दुनिया का सबसे भुतिया रेलवे स्टेशन: Begunkodar Railway Station Story

दोस्तों हम लोगों के द्वारा कहानियों में और किताबों में हमेशा भूतिया और सच्ची स्टोरीओं की बात सुनते रहते हैं जिन पर विश्वास कर पाना थोड़ा मुश्किल है लेकिन दोस्तों इनमें से कुछ बातें सच्ची भी हैं और कुछ ऐसी बातें भी हैं जिनका आज तक पता नहीं लग पाया है कि उनका रहस्य क्या है और यही बातें जब हमें कही से पता चलती है तो ये बातें हमें हैरान कर देती है और उन्हीं में से एक सच्ची और भूतिया स्टोरी है.

वेस्ट बंगाल के जिले पुरूलिया के Begunkodar Railway Station Story कि जो पिछले 42 साल से बंद पड़ा है, जहां पर भुत होने का दावा किया जाता है और लोगो का बोलना है सालों पहले इस रेलवे स्टेशन के एक कर्मचारी और उसके पुरे परिवार वालो को एक लडकी के भुत ने मार दिया था तब से ये रेलवे स्टेशन बंद पड़ा है तो चलिए आज की इस पोस्ट में जानते है Begunkodar Railway Station की सच्चाई के बाते में |

Begunkodar Railway Station Story

दोस्तों भूतों की बातों पर यकीन कर पाना तो थोड़ा मुश्किल सा लगता है लेकिन उन्हीं में से कुछ ऐसी बातें सामने आ जाती हैं जिन पर विश्वास करना ही पड़ता है ऐसी ही एक सच्ची स्टोरी है वेस्ट बंगाल के पुरुलिया जिले के एक बेगुनकोदर रेलवे स्टेशन कि जो कि एक चुड़ैल की वजह से 42 साल से बंद पड़ा है।

दोस्तों बेगुनकोदर रेलवे स्टेशन के बारे में बोला जाता है कि इस रेलवे स्टेशन में एक चुड़ैल रहती है और इसी की वजह से यह रेलवे स्टेशन पिछले 42 वर्षों से बंद पड़ा है इस रेलवे स्टेशन का सच दुनिया के सामने तब आया जब वहां के एक रेलवे विभाग के कर्मचारी ने कहा कि जब वह रात को रेलवे स्टेशन पर चेकिंग कर रहा था तब उसने वहां पर एक सफेद साड़ी में भूतनी को देखा जो कि ट्रेन से उतरी और फिर रेलवे स्टेशन पर ऐसे ही इधर उधर घूमने लगी जब लोगों ने उस रेलवे विभाग के कर्मचारी की ये बाते सुनी तो उन्होंने इन सब बातो को मजाक बताया और कोई ज्यादा कुछ सीरियस नहीं लिया.

दुनिया का सबसे भुतिया रेलवे स्टेशन: Begunkodar Railway Station Story

लेकिन लोगों ने इस बात को तब बहुत ज्यादा सीरियस लिया और लोगों को इस बात का विश्वास हुआ और उन्होंने मान लिया कि सच में इस रेलवे स्टेशन पर एक चुड़ैल रहती है जब वहां के स्टेशन मास्टर और उसके पूरे परिवार की लाशें एक बंद कमरे से मिली और जब बहुत सारी छानबीन की गई लेकिन इस बात का रहस्य उजागर नहीं हो सका कि उस स्टेशन मास्टर और उसके परिवार की हत्या किसने की है और वहा के लोगों ने तब मान लिया कि इस स्टेशन मास्टर के परिवार की हत्या उसी चुड़ैल ने की थी.

