Crime Ki Kahaniya In Hindi: पति ने की पत्नी की हत्या, एक अय्याश पत्नी की कहानी

राम-राम दोस्तों मैं हूं विकास राजपूत तारीख 19 जनवरी 2020 राजस्थान के आमेर में रहने वाली 22 वर्षीय रेशम मंगोलिनी उर्फ नैना सुबह 10:30 बजे के आसपास अपने पति आजायज अंसारी के साथ स्कूटी पर घूमने के लिए निकलती है लेकिन वो कभी भी वापस लौटकर अपने घर नहीं आ पाती है….

हालंकि जब वो काफी देर तक घर पर नहीं लौटी है तब उसके पिता के द्वारा उसे कॉल किया जाता है लेकिन उस समय उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा था और ऐसे ही काफी समय बीत जाता है लेकिन ना तो नैना का कोई फोन आया और ना ही वह घर पर आई जिसके बाद उन्होंने नैना के सभी दोस्तों को कॉल किया लेकिन उन्हें नैना के बारे में कुछ भी नहीं पता चला…

अब उन्हें यह समझ में नहीं आ रहा था कि नैना अपने 2 महीने के मासूम बेटे को छोड़कर कहां चली गई और ऐसे ही करीब 20 घंटे का समय गुजर जाता है लेकिन अभी भी नैना वापस अपने घर पर नहीं आई थी इसके बाद उन्होंने नैना के पति को कॉल किया लेकिन उससे भी उन्हें कोई भी संतुष्टि जनक जवाब नहीं मिल पाया |

Table of Contents

एक अय्याश पत्नी की कहानी

नैना के पिता पहुंचे पुलिस स्टेशन में 

हालांकि इसके बाद नैना के पिता आमेर पुलिस स्टेशन में पहुंचते हैं और वहां पर अपनी बेटी के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज करवाते हैं और जब पुलिस ने उनसे पूछा कि क्या तुम्हें किसी पर शक है तब उन्होंने अपने दामाद अजायज अंसारी पर शक जताया क्योंकि लास्ट बार उनकी बेटी उसी के साथ घूमने के लिए गई थी हालांकि यह पूरा मामला एक प्रतिष्ठित परिवार से जुड़ा हुआ था इसीलिए पुलिस तुरंत हरकत में आई और नैना को ढूंढने में लग गई।

Crime Ki Kahaniya In Hindi: पति ने की पत्नी की हत्या, एक अय्याश पत्नी की कहानी
नैना उर्फ़ रेशमा

पुलिस के द्वारा बुलाया गया नैना के पति को थाने

सबसे पहले पुलिस ने नैना के पति आजायज अंसारी को थाने पर बुलाया और उससे नैना के बारे में पूछताछ की लेकिन पुलिस की पूछताछ में आजायज बताता है कि नैना सुबह 10:30 बजे से लेकर रात 9:00 बजे तक मेरे साथ ही थी लेकिन उसके बाद वो अपने घर चली गई थी लेकिन ना तो वो अपने घर पहुंची है और ना ही उसका फोन लग रहा है मैं खुद अपने दम पर अपनी पत्नी को ढूंढने की कोशिश कर रहा हूं इसलिए आप मुझे परेशान ना करें इसमें मेरा कोई भी हाथ नहीं है हालांकि इसके बाद पुलिस के द्वारा नैना के पति को छोड़ दिया जाता है…..

नैना के बारे में पता चली पुलिस को अजीब बातें

हालांकि इसके बाद जब पुलिस ने इस केस की छानबीन की तो पुलिस को पता चला कि नैना एक बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लड़की थी और उसे फेसबुक चलाने का काफी शौक था वह हमेशा फेसबुक पर एक्टिव रहती थी अपनी फोटोस वगैरह डालती थी और इसी वजह से उसे लोग काफी ज्यादा पसंद करते थे और फेसबुक पर उसकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग भी थी और उसे फेसबुक पर दोस्त बनाना काफी ज्यादा पसंद था और पुलिस को पता चला कि वह अक्सर अपने दोस्तों से बातें करती रहती थी और उनके साथ कभी कबार स्कूटी पर घूमती हुई भी देखी गई थी।

हालांकि ये सभी बातें देखने के बाद पुलिस को इस बात का तो पक्का यकीन हो चुका था कि ये केस दिखने में जितना नार्मल लग रहा है इतना नॉर्मल है नहीं नैना के गायब होने के पीछे कोई ना कोई बड़ी साजिश है इसलिए पुलिस इस केस की गहराई से छानबीन करती है और अड़ोस पड़ोस के सभी सीसीटीवी कैमरास की फोटोस खंगालती है।

Crime Ki Kahaniya In Hindi: पति ने की पत्नी की हत्या, एक अय्याश पत्नी की कहानी
नैना और उसका पति

