India Post GDS Recruitment 2024: GDS New Vacancy 2024,Gramin Dak Sevak

दोस्तों एक बहुत लंबे इंतजार के बाद Gramin Dak Sevaks ( GDSs ) का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है और अबकी बार भर भर के इंडियन पोस्ट मास्टर की वैकेंसी आई तो चलिए आज की  इस पोस्ट में जानते हैं GDS की नई वैकेंसी के बारे में कि आप इसका फॉर्म कब और कैसे भर सकते हैं और कितनी वैकेंसी हैं इसका एग्जाम कब होगा और कैसे नौकरी दी जाएगी बिना एग्जाम की चलिए जानते हैं तो नमस्कार दोस्तों मैं हूं विकास राजपूत |

India Post GDS Recruitment 2024

GDS की कितनी हैं Vacancy

दोस्तों एक लंबे इंतजार के बाद इंडियन पोस्ट मास्टर की वैकेंसी आ चुकी है और अबकी बार भारतीय डाक विभाग में भर भर के विद्यार्थियों के लिए वैकेंसी दी गई है क्योंकि GDS की अबकी बार 44,228 पोस्ट आई है जो की नंबर काफी ज्यादा है जिसमें हर एक राज्य के लिए अलग-अलग पोस्ट रखी गई है जिसमें से सबसे ज्यादा पोस्ट उत्तर प्रदेश में है जिनकी संख्या 4,588 है  जिसमें BPM ( Branch Postmaster) और ABPM ( Assistant Branch Postmaster) और Dak Savaks ये सभी पोस्ट सामिल है।

परीक्षा कब और कैसे होगी

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं भारतीय डाक विभाग में नौकरी करने के लिए आपको किसी भी पेपर को पास करने की जरूरत नहीं होती है बल्कि इस भर्ती के अंदर नौकरी केवल मेरिट के आधार पर दी जाती है यानी कि इस भर्ती में कोई भी परीक्षा नहीं होगी बस आपको फॉर्म भरना है और अगर आप मेरिट में आते हैं तो आप इंडियन पोस्ट मास्टर की नौकरी कर सकते हैं।

यह भर्ती कब पूरी होगी और कितने देर काम करना होगा

दोस्तों यह भर्ती बहुत ही जल्द पूरी हो जाएगी भारतीय डाक विभाग का बोलना है कि इस भारती को इसी वर्ष दिसंबर में पूरा कर दिया जाएगा और अगर आप इस भर्ती में फाइनेंस सिलेक्शन ले लेते हैं तो आपको केवल 4 घंटे के लिए ही काम करना होगा हालांकि इसके अलावा आप एक्स्ट्रा 4 घंटे काम और भी कर सकते हैं

फॉर्म कब से कब तक भरे जाएंगे

दोस्तों इस भर्ती के फॉर्म 15-7-2024 से शुरू हो जाएंगे और 5.8.2024 को जाकर समाप्त होगे और अगर आप कोई फार्म में गलती करते हैं तो उस गलती को आप दोबारा 6-8-2024 से 8-8-2024 के बीच में दोबारा सही कर पाएंगे।

Note:-

अगर आप crime stories में रूचि रखते है तो यहाँ क्लिक करे क्लिक करे |

सैलरी

दोस्तों इस भर्ती में बीपीएम में सेलेक्ट होने वालों के लिए सैलरी 12,000 से लेकर 29,380 रुपए दी जायेगी वहीं जो लोग ABPM यानी की डाक सेवक में सिलेक्ट होंगे उनकी सैलरी 10,000 से लेकर 24,470 के बीच रखी गई है |

आयु

इस भारती का फॉर्म भरने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए और ज्यादा से ज्यादा 40 वर्ष होनी चाहिए और इस भर्ती की सबसे बड़ी खास बात यह है कि जो लोग विकलांग हैं या फिर जिनकी आंखों में प्रॉब्लम है या फिर जीने कलर विजन की प्रॉब्लम है वो सभी लोग इस भर्ती का फॉर्म भर सकते हैं और उनके लिए कुछ सालों की छूट भी रखी गई है हालांकि यहां पर SC और ST के लिए भी विशेष छूट रखी गई है उम्र के मामले में।

Education qualification

इस भारती में एजुकेशन क्वालीफिकेशन केवल 10वीं पास रखी गई है लेकिन जिस भाषा में या फिर जिस राज्य में आप फॉर्म को अप्लाई करते हैं उसकी लोकल लैंग्वेज आपको आनी चाहिए और उसकी ही लोकल लैंग्वेज से आपकी 10th क्लास पूरी होनी चाहिए और आपके कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज होना चाहिए हलांकी इसमें को भी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है.

और आपको साइकिल चलानी आनी चाहिए और इन्होंने यह भी कहा है की भारतीय डाक के द्वारा आपको कोई भी खाने या फिर रहने की व्यवस्था नहीं दी जाएगी वो आपको अपने हिसाब से ही देखनी होगी।

फॉर्म भरने की फीस

दोस्तों यह फॉर्म भरने के लिए पहले तो आपको दसवीं क्लास में मेरिट में आना जरूरी है तभी आपको सिलेक्शन मिल पाएगा और इसकी फीस भी कोई ज्यादा नहीं है जनरल और ओबीसी वाले कैंडिडेट्स के लिए मात्र ₹100 रखी गई है और एसटी एससी की महिला और दोनों पुरुष दोनों के लिए कोई भी फीस चार्ज नहीं की जाएगी और जो विकलांग है उनके लिए भी कोई भी फीस चार्ज नहीं की जाएगी |

और जानकारी के लिए आप भारतीय डाक विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर जा सकते हैं।
https://indiapostgdsonline.gov.in/

यहां से आप हमारे यूट्यूब चैनल से भी जुड़ सकते हैं

पहला चैनल- Nirwan Fact
दूसरा चैंनल- First Tale

4 thoughts on “India Post GDS Recruitment 2024: GDS New Vacancy 2024,Gramin Dak Sevak”

Leave a comment