और तभी से उस रेलवे स्टेशन को बंद कर दिया और लोगो ने दावा किया था की जब भी उस रेलवे स्टेशन से होकर कोई ट्रेन गुजरती थी तब वह चुड़ैल उस ट्रेन के पीछे-पीछे दौड़ने लगती थी और कभी-कभी तो वह ट्रेन से आगे भी निकल जाती थी और ट्रेन में बैठे सभी यात्री उस भूतनी को देख भी सकते थे फिर धीरे-धीरे उस रेलवे स्टेशन पर लोगों ने जाना कम कर दिया और यह रेलवे स्टेशन पूरी तरह से सुनसान होगया |

इसके बाद भी बहुत से ऐसे मामले सामने आए जिनमें लोगों ने उस चुड़ैल को इस रेलवे स्टेशन पर देखा था और तभी लोगों ने मान लिया की इस रेलवे स्टेशन पर सच में एक चुड़ैल रहती है और तभी से उस रेलवे स्टेशन को पूरी तरह से बंद कर दिया गया जो कि आज भी 42 साल बाद बंद का बंद पड़ा है जिसमें आम आदमी जाने से डरता है जो कि अब बिल्कुल खंडहर सा हो चुका है।

आपको ये पोस्ट भी पढ़नी चाहिए:-

  1. कैसे इस गाँव में बिना सर्जरी के 12 साल की होने के बाद लड़कियां बन जाती है लड़के
  2. सऊदी अरब का भविष्य का शहर,सऊदी अरब कैसे बसेगा एक ही लाईन में
    
    

वीडियो देखें

FAQ

Ques: 1 भारत का सबसे भूतिया रेलवे स्टेशन कौन सा है ?

Ans: भारत का सबसे भूतिया रेलवे स्टेशन पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में स्थित बेगुनकोदर रेलवे स्टेशन को माना जाता है जो कि एक भूतिया कहानी की वजह से पिछले 42 सालों से बंद पड़ा है |

Ques: 2 भारत का कौन सा रेलवे स्टेशन एक लड़की की वजह से 42 साल तक बंद रहा और क्यों ?

Ans: भारत के वेस्ट बंगाल के पुरुलिया जिले में स्थित बेगुनकोदर रेलवे स्टेशन को दुनिया का सबसे भूतिया रेलवे स्टेशन माना जाता है जो कि पिछले 42 सालों से एक लड़की के भूत की वजह से बंद रहा ऐसा माना जाता है कि वर्षों पहले यहां पर एक लड़की ने ट्रेन के नीचे आकर आत्महत्या कर ली थी और उसी लड़की का भूत आज भी इस रेलवे स्टेशन पर भटकता है |

Ques: 3 बेगुनकोडोर रेलवे स्टेशन क्यों बंद है ?

Ans: भारत के वेस्ट बंगाल में स्थित बेगुनकोदर रेलवे स्टेशन पर लोगों का दावा है कि यहां पर एक लड़की का भूत रहता है जिसने ट्रेन के नीचे आकर आत्महत्या कर ली थी और उसी भूत की वजह से यहां रेलवे स्टेशन पिछले 42 सालों से बंद पड़ा |

Ques: 4 क्या भारत में कोई भूतिया रेलवे स्टेशन है?
Ans: हाँ भारत में भी एक भुतिया रेलवे स्टेशन है दरसल वेस्ट बंगाल के जिले पुरूलिया के Begunkodar Railway Station Story कि जो पिछले 42 साल से बंद पड़ा है, जहां पर भुत होने का दावा किया जाता है और लोगो का बोलना है सालों पहले इस रेलवे स्टेशन के एक कर्मचारी और उसके पुरे परिवार वालो को एक लडकी के भुत ने मार दिया था तब से ये रेलवे स्टेशन बंद पड़ा है |
Ques: 4 बेगुनकोडोर रेलवे स्टेशन क्यों बंद है?
Ans: बेगुनकोदर रेलवे स्टेशन को दुनिया का सबसे भूतिया रेलवे स्टेशन माना जाता है जो कि पिछले 42 सालों से एक लड़की के भूत की वजह से बंद रहा ऐसा माना जाता है कि वर्षों पहले यहां पर एक लड़की ने ट्रेन के नीचे आकर आत्महत्या कर ली थी और उसी लड़की का भूत आज भी इस रेलवे स्टेशन पर भटकता है |

निष्कर्ष

दोस्तों मैं आसा करता हूँ की आपको ये Begunkodar Railway Station Story जरुर पसंद आई होगी प्लीज इस पोस्ट को अपने दोस्तों से शेयर जरुर करे |

9 thoughts on “दुनिया का सबसे भुतिया रेलवे स्टेशन: Begunkodar Railway Station Story”

Leave a comment