“Monika Murder Case: जब भाई बना प्रेमी | Hindi Crime Story 2025”

राम-राम दोस्तों मैं हूं विकास राजपूत… !!

दोस्तों क्या किसी भाई को भी अपनी बहन से प्यार हो सकता है? और प्यार ही नहीं, बल्कि प्यार का ऐसा पागलपन जिसकी आप कल्पना तक नहीं कर सकते — जिसने रिश्तों की सभी सीमाओं को तोड़ दिया हो। आज की ये स्टोरी आपको बताएगी कि जब किसी व्यक्ति पर प्यार का भूत सवार होता है, तो वह रिश्तों की सीमाओं को तोड़ते हुए किस हद तक जा सकता है जिसकी बात हम इस पोस्ट( जब भाई बना प्रेमी Hindi Crime Story 2025 ) में करेंगे। यह एक अद्भुत हिंदी क्राइम स्टोरी 2025 है जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगी।

जब भाई बना प्रेमी( Monika Muder Case )

कहानी की शुरुआत

दोस्तों, हमारी इस कहानी की शुरुआत होती है हरियाणा के बालंद गांव से, जहां पर यह 22 वर्षीय मोनिका अपने पूरे परिवार के साथ रहा करती थी। मोनिका के परिवार में उसकी मौसी और उसका चचेरा भाई था। मोनिका अपनी मौसी के साथ ही रहती थी। उसके माता-पिता बचपन में किसी कारण की वजह से गुजर चुके थे। मोनिका पढ़ाई में काफी ज्यादा होशियार थी और वह हमेशा क्लास में टॉप करती थी।

इस हिंदी क्राइम स्टोरी 2025 में मोनिका के परिवार की समस्याएं और उसके साथ हुए घटनाक्रम को समझना जरूरी है, ताकि हम सब कुछ सही तरीके से जान सकें।

"Monika Murder Case: जब भाई बना प्रेमी | Hindi Crime Story 2025"
Monika

मोनिका का कनाडा पढ़ने के लिए जाना

पढ़ाई में होशियार होने की वजह से ही वह 5 जनवरी 2022 को कनाडा बिजनेस मैनेजमेंट का कोर्स करने के लिए जाती है। हालांकि उसके कनाडा जाने के काफी दिनों तक तो सब कुछ बिल्कुल सही चला, लेकिन वहां पर जाने के कुछ समय बाद उसने अपने घर वालों से बात करना काफी हद तक कम कर दिया — यानी कि लगभग बंद ही कर दिया था।

वह केवल अपने घर वालों से मैसेज पर ही बात करती थी। वह अपने घर वालों को बोलती थी कि मुझे पढ़ाई की वजह से ज्यादा टाइम नहीं मिलता है और कनाडा और इंडिया के टाइम में 9 घंटे का अंतर है, जिससे कि अगर यहां पर दिन होता है तो वहां पर रात होती है, और यहां पर रात होती है तो वहां पर दिन होता है। इसी वजह से उसकी बातचीत अपने परिवार वालों से काफी कम होती है और ऐसे ही करीब 3 महीने गुजर जाते हैं।

यह हिंदी क्राइम स्टोरी 2025 उस समय की है जब मोनिका ने अपने परिवार से धीरे-धीरे संपर्क कम कर लिया था।

 

वीडियो भी देखे 

मोनिका के भाई को वीडियो कॉल में दिखी अजीब चीज़

यह हिंदी क्राइम स्टोरी 2025 कई मोड़ लाएगी, जो आपको अंत तक बांधे रखेगी।

करीब 3 महीने के बाद, अप्रैल 2022 में, जब एक दिन मोनिका अपने मौसी के बेटे से वीडियो कॉल पर बात कर रही थी, तब उसे एक अजीब सी चीज देखने को मिली। दरअसल, मोनिका जब बात कर रही थी और वह जिस टेबल पर बैठी थी, तो उस टेबल पर एक सीलिंग फैन चल रहा था। यह बात मोनिका के चचेरे भाई को काफी अजीब लगी……

“क्योंकि जहां अप्रैल में इंडिया में काफी गर्मी पड़ती है, वहीं कनाडा में उस समय काफी हद तक बर्फ गिरती है, यानी कि वहां का माहौल काफी ठंडा होता है। इसलिए उसे यह सीलिंग फैन काफी अजीब लगा। जब उसने मोनिका से इसके बारे में पूछा, तो मोनिका ने किसी बहाने से फोन काट दिया और दोबारा कभी उससे बात नहीं की — और उसका नंबर भी ब्लॉक कर दिया।”

"Monika Murder Case: जब भाई बना प्रेमी | Hindi Crime Story 2025"
Monika शादी के जोड़ें में

