दोस्तों मां एक ऐसा पवित्र रिश्ता है जिसने हमें इस धरती पर जन्म दिया इसीलिए माँ को धरती का भगवान बोलना गलत नहीं होगा लेकिन क्या हो जब यही माँ हमारे लिए शैतान बन जाए आज की हमारी इस कहानी में एक मां ने अपने ही पांच बच्चों की बली चढ़ा दी अपनी ही आंखों के सामने उन्हें मरवा कर ये कहानी इतनी ज्यादा दिल दहला देने वाली है जिसे सुनकर आपकी रूह तक भी कांप जाएगी तो राम-राम दोस्तों मैं हूं विकास राजपूत तो चलिए जानते हैं एक आयाश मां की क्राइम कहानी( Meerut Crime Story )।
मां ने तंत्र-मंत्र के लिए बच्चों की बली दी
कहानी की शुरुआत
12 मार्च 2023 की शाम करीब 6 से 6:30 बजे के आसपास यूपी के मेरठ के खेर नगर में रहने वाले दो बच्चे 10 वर्षीय मेहराब और 6 वर्षीय उसकी बहन कोनेन अपने घर के बाहर खेल रहे थे लेकिन जैसे ही शाम हुई तो ये दोनों बच्चे अचानक गायब हो गए हालांकि घर के अंदर काम कर रही इन बच्चों की मां निशा जब इन बच्चों को बाहर बुलाने के लिए गई तब वह पाती है कि बच्चे घर से बाहर नहीं है इसके बाद वो उन्हें अड़ोस पड़ोस में ढूंढती हैं लेकिन बच्चों का पता नहीं चल पाता है….

निशा ने किया अपने पति को फोन
इसीलिए उसने घबराकर तुरंत ही अपने पति शाहिद को फोन किया और बच्चों के गायब होने की बात सुनकर शायद काफी ज्यादा घबरा गया और तुरंत अपनी दुकान बंद करके घर आ गया और दोनों ने मिलकर बच्चों को हर जगह तलाशा उन्होंने अपने मोहल्ले की हर एक गली को छान मारा लेकिन उन्हें दोनों बच्चों का कहीं भी पता नहीं चला और ऐसे ही करीब तीन से चार घंटा का समय गुजर गया लेकिन ना तो बच्चे लौट कर आए और ना ही उनके बारे में कोई ऐसी सूचना मिली जिससे उन्हें ढूंढा जा सके।
एक अय्याश पत्नी की कहानी, जिसने करवाई अपने आशिक से अपने पति की हत्या:- Read More
शाहिद ने लिखवाई बच्चों के गुमशुदा की पुलिस थाने में रिपोट
हालांकि अब समय गुजरता जा रहा था लेकिन बच्चों के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिल रही थी इसीलिए अब शाहिद को अपने बच्चों की और भी ज्यादा फिक्र होने लगे इसीलिए वह काफी ज्यादा घबराहट में अपने इलाके के पुलिस स्टेशन में पहुंचा और वहां पर अपने बच्चों की गुमशुदा होने की रिपोर्ट दिखाई हालांकि उस समय आधी रात हो चुकी थी लेकिन पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए रिपोर्ट लिख ली और पुलिस की 10 टीमें दोनों बच्चों को ढूंढने में लग गई लेकिन उन बच्चों का कुछ भी पता नहीं चला…..

