पाकिस्तान में क्यों किया गया एक बरगद के पेड़ को गिरफ्तार: पाकिस्तान में क्यों गिरफ्तार है एक पेड़

दोस्तों आज तक आपने केवल पुलिस को किसी व्यक्ति को गिरफ्तार करते हुए सुना होगा और देखा होगा लेकीन पता नही क्यों पाकिस्तान आजकल कुत्ता,बिल्ली और गधे को भी गिरफ्तार कर रहा है लेकिन क्या आप जानते हैं कि वर्षों पहले पाकिस्तान में एक बरगद के पेड़ को गिरफ्तार किया गया था और इस पेड़ को सालों पहले जंजीरों से बाँधा गया था जो कि आज भी पाकिस्तान में गिरफ्तार है और आज भी पाकिस्तान में उस बरगद के पेड़ को लोहे की ज़ंजीरों से बंधा हुआ है तो चलिए आज की इस पोस्ट में जानते है की आख़िरकार क्यों किया गया एक बरगद के पेड़ को गिरफ्तार,

इस बरगद के पेड़ ने ऐसा क्या अपराध कर दिया था ऐसी कौन सी गलती की थी इस पेड़ ने की इस पेड़ को लोहे की जंजीरों से बांधना पड़ा चलिए जानते है आज की पोस्ट में |

क्यों किया गया बरगद के पेड़ को गिरफ्तार

दोस्तों आपने आज तक केवल किसी व्यक्ति को गिरफ्तार करने के बारे में सुना होगा लेकिन क्या आप जानते है की आज से कई सालो पहले पाकिस्तान में एक बरगद के पेड़ को गिरफ्तार किया गया था और उस पेड़ को जंजीरों से बाँधा गया था जो कि आज भी पाकिस्तान में गिरफ्तार है और आज भी जंजीरों से बंधा हुआ है लेकिन अब सोचने वाली बात ये है की एक बरगद के पेड़ को क्यों गिरफ्तार करना पड़ा इस बरगद के पेड़ ने ऐसा क्या अपराध कर दिया था की उसे गिरफ्तार करना पड़ा और उसे जंजीरों से बांधना पड़ा ?

दरसल दोस्तों यह बात है उस समय की जब भारत और पाकिस्तान एक ही हुआ करते थे यानी कि भारत और पाकिस्तान का बंटवारा नहीं हुआ था और उस समय पूरा हिंदुस्तान अंग्रेजों का गुलाम था और अग्रेज पुरे भारत पर राज किया करते थे |

और उस समय एक दिन सन 1898  में एक अंग्रेज अधिकारी किसी पार्टी में गया था और वहां पर जाकर उसने बहुत ज्यादा मात्रा में शराब पी ली उस अग्रेज अधिकारी ने इतनी शराब पि ली थी की उससे सही तरह से चला भी नही जा रहा था लेकिन फिर भी शराब के नशे में वह अंग्रेज अधिकारी पास के ही एक पार्क( बगीचे ) में टहलने के लिए निकल पड़ा.

पाकिस्तान में 121 सालों से जंजीरों में जकड़ा है बरगद का पेड़: पाकिस्तान में क्यों गिरफ्तार है एक पेड़

लेकिन बहुत ज्यादा शराब पीने के बाद उस अग्रेज अधिकारी को बहुत ज्यादा नशा हो गया था और उसके पैर भी लड़खड़ा रहे थे जिसकी वजह से उसे नशे की हालत में एक बड़े बरगद के पेड़ को उसने अपनी ओर आता हुआ देखा इतने बड़े बरगद के पेड़ को अपनी और आता हुआ देखकर वह अंग्रेज अधिकारी बहुत ज्यादा घबरा गया और वह पसीना-पसीना हो गया था हालांकि उस अग्रेज अधिकारी की तरफ कोई भी पेड़ नही आ रहा था ये केवल उस व्यक्ति को भ्रम हुआ था की एक बड़ा बरगद का पेड़ उसकी तरफ आ रहा था |