मोनिका का परिवार वालों से संपर्क खत्म

इसके बाद मोनिका ने अपने घर वालों से बात करना और भी काफी हद तक कम कर दिया, और जून 2022 आते-आते तक तो उसने अपने परिवार वालों से पूरी तरह से ही संपर्क खत्म कर दिया। जब मोनिका की काफी दिनों तक कोई भी खबर नहीं मिली, तो मोनिका के घरवालों को उसकी काफी ज्यादा फिक्र होने लगी।

मोनिका के घरवालों ने किया एजेंट को कॉल

जब मोनिका का फोन नहीं लगा और उनकी कोशिश से मोनिका का पता नहीं चला, तब उन्होंने उस एजेंट से कांटेक्ट किया, जिसके थ्रू वह कनाडा गई थी। लेकिन एजेंट ने कहा कि मोनिका पिछले 1 महीने से कॉलेज में नहीं आ रही है, शायद वह इंडिया वापस आ चुकी है। जब यह बात मोनिका के घरवालों ने सुनी, तो उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई, और उन्हें मोनिका की और भी ज्यादा फिक्र होने लगी — क्योंकि अगर मोनिका इंडिया आ गई है तो फिर वह कहां है? वह घर क्यों नहीं आई? या उसके साथ कोई घटना तो नहीं हो गई? इसीलिए वे घबराते हुए तुरंत पास के पुलिस स्टेशन पहुंचे।

इस हिंदी क्राइम स्टोरी 2025 में मोनिका की गुमशुदगी के बारे में जानना महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसका संबंध उसके परिवार से है।

ब्रेकअप, धोखा और हत्या की साजिश:- Click Here

 

पुलिस ने की कार्रवाई

वहां जाकर उन्होंने पुलिस को मोनिका की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसके बाद पुलिस ने तुरंत ही मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई की। जांच में पुलिस को पता चला कि मोनिका आज से एक से डेढ़ महीने पहले ही इंडिया वापस आ चुकी है, क्योंकि उसके फोन की लास्ट लोकेशन इंडिया में ही थी। हालांकि, मोनिका की तलाश के दौरान पुलिस को पता चला कि मोनिका के मोहल्ले का रहने वाला सुनील नाम का एक व्यक्ति भी पिछले दो महीने से गायब है — यानी उसी समय से जब मोनिका गायब हुई थी — और वह भी अपनी बीवी बच्चों को छोड़कर गायब है।

पुलिस ने इस हिंदी क्राइम स्टोरी 2025 को गंभीरता से लिया और जांच को आगे बढ़ाया।

मोनिका का पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति से रिश्ता

जब पुलिस ने सुनील के घर वालों से पूछताछ की, तो उन्हें पता चला कि सुनील पिछले दो महीने से गायब है। लेकिन हैरानी की बात यह थी कि सुनील मोनिका के परिवार वालों से काफी संपर्क में था — क्योंकि वह मोनिका की मौसी के पास दूध लेने आता था, और मोनिका उसे भाई मानती थी। उसने रक्षाबंधन पर उसे राखी भी बांधी थी। लेकिन जब पुलिस ने पड़ोसियों से पूछताछ की, तो उन्हें पता चला????

“कि मोनिका और सुनील के बीच भाई-बहन वाला रिश्ता कम और प्यार वाला रिश्ता ज्यादा था — क्योंकि पड़ोसियों ने उन्हें अक्सर एक साथ देखा था, चाहे पार्क में घूमते हुए हों, मूवी देखते हुए हों या बाजार में कुछ खाते हुए। मोनिका के घरवालों ने भी सुनील पर शक जाहिर किया था लेकिन ऐसे ही पूरा एक साल गुजर जाता है, और पुलिस को सुनील या मोनिका के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिलती।”

एक तरफा प्यार की कहानी, प्रेमी ने मारी बीच सड़क पर प्रेमिका को गोली:- Click Here

 

मामले को सौंपा गया क्राइम ब्रांच को

जैसे-जैसे मामला बढ़ता गया, इस हिंदी क्राइम स्टोरी 2025 में पुलिस ने नए सिरे से जांच शुरू की।

जैसे-जैसे मामला बढ़ता गया, इस केस को क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया। क्राइम ब्रांच ने सबसे पहले फरवरी 2023 में इस केस की जांच जीरो से शुरू की। जब क्राइम ब्रांच ने सुनील की पूरी कुंडली निकाली, तो पता चला कि सुनील एक जाना-माना क्रिमिनल है, जो जमानत पर बाहर है। उस पर हत्या से लेकर लूटपाट तक के सैकड़ों मामले दर्ज हैं।

अब पुलिस को इसमें कोई संदेह नहीं रह गया कि इन सबके पीछे सुनील का ही हाथ है। क्राइम ब्रांच की छह टीमें सुनील को ढूंढने में लग गईं, और एक गुप्त सूचना के आधार पर करीब एक महीने के अंदर ही, 2 अप्रैल 2023 को पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया और रिमांड पर लिया।