इसके बाद पुलिस ने शाहिद के घर के आसपास जितने भी सीसीटीवी कैमरा मौजूद थे उन सभी की फोटोस खंगाली लेकिन किसी भी सीसीटीवी कैमरा की फुटेज में पुलिस को उन बच्चों के बारे में जानकारी नहीं मिली हालांकि सीसीटीवी कैमरा की फुटेज में बच्चे शाहिद के घर के बाहर खेलते हुए तो नजर आ रहे थे लेकिन उसके बाद वो बच्चे कहां गए इस बात का पता नहीं चला….
इसीलिए अब पुलिस को लग रहा था कि यह मामला अपहरण का है किसी ने इन बच्चों का बड़ी ही चालाकी से अपहरण किया है और बच्चे घर के बाहर से गायब हुए हैं इसका मतलब हो सकता है कि इन बच्चों के गायब होने में किसी न किसी घर के सदस्य का ही हाथ है इसीलिए पुलिस घर के सदस्यों पर नजर रखने लगी और घर के सदस्यों पर नजर रखने से पुलिस को निशा के बारे में काफी हैरान करने वाली बातें पता चली??????
निशा करती थी जादू टोना तंत्र-मंत्र
हालांकि इसके बाद पुलिस ने दोनों बच्चों के बारे में जानकारी निकालने के लिए और उनके परिवार के बारे में जानकारी निकालने के लिए अड़ोस पड़ोसियों से पूछताछ की और अड़ोस पड़ोसियों से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि इन बच्चों की मां निशा तंत्र-मंत्र करती है?
एक महिला के अवैध संबंध की कहानी, की प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या:- Read More
वह अक्सर घर में अकेली रहती थी और कुछ ना कुछ काला जादू करती रहती थी वह दावा करती थी कि वह अपनी तांत्रिक शक्तियों से हर किसी व्यक्ति की प्रॉब्लम दूर कर सकती है और इसी वजह से अक्सर बहुत से अंधविश्वासी लोग उसके पास जाया करते थे निशा का पति एक जूते की दुकान चलाता था और जब वह 11:00 बजे सुबह दुकान में चला जाता था तो उसके बाद निशा अपने तंत्र-मंत्र की दुकान चलाती थी।
निशा ने पहले भी अपने तीन बच्चों को किया था गायब
हालांकि पुलिस को इससे भी ज्यादा हैरान करने वाली बात अड़ोस पड़ोसियों से यह पता चलती है की निशा के महज दो ही बच्चे नहीं थे बल्कि निशा के 5 बच्चे थे आज से करीब 5 साल पहले निशा के तीन बच्चे अचानक रात को खत्म हो गए थे हालांकि उस समय निशा के पति यहां पर नहीं थे और निशा ने बताया था कि इन बच्चों को कोई गंभीर बीमारी हो गई थी जिससे उनकी मौत हो गई ??
लेकिन तीनों बच्चे दिखने में काफी स्वस्थ लग रहे थे और एक ही रात में उन तीनों की मौत हो गई यह सवाल काफी बड़ा था लेकिन उस समय ना तो निशा के पति ने पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट लिखवाई और ना ही उसने क्योंकि निशा के पति को लगा कि शायद किसी बीमारी की वजह से ऐसा हुआ होगा लेकिन ऐसा नहीं था हमें शक है कि उस दिन भी शायद निशा ने ही अपने बच्चों को गायब किया था और आज भी शायद निशा ने ही अपने इन दोनों बच्चों को गायब किया है?????
पुलिस को हुआ निशा पर शक
हालांकि अड़ोस पड़ोसियों की ये सारी बाते सुनने के बाद पुलिस का शख सीधा निशा पर जाता है और पुलिस तुरंत निशा की फोन लोकेशन ट्रेस करती है और उसकी कॉल डिटेल्स निकलती है और उसकी कॉल डिटेल्स निकालने से पुलिस को पता चला कि निशा काफी दिनों से एक साउद फैजी नाम के व्यक्ति से कांटेक्ट में थी और हैरान करने वाली बात यह थी कि पिछले 3 महीने के अंदर ही निशा ने 960 बार इस व्यक्ति को कॉल किया था और हर एक कॉल पर उनकी घंटे घंटे तक बातें चली है….

इसका मतलब यह था कि इन दोनों के बीच कोई ना कोई रिलेशन था और काफी पड़ोसियों से पूछताछ में पुलिस का शक यकीन में बदल गया कि इन दोनों के बीच अवैध रिलेशन थे जिसकी वजह से ये एक दूसरे से इतनी देर बातें करते थे और जब पुलिस इस पूरे मामले की गहराई तक पहुंची तो पुलिस को पता चला कि इन दोनों के बीच एक या दो साल से ही अवैध रिलेशन नहीं थे |
प्रेमिका ने दिया प्रेमी को धोखा, धोखे का सबक सिखाने ने लिए प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या:- Read More
बल्कि इन दोनों के बीच पिछले चार सालों से अवैध रिलेशन थे और अब पुलिस का शक यकीन में बदल गया कि इन दोनों बच्चों के गायब होने में निशा का नहीं तो फिर उसके प्रेमी का हाथ है इसीलिए पुलिस के द्वारा तुरंत ही निशा को पुलिस स्टेशन में बुलाया गया और उसके प्रेमी को भी……
निशा ने कबूल किया अपना अपराध
हालांकि पुलिस स्टेशन में बुलाने के बाद जब पुलिस ने निशा और उसके प्रेमी से पूछताछ की तो उन्होंने काफी सफाई से पुलिस की पूरी बातें डाल दी और उनसे पुलिस को कोई भी जानकारी नहीं मिली जिससे कि उन बच्चों का पता लगाया जा सके हालांकि इसके बाद पुलिस ने जब उन दोनों से अलग-अलग कमरे में पूछताछ की तो दोनों के बयान बदल गए जिससे कि पुलिस का शक यकीन में बदल गया और पुलिस ने निशा से काफी कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना सारा अपराध कबूल कर लिया????
मां ने करवाई अपने बच्चों की हत्या
और वह पुलिस को बताती है कि मैंने ही अपने दोनों बच्चों को अगवा किया था और फिर उन दोनों का मर्डर करवा दिया वो पुलिस को बताती है कि मैंने अपने बच्चों की हत्या नहीं की है बल्कि उनकी बली चढ़ाई है और अब वो अमर हो गए हैं मैंने तांत्रिक शक्तियां हासिल करने के लिए अपने दोनों बच्चों की शैतान को बली चढ़ा दी है और वो पुलिस को यह भी बताती है…
कि साउद फैजी और मेरे बीच पिछले 4 सालों से अवैध संबंध है और अब हम दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे लेकिन मेरे प्रेमी साउद ने मुझे कहा कि मैं केवल तभी तुमसे शादी करूंगा जब मैं अपने दोनों बच्चों को कहीं ठिकाने लगा दूंगी या फिर वो केवल उसे ही अपना सकता है उसके बच्चे को नहीं और यह बात सुनने के बाद मैंने अपने बच्चों को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया हालांकि मुझे और ज्यादा तांत्रिक शक्तियां हासिल करने के लिए अपने खून की बली भी चढ़ती थी इसीलिए मैंने दोनों बच्चों को मारने का प्लान बनाया?????
पड़ोसियों को मिलाया मैंने अपने प्लान में
निशा बताती है कि इससे पहले भी मैंने तांत्रिक शक्तियां हासिल करने के लिए अपने तीन बच्चों को मरवाया मारा था आज से करीब 5 साल पहले और अब उन बातों को 5 साल बीत चुकी है इसीलिए अब मुझे और तांत्रिक शक्तियां हासिल करने के लिए अपने खून की और बाली चाहिए थी इसीलिए मैंने मेरे पास तांत्रिक शक्तियों से इलाज करवानेआने वाली 54 वर्षीय मुसरत और 58 वर्षीय कोलार को कहा कि मैं अपने बच्चों की बाली दूंगी और तुम्हें मेरा साथ देना होगा अगर तुम मेरा साथ नहीं दोगे तो तुम्हारे पूरे परिवार की मौत हो जाएगी और तुम्हारे बच्चों की भी मौत हो जाएगी….

