Top 30+ Facts About Qatar In Hindi: कतर देश के बारे में हैरान करने वाले रोचक तथ्य और कानून

दोस्तों कतर दुनिया के सबसे अजीब देश में से एक है क्योंकि ये देश एक रेगिस्तान देश है और इस देश को ऐसे देशो की लिस्ट में शामिल किया गया है जहां पर एक भी पेड़ मौजूद नहीं है लेकिन ऐसा नहीं है कि इस देश में अगर एक भी पेड़ नहीं है तो ये देश गरीब है दोस्तों ये देश गरीब नहीं है बल्कि इस देश को दुनिया के सबसे अमीर देशों की लिस्ट में शामिल किया गया है जिसका कारण यहां पर पाए जाने वाले तेल और गैस के भंडार हैं.

क्योंकि दोस्तों इस देश में बहुत ही ज्यादा मात्रा में तेल के कुएं और प्राकृतिक गैसों के भंडार मौजूद हैं और इस देश की पूरी की पूरी अर्थव्यवस्था की डिपेंडेंसी यानी की निर्भरता तेल पर ही टिकी हुई है और इसी वजह से ये देश इतना अमीर है इसके अलावा कतर इस दुनिया का तीसरा सबसे सुरक्षित देश भी है लेकिन.

दोस्तों कतर के बारे में बहुत सी ऐसी अजीबो गरीब बातें भी हैं जिनके बारे में शायद ही आपको पता होगा जैसे कि कतर देश में कोई भी राजनीतिक पार्टी नहीं है यहां पर आज भी एक ही राजा शासन करता है और यहां पर महिलाओं के साथ भी बहुत दुर्व्यवहार होता है तो चलिए आज के इस पोस्ट में जानते हैं कतर से जुड़े हुए कुछ ऐसे ही अनसुनी और मजेदार रोचक तथ्यों के बारे में ।

 

Facts About Qatar In Hindi

1.कतर एक बहुत ही छोटा सा देश है

2.कतर देश का क्षेत्रफल लगभग 11581 वर्ग किलोमीटर है

3.कतर एक पूरा रेगिस्तान देश है बिल्कुल सऊदी अरब की तरह |

4.कतर देश में कोई भी राजनीतिक दल नहीं है क्योंकि कतर देश में आज भी राजशाही शासन चलता है मतलब की आज भी कतर देश में एक ही राजशाही परिवार का शासन चलता है |

5.कतर में ज्यादातर रहने वाले लोग मुस्लिम हैं या फिर ऐसे भी बोल सकते हैं की कतर एक पूरा का पूरा इस्लामिक देश से है |

6.रेगिस्तान देश होने की वजह से कतर में एक भी पेड़ नहीं है हालांकि हजारों किलोमीटर का सफर तय करने के बाद में आपको कोई एक आद पेड़ देखने को मिल सकता है और इसी वजह से कतर देश को ऐसे देशो की सूची में शामिल कर लिया गया है जहां पर एक भी पेड़ नहीं है।

7.कतर देश इस्लामिक देश होने पर भी यहां पर सभी धर्म के लोगों का आदर किया जाता है और अगर कोई व्यक्ति किसी धर्म का अपमान करें या फिर निंदा करे तो उस व्यक्ति को 7 साल की सजा हो सकती है।

8.कतर दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा सुरक्षित देश में से एक है |

Top 30+ Facts About Qatar In Hindi: कतर देश के बारे में हैरान करने वाले रोचक तथ्य और कानून

9.कतर काफी ज्यादा अमीर देश है यहां पर सभी लोग काम करते हैं इसीलिए यहां पर गरीब ना के बराबर है ।

10.कतर में बेरोजगारी दर एक परसेंट से भी कम है |

11.कतर एक ऐसा देश है जहां पर कोई भी इनकम टैक्स नहीं लगता है यानी कि यहां पर रहने वाले लोगो को किसी भी प्रकार का सरकारी इनकम टैक्स नहीं देना पड़ता है ना ही किसी प्रवासी को और ना ही कतर के मूल निवासियों को |

12.कतर देश की कुल जनसंख्या में से 25% भारतीय लोग निवास करते हैं |

13.कतर देश के पास दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा प्राकृतिक गैस और तेल भंडार मौजूद है |

यहां से आप हमारे यूट्यूब चैनल से भी जुड़ सकते हैं

पहला चैनल- Nirwan Fact
दूसरा चैंनल- Nirwan Bhai

14.कतर देश एक रेगिस्तान देश होने की वजह से यहां पर खेती नहीं की जा सकती है |

15.कतर देश में महिलाओं को बिना बुर्का पहने घर से बाहर निकलने पर सख्त पाबंदी है और अगर कोई महिला कतर देश का ये नियम तोड़ती है तो उसे वहां के शरिया कानून के अनुसार ही सजा दी जाती है

