अखबार पर रंगीन डॉट्स का क्या मतलब है: अखबार के नीचे रंगीन डॉट्स क्यों होते है क्या कारण है इसके पीछे

दोस्तों आपको भी मेरी तरह अखबार पढ़ने का शौक तो जरूर होगा और बहुत से लोग हैं जिनकी रोज सुबह-सुबह चाय के साथ अखबार पढ़ने की आदत होती है और शायद आप भी उनमें से एक होंगे क्योंकि आप ये पोस्ट पढ़ रहे हैं तो दोस्तों जब भी आप अखबार पढ़ते हैं तो अपने नोट किया होगा कि अखबार के नीचे कुछ तीन से चार बिंदु रंग बिरंगी बिंदुए होती है….

लेकिन उन्हें देखकर आपके मन में अक्सर यह सवाल उठता है कि आखिरकार यह रंग बिरंगी बिंदी अखबार पर क्यों बनाई जाती है इन बिन्दुओं का क्या काम है तो दोस्तों चलिए आज की इस मजेदार पोस्ट में हम जानते हैं कि आखिरकार अखबार के नीचे रंग बिरंगी बिंदू क्यों बनाई जाती है और इन बिन्दुओं का क्या काम होता हैं चलिए जानते हैं तो नमस्कार दोस्तों मैं हूं विकास राजपूत

अखबार के नीचे रंगीन डॉट्स क्यों होते है 

दोस्तों अपने अक्सर अखबार के नीचे तीन से चार रंग बिरंगी बिंदियां देखी होगी दोस्तों यह बिंदिया दिखने में तो नॉर्मल बिंदिया लगती है लेकिन यह बिंदिया अखबार छापने में बहुत बड़ा रोल निभाती है क्योंकि यह बिंदिया ये डिसाइड करती है कि अखबार में छपने वाले अक्षरों का कलर कैसा है और उनमें छापने वाली तस्वीरों का रंग कैसा है क्या वह तस्वीर साफ है या फिर धुंधली है दोस्तों अखबार के नीचे रंग बिरंगी बिंदिया होने के कुछ और निम्न कारण हैं:- 

पहला कारण 

दोस्तों अखबार के नीचे की बिंदुओं का क्रम हमेशा CMYK होता है मतलब की

  1. C – Cyan
  2. M – Magenta
  3. Y – Yellow
  4. K – Key

दोस्तों यह ऐसे चार रंग हैं जिससे पूरे अखबार की प्रिंटिंग की जाती है और यही रंग ये फैसला लेने में मदद करते हैं कि अखबार में छपने वाली तस्वीरो और अक्षरों का कलर सही है या फिर बेकार है दोस्तों जब अख़बार छपता है तब इन चार रंगों की अलग-अलग प्लेट कागज पर बनाई जाती है और यह हर एक बिंदु का रंग यह पता लगाने में मदद करता है कि इस पूरे पन्ने में छपने वाले अक्षरों का कलर कितना ज्यादा गुणवत्ता वाला है |

अगर गलती से आँख में Fevikwik गिर जाये तो क्या होगा: Click Here

 

दूसरा कारण 

दोस्तों अखबार के नीचे रंग बिरंगी बिंदिया होने का एक सबसे बड़ा कारण यह भी बनता है कि ये बिंदिया यह सुनिश्चित करने में मदद करती हैं कि अखबारों का रंग सही संतुलन में है या नहीं अगर यह बिंदिया सही तरीके से अखबार के नीचे नहीं छपती हैं तो इसका मतलब यह होता है कि अखबार में लिखे गए अक्षरों और तस्वीरों का रंग साफ नहीं है वो रंगहीन या फिर धुंधली है.