मामले की जानकारी इस हिंदी क्राइम स्टोरी 2025 में सुनने के लिए आपको अंत तक पढ़ना होगा।

"Monika Murder Case: जब भाई बना प्रेमी | Hindi Crime Story 2025"
मोनिका अपने पति के साथ

 

सुनील ने कबूल किया अपना अपराध

भाई बना प्रेमी

जब पुलिस ने उसे रिमांड पर लिया, तो पहले तो उसने पुलिस को काफी गुमराह किया, लेकिन जब दबाव पड़ा तो वह टूट गया और उसने मोनिका के मर्डर की बात कबूल कर ली। वह पुलिस को एक फार्म हाउस में लेकर गया, जहां खुदाई करने पर पुलिस को एक कंकाल मिला। जब उसकी जांच की गई, तो वह मोनिका का ही निकला। जब पुलिस ने पूछताछ की तो…..

यह हिंदी क्राइम स्टोरी 2025 हमें रिश्तों की जटिलताओं और विश्वासघात के बारे में सोचने पर मजबूर करती है।

“सुनील ने बताया कि मैं और मोनिका एक-दूसरे से प्यार करते थे। हम दोनों पड़ोस में रहते थे, इसलिए मोनिका मुझे भाई मानती थी, लेकिन मैंने कभी भी उसे बहन नहीं माना — मैं उससे प्यार करता था। हम दोनों ने भाई-बहन के रिश्ते की आड़ में काफी दिन तक रिलेशन रखा — ताकि कोई हम पर शक न कर सके। हमने रिश्ते की आड़ में खूब मजे किए, क्योंकि अगर कोई हमें एक साथ देखता तो भी कोई शक नहीं करता।”

कैसे प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या 

उसने बताया कि मेरे ही कहने पर मोनिका 12 जनवरी 2022 को कनाडा गई थी, लेकिन 22 जनवरी को मैंने उसे वापस बुला लिया और हमने शादी कर ली। उसके बाद मैंने फिर से उसे कनाडा भेजा ताकि किसी को शक न हो। लेकिन 2–3 दिन बाद ही वह फिर से इंडिया आ गई। फिर मैंने उसे मई 2022 में दोबारा कनाडा भेजा….

इस हिंदी क्राइम स्टोरी 2025 में मोनिका की हत्या का मामला जटिल होता जा रहा था।

लेकिन अबकी बार वह हमेशा के लिए इंडिया आ गई और बोली कि हम अपने घरवालों को शादी के बारे में बता देंगे। वह बोली कि मैं अब कनाडा नहीं जाऊंगी और तुम्हारे साथ रहूंगी।

मैंने उसे काफी समझाया कि तुम कनाडा जाओ और बिजनेस मैनेजमेंट का कोर्स पूरा करो, लेकिन वह नहीं मानी। उसने कहा कि अगर तुम अपने घरवालों को नहीं बताओगे, तो मैं खुद बताने जा रही हूं। लेकिन मैं नहीं चाहता था कि घरवालों को हमारे बारे में कुछ पता चले — क्योंकि मेरा प्लान था कि वह कनाडा जाकर सेटल हो जाए और मैं भी पीछे से वहीं चला जाऊं — ताकि मुझ पर जो केस हैं, उनसे बच सकूं।

लेकिन जब मोनिका समझाने के बावजूद भी नहीं मानी, तो मैंने 29 जून 2022 को उसकी बेरहमी से हत्या कर दी और उसकी लाश को फार्म हाउस में गहरा गड्ढा खोदकर दफना दिया। ऊपर से घास भी उगा दी ताकि किसी को शक न हो कि वहां कोई डेड बॉडी है।

“हालांकि इसके बाद वो पुलिस को उस जगह पर भी लेकर गया जहां पर उसने मोनिका की बॉडी को दफन किया था और वहां पर पुलिस को मोनिका का कंकाल मिला जिसका जब DNA निकल गया तो वह मोनिका का ही निकला और उस कंकाल को मोनिका के घर वालों को सौंप दिया गया ।”

मोनिका यादव मर्डर केस: जब वर्दी में छिपा था हैवान आशिक:- Click Here

 

यह हिंदी क्राइम स्टोरी 2025 पुलिस और न्याय व्यवस्था के बीच की लड़ाई को भी दिखाती है।

यहां से आप हमारे यूट्यूब चैनल से भी जुड़ सकते हैं

पहला चैनल- Nirwan Fact

दूसरा चैंनल- First Tale

 

मामला अभी कोर्ट में चल रहा है

हालांकि दोस्तों, आज सुनील जेल की सलाखों के पीछे अपने गुनाहों की सजा काट रहा है, लेकिन अभी उसे फाइनल सजा नहीं हुई है क्योंकि मामला कोर्ट में चल रहा है……………………..

अंत में, यह हिंदी क्राइम स्टोरी 2025 हमें याद दिलाती है कि सच्चाई हमेशा सामने आती है।

Leave a comment