16.कतर देश में दूसरे देशों से घूमने आई महिलाओं को भी छोटे कपड़े,शॉट्स या बिकिनी पहनने की इजाजत नहीं है |

Top 30+ Facts About Qatar In Hindi: कतर देश के बारे में हैरान करने वाले रोचक तथ्य और कानून

17.कतर देश अपने खाने-पीने की चीजों को दूसरे देशों से आयात करता है और बदले में दूसरे देशों को तेल और गैसों का निर्यात करता है |

18.कतर देश में ज्यादातर लोग बाहरी देश से ही रहते हैं जैसे कि भारत,पाकिस्तान,बांग्लादेश,नेपाल और आपको ये जानकर काफी ज्यादा हैरानी होगी कि कतर देश की खुद की जनसंख्या कतर देश में दूसरे देशों से रहने वाले लोगों की तुलना में काफी कम है मतलब की कतर देश में केवल 40% जनसंख्या ही कतर देश की हैं बाकी विदेश के हैं.

19.कतर देश की राजधानी दोहा है और यहां की राज्यभाषा अरबी है

20.कतर एक रेगिस्तान देश होने की वजह से यहां के लोग पीने के लिए समुद्र के पानी को विलवणीकरण विधि के द्वारा शुद्ध करके पीते हैं |

21.कतर देश में पीने का पानी सोडे( कोल्डड्रिंक ) से भी बहुत ही ज्यादा महंगा है |

22.कतर देश में लोग एक दूसरे से हाथ नहीं मिलते हैं बल्कि एक दूसरे को गले लगाकर उनका अभिवादन करते हैं |

23.कतर देश में बारिश न के बराबर होती है |

Top 30+ Facts About Qatar In Hindi: कतर देश के बारे में हैरान करने वाले रोचक तथ्य और कानून

24.आपको ये जानकर काफी ज्यादा हैरानी होगी कि कतर देश में कोई भी राजनीतिक दल नहीं है |

25.कतर देश में अगर कोई भी व्यक्ति कोई प्रोटेस्ट करता है या फिर रैली निकालता है या फिर कोई आंदोलन करता है तो उस व्यक्ति को जेल की सजा हो सकती है |

26.कतर एक ऐसा देश है जहां पर सड़कों का रंग दूसरे देशों की सड़कों की तरह काला नहीं होता है बल्कि कतर देश की सड़कों का रंग नीला रंग का होता है |

27.कतर देश में ज्यादातर तेल और प्राकृतिक गैसों के भंडार होने की वजह से वहां पर हर तीसरा व्यक्ति करोड़पति है मतलब की अमीर है |

28.कतर देश एक इस्लामिक देश होने की वजह से यहां पर शरिया कानून चलता है जिसकी वजह से कोई भी मुसलमान अपने घर पर शराब नहीं रख सकता है और ना ही पी सकता है मतलब कहने का सीधा सा तात्पर्य ये है कि कतर देश में शराब नहीं पाई जाती है |

29.कतर देश को सब्जियां भी दूसरे देशों से ही इंपोर्ट करनी पड़ती है मतलब की आयत करनी पड़ती है |

30.खोर अल अदैद कतर की एक ऐसी अनोखी जगह है जहां पर समुद्र और रेगिस्तान दोनों मिलते हुए दिखाई देते है |

31.कतर देश में पुरुषों की जनसंख्या बहुत ज्यादा है महिलाओं की तुलना में एक अनुमान के अनुसार कतर में 80% पुरुष है और 20% ही महिलाएं हैं |

32.कतर देश में बिजली पानी और मेडिकल की सुविधा सभी व्यक्तियों के लिए बिल्कुल फ्री है |

33.कतर देश में 6 से 16 साल के बच्चों के लिए स्कूल की शिक्षा बिल्कुल फ्री है |

निष्कर्ष

दोस्तों मैं आशा करता हूं कि आपको ये कतर देश के बारे में मजेदार जानकारी जरूर पसंद आई होगी मैंने आपको इस पोस्ट के अंदर बड़ी ही सरल और आसान भाषा में कतर देश के फैक्टस् की बात की है इसीलिए अगर आपको ये पोस्ट थोड़ी बहुत भी मजेदार या फिर इनफॉर्मेटिव लगी हो तो इस पोस्ट को एक बार अपने दोस्तों से शेयर जरूर कर दें मैं विकास राजपूत आपसे आज की इस मजेदार पोस्ट में विदा लेता हूं मिलता हूं ऐसी मजेदार दूसरी पोस्ट में बहुत ही जल्द |

2 thoughts on “Top 30+ Facts About Qatar In Hindi: कतर देश के बारे में हैरान करने वाले रोचक तथ्य और कानून”

Leave a comment