पुलिस को मिली अनजान डेड बॉडी 

हालांकि जब पुलिस अड़ोस पड़ोस के सीसीटीवी कैमरों की फोटोस कंगाल ही रही थी कि तभी 21 जनवरी 2022 की सुबह-सुबह करीब 8:00 बजे के आसपास पुलिस के पास एक राहगीर का कॉल आता है और वह पुलिस को बताता है कि यहां पर जयपुर दिल्ली नेशनल हाईवे के पास स्थित माताजी के मंदिर के पास एक युवती की लाश पड़ी हुई है और खबर मिलने के बाद पुलिस तुरंत अपनी पूरी क्राइम टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचती है और घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस देखती है…

कि वहां पर एक लड़की की डेड बॉडी पड़ी हुई है जिसका चेहरा किसी बड़े पत्थर से या किसी बड़ी चीज से कुचला गया था और उसके चेहरे की पहचान नहीं हो सकती है इसीलिए पुलिस ने पड़ोस पड़ोस का सारा इलाका छाना जिससे कि कुछ ही दूरी पर पुलिस को एक स्कूटी मिली झाड़ियां की अंदर छिपी हुई हालांकि ये सब देखकर पुलिस को तुरंत एक बात पर ध्यान गया कि कल ही एक पिता ने अपनी बेटी की गुमशुदा होने की रिपोर्ट लिखवाई थी तो क्या फिर यह लड़की वही तो नहीं है ?????

लाश की हुई नैना के रूप में पुष्टि

और पुलिस के द्वारा तुरंत ही उस डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और नैना के माता-पिता को फोन करके थाने बुलाया गया और जैसे ही वह थाने में पहुंचे और जब उन्हें लाश दिखाई गई तो वह काफी ज्यादा रोने धोने लगे और उन्होंने उस लाश की पुष्टि नैना के रूप में की और अब यह पूरा केस गुमशुदा से हत्या का केस बन चुका था और पुलिस इस केस की दोबारा से छानबीन करने में लग गई।

Crime Ki Kahaniya In Hindi: पति ने की पत्नी की हत्या, एक अय्याश पत्नी की कहानी

सोशल मीडिया पर आग की तरफ फैला ये मामला 

हालांकि अब धीरे-धीरे इस मामले ने आग पकड़ना शुरू कर दिया और धीरे-धीरे अब यह बात नैना के फॉलोअर्स तक पहुंच चुकी थी कि नैना की हत्या हो चुकी है और अब पुरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सनसनी फैल गई थी और मामला काफी ज्यादा बढ़ चुका था और ऐसे में मामले को बढ़ता हुआ देखकर इस पूरे केस को पुलिस से लेकर क्राइम टीम को शौप किया गया और क्राइम टीम फिर से इस केस की जीरो से छानबीन करने में लग गई।

क्राइम टीम के द्वारा निकाली गई अड़ोस पड़ोस के सीसीटीवी कैमरास की फोटोस 

क्राइम टीम के द्वारा सबसे पहले जहां पर नैना की डेड बॉडी मिली थी उस इलाके के आसपास जितने भी सीसीटीवी कैमरा लगे हुए थे उन सभी की फोटोस कंगाली गई जिनमें क्राइम टीम को साफ-साफ दिखाई दे रहा था कि नैना अपने पति के साथ 9:00 बजे तक इसी इलाके में घूम रही थी वो भी उसी स्कूटी पर जो की उन्हें घटना स्थल से मिली थी इसीलिए पुलिस का शक नैना के पति पर जाता है और पुलिस के द्वारा उसे तुरंत ही हिरासत में ले लिया जाता है।

एक अय्याश पत्नी की कहानी, जिसने करवाई अपने आशिक से अपने पति की हत्या:- Click Here

 

पुलिस के द्वारा किया गया नैना के पति को गिरफ्तार

और पुलिस के द्वारा नैना के पति को गिरफ्तार किया गया और उससे पूछताछ की गई लेकिन शुरू-शुरू में तो उसने पुलिस को काफी ज्यादा गुमराह करने की कोशिश की लेकिन पुलिस की शक्ति दिखाने पर भी उसने अपना अपराध कबूल नहीं किया लेकिन जब पुलिस ने उसे दो दिन के डिमांड पर चढ़ाया तब उसने अपना सारा अपराध कबूल कर लिया और वह पुलिस को सारी बातें बताता है।

मेरी और नैना की हुई मुलाकात 

वह पुलिस को बताता है कि मैं जयपुर के थारगेट सराय मोहल्ले में रहने वाला हूं और वहां पर एक फाइनेंस कंपनी में काम करता हूं और इसी वजह से मैं फेसबुक पर पहले काफी ज्यादा एक्टिव रहता था और इसी वजह से फेसबुक पर ज्यादा एक्टिव रहने से एक दिन मेरी मुलाकात नैना से हुई और हम दोनों ने एक दूसरे को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी और नैना ने मेरी फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली और हम दोस्त बन गए और धीरे-धीरे हमारी दोस्ती बढ़ती रही और साल 2017 तक हमारी दोस्ती केवल सोशल मीडिया तक ही सीमित रही और हम पक्के दोस्त बन चुके थे।

