पिता एक ऐसा शब्द है जो कि अपने बच्चों की जिंदगी बनाने में अपनी जिंदगी तबाह कर देता है और दोस्तों पिता बनने का सपना हर एक नौजवान का होता है जिसकी शादी हो चुकी हो और पिता बनना इतनी खुशी की बात होती है जिन्हें शब्दों में जाहिर करना पॉसिबल नहीं है लेकिन दोस्तों आपको यह बात सुनने में अजीब जरुर लग रही होगी की एक 90 साल का व्यक्ति पिता बन गया हो और जिसके पहले से 25 से 30 बच्चे हो…..
लेकिन आज की इस पोस्ट में मैं आपको दुनिया के एक ऐसी अजीब इंसान के बारे में बताना चाहूंगा जिसने 90 साल की उम्र में पिता बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है तो राम-राम दोस्तों मैं हूं विकास राजपूत |
दुनिया का सबसे ज्यादा उम्र में बाप बनने वाला व्यक्ति
कौन है वह शख्स
दोस्तों आपको यह बात जानकर बहुत ज्यादा हैरानी होगी कि एक शख्स 90 वर्ष की उम्र में एक बच्चे का पिता बन गया यह बात साल 2007 की है जब एक 90 साल के बुजुर्ग व्यक्ति नानू राम जोगी जो कि पश्चिमी राजस्थान के पांचिमली गांव का रहने वाला था जिसने अपनी 90 साल की उम्र में पिता बनाकर पूरे विश्व को ही हैरान कर दिया।
नानू राम जोगी के कितने हैं बच्चे
दोस्तों नानूराम जोगी सबसे ज्यादा उम्र में पिता बनने वाले दुनिया के पहले शख्स हैं जिन्होंने 90 साल की उम्र में अपने 21वें बच्चे को जन्म दिया जिनके परिवार में 109 सदस्य हैं जिनकी 12 बेटे और 9 बेटियां हैं।
नानूराम जोगी की ताकत का राज
दोस्तों जब भी लोगों के द्वारा इंटरव्यू में नानूराम जोगी की ताकत का राज पूछा जाता है तो वह बताते हैं कि वह पिछले 90 साल से मांस का सेवन कर रहे हैं और वह रोटियों से ज्यादा मांस का सेवन करते हैं वह खाने में खरगोश,भेड का बच्चा,ऊंट का दूध,जंगली जानवरों का मांस खाते हैं और उनका बोलना है कि मांस हमें शाकाहारी भोजन से ज्यादा प्रोटीन प्रदान करता है.
जिसकी वजह से उनके अंदर इतनी क्षमता है कि आज वह 21 बच्चों के बाप है और इन्होंने अपना पहला बच्चा साल 1946 में पैदा किया था और अपना अंतिम बच्चा साल 2007 में पैदा किया था जब उनकी उम्र लगभग 90 वर्ष के करीबन आसपास थी |
जब बच्चा पैदा होता है तो वह क्यों रोता है:- Click Here
नानूराम जोगी की पत्नियाँ
दोस्तों राजस्थान के शक्ति वर्धक पुरुष कहलाने वाले नानूराम योगी ने करीबन चार शादियाँ की थी और उनकी चौथी पत्नी का नाम सबुरी कुमारी था जिसके 7 संताने हुई और इन्होंने चौथी शादी करने के बाद भी कहा कि वह रुकना नहीं चाहते हैं जब तक की 100 वर्ष की उम्र में वह एक और बच्चा पैदा नहीं कर देते हैं.
और नानूराम जोगी को यह ठीक से ज्ञात तक भी नहीं है कि उनकी चार पत्नियों से उन्हें कितने बच्चे पैदा हुए हैं अच्छा नानूराम जोगी का कहना है कि शायद अगर महिलाएं मुझसे प्यार करती रही तो मैं 100 साल की उम्र में भी एक बच्चा पैदा करके दिखाऊंगा नानूराम जोगी की सबसे बड़ी पुत्री सीता देवी है जिसका जन्म 1946 में हुआ था।
ट्रेन के पीछे एक्स क्यों लिखा होता है क्या कारण है इसके पीछे:- Click Here
यहां से आप हमारे यूट्यूब चैनल से भी जुड़ सकते हैं
पहला चैनल- Nirwan Fact
दूसरा चैंनल- First Tale
निष्कर्ष
खैर दोस्तों में आशा करता हूं कि आपको नानू राम जोगी की मजेदार और रोचक जानकारी जरूर पसंद आई होगी अगर आपको यह जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों से शेयर जरूर करे |
मैं विकास राजपूत आपका अपनी वेबसाइट पर स्वागत करता हूं यहां पर आपको मैं काफी ज्यादा बेहतरीन और यूनिक कंटेंट देने की कोशिश करता हूं क्योंकि मैं जिस विषय पर लिखता हूं उसकी मैं पहले बहुत ज्यादा रिसर्च करता हूं उसके बाद ही लिखता हूं इसीलिए आप मुझ पर आँख बंद करके विश्वस कर सकते है |