“पति की करोड़ों की प्रॉपर्टी हड़पने के लिए बना खौफनाक प्लान | Muradabad Murder Case | Hindi Crime Story 2025”

33 साल की रीना, जो मुरादाबाद में फिजियोथैरेपिस्ट का काम करती थी, आज से करीब 10 साल पहले अपने ही पड़ोस में रहने वाले, अपनी उम्र से करीब 30 साल बड़े व्यक्ति रविंद्र कुमार से शादी कर लेती है। जबकि वह इस बात से भली-भांति वाकिफ थी कि रविंद्र पहले से शादीशुदा है और उसका एक बेटा भी है राम राम दोस्तों मे हूँ विकाश राजपूत |

Muradabad Hindi Crime Story 2025

कौन थी रविंद्र की पहली पत्नी?

दरअसल, रविंद्र की पहली पत्नी का नाम आशा था और उसका एक 10 साल का बेटा भी था। दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था और इस झगड़े की वजह से उसकी पहली पत्नी आशा उसे छोड़कर अपने बेटे के साथ हमेशा के लिए मायके चली गई और फिर तलाक ले लिया।

रीना ने की रविंद्र से दूसरी शादी

जब रीना को यह पता चला कि रविंद्र की पत्नी ने उसे तलाक दे दिया है और दोनों अलग हो गए हैं, तब उसने रविंद्र पर डोरे डालने शुरू कर दिए। उसने उसे अपने प्यार के जाल में फंसा लिया, क्योंकि रीना इस बात से भली-भांति वाकिफ थी कि रविंद्र के पास अच्छा-खासा बिजनेस है और करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टी भी है।

इसीलिए उसने रविंद्र से संबंध बनाए और काफी दिनों तक रिश्ते में रहने के बाद उससे शादी कर ली।

"पति की करोड़ों की प्रॉपर्टी हड़पने के लिए बना खौफनाक प्लान | Muradabad Murder Case | Hindi Crime Story 2025"

वीडियो भी देखे

रविंद्र ने किया 2 करोड़ रुपये का मकान रीना के नाम

शादी के कुछ समय बाद ही रविंद्र ने रीना के नाम पर अपना दो करोड़ रुपये का मकान कर दिया। उसी मकान के एक हिस्से में रीना ने अपना फिजियोथैरेपी सेंटर शुरू किया, जबकि दूसरे हिस्से में उसने अपने सेलून खोल लिया और काम में लग गई।

रीना की ज़िंदगी में आया दूसरा लड़का

जैसा कि पहले बताया गया, रविंद्र एक बिजनेसमैन था और अक्सर काम के सिलसिले में घर से बाहर रहा करता था। उसकी मीटिंग्स, ट्रैवल और बिजनेस इवेंट्स की वजह से शादी के कुछ ही महीनों में दोनों के बीच दूरियां आ गईं। रीना खुद को अकेला महसूस करने लगी।

इसी अकेलेपन को दूर करने के लिए रीना ने एक नए दोस्त की तलाश की, जो जाकर खत्म हुई प्रवीण नाम के व्यक्ति पर — (यह एक काल्पनिक नाम है)। वह अक्सर फिजियोथैरेपी करवाने रीना के सेंटर पर आया करता था।

रीना को हुआ किसी और से प्यार

प्रवीण और रीना अकसर सेंटर पर ही मिला करते थे। रोज़-रोज़ मिलने से दोस्ती गहरी होती गई और फिर यह दोस्ती प्यार में बदल गई। रीना ने प्रवीण को अपनी सारी बातें बतानी शुरू कर दीं और दोनों एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में आ गए।

हालांकि रीना यह बात अपने पति रविंद्र को कभी नहीं बताती थी, क्योंकि वह जानती थी कि अगर रविंद्र को पता चल गया तो उसकी करोड़ों की प्रॉपर्टी उससे छिन जाएगी।

