दोस्तों आज की ये इतनी ज्यादा दिल दहलाने वाली है कि जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं क्योंकि यह स्टोरी एक अय्याश भाई और एक बहन की है जो कि अपनी ही बहन के साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहता था लेकिन जब उसकी बहन ने उसे ये सब करने से मना कर दिया तब वह लड़का एक ऐसा भयानक कदम उठाता है जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं तो चलिए आज की इस पोस्ट में जानते हैं कि आखिरकार क्या हुआ था उस लड़की के साथ तो नमस्कार दोस्तों मैं हूं विकास राजपूत।
कहानी की शुरुआत
दोस्तों आपको ये पूरी स्टोरी समझने के लिए जाना होगा साल 2023 के अंदर दोस्तों साल 2023 में 27 वर्षीय दीपिका कर्नाटक के पांडवापुरा तालुका के माणिक्यहल्ली गांव में अपने पति और अपने 5 वर्षीय बैठ के साथ रहा करती थी दोस्तों दीपिका दिखने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत थी उसे देखकर ये नहीं बोला जा सकता था कि दीपिका एक बच्चे की मां भी है दीपिका एक ग्रहणी थी इसके साथ ही वह कर्नाटक की मांड्या की एक स्कूल में बच्चों को पढ़ाने का भी काम किया करती थी हालांकि दोस्तों जब सब कुछ बिल्कुल सही चल ही रहा था तभी दीपिका की जिंदगी में एक शख्स की एंट्री होती है।
दीपिका की जिंदगी में आया एक शक्स
दोस्तों जब दीपिका की जिंदगी में सब कुछ बिल्कुल सही चल ही रहा था की तभी दीपिका की मुलाकात एक दिन दीपिका के ही गांव में रहने वाले नीतीश नाम की एक लड़के से इंस्टाग्राम पर होती है और दोस्तों दोनों की बातचीत होने लगती है पहले दोनों दोस्त बनते हैं और फिर नीतीश दीपिका से बहुत ज्यादा प्यार करने लगता है..
हालांकि दीपिका के मन में ऐसा कुछ भी नहीं था दीपिका नीतीश को अपना दोस्त समझती थी और दोस्त से ज्यादा वह उसे अपना भाई समझती थी और उसे भाई ही भी ही बुलाया करती थी और दोस्तों नीतीश भी दीपिका को दुनिया वालों के सामने तो बहन बुलाया करता था.
लेकिन उसके मन में दीपिका को लेकर अलग ही भावना थी और दोस्तों समय के साथ दोनों की नजदीकियां बड़ी जिससे कि एक दिन नीतीश ने दीपिका को अपने मन की बात बता दी और उससे दोस्ती करने के लिए कहा और दोस्तों यह बात सुनकर दीपिका भी अपने आप को नहीं रोक पाई और वह भी उससे दोस्ती कर बैठी और दोस्तों धीरे-धीरे उनकी यही दोस्ती बढ़ने लगी और समय के साथ उनकी नजदीकयाँ काफी ज्यादा बढ़ने लगी और दोनों अब दुनिया वालों के सामने भाई बहन का रिश्ता रखे हुए थे.
हरियाणा की प्रसिद्ध सिंगर की हुई बीच सड़क पर हत्या: Click Here
लेकिन अंदर से दोनों एक दूसरे से प्यार किया करते थे हालांकि दोस्तों जब दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगी तब नीतीश यह बात भूल गया कि दीपिका शादीशुदा है और उसका एक बेटा भी है और दोस्तों ऐसे ही दोनों का अवैध रिश्ता बढ़ता रहता है लेकिन वो कहते हैं ना ऐसे रिश्ते ज्यादा दिनों तक कहां चल पाते हैं इसीलिए………..
