दोस्तों हमारी धरती पर बहुत सारे फूलों की प्रजातियां है जो की दिखने में बहुत ही ज्यादा शानदार और रंग बिरंगी लगती है और बात रही इनकी खुशबू की तो इनकी खुशबू भी बहुत ही ज्यादा शानदार होती है और आपने भी बहुत से रंग-बिरंगे फूलों की प्रजातियां देखी भी होगी लेकिन दोस्तों सभी फूलों में सबसे ज्यादा लोकप्रिय फूल गुलाब को माना जाता है क्योंकि ये आसानी से हर जगह देखने को मिल जाता है जिसकी खुशबू भी बहुत ही ज्यादा शानदार होती है.
लेकिन दोस्तों हमारी धरती पर बहुत से ऐसे फूल भी मौजूद है जिनकी कीमत 10 ₹20 नहीं है बल्कि इनकी कीमत करोड़ों में है और क्या आपने कभी एक ऐसे फूल की बारे में सुना है जिसकी कीमत 90 करोड रुपए हो अगर नहीं सुना है तो चलिए आज की इस पोस्ट में हम जानते हैं एक ऐसे फूल के बारे में जिसकी कीमत 90 करोड रुपए है और हैरान करने वाली बात ये है कि ये भी एक गुलाब का ही फूल है |
दुनिया का सबसे महंगा फुल
दोस्तों वैसे तो हमारी पृथ्वी पर बहुत से रंग-बिरंगे फूल है लेकिन दोस्तों इनमें से काफी फुल काफी यूनिक होते हैं जो की बहुत ही कम देखने को मिलते हैं और ये काफी ज्यादा महंगे भी होते हैं और इन्हीं फूलों में से एक जूलियट रोज गुलाब का फूल है जो कि इस दुनिया का सबसे महंगा गुलाब का फूल माना जाता है जहां साधारण गुलाब का फूल आपको महज 10 या 20 रुपये में मिल जाता है.
वही जूलियट रोज गुलाब के फूल को खरीदने में आपको 90 करोड रुपए से ज्यादा रूपये भी खर्च करने पड़ सकते हैं और इस फूल की खुशबू भी दुनिया के सभी गुलाब के फूलों की खुशबू से काफी अलग है लेकिन अब सवाल ये है कि ये फूल इतना ज्यादा महंगा क्यों है |
जूलियट रोज इतना महंगा क्यों है
दोस्तों दुनिया के सभी फूलों में जूलियट रोज गुलाब को दुनिया का सबसे महंगा फुल माना जाता है जिसकी कीमत 90 करोड रुपए है और इंटरनेट की बहुत सी वेबसाइट पर तो इसकी कीमत 125 से 130 करोड रुपए भी बताई जा रही है लेकिन सवाल ये है कि ये फूल इतना ज्यादा महंगा क्यों है ऐसा क्या है इस फूल के अंदर तो दोस्तों ये फूल इतना ज्यादा महंगा इसीलिए है.
क्योंकि इसे उगाने में ही 15 साल का समय लग जाता है इस फूल को डेविड ऑस्टिन ने बनाया था इस फूल को इन्होंने बहुत से फूलों के मिश्रण से बनाया था और ये फूल बहुत ही ज्यादा मुश्किल से उगता है जिसे पूरी तरह से तैयार होने में 15 साल का समय लग जाता है इसीलिए ये जूलियट रोज इतना ज्यादा महंगा है.
दोस्तों सबसे पहले जूलियट रोज को साल 2006 में देखा गया था क्योंकि डेविड ऑस्टिन की रोज कंपनी ने साल 2006 में इस फूल को पहली बार इंग्लैंड के गुलाब उद्यानों में उत्पन्न किया था और दुनिया के सामने रखा था और तभी इस फूल की कीमत 90 करोड रुपए तय की गई थी हालांकि आपको इससे ज्यादा रुपए भी देने पड़ सकते हैं इस फूल को खरीदने के लिए क्योंकि ये फूल काफी ज्यादा रेयर है और दुनिया में इस फूल की प्रजाति भी बहुत ही ज्यादा कम है या सिर्फ न के बराबर है इसे कृत्रिम रूप से उगाया गया था इसीलिए तो ये फूल इतना ज्यादा महंगा है ।
यहां से आप हमारे यूट्यूब चैनल से भी जुड़ सकते हैं
पहला चैनल- Nirwan Sir
दूसरा चैंनल- Nirwan Bhai
जूलियट रोज की खास बातें
दोस्तों जूलियट रोज एक खास और आदित्य प्रजाति का फूल है ये फुल नॉरमल गुलाब के फूल से साइज में थोड़े बड़े होते हैं और बहुत ज्यादा आकर्षक होते हैं और बात रही उनकी महक की तो उनकी महक बाकी गुलाब के फूलों से काफी ज्यादा आदित्य और बेहतरीन होती है हालांकि इनका रंग बाकी गुलाबो की तरह ही लाल रंग का होता है और उनकी गुणवत्ता को काफी ज्यादा उच्च माना जाता है और उनके डिजाइन को भी काफी ज्यादा आकर्षक माना जाता है इसीलिए ये फूल इतने ज्यादा महंगे हैं और इस फूल की प्रजाति फिलहाल दुनिया में बहुत ही कम है या फिर न के बराबर है।
FAQ
Ques: 1 दुनिया का सबसे महंगा गुलाब कौन सा है ?
Ans: दोस्तों जूलियट रोज दुनिया का सबसे महंगा फुल है जिसकी कीमत 90 करोड़ रूपये है और बहुत सी जगहों पर तो इस फुल की कीमत 130 करोड़ रूपये भी बताई गयी है |
Ques: 2 जूलियट गुलाब की कीमत क्या है?
निष्कर्ष
दोस्तों में आशा करता हूं कि आपको ही मजेदार जानकारी जरूर पसंद आई होगी मैंने आपको इस पोस्ट के अंदर बड़ी ही सरल और आसान भाषा में दुनिया के सबसे महंगे फूल के बारे में बताया है जिसका नाम जूलियट रोज है मैंने इस पोस्ट के अंदर ये भी बात की है कि जूलियट रोज इतना ज्यादा महंगा क्यों है और इसकी कीमत कितनी है
इसीलिए अगर आपको इस पोस्ट से थोड़ा बहुत भी कुछ सीखने को मिला हो या फिर अगर आपको यह पोस्ट इनफॉर्मेटिव लगी हो तो एक बार इस पोस्ट को अपने दोस्तों से शेयर जरूर करें मैं विकास राजपूत आज आपसे इस पोस्ट में विदा लेता हूं मिलता हूं ऐसी ही दूसरी मजेदार पोस्ट में बहुत ही जल्द |
मैं विकास राजपूत आपका अपनी वेबसाइट पर स्वागत करता हूं यहां पर आपको मैं काफी ज्यादा बेहतरीन और यूनिक कंटेंट देने की कोशिश करता हूं क्योंकि मैं जिस विषय पर लिखता हूं उसकी मैं पहले बहुत ज्यादा रिसर्च करता हूं उसके बाद ही लिखता हूं इसीलिए आप मुझ पर आँख बंद करके विश्वस कर सकते है |