का फायदा उठाकर दोनों की बड़ी ही बेहरमी से चाकू घुसाकर हत्या कर दी फिर मैंने दोनों के प्राइवेट पार्ट को भी पत्थरों से कुचल दिया.
यहां से आप हमारे यूट्यूब चैनल से भी जुड़ सकते हैं
पहला चैनल- Nirwan Fact
दूसरा चैंनल- First Tale
और फिर मैं वहां से फरार हो गया ताकि मुझ पर कोई शक ना कर सके हालंकि दोस्तों इसके बाद पुलिस के द्वारा उस तांत्रिक भालेश को करीबन 7 दिन के रिमांड पर और चढ़ाया गया और 7 दिन रिमांड पर चढ़ाने के बाद पंडित भालेश ने जिन-जिन लोगों के साथ ऐसा घिनौना अपराध किया था.
उसने उन सभी लोगों का नाम भी बताया और अपना अपराध भी कबूल किया और आज यह पंडित जेल की सलाखों के पीछे अपने गुनाहों की सजा काट रहा है तो दोस्तों देखा आपने कैसे एक हवसी तांत्रिक ने दो लोगों की इतनी ज्यादा बेरहमी से हत्या कर दी दोस्तों आपका इस पूरी स्टोरी के बारे में क्या बोलना है नीचे कमेट सेक्शन में जरूर बताना |
मैं विकास राजपूत आपका अपनी वेबसाइट पर स्वागत करता हूं यहां पर आपको मैं काफी ज्यादा बेहतरीन और यूनिक कंटेंट देने की कोशिश करता हूं क्योंकि मैं जिस विषय पर लिखता हूं उसकी मैं पहले बहुत ज्यादा रिसर्च करता हूं उसके बाद ही लिखता हूं इसीलिए आप मुझ पर आँख बंद करके विश्वस कर सकते है |