दोस्तों हमारी धरती पर हजारों प्रकार के जीव जंतु और जानवर पाए जाते हैं इनमें से कुछ तो काफी छोटे होते हैं कुछ काफी बड़े होते हैं और कुछ बहुत ही ज्यादा खतरनाक होते हैं तो कुछ काफी अजीब और प्यारे सी होते हैं लेकिन दोस्तों क्या आप इन्हीं में से एक ऐसे जीव के बारे में जानते हैं जिसकी जीभ में भी दांत होते हैं सामान्य तौर पर अगर हम बात करें तो जानवरों की और इंसानों की और पक्षियों की जीफ में दांत नहीं होते हैं.
सभी जानवरों की जीफ लचीली होती है और बिना हड्डियों की होती है लेकिन दोस्तों इस दुनिया में एक ऐसा पक्षी है जिसकी जीभ में भी दांत पाए जाते हैं हालांकि ये पक्षी इतना ज्यादा खतरनाक नहीं होता है और दिखने में काफी ज्यादा प्यारा लगता है तो चलिए आज किस पोस्ट में जानते हैं एक ऐसे ही अजीब पक्षी या फिर जानवर के बारे में जिसकी जीभ में भी दांत होते हैं ।
कौन सा है वो जीव जिसकी जीभ में भी दांत होते हैं
दोस्तों धरती पर हजारों प्रकार के पक्षियों की प्रजातियां पाई जाती है और दोस्तों दुनिया का सबसे खतरनाक पक्षी एक बाज को बोला जाता है लेकिन दोस्तों क्या आप जानते हैं कि हंसो की प्रजातियां में से एक गीज़ नामक हंस की दुर्लभ प्रजाति पाई जाती है जिसकी नॉर्मल इंसानों की तरह तो मसूड़े में तो दांत होते ही है लेकिन इस पक्षी के मसूड़े के अलावा जीभ के अंदर भी दांत पाए जाते हैं जो की दिखने में बहुत ही ज्यादा अजीब और खतरनाक लगते हैं लेकिन ये पक्षी खतरनाक नहीं होती है बल्कि शांत स्वभाव के होते हैं।
कहां पाया जाते है गीज पक्षी
दोस्तों गीज पक्षी विशेष रूप से भारत के उत्तरी भाग में और तिब्बत के बहुत से इलाकों में पाए जाते हैं इसके अलावा इन हंसों की प्रजातियां मंगोलिया और चीन में भी पाई जाती हैं हालांकि ये हंस की ही एक विशेष प्रजाति है जो की काफी ज्यादा वफादार और काफी ज्यादा शांत स्वभाव के पक्षी होते हैं।
गीज हंस के बारे में जानकारी और अजीब बाते
दोस्तों गीज हंसों की ही एक विशेष प्रजाति होती है जो की बहुत ज्यादा खास किस्म की एक प्रजाति है क्योंकि ये एक ऐसे हंस की प्रजाति है जिसकी जीभ में भी दांत पाए जाते हैं दोस्तों ये हंस दिखने में बिल्कुल एक नार्मल हंस के जैसे ही दिखाई देते हैं हालांकि गीज शब्द केवल महिला गीज हंस की प्रजाति के लिए ही लागू होता है या फिर गीज हंस केवल महिला हंस के लिए ही लिया जाता है वहीं पुरुष के लिए गैंडर्स शब्द का प्रयोग किया जाता है.
ये हंस की प्रजाति काफी ज्यादा शांत स्वभाव की प्रजाति होती है और ये सामाजिक प्राणी होते हैं अगर रिसर्च के अनुसार इन्हें अलग-अलग जानवरों के बीच में पाला जाए तो ये उन जानवरों के साथ काफी ज्यादा घुल मिल जाते हैं और उनके साथ पारिवारिक रिश्ते बना लेते हैं और खाना-पीना सब उन्हीं के साथ करते हैं कहने का मतलब ये है कि ये हंस के प्रजाति बहुत ही जल्दी दूसरे जानवरों के साथ घुल मिल जाती है.