"पति की करोड़ों की प्रॉपर्टी हड़पने के लिए बना खौफनाक प्लान | Muradabad Murder Case | Hindi Crime Story 2025"

रविंद्र को बिजनेस में हुआ बड़ा नुकसान

कुछ महीनों बाद रविंद्र को अपने बिजनेस में भारी नुकसान हो गया। लाखों रुपये का कर्ज चढ़ गया और उधार चुकाने के लिए उसके पास एक पैसा भी नहीं बचा। लोन देने वाले उसके घर आने लगे और रोज़ झगड़ा होने लगा।

इन हालात से परेशान होकर रविंद्र ने अपना दो करोड़ का मकान बेचने का प्लान बनाया।

रविंद्र ने सोचा मकान बेचने का

रविंद्र ने रीना से इस बारे में बात की लेकिन रीना ने मना कर दिया। वह जानती थी कि अगर मकान बिक गया तो वह फिर से सड़क पर आ जाएगी। लेकिन क्योंकि मकान रविंद्र के भी नाम पर था, इसलिए उसने रीना के मना करने के बावजूद डील को फाइनल कर दिया।

रीना ने बनाया खौफनाक प्लान

इस बात से नाराज़ होकर रीना ने मकान बचाने और खुद को सुरक्षित करने के लिए रविंद्र को हमेशा के लिए रास्ते से हटाने का प्लान बना डाला। उसने अपने प्रेमी को शादी और 10 लाख रुपये कैश देने का लालच देकर इस प्लान में शामिल कर लिया।

31 मई 2025 को दोनों ने रविंद्र को एक पार्टी में बुलाया।

"पति की करोड़ों की प्रॉपर्टी हड़पने के लिए बना खौफनाक प्लान | Muradabad Murder Case | Hindi Crime Story 2025"

 

रीना और प्रेमी ने की रविंद्र की हत्या

जैसे ही रविंद्र पार्टी में पहुंचा, रीना और उसके प्रेमी ने मिलकर बड़ी बेरहमी से उसकी हत्या कर दी। इसके बाद दोनों ने उसकी बॉडी को दो दिन तक वहीं छिपाकर रखा और मज़े किए। जब लाश से बदबू आने लगी तो 2 जून 2025 को उन्होंने शव को अपनी कार में डालकर एक सुनसान जंगल में फेंक दिया।

पुलिस को मिली रविंद्र की डेड बॉडी

5 जून 2025 को किसी व्यक्ति ने पुलिस को कॉल कर जंगल में एक डेड बॉडी होने की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन शुरू की।

सुषमा की रहस्यमयी मौत और फरार पति की खौफनाक साजिश!:- Click Here

पुलिस ने किए अपराधी गिरफ्तार

पुलिस ने इलाके के 50 से ज़्यादा सीसीटीवी कैमरों की जांच की। उन्हें एक संदिग्ध गाड़ी दिखी जो घटनास्थल की ओर जाती और लौटती दिखाई दी। उस गाड़ी के नंबर से पुलिस ने मालिक को पकड़ा — जो रीना का प्रेमी निकला।

"पति की करोड़ों की प्रॉपर्टी हड़पने के लिए बना खौफनाक प्लान | Muradabad Murder Case | Hindi Crime Story 2025"

पूछताछ में उसने जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद पुलिस ने रीना को भी गिरफ्तार कर लिया। आज दोनों ही आरोपी जेल में हैं और अपने गुनाहों की सजा काट रहे हैं।

हालांकि केस अभी कोर्ट में चल रहा है और इसकी फाइनल सुनवाई बाकी है।

आपके क्या विचार हैं?

तो दोस्तों, यह थी मुरादाबाद की एक चौंकाने वाली सच्ची घटना।

आपका इस स्टोरी के बारे में क्या कहना है? नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।

धन्यवाद! फिर मिलते हैं एक नई कहानी के साथ

Leave a comment