दीपिका के पति को पता चला दोनों के रिश्ते के बारे में
दोस्तों जब सब कुछ बिल्कुल सही चल ही रहा था तभी एक दिन दीपिका के घर वालों को दीपिका और नीतीश के रिश्ते के बारे में पता चल जाता है तब उन्होंने दीपिका को नितीश से दूरी बनाए रखने के लिए कहा और यहां तक के दीपिका के पति ने तो नीतीश को चेतावनी भी दे दी कि अगर वह दोबारा दीपिका के पास दिखाई देगा तो वह उसकी जान ले लेगा जिससे कि बढ़ते हुए मामले को देखकर दीपिका ने नीतीश से दूरी बना ली ।
जींस पहनने पर दादा और चाचा ने की लड़की की हत्या: Click Here
दीपिका ने बनाई नीतीश से दूरी
दोस्तों इस पूरी घटना के बाद दीपिका ने नितेश से बहुत ज्यादा दूरी बना ली अब उसने नितीश से मिलना भी छोड़ दिया और उससे बात करना भी छोड़ दिया अब वह नितेश के साथ ऐसा व्यवहार करने लगी जैसे कि वह नीतीश को जानती ही ना हो लेकिन दोस्तों नीतीश केवल दीपिका का दोस्त ही नहीं था…
बल्कि नीतीश दीपिका से बहुत ज्यादा प्यार भी किया करता था इसलिए उससे दीपिका की दूरी बर्दासत नहीं हुई और उसने बहुत बार दीपिका से मिलने की कोशिश की और उसे मनाने की कोशिश की लेकिन दीपिका ने उससे मिलना साफ-साफ मना कर दिया और दोस्तों ऐसे ही करीबन 10 से 15 दोनों का समय गुजरता है और करीब 10 से 15 दिनों के बाद वह दीपिका से मिलने का एक प्लान बनाता है ।
यहां से आप हमारे यूट्यूब चैनल से भी जुड़ सकते हैं
पहला चैनल- Nirwan Fact
दूसरा चैंनल- First Tale
नीतीश ने बनाया दीपिका के लिए एक प्लान
नीतीश ने बुलाया दीपिका को लास्ट बार मिलने के लिए
दोस्तों जब दीपिका ने नीतीश से बहुत ज्यादा दूरी बना ली और उसने नीतीश से मिलना भी पूरी तरह से बंद कर दिया तब नीतीश एक बहाने से दीपिका को लास्ट बार मिलने के लिए बुलाता है वह दीपिका को बोलता है कि आज मेरा जन्मदिन है इसीलिए तुम प्लीज एक बार मुझसे मिलने के लिए आ जाओ और दोस्तों दीपिका भी लास्ट बार मिलने के लिए नीतीश की बात मान जाती है लेकिन यहां पर दीपिका नहीं जानती थी कि उसके साथ इतनी बड़ी अनहोनी हो जाएगी और उसे आज ही अपनी जान भी गंवानी पड़ सकती है |
एक पत्नी की अय्याशी की कहानी,देवर के साथ मिलकर की पति की हत्या लाश को छुपाया 17 महीनों तक: Click Here
दीपिका पहुंची नीतीश से मिलने के लिए
दोस्तों जब लास्ट बार नीतीश ने दीपिका को मिलने अपने जन्मदिन कि पार्टी में बुलाया तब दीपिका बिना कुछ सोचे समझे लास्ट बार नीतीश से उसके जन्मदिन की पार्टी में मिलने के लिए 20 जनवरी 2024 की दोपहर को स्कूल से निकलती है अपने स्कूटर पर लेकिन दोस्तों दीपिका नीतीश से मिलने के लिए तो जाती है.
लेकिन उस दिन शाम तक भी वह अपने घर पर नहीं पहुंचती है जिससे कि घरवालों को दीपिका की काफी ज्यादा चिंता होने लगती है और वह इधर-उधर दीपिका को ढूंढने लगते हैं हालांकि जब उन्होंने दीपिका को फोन करने की कोशिश की तब उसका फोन बंद आ रहा था और दीपिका का फोन बंद आते हुए देखकर दीपिका के घर वाले काफी ज्यादा घबरा जाते हैं।
दीपिका के घर वालों ने लिखवाई दीपिका की गुमशुदा होने की रिपोर्ट
दोस्तों जब दीपिका का फोन स्विच ऑफ आ रहा था तब उसके घर वालों को दीपिका की काफी ज्यादा फिक्र होने लगी इसीलिए दीपिका के घर वालों ने देर ना करते हुए तुरंत पास के ही एक पुलिस स्टेशन में दीपिका के गुमशुदा होने की रिपोर्ट लिखवाई हैं और पुलिस भी दीपिका की फोन की लोकेशन ट्रेस करती है और दीपिका को ढूंढने में लग जाती है.
