दोस्तों अपने अक्सर देखा होगा कि जब भी कोई नया बच्चा पैदा होता है तो वह पैदा होने के कुछ देर बाद ही जोर-जोर से रोने लगता है और अगर कोई बच्चा पैदा होने के बाद जोर-जोर से नहीं रोता है तब उसे डॉक्टर के द्वारा थप्पड़ मार कर रुलाया जाता है लेकिन यहां पर सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब भी बच्चा पैदा होता है तो उसका रोना जरूरी क्यों होता है और बच्चा रोता क्यों है क्या कारण है इसके पीछे चलिए जानते हैं आज की इस मजेदार पोस्ट में तो राम-राम दोस्तों मैं हूं विकास राजपूत |
जब बच्चा पैदा होता है तो वह क्यों रोता है इसके पीछे क्या कारण है
पहला कारण
दोस्तों जब कोई बच्चा पैदा होता है तो माँ को असहनीय दर्द सहना पड़ता है और उस असहनीय दर्द को सहने के बाद जब बच्चा मां की गोद में जाता है तब वह जोर-जोर से रोने लगता है और इस रोने की आवाज से माँ को सबसे बड़ा सुकून मिलता है लेकिन दोस्तों हमारा सवाल यह है कि बच्चा पैदा होने के बाद रोता क्यों है ??
तो दोस्तों इसके पीछे वैसे तो बहुत से कारण है लेकिन सबसे बड़ा कारण यह है कि जब बच्चा मां की गर्भ के अंदर होता है वह एक अलग वातावरण में स्वांस लेता है और धरती पर जन्म लेने के बाद उस बच्चे लिए वह पूरा वातावरण ही बदल जाता है एक्सपर्ट्स का बोलना है कि जब कोई बच्चा अपनी मां के गर्भ के अंदर होता है तो वह सीधे फेफड़ों से स्वांस नहीं लेता है…
बल्कि वह बच्चा उस समय एक विशेष प्रकार के द्रव्य से सांस लेता है दोस्तों बच्चा मां के गर्भ में उसी द्रव्य के अंदर रहता है और इसी द्रव से स्वांस लेता है और यही द्रव्य बच्चों के फेफड़ों में भी भरा रहता है हवा नहीं होती है और यह पूरा द्रव्य मां की गर्भनाल से बच्चे तक पहुंचता है लेकिन जब बच्चा पैदा होता है तब डॉक्टर के द्वारा मां की गर्भनाल काट दी जाती है.
जिससे कि बच्चा सांस नहीं ले पता है इसीलिए डॉक्टर के द्वारा शरीर से उस द्रव्य को बाहर निकाला जाता है और उस द्रव्य के बाहर निकालने के बाद बच्चा जोर-जोर से रोने लगता है क्योंकि उस समय बच्चों को सांस नहीं मिल पाती है इसीलिए वह अपना मुंह खोलकर जोर से रोकर विश्वास लेता है और अगर बच्चा रोता नहीं है तब डॉक्टर के द्वारा उसे जबरदस्ती रुलाया जाता है.
ताकि उसके शरीर में तेजी से हवा का संचार हो सके शुरू-शुरू में बच्चों के फेफड़े को काम करने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता है इसीलिए जब बच्चा रोता है तो उसके फेफड़ों की सारी ग्रंथियां खुल जाती हैं और उसे सांस लेने में तकलीफ नहीं होती है इसलिए इसीलिए बच्चों का रोना बहुत ज्यादा जरूरी है |
गर्मी के दिनों में मटका का पानी ठंडा क्यों होता हैं?:- Click Here
दूसरा कारण
हालांकि दोस्तों यह तो पहला कारण है जिसकी वजह से बच्चा पैदा होने के तुरंत बाद रोने लगता है लेकिन इसके अलावा एक कारण बच्चों के पैदा होने के बाद रोने का भूख भी होती है |
तीसरा कारण
हालांकि दोस्तों इसके अलावा बच्चों की रोने का एक कारण यह भी बनता है कि बच्चों के लिए मां के गर्भ में अलग वातावरण होता है और गर्भ से बाहर आते ही उसके लिए एक अलग वातावरण बन जाता है और वह अलग वातावरण में रहने के लिए उसके शरीर में काफी तरह के बदलाव आते हैं जिससे कि बच्चा रोने लगता है |
मोबाइल टावर के ऊपर सफेद बॉक्स क्यों लगाए जाते है:- Click Here
पैदा होने के बाद बच्चा न रोये तो क्या होगा
दोस्तों जब कोई बच्चा पैदा होता है तब वह बच्चा खुद ही रोने लगता है अगर बच्चा खुद रोता नहीं है तो डॉक्टर के द्वारा उसकी पीठ पर थप्पड़ मारकर उसे रुलाया जाता है क्योंकि अगर बच्चा रोता नहीं है तो उसके फेफड़े पूरी तरह से नहीं खुल पाते हैं जिससे उसको सांस लेने में दिक्कत हो सकती है और उसके शरीर में हवा का संचार तेजी से नहीं होता है.
