अगर कोई डेटॉल पी ले तो क्या होगा: कैसे डेटॉल पीने से आपकी मौत हो सकती है, डेटॉल में कौन कौनसे तत्व होते है ?

दोस्तों आपने कभी ना कभी डेटॉल का उपयोग तो जरूर किया होगा और आपके घर में भी डेटॉल तो जरूर होगा दोस्तों डेटॉल का उपयोग हम ज्यादातर जब करते है जब कभी हमें चोट लगती है तब हम चोट लगे हुए घाव के ऊपर डेटॉल लगाते हैं ताकि उस घाव पर कीटाणु न फैले और जो भी कीटाणु है वह मर जाए और कोई बड़ा घाव न हो और दोस्तों डेटॉल का बहुत ही ज्यादा उपयोग है डेटॉल का उपयोग करके आप बहुत ही खतरनाक बीमारियों से बच सकते हैं.

लेकिन दोस्तों आज का मुद्दा हमारा ये नहीं है बल्कि आज का मुद्दा हमारा ये है कि अगर कोई व्यक्ति गलती से डेटॉल पी ले तो उस व्यक्ति का क्या होगा क्या उस व्यक्ति की मौत हो जाएगी या फिर उस व्यक्ति के पेट के सभी कीटाणु मर जाएंगे या फिर उस व्यक्ति को बहुत ज्यादा उल्टी होने लगेंगी उस व्यक्ति का क्या होगा इस सबकी बात आज हम इस पोस्ट में करेंगे.

और आज की इस पोस्ट में ये भी बात करेंगे की डेटॉल कैसे बनता है इसमें कौन-कौन से केमिकल होते हैं और क्या डेटॉल का कोई साइड इफेक्ट है या फिर नहीं तो चलिए जानते हैं |

दोस्तों जैसा कि आपको पता है कि डेटॉल का उपयोग जब कभी हमें चोट लग जाती है या फिर हम बीमारियों से बचने के लिए करते हैं डेटॉल का उपयोग आजकल हर घर में होता है डिटॉल का उपयोग हम हमारी डेली लाइफ में करते हैं और अगर आप डेटॉल का उपयोग करते है तो आप 90%  तक बीमारियों के खतरों से बचे रह सकते हैं.

ये डेटॉल कंपनी का वादा है लेकिन दोस्तों क्या हो अगर यही कीटाणुओं को मारने वाला डेटॉल कोई व्यक्ति पी ले तो उस व्यक्ति का क्या होगा दोस्तों यह जानने से पहले की डेटॉल पीने के बाद व्यक्ति का क्या होगा उससे पहले हम जानते हैं कि डिटॉल को बनाने में कौन-कौन से तत्वों का उपयोग किया जाता है जिससे कि वह कीटाणुओं को मारता है |

डेटॉल में कौन-कौन से केमिकल होते हैं

दोस्तों डेटॉल एक ऐसा लिक्विड पदार्थ है जो की कीटाणु को बहुत तेजी से मारता है इसका इसका उपयोग जीवाणु या कीटाणुओं को नष्ट करने के लिए किया जाता है ताकि हमारे शरीर में कोई भी बीमारी ना हो डेटॉल कंपनी का दावा है कि डिटॉल 100  प्रकार के जीवाणुओं से हमें बचाता है मतलब कहने का ये है कि.

डिटॉल हमें 100  प्रकार की बीमारियों से और बीमारी फैलने वाले कीटाणुओं से बचाता है जिससे हमें कोई बीमारी नहीं होती है अगर हम सावधानी बरतते हैं तो दोस्तों डेटॉल को बनाने के लिए

क्लोरोक्सीलेनॉल, लेमन ग्रास ऑयल, कैरामेल, कैस्‍टर ऑयल आईपी, टेरपिनियोल बीपी, अल्कोहल, क्लोरोजैलीनॉल तथा बाइथायोनल आदि के मिश्रण से डेटॉल बनता है इनके अलावा भी बहुत सारे ऐसे तत्व हैं जो की डेटॉल में मिलाए जाते हैं जो हमें जीवाणुओं से बचाने में मदद करते हैं ।

आप डेटॉल का उपयोग कैसे कर सकते हैं

दोस्तों डेटॉल का उपयोग करके आप हजारों बीमारियों से बच सकते हैं दोस्तों डेटॉल को आपको अपनी आदत बना लेना चाहिए क्योंकि डेटॉल में बहुत से ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो कि हमें बहुत सारे जीवाणुओं से बचाते हैं डेटॉल से हाथ धोने से बीमारियां कम फैलती हैं और जब हमें चोट लग जाए तब हम अगर तुरंत डेटॉल का प्रयोग करते हैं.

तो घाव और ज्यादा नहीं बढ़ता है और आप डेटॉल को अपने घर के सभी कोनों में छिड़क सकते हैं और डिटॉल की स्प्रे भी कर सकते हैं जिससे की आपके घर में खतरनाक बैक्टीरिया नहीं फैलते हैं और अगर आपके घर में छोटे बच्चे हैं तो आपको डेटॉल का उपयोग जरूर करना चाहिए ताकि आपके बच्चे जब फर्ज पर इधर-उधर चले तो उन्हें कोई बीमारी का सामना न करना पड़े |

ये विडियो भी देखे

अगर कोई डेटॉल पी ले तो क्या होगा

दोस्तों ये तो हमने बात की की डेटॉल का उपयोग आपको कब करना चाहिए और डेटॉल में कौन-कौन से केमिकल पाए जाते हैं और कैसे आप डेटॉल से हजारो बीमारियों से बच सकते हैं लेकिन दोस्तों अब हमारा सवाल ये उठता है कि अगर कोई व्यक्ति डेटॉल पी ले तो उसका क्या होगा ?