और दोस्तों ये हंस की प्रजाति काफी ज्यादा ईमानदार और काफी ज्यादा रेयर हंस की प्रजाति है क्योंकि इस प्रजाति के हंस लगभग जोड़े में ही रहते हैं और अगर एक बार ये किसी हंस मादा हंस के साथ जोड़ा बना लेते हैं तो उसे जिंदगी भर निभाते है और उसका साथ कभी नहीं छोड़ते हैं उसके बच्चों का भी ध्यान रखते हैं यानी कि इन हंसों की हरकतें बिल्कुल इंसानों की तरह ही है इंसानों की तरह ही ये हंस एक ही पक्षी के साथ अपनी पूरा जीवन बिता देते हैं.
यहां से आप हमारे यूट्यूब चैनल से भी जुड़ सकते हैं
पहला चैनल- Nirwan Fact
दूसरा चैंनल- Nirwan Bhai
और उसी के साथ बच्चे पैदा करते हैं हालंकि ये पक्षी आमतौर पर पेड़ पौधों की पत्तियां घास और अन्य समुद्री जीवों को खाते हैं और ये हंस की प्रजाति में विशेष रूप से लंबी उड़ान भरने वाली पक्षियों की प्रजातियां है
इसके अलावा दोस्तों ये पक्षी काफी ज्यादा समझदार और इमोशनल भी होती हैं क्योंकि जैसा कि मैं आपको बताया कि ये गीज हंस बिल्कुल इंसानों की तरह ही एक ही हंस के साथ अपना पूरा जीवन बता देते हैं वही दोस्तों अगर इनको ग्रुप में से किसी भी हंस की तबीयत खराब हो जाए या फिर किसी हंस की मौत हो जाती है तो ये बिल्कुल इंसानों की तरह ही विलाप करते हैं और शौक भी मानते हैं।
दोस्तों इन हंसों की प्रजातियां विशेष रूप से जल हंसों की प्रजातियां है मतलब कि ये हंस के प्रजाति एक जलीय हंस की प्रजाति है लेकिन फिर भी इस हंस की प्रजाति के हंस ज्यादातर अपना जीवन जल की अपेक्षा जमीन पर ही गुजारना पसंद करते हैं और जमीन पर ही गुजर भी देते हैं।
दोस्तों एक गीज अपने और अपने परिवार यानी कि अपने पूरे ग्रुप की अपनी जान पर खेल कर भी रक्षा करता है एक गीज अपने पूरे परिवार की देखरेख करता है और उनका ध्यान रखता है और ये पक्षी जब ज्यादा लंबी दूरी तय करते हैं तो हमेशा वि आकर में ही उड़ाते हैं जिससे कि ये पक्षी ज्यादा लंबे समय तक और कम ऊर्जा खर्च किए आसानी से उड़ सकते हैं और जब बीच वाला पक्षी थक जाता है तो उसकी जगह दूसरा पक्षी ले लेता है और ऐसा ही चलता रहता है जब तक ये पक्षी किसी दूसरी जगह पर नहीं पहुंच जाते हैं।
निष्कर्ष
दोस्तों मैं आशा करता हूं कि आपको ये गीज हंस की प्रजाति के बारे में मजेदार बातें जरूर पसंद आई होगी मैंने आपको इस पोस्ट के अंदर बड़ी ही सरल और आसान भाषा में एक ऐसे विशेष पक्षी के बारे में बताया है जिसकी जीफ के अंदर भी दांत पाए जाते हैं इसीलिए अगर आपको ये पोस्ट थोड़ी बहुत भी इनफॉर्मेटिव लगी हो या फिर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को एक बार अपने दोस्तों से शेयर जरूर कर दें मैं विकास राजपूत आज आपसे इस पोस्ट में विदा लेता हूं मिलता हूं ऐसी मजेदार दूसरी पोस्ट में बहुत ही जल्द |
मैं विकास राजपूत आपका अपनी वेबसाइट पर स्वागत करता हूं यहां पर आपको मैं काफी ज्यादा बेहतरीन और यूनिक कंटेंट देने की कोशिश करता हूं क्योंकि मैं जिस विषय पर लिखता हूं उसकी मैं पहले बहुत ज्यादा रिसर्च करता हूं उसके बाद ही लिखता हूं इसीलिए आप मुझ पर आँख बंद करके विश्वस कर सकते है |
1 thought on “एक ऐसा जिव जिसकी जीभ में भी दात होते है: एक ऐसा अजीब जानवर जिसकी जीभ पर दांत होते हैं?”