मतलब कि बच्चों के न रोने से उसके दिमाग की बहुत सी नसें सही तरह किसी काम नहीं कर पाती है और आगे चलकर वह बच्चा कम दिमाग वाला भी हो सकता है इसीलिए डॉक्टर का बोलना है कि एक नवजात बच्चे को रोना बहुत ज्यादा जरूरी होता है इसीलिए अगर बच्चा नहीं रोता है तो डॉक्टर उसे खुद रुलाते हैं ताकि बच्चे को किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधित परेशानी ना हो |
यहां से आप हमारे यूट्यूब चैनल से भी जुड़ सकते हैं
पहला चैनल- Nirwan Fact
दूसरा चैंनल- First Tale
FAQ
Ques: 1 बच्चा पैदा होने के बाद क्यों रोता है?
Ans: दोस्तों बच्चा पैदा होने के तुरंत बाद रोने लगता है क्योंकि बच्चा मां के गर्भ में फेफड़ों से सांस नहीं लेता है बल्कि एक विशेष प्रकार के द्रव्य से स्वांस लेता है जो कि उसके फेफड़ों में भरा रहता है और जब बच्चा बाहर आता है तो उसे फेफड़ों से सांस लेना पड़ता है इसीलिए डॉक्टर के द्वारा उसे बच्चों को रुलाया जाता है ताकि उसके फेफड़ों से द्रव्य बाहर निकल सके और बच्चा हवा से सांस ले सके |
Ques: 2 बच्चे पैदा होने के बाद क्यों रोते हैं?
Ans: दोस्तों बच्चों के लिए पैदा होने के तुरंत बाद रोना के पीछे बहुत से कारण हो सकते हैं जिसमें भूख लगा भी हो सकती है सही तरीके से स्वास्थ्य ना ले पाना भी हो सकता है और बच्चों के लिए एक अलग वातावरण भी हो सकता है |
Ques: 3 जब बच्चा पैदा होता है तो वह क्यों रोता है?
Ans: दोस्तों जब कोई बच्चा पैदा होने के बाद रोता है तो ये उस बच्चे के स्वस्थ होने की पहचान है कि बच्चा स्वस्थ है या फिर नहीं क्योंकि बच्चा मां के गर्भ में अलग वातावरण में रहता है और गर्भ से बाहर आने के बाद उसके लिए अलग वातावरण होता है जिससे कि वह अलग वातावरण में स्वांस लेने के लिए तेजी से रोता है |
निष्कर्ष
खैर दोस्तों में आशा करता हूं कि आपको यह मजेदार पोस्ट जरूर पसंद आई होगी मैंने आपको इस पोस्ट के अंदर बड़ी ही सरल और आसान भाषा में यह बताया है कि बच्चा पैदा होने के तुरंत बाद रोने क्यों लगता है इसीलिए अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों से शेयर जरूर करें जय श्री राम |
मैं विकास राजपूत आपका अपनी वेबसाइट पर स्वागत करता हूं यहां पर आपको मैं काफी ज्यादा बेहतरीन और यूनिक कंटेंट देने की कोशिश करता हूं क्योंकि मैं जिस विषय पर लिखता हूं उसकी मैं पहले बहुत ज्यादा रिसर्च करता हूं उसके बाद ही लिखता हूं इसीलिए आप मुझ पर आँख बंद करके विश्वस कर सकते है |
1 thought on “जब बच्चा पैदा होता है तो वह क्यों रोता है: बच्चे के पैदा होने के बाद रोने का क्या कारण है”