हालांकि दोस्तों कुछ ही घंटे के अंदर पुलिस के द्वारा फोन लोकेशन के आधार पर दीपिका की स्कूटी मेलुकोटा की तलहटी के पास की पहाड़ियों के अंदर से खोज निकाली जाती है और जब पुलिस के द्वारा उस स्कूटर को दीपिका के घर वालों को दिखाया जाता है तब दीपिका के घर वालों ने भी उस स्कूटर को दीपिका के होने की पुष्टि कर दी और इसके बाद पुलिस आगे की कार्यवाही करने के लिए में लग जाती है।
छावला रेप केस की सच्चाई अपराधियों ने आँखों में डाला था तेज़ाब, गैंग रैप करने के बाद अपराधियों ने घुसाई थी प्राईवेट पार्ट में गर्म लोह का ओजार और एक टूटी हुयी बियर की बोतल: Click Here
पुलिस के सामने आया एक वायरल वीडियो
दोस्तों जब पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर ही रही थी कि तभी पुलिस के सामने एक वायरल वीडियो आता है जो की एडी के पर्यटकों के द्वारा रिकॉर्ड किया गया था जिसमें पहाड़ी की चोटी पर एक युवक और युवती की हाथापाई चल रही थी और वीडियो में वह शख्स उस महिला पर हाथ भी उठा रहा था.
फिर उसकी बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर देता है और दोस्तों जब पुलिस ने यह वीडियो देखा तो पुलिस तुरंत मौका ए वारदात पर पहुंचती और जब पुलिस ने मेलुकोटा के तलहटी के आसपास के इलाके की छानबीन की तो पुलिस को वहां पर एक ऐसी चीज मिली जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं??????????
पुलिस को मिली पहाड़ी के नीचे एक लाश
दोस्तों जब पुलिस उसे पूरे इलाके की छानबीन कर ही रही थी कि तभी पुलिस को वहां पर पहाड़ी के नीचे एक लड़की की लाश दफन हुई मिली जब पुलिस ने उस लाश को निकाला तब पुलिस ने पाया कि इस लाश की पहचान नहीं हो सकती है क्योंकि इस लाश का चेहरा किसी बड़े पत्थर से कुचला गया है और जब पुलिस ने उस लाश का पोस्टमार्टम करवाया तो…..
इस लाश की पुष्टि दीपिका के रूप में हुई और पोस्टमार्टम में यह बात भी साफ हुई कि इस महिला का पहले शारीरिक बलात्कार किया गया है फिर इसकी बड़ी ही बेरहमी से हत्या की गई है और इसकी पहचान छुपाने के लिए इसके चेहरे को एक बड़े पत्थर से कुचला गया है दोस्तों अब पुलिस भी इस केस को हत्या का मान चुकी थी और इस केस की अब पुलिस गहराई से छानबीन करने लग जाती है लेकिन यहां पर दोस्तों पुलिस के लिए एक बहुत बड़ा टास्क आने वाला था |
दीपिका के घर वालों ने लगाए पुलिस पर गंभीर आरोप
दोस्तों दीपिका की लाश पुलिस को मिलने के बाद दीपिका के परिवार वालों ने पुलिस पर बहुत ही गंभीर आरोप लगाए दीपिका के परिवार वालों का बोलना था कि पुलिस ने जब दीपिका का स्कूटर इस घटना स्थल से ढूंढ लिया था तब पुलिस ने आगे दीपिका को ढूंढने की कार्यवाही क्यों नहीं कि अगर उस समय पुलिस आसपास के इलाके की गहराई से छानबीन करती तो शायद उसी समय ही हमें दीपिका जीवित मिल जाती और दीपिका के परिवार वालों का ये भी बोलना था कि दीपिका की लाश का पता हमने लगाया है ना कि पुलिस ने और लाश मिलने के बाद हमने पुलिस को जानकारी दी है |
पुलिस ने किया अपराधी को गिरफ्तार
दोस्तों इस पूरे मामले को बढ़ता हुआ देखकर पुलिस इस पूरे मामले की बहुत ही बारीकी से छानबीन करने लगी और एक बार फिर से दीपिका के घर वालों से पूछताछ करने लगी तब दीपिका के घर वालों ने नीतीश पर शक जताया जो कि उनके ही गांव का रहने वाला था और पुलिस के सामने उन्होंने नीतीश और दीपिका के रिश्ते के बारे में भी पूरी सच्चाई रख दी.