अगर कोई डेटॉल पी ले तो क्या होगा

क्या उस व्यक्ति की मौत आ जाएगी या फिर उस व्यक्ति के शरीर के सारे कीटाणु नष्ट हो जाएंगे तो दोस्तों अगर कोई व्यक्ति गलती से डेटॉल पी ले या फिर कोई उसका साथी उसे जानबूझकर डेटॉल किसी चीज में मिलाकर दे दें तो डेटॉल उस व्यक्ति के लिए बहुत ही ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है डेटॉल आपको निम्न तीन तरीकों से प्रभावित कर सकता है:-

1. अगर दोस्तों आप डिटेल पी लेते हैं तो डेटॉल सीधे ही आपके गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल को नष्ट कर सकता है और आपको गंभीर बीमारी हो सकती है और आपकी जान को भी खतरा हो सकता है।

2.दोस्तों अगर आप डेटॉल पीते हैं तो डेटॉल में पाए जाने वाला सबसे खतरनाक केमिकल जो की कीटाणुओं का खत्म करने के लिए स्पेशल होता है क्लोरोक्सीलेनॉल ये सीधे ही आपके सेंट्रल नर्वस सिस्टम पर अटैक करता है और उसे नष्ट कर देता है जिससे होगा ये कि आप हमेशा सैड महसूस करोगे मतलब कि आप हमेशा डिमोटिवेट और अकेला महसूस करोगे आप हमेशा दुखी ही रहोगे अगर आपको कोई खुशी होगी तब भी आप सैड ही रहोगे और ये भी हो सकता है कि आप स्ट्रेस में भी जा सकते हैं |

3.दोस्तों अगर आप डेटॉल पी लेते हैं तो हो सकता है कि आपको बहुत ज्यादा उल्टी आने लगे और आपको इतनी उल्टियां हो कि आपकी मौत भी हो सकती है |

मतलब कहने का ये है कि अगर आप डेटॉल पी लेते हैं तो आपको बहुत ही खतरनाक बीमारियां हो सकती हैं और ये भी पॉसिबल है कि आपकी मौत भी हो जाए क्योंकि डेटॉल में बहुत ही खतरनाक केमिकल तत्व पाए जाते हैं जो की स्पेशल जीवाणुओं का खत्म करने के लिए ही होते हैं जो कि आपके शरीर के जो महत्वपूर्ण जीवाणु है जो आपके शरीर के लिए जरूरी होते हैं उन्हें ये डेटॉल खत्म कर देता है और आपको गंभीर बीमारियां हो सकती है |

डेटॉल पीने के बाद क्या करें

दोस्तों अगर आप गलती से कभी डेटॉल पी लेते हैं तो इसमें आपको ज्यादा घबराना नहीं है हालांकि डेटॉल आपके शरीर में नुकसान पहुचायेगा लेकिन अगर आप सही समय पर जल्द से जल्द डॉक्टर के पास पहुंच जाते हैं तो डॉक्टर आपका चेकअप करके इसका सही इलाज करेगा और आपकी जान बच सकती है |

अगर आप सही समय पर डॉक्टर के पास पहुंच जाते हो और अगर आप इसमें भी लापरवाही करते हो तो डेटॉल आपकी जान भी ले सकता है और आपकी मौत की वजह का कारण भी बन सकता है इसी वजह से जो चीज जिस काम के लिए बनी है उसका उसी काम के लिए उपयोग करें डेटॉल पीने के लिए नहीं है बल्कि इसका उपयोग कीटाणु को नष्ट करने के लिए है तो इसे कीटाणु मारने में ही उपयोग करे |

आपको ये पोस्ट भी जरुर पढ़नी चाहिए:-

इस देश में एक भी चीटीं क्यों नही है

बाघों के बारे में हैरान करने वाले रोचक तथ्य

 कैसे इस गाँव में बिना सर्जरी के 12 साल की होने के बाद लड़कियां बन जाती है लड़के, दुनिया का सबसे श्रापित गांव

 

निष्कर्ष

दोस्तों मैं आशा करता हूं कि आपको ही मजेदार जानकारी जरूर जरूर पसंद आई होगी मैंने आपको इस पोस्ट के अंदर बड़ी ही सरल भाषा में बताया है की डेटॉल को बनाने में कौन कौन-से केमिकलों का उपयोग किया जाता है और डेटॉल पीने से आपके शरीर में क्या होगा और कैसे डेटॉल पीने से आपकी मौत भी हो सकती है इन सभी की बात मैंने बड़ी ही सरल भाषा में इस पोस्ट के अंदर की है इसीलिए अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों से एक बार शेयर जरूर कर दें |

2 thoughts on “अगर कोई डेटॉल पी ले तो क्या होगा: कैसे डेटॉल पीने से आपकी मौत हो सकती है, डेटॉल में कौन कौनसे तत्व होते है ?”

Leave a comment