Mysterious Crime Case Story In Hindi: जींस पहनने पर दादा और चाचा ने की लड़की की हत्या

दोस्तों एक लड़की की उसके चाचा और दादा के द्वारा बड़ी ही बेरहमी से डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी जाती है फिर उस लड़की की लाश को गंडक नदी के पुल के ऊपर से नीचे फेंक दिया जाता है लेकिन वह लाश नीचे नदी में गिरने की बजाय उस पुल के ऊपर ही लटक जाती है लेकिन यहां पर सवाल यह उठता है कि इस दादा और चाचा ने अपनी ही पोती की हत्या क्यों की वो भी इतनी ज्यादा बेहरमी से चलिए जानते हैं तो दोस्तों आज मैं आपके लिए लेकर आया हुँ एक दिल दहलाने वाली कहानी जिसे अगर आप सच में सुनोगे तो आप भी हैरान हो जावोगे तो नमस्कार दोस्तों मैं हूं विकास राजपूत |

जींस पहनने पर दादा और चाचा ने की लड़की की हत्या

कहानी की शुरुआत

दोस्तों हमारी इस कहानी की शुरुआत होती है उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के एक छोटे से सम्वरेजी खर्ग गांव से जहां पर 20 जुलाई 2021 को एक व्यक्ति सुबह-सुबह गंडक नदी के पुल के नीचे से जा रहा था तब वह देखता है कि गंडक नदी के पुल के ऊपर लोहे के गटरस् के ऊपर एक लड़की की लाश उल्टी लटकी हुई है यह सब देखकर वह व्यक्ति तुरंत पुलिस को कॉल करता है और आसपास के लोग भी वहां पर एकत्रित हो जाते हैं |

Mysterious Crime Case Story In Hindi: जींस पहनने पर दादा और चाचा ने की लड़की की हत्या

पुलिस ने की केस की छानबीन

दोस्तों जब उस व्यक्ति के द्वारा पुलिस को फोन किया गया तब पुलिस तुरंत मौका ए वारदात पर पहुंचती है और वहां पर इस पूरे मामले की छानबिन करने लगती है हालांकि पुलिस ने सबसे पहले वहां पर उपस्थित लोगों से इस लाश के बारे में पूछताछ की, की यह लाश यहां पर कैसे आई क्या आपने किसी व्यक्ति को यहां पर किसी लड़की की लाश लाते हुए देखा है.

लेकिन किसी भी व्यक्ति से पुलिस को कोई भी जानकारी नहीं मिली इसके बाद पुलिस अपने कुछ अधिकारियों के साथ मिलकर उस लाश को उस पूल के नीचे से निकालती है और उस लाश का पोस्टमार्टम करने के लिए भेज देती है |

Note:-

एक पत्नी की अय्याशी की कहानी जानने के लिए यहाँ क्लिक करे |

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आया सच

दोस्तों जैसे ही पुलिस के द्वारा लाश का पोस्टमार्टम किया गया तब पुलिस को पता चलता है कि इस लड़की की हत्या से पहले इस लड़की को खूब पीटा गया है और इसके सर में गंभीर चोट लगने की वजह से ही इसकी मौत हुई है और जब यह बात लोगों के बीच में पहुंची तब इस लाश की फोटो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई और हर जगह केवल इसी लाश की चर्चा होने लगे जिसकी वजह से 24 घंटे के अंदर ही इस लाश की भी पहचान कर ली गई |

Mysterious Crime Case Story In Hindi: जींस पहनने पर दादा और चाचा ने की लड़की की हत्या

लड़की की मां आई सामने

दोस्तों इस केस के 24 घंटे के अंदर ी उस लड़की की मां शकुंतला देवी सामने आती है और वह इस लड़की का नाम नेहा पासवान बताती है जिसकी उम्र में 17 वर्ष के करीब थी और उस महिला ने बताया कि मुझे अपने देवर अरविंद पासवान और मेरे ससुर परमहंस पासवान पर शक है क्योंकि वह हमेशा नेहा को डांटे रहते थे उस पर काफी तरह की पाबंदियां लगाते थे.

उसे घर से बाहर निकलने नहीं देते थे और जब नेहा उनकी बात नहीं मानती थी तब वह नेहा की पिटाई भी किया करते थे हालांकि इतना सुनने के बाद पुलिस के द्वारा तुरंत अरविंद पासवान और परमहंस पासवान का फोन की लोकेशन ट्रेस की गई….

Mysterious Crime Case Story In Hindi: जींस पहनने पर दादा और चाचा ने की लड़की की हत्या

फोन की लोकेशन से पकड़े गए कातिल

दोस्तों जब पुलिस ने अरविंद पासवान और परमहंस पासवान की फोन की लोकेशन ट्रेस की तब पुलिस को पता चला कि पुलिस को लाश मिलने के पहले दिन अरविंद पासवान और परमहंस पासवान दोनों के फोन की लोकेशन इस जगह के आसपास की थी जहां पर पुलिस को उस लड़की की लाश मिली थी यानी कि ये दोनों ही उस लाश के आसपास ही मौजूद थे….