हालांकि ये बात सुनकर वो काफी ज्यादा घबरा गई और वो मेरी बातों में आ गई और वो मेरे प्लान में शामिल हो गई इसके बाद मैंने अपने ही पड़ोस में रहने वाले साद और आरिफ को भी अपने इस प्लान में मिला लिया उन्हें भी इसी बात से डरा धमका कर क्योंकि वो भी मेरे पास अक्सर आया करते थे और इसके बाद हमने 23 मार्च 2023 को अपने बच्चों की बली चढ़ाने का प्लान बनाया।
मेरी आंखों के सामने कार्रवाई दोनों बच्चों की मैंने हत्या
इसके बाद वह पुलिस को बताती है कि पहले तो हमने 22 मार्च 2023 की शाम को दोनों बच्चों को अगवा किया फिर उन्हें बेहोशी का इंजेक्शन लगा दिया और जब अगले दिन मेरे पति बाहर चले गए तब हमने दोनो बच्चों को फिर से बेहोशी के इंजेक्शन लगाए लेकिन उसमें मेरा बेटा बेहोश नहीं हुआ……
एक अय्याश लड़की की कहानी, जिसने की अपने प्रेमी की हत्या:- Read More
हालाँकि कोनेन तो तुरंत ही बेहोश हो गई थी इसीलिए हमने पहले कैनेन की गला घोट कर बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी हालांकि मैं उस समय वही पास में ही खड़ी हुई थी और मेरे चारों साथियों ने मिलकर मेरी बेटी की गला घोट कर बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी और उसके बाद हमने मेरी बच्ची के दोनों हाथ और पैर तोड़ दिए और उन्हें एक चादर में लपेटकर आरिफ के घर पर ले गए..
और वहां पर ले जाकर मेहराब की भी हमने गला घोट कर बड़ी ही बाहरी में से हत्या कर दी और उसके भी दोनों हाथ और पैरों तोड़कर उसकी डेड बॉडी को एक बक्से में डाल दिया और फिर उस बक्से को मेरे प्रेमी साऊद की गाड़ी में डालकर 25 किलोमीटर दूर एक गंग नहर में फेंक दिया।
हालांकि दोस्तों यहां पर हैरान करने वाली बात यह थी कि ये सब कुछ इन बच्चों की माँ निशा की आंखों के सामने ही हुआ था और उसने अपनी ही आंखों के सामने अपने दोनों बच्चों की हत्या करवा दी और उससे पहले उसने अपने तीन और बच्चों की भी हत्या करवा दी केवल अंधविश्वास और अपने प्रेमी से शादी करने के लिए |
हालांकि दोस्तों इसके बाद पुलिस के द्वारा उसके चारों साथियों को और उसके प्रेमी को भी गिरफ्तार कर लिया गया और उनकी ही मदद से पुलिस ने दोनों बच्चों की डेड बॉडी भी हासिल कर ली और आज ये चारों ही अपराधी जेल की लाखों के पीछे बैठकर अपने गुनाहों की सजा काट रहे हैं खैर आपका इस पूरी कहानी के बारे में क्या बोलना है नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर बताना और अगर आपको यह कहानी मजेदार लगी हो तो इसे अपने दोस्तों से शेयर जरूर करना तो राम राम मिलता हूं दूसरी स्टोरी में |

मैं विकास राजपूत आपका अपनी वेबसाइट पर स्वागत करता हूं यहां पर आपको मैं काफी ज्यादा बेहतरीन और यूनिक कंटेंट देने की कोशिश करता हूं क्योंकि मैं जिस विषय पर लिखता हूं उसकी मैं पहले बहुत ज्यादा रिसर्च करता हूं उसके बाद ही लिखता हूं इसीलिए आप मुझ पर आँख बंद करके विश्वस कर सकते है |