और उसी घबराहट में उस अंग्रेज अधिकारी ने तुरंत अपने सैनिकों को आदेश दे दिया कि जाओ और इस पेड़ को रोको और इस पेड़ को जंजीरों से बांध दो और दोस्तों सैनिकों ने तुरंत आदेश पाते ही उस बड़े बरगद के पेड़ को जंजीरों से बांध दिया जो कि आज भी जंजीरों से बंधा हुआ है जो कि आज भारत और पाकिस्तान के बटवारे के बाद पाकिस्तान में चला गया है और फिलहाल पाकिस्तान में है।

यानि की उस बड़े बरगद के पेड़ ने कोई भी अपराध नही क्या था बल्कि यह सारी कहानी शराब की वजह से घटित हुई थी और शराब के नशे में ही उस पेड़ को गिरफ्तार किया गया था |

आपको ये पोस्ट भी जरुर पढ़नी चाहिए:

इस देश में समोसा क्यों प्रतिबंधित है

कैसे और क्यों डूबीं श्री कृष्ण जी की द्वारिका नगरी

दुनिया का सबसे बड़ा हवाई जहाज हादसा

कैसे इस गाँव में बिना सर्जरी के 12 साल की होने के बाद लड़कियां बन जाती है लड़के

111 साल पहले हुए हादसे की पूरी कहानी

Matsya 6000 भारत का पहला समुद्रयान मिशन

FAQ

Ques: 1 बरगद के पेड़ में किस भगवान का वास होता है ?

Ans: 1. दोस्तों हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार बरगद पेड़ की छाल में साक्षात भगवान विष्णु विराजमान होते हैं और भगवान ब्रह्मा जिन्हें सृष्टि के निर्माता माना जाता है वह बरगद पेड़ की जड़ों में मौजूद होते हैं यानी कि बरगद एक भगवान का पेड़ है |

Ques: 2 क्या घर में बरगद का पेड़ रखना अच्छा है ?

Ans: नहीं दोस्तों हमारे शास्त्रों के अनुसार हमें अपने घर में कभी भी बरगद का पेड़ नहीं लगना चाहिए यहां तक कि हमें हमारे घर के आसपास भी बरगद का पेड़ नहीं लगना चाहिए क्योंकि यह पेड़ अपनी जड़ों से आपके घर-घर की वस्तुशिला को बाधित कर सकता है और आपके घर में  घटनाएं घटित हो सकती है

Ques: 3 पवित्र वृक्ष कौन सा है?

Ans: दोस्तों हमारे हिंदू पौराणिक ग्रंथों के अनुसार तुलसी का पेड़ सबसे ज्यादा पवित्र है और केले का पेड़ और चंदन के पेड़ को भी काफी ज्यादा पवित्र माना जाता है और भारत के कई इलाकों में बरगद के पेड़ को भी पवित्र माना जाता है और उसकी पूजा होती है लेकिन बरगद के पेड़ को घर में नहीं लगना चाहिए |

Ques: 4 बरगद के पेड़ पर जल चढ़ाने से क्या होता है?

Ans: दोस्तों हिंदू शास्त्रों के अनुसार बरगद के पेड़ में जल अर्पित करने से हमें भगवान सिर्फ शिव का आशीर्वाद मिलता है क्योंकि बरगद पेड़ की टहनियों में भगवान शिव विराजमान माने जाते हैं |

Ques: 5 बरगद का पेड़ कितने दिन तक जिंदा रहता है?

Ans: दोस्तों एक बरगद का पेड़ बहुत ही ज्यादा बड़ा और विशाल होता है एक बरगद का पेड़ 500 से 1,000 सालों तक जीवित रह सकता है अगर इससे समय पर पानी मिलता रहे |

निष्कर्ष

दोस्तों मैं आसा करता हूँ की आपको ये बरगद के पेड़ को गिरफ्तार करके जंजीरों में बंधने के पीछे की पूरी कहानी जरुर पसंद आई होगी मैंने आपको इस पोस्ट के अंदर बड़ी ही सरल और आसान भाषा में एक बरगद के पेड़ के गिरफ्तार होने के पीछे की पूरी कहानी बताई है इसलिए प्लीज इस पोस्ट को अपने दोस्तों से शेयर जरुर करे |

1 thought on “पाकिस्तान में क्यों किया गया एक बरगद के पेड़ को गिरफ्तार: पाकिस्तान में क्यों गिरफ्तार है एक पेड़”

Leave a comment