तो दोस्तों विद्यार्थियों के एक लंबे इंतजार के बाद एयर फोर्स ग्रुप सी ने हिंदी टाइपिस्ट और ड्राइवर और क्लार्क के लिए भर्ती का नोटिस जारी कर दिया है और भर्ती का नाम एयरफोर्स ग्रुप सी सिविल भर्ती रखा गया है जिसके लिए आवे आवेदन फीस भी ₹0 रखी गई है तो चलिए देखते हैं कि आपको इस भर्ती का फॉर्म भरने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी और लास्ट डेट कब है तो नमस्कार दोस्तों मैं हूं विकास राजपूत |
Airforce Group C New Vacancy 2024
Name of the Recruitment Exam | Airforce Group C Recruitment 2024 |
No. of Vacancy Posts | 182 |
Age Range | 18 to 25 years |
Educational qualification | 10th pass |
Last Date of Application | 1 Sep. 2024 |
official website | https://indianairforce.nic.in/ |
पदों की संख्या
दोस्तों एयरफोर्स ने ग्रुप सी के 182 पद जारी किए हैं जिसमें से हिंदी टाइपिस्ट ,ड्राइवर और क्लार्क के पद शामिल है जिसमें से एयरफोर्स ने 157 पद एलडीसी के लिए और हिंदी टाइपिस्ट के 18 पद और 7 पद ड्राइवर के रखे गए हैं |
योग्यताएं
दोस्तों एयरफोर्स की ग्रुप सी की भर्ती का फॉर्म भरने के लिए आप कम से कम दसवीं पास होने चाहिए और अगर आप ड्राइवर के लिए अप्लाई करते हैं तो आपके पास लाइट और हैवी दोनों लाइसेंस होने चाहिए और 2 साल का अनुभव भी होना चाहिए |
और अगर आप एलडीसी और हिंदी टाइपिस्ट के पद के लिए फॉर्म भरना चाहते हैं तो आप कम से कम 12वीं क्लास किसी भी मान्यता बोर्ड से उत्तीर्ण हुए होने चाहिए और आपकी 35 शब्द प्रति मिनट इंग्लिश में टाइपिंग और 30 शब्द प्रति मिनट हिंदी में टाइपिंग की स्पीड आपकी होनी चाहिए |
आयु
दोस्तों इस भर्ती का फॉर्म भरने के लिए आपकी आयु कम से कम 18 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 25 वर्ष होनी चाहिए और आयु की गणना 1 सितंबर 2024 के अनुसार की जाएगी और सरकारी नियमों के अनुसार जीन वर्गों को आयु में छूट प्रदान है उन वर्गों को आयु में छूट भी दी जाएगी |
कैसे होगा चयन
दोस्तों एयरफोर्स की ग्रुप भर्ती के चयन के लिए पहले एक लिखित स्किल टेस्ट करवाया जाएगा उसके बाद में प्रैक्टिकल फिजिकल टेस्ट करवाया जाएगा उसके बाद आपका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा और लास्ट में आपका मेडिकल टेस्ट करवाया जाएगा और इन सब में जो भी कैंडिडेट पास होगा उसको फाइनल सिलेक्शन दिया जाएगा लेकिन इस भर्ती की लास्ट मेरीट लिखित परीक्षा टेस्ट में आने वाले अंकों के आधार पर ही दे जाएगी लेकिन प्रैक्टिकल टेस्ट और फिजिकल टेस्ट क्लियर करना जरूरी है |
SSC GD New Vacancy 2024-25:- Click Here
More Vacancies:- Click Here
फॉर्म कब से कब तक भरे जाएंगे
दोस्तों अगर आप इस भर्ती का फॉर्म भरने के लिए एलिजिबल है तो आप 3 अगस्त 2024 से लेकर 1 सितंबर 2024 के बीच कभी भी फ्रॉम भर सकते हैं |
फ्रॉम यहाँ से भरे:- Click Here
आवेदन शुल्क
दोस्तों एयरफोर्स ने इस इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क सभी वर्गों के लिए शून्य रूपये रखी गयी है और इसमें लडकियाँ और लड़के दोनों अप्लाई कर सकते है |
यहां से आप हमारे यूट्यूब चैनल से भी जुड़ सकते हैं
पहला चैनल- Nirwan Fact
दूसरा चैंनल- First Tale
मैं विकास राजपूत आपका अपनी वेबसाइट पर स्वागत करता हूं यहां पर आपको मैं काफी ज्यादा बेहतरीन और यूनिक कंटेंट देने की कोशिश करता हूं क्योंकि मैं जिस विषय पर लिखता हूं उसकी मैं पहले बहुत ज्यादा रिसर्च करता हूं उसके बाद ही लिखता हूं इसीलिए आप मुझ पर आँख बंद करके विश्वस कर सकते है |