और दोस्तों जब पुलिस नीतीश को उसके घर से पकड़ने के लिए गई तब वह मौके से फरार था इसीलिए अब पुलिस का शक यकीन में बदल चुका था कि यह पूरा हत्याकांड नीतीश ने ही किया है इसलिए अब पुलिस नीतीश को ढूंढने में लग जाती है और पुलिस के द्वारा महज 24 घंटे की अंदर ही विजयनगर के जिला मुख्यालय हॉस्पेट में से नितेश को गिरफ्तार कर लिया जाता है और जब पुलिस ने उससे अपने हिसाब से पूछताछ की तब उसने अपना सारा अपराध का कबूल कर लिया |
एक पुलिस इंस्पेक्टर की क्राइम स्टोरी की अपनी पत्नीं की हत्या फिर जलाया: Click Here
नीतीश ने किया अपना अपराध कबूल
sदोस्तों जब पुलिस के द्वारा नितीश से अपने हिसाब से पूछताछ की गई तब उसने अपना सारा अपराध कबूल कर लिया और उसने बताया कि वह दीपिका से बहुत ज्यादा प्यार किया करता था और उसने दीपिका को बहुत बार उसकी जिंदगी में दोबारा आने के लिए बोला था.
लेकिन दीपिका ने उसकी जिंदगी में दोबारा आने से साफ-साफ मना कर दिया लेकिन मैं दीपिका से एक मिनट की भी दूरी बर्दाश्त नहीं कर सकता था इसीलिए मैंने गुस्से में आकर दीपिका के सर पर एक पत्थर से हमला कर दिया जिससे कि दीपिका गंभीर रूप से घायल हो गई फिर मैंने उसका जबरदस्ती शारीरिक बलात्कार किया.
फिर उसकी बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी फिर एक बड़े पत्थर से उसका चेहरा कुचल दिया ताकि उसकी कोई पहचान ना कर पाए फिर मैं उसकी लाश को पहाड़ी के नीचे दबा दिया और फिर मौके से फरार हो गया लेकिन मुझे यह सब करते हुए वहां के कुछ पर्यटकों ने देख लिया जिन्होंने मेरा चुपके से वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और इस वीडियो के चलते आपने मुझे पकड़ लिया…..
हालांकि दोस्तों इस पूरी घटना के बाद नीतीश को जेल में भेज दिया गया और आज नीतीश जेल की सलाखों के पीछे अपने गुनाहों की सजा काट रहा है खैर दोस्तों आपका इस पूरी स्टोरी के बारे में क्या बोलना है नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर बताना |
मैं विकास राजपूत आपका अपनी वेबसाइट पर स्वागत करता हूं यहां पर आपको मैं काफी ज्यादा बेहतरीन और यूनिक कंटेंट देने की कोशिश करता हूं क्योंकि मैं जिस विषय पर लिखता हूं उसकी मैं पहले बहुत ज्यादा रिसर्च करता हूं उसके बाद ही लिखता हूं इसीलिए आप मुझ पर आँख बंद करके विश्वस कर सकते है |
2 thoughts on “Mystrious Hindi Crime Story: भाई बहन के अवैध सम्बन्ध”