दोस्तों अपने अक्सर अपने आसपास उपस्थित मोबाइल टावर पर बड़े-बड़े दो से तीन गोल-गोल ड्रम लगे हुए देखे होंगे और उन्हें देखकर आपके मन में भी कभी ना कभी मेरी तरह यह सवाल तो जरूर आया होगा कि टावर पर इतने बड़े-बड़े यह ड्रम क्यों लगाए जाते हैं यह ड्रम दिखने में तो खोखले होते हैं तो फिर इन ड्रम को लगाने का क्या फायदा और क्या यह ड्रम मोबाइल कनेक्ट इंटरनेट कनेक्शन में भी हमारी मदद करते हैं या फिर इन्हें ऐसे ही सुंदर दिखने के लिए लगाया जाता है चलिए जानते हैं आज की इस मजेदार पोस्ट में आपके इन्हीं सभी सवालों के जवाब तो नमस्कार दोस्तों मैं हूं आपका भाई विकास राजपूत |
मोबाइल टावर के ऊपर सफेद बॉक्स क्यों लगाए जाते है
दोस्तों अपने अक्सर टावर पर दो से तीन बड़े-बड़े सफेद रंग के ड्रम लगे हुए देखे होंगे जो की दिखने में बिल्कुल नॉर्मल दिखाई देते हैं लेकिन दोस्तों यह नॉर्मल से दिखाई देने वाले ड्रम हमारे मोबाइल और हमारी इंटरनेट स्पीड में एक बहुत बड़ा रोल निभाते हैं क्योंकि अगर यह ड्रम ना हो तो शायद ही हमें इतनी ज्यादा स्पीड से इंटरनेट कनेक्शन मिल पाए दोस्तों नीचे कुछ ऐसे कारण दिए गए हैं जिनकी वजह से यह सफेद ड्रम टावर पर लगाए जाते हैं:-
- दरअसल दोस्तों मोबाइल टावर पर लगाए जाने वाले सफेद ड्रम महज़ एक ड्रम नहीं होते हैं बल्कि यह फाइबर ऑप्टिक कनेक्शन बॉक्स होते हैं जो की पूरे टावर के कनेक्शन को मुख्य नेटवर्क कनेक्शन से जोड़ने का काम करते हैं इन ड्रम्स के अंदर बड़े छोटे-छोटे फाइबर के तार लगाए जाते हैं जो कि इंटरनेट को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाने का काम करते हैं और इन्हीं ड्रम्स की वजह से आपकी वीडियो कॉल की क्वालिटी इतनी ज्यादा बेहतरीन आ पाती है और आपको इतना ज्यादा बेहतरीन इंटरनेट कनेक्शन मिल पाता है क्योंकि इन ड्रम में लगे फाइबर के वायर्स काफी तेजी से इंटरनेट का ट्रांसफर मुख्य नेटवर्क की तरफ करते हैं जिससे कि आपको बेहतरीन नेटवर्क मिल पाता है |
- दोस्तों यह ड्रम काफी तेजी से सूर्य के प्रकाश का उपयोग करके इंटरनेट कनेक्शन को दूसरे कनेक्शन तक काफी तेजी से पहुंचने का काम करते हैं जिससे कि आप बेहतरीन क्वालिटी का इंटरनेट का आनंद ले पाते हैं
- दोस्तों ये बॉक्स आपके फोन कॉल की गुणवत्ता को बेहतरीन बनाने के साथ-सा आपके नेटवर्क को और भी ज्यादा स्थिर बनाते हैं जिससे कि नेटवर्क की गुणवत्ता बढ़ती है और आपको एक बेहतरीन क्वालिटी का नेटवर्क मिल पाता है दोस्तों यह ड्रम अलग-अलग कंपनी के टावर में अलग-अलग लगाए जाते हैं और इन ड्रम्स की कैपेसिटी निर्भर करती है कि आपका नेटवर्क कितना ज्यादा फास्ट होगा और कितना ज्यादा स्लो होगा |
अखबार पर रंगीन डॉट्स का क्या मतलब है:- Click Here
- दोस्तों ये ड्रम बारिश और खराब मौसम में अपने अंदर लगे हुए फाइबर के महीन तारों को खराब होने नहीं देते हैं जिसकी वजह से आपका इंटरनेट कभी रुकता नहीं है और इन ड्रमम की क्वालिटी काफी ज्यादा बेहतरीन रखी जाती है क्योंकि अगर यह ड्रम खराब हो जाते हैं तो इसके अंदर लगे उपकरण भी खराब हो जाते हैं जिससे कि आपको इंटरनेट समस्या का सामना करना पड़ सकता है और दोस्तों इन ड्रम को हमेशा सफेद रंग का इसी वजह से बनाया जाता है क्योंकि सफेद रंग सूर्य की किरणों को दूर भागता है जिससे कि यह ड्रम जल्दी गर्म नहीं होते हैं और उनके अंदर के उपकरण खराब नहीं होते हैं और आपका इंटरनेट कनेक्शन कभी भी नहीं रुकता है |
- दोस्तों इन सफेद ड्रम्स को लगाने का एक दूसरा सबसे बड़ा कारण यह भी है कि यह ड्रम काफी ऊंचाई से अलग ही दिखाई दे देते हैं जिससे कि उनके आसपास उड़ते हुए प्लेन का पायलेट समझ जाता है कि नीचे कोई टावर है और पायलट उसे टावर को खतरा मानकर अपने प्लेन को ऊंचाई पर ले जा सकता है जिससे कि बड़ा एरोप्लेन हादसा होने से बचा जा सकता हालांकि दोस्तों यह दूसरा कारण है लेकिन इन ड्रम्स को लगाने का सबसे बड़ा कारण केवल आपके डेटा कनेक्शन को से दूसरे कनेक्शन तक काफी जल्दी और फास्ट पहुंचना है और आपको एक बेहतरीन क्वालिटी का इंटरनेट उपलब्ध करवाना है |
मरे हुए लोग के लिए RIP शब्द का उपयोग क्यों किया जाता है:- Click Here
यहां से आप हमारे यूट्यूब चैनल से भी जुड़ सकते हैं
पहला चैनल- Nirwan Fact
दूसरा चैंनल- First Tale
FAQ
Ques: 1 मोबाइल टावरों को लाल और सफेद रंग में क्यों रंगा जाता है ?