जिसके बाद तुरंत पुलिस के द्वारा एक्शन लिया जाता है और परमहंस पासवान के घर पर हल्ला बोला जाता है और परमहंस को गिरफ्तार कर लिया जाता है लेकिन अरविंद पासवान मौका देखकर वहां से फरार हो जाता है हालांकि जब अरविंद पासवान से पुलिस ने पूछताछ की तब उसने सारा जुल्म कबुला और उसने इस पूरी घटना का राज खोला |

Note:-

Crime Story जानने के लिए यहाँ क्लिक करे |

कैसे दिया दादा ने इस पूरी घटना को अंजाम

दोस्तों उस लड़की के दादा ने बताया कि नेहा शुरू से ही हमारे सम्वरेजी खर्ग में ही पाली बड़ी थी और वह हमेशा मेरी बात मानती थी और हमेशा मेरे पास ही रहा करती थी लेकिन कुछ दिनों पहले उसके पिता लुधियाना काम के सिलसिले में शिफ्ट हो गए थे और वह अपने साथ अपनी बेटी को भी लेकर चला गया था.

Mysterious Crime Case Story In Hindi: जींस पहनने पर दादा और चाचा ने की लड़की की हत्या

हालांकि लुधियाना पहुंचने के बाद नेहा पासवान को शहर की हवा लग गई और वह हमारे गांव में पहने जाने वाले सूट सलवार को छोड़कर मॉडर्न तरीके की जींस पहनने लगी और उसने लड़कों से बात करना भी शुरू कर दिया लेकिन जब नेहा लुधियाना में थी तब तो हमने उसको कुछ भी नहीं कहा क्योंकि हमने सोचा कि शहर में यह सब चलता है और यह शहर के लिए एक आम बात है.

लेकिन जब कुछ महीनो के बाद नेहा हमारे गांव लौट आई तब भी उसका रवैया वही का वही था वह अब भी मॉडर्न जींस और छोटे-छोटे टॉप पहना करती थी जो कि मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं थे और मैंने उसे काफी बार रोकने की कोशिश की और कहा की बेटी तुम यह छोटे-छोटे टॉप छोड़कर पूरे सलवार सूट पहना करो….

विडियो भी देखे

लेकिन उसने मेरी एक भी बात नहीं सुनी बल्कि ऊपर से वह मेरे सामने मुझे उल्टा जवाब भी दिया करती थी और ज़्यादातर हमारे घर से बाहर ही रहा करती थी लेकिन एक दिन मेरे बेटे अरविंद को 19 जुलाई 2021 को पता चलता है कि नेहा का किसी लड़के के साथ चक्कर चल रहा है और नेहा चोरी चुपके उस लड़के से भी मिलती है.

जिसके बाद उसके चाचा ने उसे खूब डाटा और उसका घर से निकलना बंद कर दिया और उसको जींस और टॉप पहनने से साफ-साफ मना कर दिया लेकिन उस समय नेहा अपने चाचा की बात मानने की जगह उल्टा अपने चाचा को ही भली बुरी सुनाने लगी और जब मैंने नेहा को समझने की कोशिश की तब वह मेरे साथ भी बदतमीजी करने लगी…..

जिसे देखकर मेरे बेटे को बहुत ज्यादा गुस्सा आया और उसने गुस्से में अपने पास पड़े एक डंडे से नेहा को पीटना शुरू कर दिया और नेहा को उसने काफी जोर-जोर से पिटा उसके सर को दीवार पर पटक पटक कर पीटा लेकिन जब कुछ समय बाद उसे एहसास हुआ कि नेहा काफी ज्यादा घायल हो चुकी है तब वह काफी ज्यादा घबरा गया और तुरंत हम दोनों एक ऑटो के अंदर नेहा को डालकर उसे अस्पताल में ले गए लेकिन बीच रास्ते में ही नेहा ने दम तोड़ दिया

यहां से आप हमारे यूट्यूब चैनल से भी जुड़ सकते हैं

पहला चैनल- Nirwan Fact
दूसरा चैंनल- First Tale

जिसके बाद हम और भी ज्यादा घबरा गए फिर हमने काफी ज्यादा घबराहट में गंडक नदी के ऊपर बने पाटनोवा पुल से नेहा की लाश को नीचे फेंक दिया ताकि लाश नदी में बह जाए लेकिन लाश नदी में बहने की जगह लोहे के गेटर्स के अंदर फंसकर उल्टी लटक गई जिसको देखकर तो हमारे डर की कोई सीमा ही ना रही इसीलिए हम तुरंत उसे लाश को वहीं का वहीं छोड़कर भाग गए…..

हालांकि दोस्तों जब पुलिस ने ये सारी कहानी सुनी तब पुलिस के द्वारा एक गुप्त सूचना के तहत अरविंद पासवान को भी गिरफ्तार कर लिया गया और आज ये दोनों ही अपराधी एक मासूम लड़की की हत्या के मामले में जेल की सलाखों के पीछे अपने गुनाहों की सजा काट रहे हैं वैसे आपका इस पूरी स्टोरी के बारे में क्या बोलना है नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर बताना और अगर आपको यह स्टोरी पसंद आई तो उसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें |

1 thought on “Mysterious Crime Case Story In Hindi: जींस पहनने पर दादा और चाचा ने की लड़की की हत्या”

Leave a comment