दोस्तों फाइनली विद्यार्थियों के लंबे इंतजार के बाद एसएससी जीडी ( Ssc Gd ) की एक बहुत बड़ी भर्ती निकलकर सामने आ गई है जो की 40,000 से ज्यादा पदों पर होने वाली है और इस बार एसएससी जीडी( Ssc Gd ) में सभी लोगों का सिलेक्शन होने वाला है तो चलिए देखते हैं कि एसएससी जीडी ( SSC GD ) की भर्ती का फॉर्म आप कैसे भर सकते हैं और इसके लिए आपकी क्या-क्या योग्यताएं होनी चाहिए और कैसे पूरी सिलेक्शन की प्रक्रिया की जाएगी तो नमस्कार दोस्तों मैं हूं विकास राजपूत |
SSC GD New Vacancy 2024-25
पदों की संख्या
दोस्तों एसएससी जीडी ( SSC GD ) ने एक बहुत बड़ी भर्ती का घोषणा कर दी है जो की 40,000 से भी ज्यादा पदों पर होने वाली है हालांकि यह केवल अनुमान है बाकी पद घट भी सकते हैं और बड़ भी सकते हैं जिसके लिए लड़के और लड़कियां दोनों फॉर्म भर सकते हैं और इन पदों के अंदर बीएसएफ( BSF ),एसएफ( SSF ),सीआरपीएफ(CRPF),असम राईफल आदि के लिए वैकेंसी होने वाली है |
आयु सीमा
एसएससी जीडी ( SSC GD )की इस भर्ती का फॉर्म भरने के लिए आपकी आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए और ज्यादा से ज्यादा 23 वर्ष होनी चाहिए हालांकि जिन वर्गों को सरकारी छूट प्राप्त है उन वर्गों को उम्र में छूट भी दी जाएगी और उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी |
भर्ती संगठन | SSC GD |
पोस्ट नाम | Ssc Gd Constable |
रिक्ति | 40,000+ (Expect ) |
आयु सीमा | 18 वर्ष से 23 वर्ष |
शैक्षणिक योग्यता | 10 वी पास |
फॉर्म | 27 अगस्त 2024 से लेकर 5 अक्टूबर 2024 |
शैक्षणिक योग्यता
दोस्तों एसएससी जीडी ( SSC GD ) की इस भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिए आपके पास किसी भी मान्यता पर प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास तक का सर्टिफिकेट होना चाहिए |
फॉर्म कब से शुरू होंगे
अगर आप एसएससी जीडी ( SSC GD )की इस भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते है तो आप 27 अगस्त 2024 से लेकर 5 अक्टूबर 2024 के बीच में कभी भी अपना फॉर्म भर सकते हैं इसके लिए आपको आपके पास के कंप्यूटर सेंटर में जाना होगा और वहां पर आप ऑनलाइन एसएससी जीडी ( SSC GD )भर्ती का फॉर्म भर सकते हैं |
फॉर्म यहाँ से भरे– Click here
आवेदन शुल्क
एसएससी जीडी ( SSC GD ) भर्ती के फॉर्म भरने की आवेदन शुल्क ओबीसी(OBC) और जनरल वाले विद्यार्थियों के लिए 100 रुपए रखी गई है और बाकी बचे Sc Or St वाले विद्यार्थियों के लिए जीरो रुपए रखी गई है हालांकि लड़कियों के लिए भी आवेदन शुल्क जीरो रुपए ही रखी गई है |
कैसे होगा चयन
दोस्तों एसएससी जीडी ( SSC GD ) की इस परीक्षा भर्ती में विद्यार्थियों कि पहले एक ऑनलाइन परीक्षा ली जाएगी और उसके बाद PST यानी की फिजिकल करवाया जाएगा और फिर मेडिकल करवाया जाएगा उसके बाद ही जो विद्यार्थी इन सभी में पास होंगे उन्हीं का फाइनल सिलेक्शन होगा और ऐसा बोला जा रहा है कि इस भर्ती को 2025 के अंदर ही पूरी तरह से कंप्लीट करवा लिया जाएगा |
अगर आप भी सरकारी नौकरी लेना चाहते हैं तो एसएससी जीडी ( SSC GD )की इस भर्ती का फॉर्म जरूर भरे |
यहां से आप हमारे यूट्यूब चैनल से भी जुड़ सकते हैं
पहला चैनल- Nirwan Fact
दूसरा चैंनल- First Tale

मैं विकास राजपूत आपका अपनी वेबसाइट पर स्वागत करता हूं यहां पर आपको मैं काफी ज्यादा बेहतरीन और यूनिक कंटेंट देने की कोशिश करता हूं क्योंकि मैं जिस विषय पर लिखता हूं उसकी मैं पहले बहुत ज्यादा रिसर्च करता हूं उसके बाद ही लिखता हूं इसीलिए आप मुझ पर आँख बंद करके विश्वस कर सकते है |
4 thoughts on “SSC GD New Vacancy 2024-25: SSC GD की नई भर्ती 2025”