Ans: दोस्तों मोबाइल टावरों को सफेद और लाल रंग में ही रंग जाता है क्योंकि यह रंग काफी दूरी से दिखाई दे देते हैं इसीलिए जब भी कोई एयरप्लेन आसमान में उड़ता है तो पायलट काफी ऊंचाई से ही नीचे देखकर यह समझ जाता है कि नीचे टावर है और वह एरोप्लेन की ऊंचाई थोड़ी और बढ़ा देता जिससे कि कोई बड़ा हादसा होने से बचा जा सकता हैं |
Ques: 2 मोबाइल टावर से कौन सी बीमारी होती है ?
Ans: दोस्तों अगर आप मोबाइल टावर के आसपास रहते हैं या फिर आपके आसपास मोबाइल टावर है तो आपको अलग-अलग प्रकार की बीमारियां हो सकती हैं क्योंकि मोबाइल टावर से हमेशा रेडियो तरंगे बाहर निकलती रहती हैं जिनसे आपको कैंसर रोग, अनिद्रा, सर में दर्द, याददाश्त में कमजोरी, बहरापन आदि गंभीर बीमारियां हो सकती हैं इसीलिए मोबाइल टावर से हमेशा दूरी बनाए रखनी चाहिए |
Ques: 3 मोबाइल टावर घर से कितनी दूरी पर होना चाहिए ?
Ans: दोस्तों ऐसा कोई फिक्स नहीं है कि मोबाइल टावर आपके घर की कितनी दूरी पर होना चाहिए लेकिन साइंस के हिसाब से मोबाइल टावर किसी सुनसान इलाके में होना चाहिए जहां पर आसपास कोई भी व्यक्ति नहीं रहना चाहिए क्योंकि मोबाइल टावर से हमेशा रेडियो तरंगे बाहर निकलती रहती हैं जो की बहुत ही खतरनाक बीमारियों का कारण बनती है यानी कि कहने का मतलब यह है कि आपके घर के आसपास मोबाइल टावर नहीं होना चाहिए |
Ques: 4 टावर के पास रहने से क्या होता है ?
Ans: दोस्तों अगर आप ज्यादा टायर के पास रहते हैं तो टावर से निकलने वाली रेडियो तरंगों की वजह से आपको थकान, अनिद्रा, डिप्रेशन, याददाश्त कमजोर, चिड़चिड़ापन, चक्कर आना. सर्द में दर्द होना, दिल की धड़कन बढ़ना, कैंसर होना और भी गंभीर बीमारियां हो सकती है |
निष्कर्ष
खैर दोस्तों मैं आशा करता हूं कि आपको यह मजेदार जानकारी जरूर पसंद आई होगी मैंने आपको इस पोस्ट के अंदर बड़ी ही सरल और आसान भाषा में यह बताया है कि टावर के ऊपर सफेद प्रेम क्यों लगाए जाते हैं और इनका क्या काम होता है इसीलिए अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों से शेयर जरूर करें |
मैं विकास राजपूत आपका अपनी वेबसाइट पर स्वागत करता हूं यहां पर आपको मैं काफी ज्यादा बेहतरीन और यूनिक कंटेंट देने की कोशिश करता हूं क्योंकि मैं जिस विषय पर लिखता हूं उसकी मैं पहले बहुत ज्यादा रिसर्च करता हूं उसके बाद ही लिखता हूं इसीलिए आप मुझ पर आँख बंद करके विश्वस कर सकते है |