दोस्तों एक बार फिर से भारतीय रेलवे ने एक बहुत बड़ी भर्ती लॉन्च कर दी है जिसमें आपका बिना परीक्षा के ही सिलेक्शन होगा जिसके फॉर्म भरना भी शुरू हो गए हैं तो चलिए देखते हैं कि इस भर्ती का फॉर्म आप कैसे भर सकते हैं कितनी पोस्ट है और लास्ट दिनांक कब तक की है और कितना आपको एज रिलैक्सेशन मिला है चलिए जानते हैं तो नमस्कार दोस्तों मैं हूं विकास राजपुत |
RRC CR Apprentice Recruitment 2024
कितने पदों पर आई है भर्ती
रेलवे रिक्रूटमेंट सेल की तरफ से सेंट्रल रेलवे की 2424 पदों पर एक बहुत बड़ी भर्ती आ चुकी है जिसकी योग्यता महज दसवीं पास रखी गई है जिसके फॉर्म भी स्टार्ट हो चुके हैं जो की सेंट्रल रेलवे की तरफ से एक बहुत बड़ी भर्ती होने वाली है।
कब से कब तक भरे जाएंगे फॉर्म
दोस्तों सेंट्रल रेलवे की इस भर्ती के फॉर्म भरना 16 जुलाई की सुबह 11:00 बजे शुरू हो गए हैं जो की 15 अगस्त की शाम 5:00 बजे तक भरे जाएंगे लेकिन आप उससे पहले ही फार्म भरवा दें फार्म आपको ऑनलाइन भरना होगा।
आवेदन शुल्क
सेंट्रल रेलवे की इस भर्ती की आवेदन शुल्क जनरल और पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 100 रुपए रखी गई है और पिछड़ी हुई जाति और जनजातीय लोग St और Sc के लिए शून्य रुपए रखी गई है चाहे लड़का हो या फिर लड़की।
कैसे होगा चयन
दोस्तों इस भर्ती में आपका किसी भी प्रकार का है कोई भी पेपर नहीं लिया जाएगा बल्कि इस भर्ती में विद्यार्थियों को मेरिट के आधार पर लिया जाएगा दसवीं के प्रतिशत अंक देखें जाएंगे और आईआईटी के भी अंक देखें जाएंगे और उनके हिसाब से अभ्यर्थियों का सिलेक्शन होगा।
भारतीय डाक ने निकाली बहुत बड़ी भर्ती होगा बिना परीक्षा सलेक्शन- Click Here
आयु
दोस्तों सेंट्रल रेलवे की इस भारती का फॉर्म भराने के लिए आपकी उम्र न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम 24 वर्ष होनी चाहिए और आयु की गणना 15 जुलाई 2024 के आधार पर की जाएगी हालांकि इसमें ओबीसी( OBC)के लिए 3 साल की आयु की छूट दी गई है वही St और Sc के लिए 5 साल की आयु की छूट की गई है |
एजुकेशन क्वालीफिकेशन
सेंट्रल रेलवे की इस भर्ती के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं उत्तीर्ण की हुई होनी चाहिए और आपके न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए और आपके पास आईटीआई का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।
Recruitment | Central Railway (CR), Railway Recruitment Cell (RRC), Mumbai |
Post Name | Apprentice |
Total Vacancies | 2,424 |
Category | RRC CR Apprentice Vacancy 2024 |
Official Website | Click Here |
यहां से आप हमारे यूट्यूब चैनल से भी जुड़ सकते हैं
पहला चैनल- Nirwan Fact
दूसरा चैंनल- First Tale
मैं विकास राजपूत आपका अपनी वेबसाइट पर स्वागत करता हूं यहां पर आपको मैं काफी ज्यादा बेहतरीन और यूनिक कंटेंट देने की कोशिश करता हूं क्योंकि मैं जिस विषय पर लिखता हूं उसकी मैं पहले बहुत ज्यादा रिसर्च करता हूं उसके बाद ही लिखता हूं इसीलिए आप मुझ पर आँख बंद करके विश्वस कर सकते है |
1 thought on “RRC CR Apprentice Recruitment 2024: Indian Railway New vacancy 2024, Railway Recruitment Cell”