तेल के टैंकर गोल ही क्यों होते हैं: पेट्रोल टैंक गोल आकार के क्यों होता है?

दोस्तों अपने अक्सर देखा होगा कि जो भी दूध ले जाने वाले वहान होते हैं या फिर जो भी तेल लाने वाले वहान होते हैं उनके टैंक हमेशा गोल होते हैं चौकोर नहीं होते हैं लेकिन ऐसा क्यों होता है क्योंकि गोल टैंक को बनाने में ज्यादा मेहनत और ज्यादा समय लगता है वही एक चौकोर टैंक को बनाने में कम समय और मेहनत भी कम लगती है.

लेकिन फिर भी गोल टेंक ही क्यों बनाए जाते हैं और अगर गोल टैंक की जगह चौकोर टैंक बनाए जाए तो उनमें ज्यादा लिक्विड आ सकता है लेकिन फिर भी टैंक हमेशा गोल ही क्यों बनाए जाते है चलिए जानते हैं आपके इसी सवाल का जवाब आज की इस पोस्ट में तो राम-राम दोस्तों मैं हूं विकास राजपूत |

तेल के टैंकर गोल ही क्यों होते हैं

पहला कारण 

दोस्तों अपने अक्सर देखा होगा की जो वाहन लिक्विड पदार्थ की सप्लाई करते हैं उनके टैंक हमेशा गोल ही बनाए जाते हैं तो दोस्तों ऐसा इसीलिए होता है क्योंकि जैसा कि आप जानते हैं कि जब किसी लिक्विड को सप्लाई किया जाता है तो वह लिक्विड उस बर्तन की दीवारों पर बहुत ज्यादा प्रेशर लगाता है अगर टैंक्स को गोल की जगह चौकोर बनाया जाए तो लिक्विड उस टैंक की दीवारों पर ज्यादा प्रेशर बनाएगा जिससे कि टैंक की दीवारें बहुत जल्दी लीकेज हो जाती हैं.

और उससे लिक्विड निकलने लगेगा वहीं अगर टैंक्स को गोल बनाया जाए तो लिक्विड टैंक के किनारो की जगह पूरी बॉडी पर समान रूप से प्रेशर लगाएगा जिससे की टैंक के लीकेज होने की संभावना बहुत ही ज्यादा कम हो जाती है और इसी वजह से टैंक्स को हमेशा गोल ही बनाया जाता है जिससे कि लिक्विड का रिसाव ना हो।

जब बच्चा पैदा होता है तो वह क्यों रोता है:- Click Here

 

तेल के टैंकर गोल ही क्यों होते हैं: पेट्रोल टैंक गोल आकार के क्यों होता है?

दूसरा कारण 

दोस्तों लिक्विड सप्लाई करने वाले वाहनों को गोल बनाने का दूसरा कारण यह भी है वहान का आकार गोल बनाने से वहान के लिक्विड का प्रेशर पूरे टैंक में एकसमान लगता है ना कि किसी एक कोने पर और जब किसी वाहन को चौकोर बनाया जाता है तो उसे तीन से चार अलग-अलग लोहे के फटो से बंद करके बनाया जाता है वही जब किसी वाहन को गोल बनाया जाता है तो उसमें जोड़ बहुत ही कम होते हैं जिससे कि पानी या तरल का रिशव नहीं होता है।

जुड़वा बच्चे कैसे पैदा होते है:- Click Here

 

तीसरा कारण 

दोस्तों टैंक्स को गोल बनाने का तीसरा सबसे बड़ा कारण ये भी बनता है कि टैंक्स का गोल आकार होने की वजह से टैंक ज्यादा मजबूत बनते हैं जिससे वह बड़े से बड़े दबाव को बड़ी ही आसानी से सहन कर सकते हैं बिना लीकेज हुए।

चौथा कारण 

दोस्तों टैंक्स को गोल बनाने का चौथा सबसे बड़ा कारण यह भी बनता है कि अगर किसी भी तरल को गोल सरफेस के अंदर एक जगह से दूसरे जगह पर पहुंचाया जाए तो तरल को दूसरी जगह पहुंचाने में आसानी होती है इससे तरल प्रेशर कम लगता है और वहान को चलने में कोई भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है और ना ही वाहन चालक का बैलेंस बिगड़ता है वहीं अगर टैंक्स को चौकोर बना दिया जाए तो इससे तरल का बैलेंस सही तरीके से नहीं बन जाता बन पाता है और वहान के पलटने की संभावना काफी ज्यादा रहती है।

तेल के टैंकर गोल ही क्यों होते हैं: पेट्रोल टैंक गोल आकार के क्यों होता है?

एटीएम में AC क्यों होता है:- Click Here

 

यहां से आप हमारे यूट्यूब चैनल से भी जुड़ सकते हैं

पहला चैनल- Nirwan Fact
दूसरा चैंनल- First Tale

FAQ

Ques: 1 तेल के टैंकर गोल आकार के क्यों होते हैं?

Ans: दोस्तों तेल के टैंकर हमेशा गोल आकार के होते हैं क्योंकि इससे पानी किसी विशेष कोने पर दबाव नहीं डालता है बल्कि पूरे टैंक पर एक समान दबाव लगता है जिससे कि टैंक लीकेज नहीं होता है।

Ques: 2 पेट्रोल टैंक गोल क्यों होता है ?

Ans: दोस्तों पेट्रोल टैंक हमेशा गोल होते हैं क्योंकि जब पेट्रोल को एक जगह से दूसरी जगह पर सप्लाई किया जाता है तो पेट्रोल तरल होने की वजह से वहान के कोनों पर काफी ज्यादा दबाव लगता है जिससे कि वहान के कोनों से तेल लीकेज हो सकता है इसीलिए टैंकर्स को गोल बनाया जाता है ताकि तरल पूरे वहान के अंदर सामान प्रेशर लगाए ।

Ques: 3 फ्यूल टैंक गोल क्यों होते हैं ?

Ans: दोस्तों फ्यूल टैंक हमेशा गोल आकार के होते हैं क्योंकि फ्यूल टैंक का गोल आकार होने की वजह से फ्यूल वहान के कोनों पर ज्यादा प्रेशर नहीं लगा पता है बल्कि फ्यूल पूरे वहान पर समान रूप से प्रेशर लगता है जिससे कि वहान के लीकेज होने की संभावना बहुत ज्यादा कम हो जाती है।

निष्कर्ष

दोस्तों यही कुछ ऐसे कारण है जिनकी वजह से तरल की सप्लाई करने वाले वाहनों को हमेशा गोल ही बनाया जाता है ना कि चौकोर अगर आपको यह पोस्ट थोड़ी बहुत भी अच्छी लगी हो या फिर मजेदार लगी हो तो इस पोस्ट को एक बार अपने दोस्तों से शेयर जरूर करें |

1 thought on “तेल के टैंकर गोल ही क्यों होते हैं: पेट्रोल टैंक गोल आकार के क्यों होता है?”

Leave a comment