मतलब की अखबार के नीचे ये रंग बिरंगी बिंदिया छपने से वर्कर्स को पूरे अखबार को देखना नहीं पड़ता है बल्कि वह नीचे छपी हुई बिंदुओं को देखकर ही अंदाजा लगा देते हैं कि अखबार में छपे हुए अक्षरों का रंग कैसा छपा है |

आख़िरकार मोमबत्तियां बुझाकर ही जन्मदिन क्यों मनाया जाता है?:- Click Here

 

तीसरा कारण

दोस्तों अखबार के नीचे रंगीन बिंदिया होने का तीसरा सबसे बड़ा कारण यह भी बनता है कि इससे ये पता लगाने में भी काफी ज्यादा मदद मिलती है कि जिस मशीन में से अखबार को छापा गया है वह मशीन सही है या फिर उसमें कोई समस्या है.

क्योंकि दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि अखबार छापने वाली एक मशीन लगभग 1 लाख या फिर हजारों अखबार 1 दिन में छपती है जिससे कि वर्कर्स को हमेशा यह ध्यान रखना पड़ता है कि अखबार पूरी तरह से सही छाप रहे हैं और उनके अक्षरों और उनकी तस्वीरों का कलर सही है या नहीं इसीलिए हर मशीन अखबार के नीचे चार रंग की बिंदिया छाप देती है.

ताकि वर्कर्स उन बिंदुओं को देखकर अंदाजा लगा सके की मशीन के अंदर अभी कलर पूरी तरह से है और अगर मशीन नीचे चार बिंदिया नहीं छापे तो इसका मतलब है की मशीन के अंदर या तो कलर नहीं है या फिर कोई और कोई समस्या है जिससे कि वर्कर्स को ज्यादा समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है और वो मशीन को जल्दी सही कर सकते है |

दोस्तों यही कुछ ऐसे कारण है जिनकी वजह से अखबार के नीचे चार रंग की बिंदिया बनाई जाती हैं तो दोस्तों देखा आपने कैसे यह छोटी-छोटी सी दिखने वाली चार बिंदुए अखबार छापने में कितनी बड़ी भूमिका निभाती है दोस्तों मैं आसा करता हूं कि आपको यह पोस्ट मजेदार लगी होगी इसीलिए इस पोस्ट को अपने दोस्तों से शेयर जरूर करें |

यहां से आप हमारे यूट्यूब चैनल से भी जुड़ सकते हैं

पहला चैनल- Nirwan Fact
दूसरा चैंनल- First Tale

FAQ

Ques: 1 अखबार पर रंगीन डॉटस का क्या मतलब है ?

Ans:- दोस्तों अखबार के नीचे तीन रंगीन डॉटस बनाये जाती हैं जो कि यह निर्धारित करती है कि पूरे अखबार में छापे गए अक्षरों और फोटोस का कलर सही है या फिर धुंधला है अगर अखबार के नीचे बनी चारों बिंदुओं का कलर सही है तो मतलब है कि अखबार की प्रिंटिंग बिल्कुल सही तरीके से हुई है।

Ques: 2 अखबार के नीचे जो चार कलर होते हैं वह क्यों होते हैं ?

Ans:- दोस्तों अखबारों के नीचे हमेशा चार कलर की बिंदु या फिर डॉट बनाए जाते हैं जो कि यह पता लगाने में मदद करती है कि इस अखबार की प्रिंटिंग सही तरीके से हुई है या नहीं हुई है अगर यह बिंदुए धुंधली हो या फिर थोड़ी रंगहीन हो तो इससे यह पता चलता है कि अखबार की प्रिंटिंग सही तरीके से नहीं हुई है उसमें सही कलर्स का उपयोग नहीं हुआ है |

Ques: 3 अखबारों पर रंगीन बिंदु क्यों होती है ?

Ans:- दोस्तों अखबारों पर रंगीन बिंदु यह निर्धारित करने के लिए होते हैं कि अखबार की प्रिंटिंग अच्छे तरीके से हुई है या फिर नहीं इन बिंदुओं का कलर जितना ज्यादा अच्छा होगा अखबार की प्रिंटिंग उतनी ही ज्यादा अच्छी मानी जाती है इन बिंदुओं का कलर CMYK क्रम में होता हैं |

1 thought on “अखबार पर रंगीन डॉट्स का क्या मतलब है: अखबार के नीचे रंगीन डॉट्स क्यों होते है क्या कारण है इसके पीछे”

Leave a comment