Crime Ki Kahaniya In Hindi: पति ने की पत्नी की हत्या, एक अय्याश पत्नी की कहानी

हम दोनों को हुआ एक दूसरे से प्यार

हालांकि इसके बाद जुलाई 2017 में नैना एक दिन अचानक ही मेरी कंपनी में आई क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए हालांकि मैं नैना को पहले से जानता था इसीलिए हम दोनों की फिर से मुलाकात हुई और हम दोनों ने वहीं से अपने नंबर एक्सचेंज कर दिए और हम एक दूसरे से बातें करने लगे और हमारी धीरे-धीरे बातें प्यार में बदलने लगी और हम एक दूसरे से प्यार करने लगे हालांकि हमारा रिलेशन काफी दिनों तक चला।

घर से भाग कर कि हमने शादी 

हालांकि काफी दिन रिलेशन में रहने के बाद हमने एक दूसरे से शादी करने का फैसला लिया लेकिन हम दोनों के धर्म अलग-अलग थे इसीलिए हमारे परिवार वालों ने हमारी शादी के लिए साफ-साफ मना कर दिया लेकिन हम दोनों एक दूसरे से बहुत ज्यादा प्यार करते थे इसीलिए एक दिन नैना शादी करने के लिए अपने घर से भाग गई और हम दोनों ने गाजियाबाद की एक कोर्ट में जाकर शादी कर ली और इसके बाद हमने निकाह भी कर लिया और नैना ने अपनी मर्जी से मुस्लिम धर्म अपना लिया और उसने अपना नाम नैना से रेशमा रख लिया।

Crime Ki Kahaniya In Hindi: पति ने की पत्नी की हत्या, एक अय्याश पत्नी की कहानी

हमारे माता-पिता ने बुलाया हमें फिर से अपने घर 

हालांकि जब हमारी ये बात हमारे माता-पिता को पता चली कि हम दोनों ने भाग कर शादी कर ली है तब उन्हें बहुत ज्यादा गुस्सा आया लेकिन समय के साथ उनका गुस्सा उतर गया और उन्होंने हमारी खुशी के लिए हम दोनों को माफ कर दिया और हमें फिर से जयपुर में बुला लिया और उसके बाद हम भी जयपुर आ गए और वहां अपने पूरे परिवार के साथ रहने लगे और हमारे बीच करीबन 2 साल तक तो सब कुछ बिल्कुल सही चल और इन्हीं 2 सालों में नैना प्रेग्नेंट भी हो गई।

एक अय्याश लड़की की कहानी, जिसने की अपने प्रेमी की हत्या:- click Here

 

नैना करती थी रात-रात भर अपने दोस्तों से बातें 

लेकिन अभी भी नैना ने फेसबुक चलाना नहीं छोड़ा वह अभी भी रोज-रोज फेसबुक चलाती थी और अपने दोस्तों से बातें करती थी लेकिन यह बात मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं थी और जिस फेसबुक के जरिए हम पहली बार मिले थे उसी ने हमारी जिंदगी में जहर घोलना शुरू कर दिया क्योंकि नैना का रोज-रोज अपने दोस्तों से बात करना उनके साथ घूमने जाना मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं था…..

और एक दिन मैंने गुस्से में आकर नैना को खूब धमकाया और उसे फेसबुक चलाने के लिए मना कर दिया लेकिन उस समय नैना ने गुस्से में आकर उल्टा मुझे ही धमका दिया और कहा कि वो फेसबुक चलाएगी तुम चाहे मैं कुछ भी कर लो इसीलिए उसने मुझसे चोरी चुपके एक नई फेसबुक आईडी बनाई और कानों में हेडफोन डालकर अपने दोस्तों से बातें करने लगी…

लेकिन कुछ ही दिनों के बाद मुझे फिर से पता चल गया कि नैना ने एक नई फेसबुक आईडी बना ली है और उसी से वह अपने दोस्तों से बातें करती है उसके बाद मैंने नैना को खूब धमकाया और हमारे बीच काफी कहा सुनी हुई फेसबुक को लेकर और उसके दोस्तों को लेकर और उस दिन के बाद हम दोनों अलग-अलग कमरे में रहने लगे।

Crime Ki Kahaniya In Hindi: पति ने की पत्नी की हत्या, एक अय्याश पत्नी की कहानी

नैना बनी मां 

हालांकि अब हमारे रिश्ते काफी हद तक खराब हो चुके थे लेकिन उन्ही दोनों नैना मां बन जाती है जिससे कि हमारे रिश्ते फिर से सही हो जाते हैं और हम एक दूसरे के फिर से करीब आ जाते हैं और हम पहले वाली सारी बातें भूल जाते हैं लेकिन नैना की वो फेसबुक चलाने की आदत अभी भी नहीं बदली थी अभी भी वह अपने दोस्तों से नई फेसबुक आईडी के जरिए बातें किया करती थी।

नैना गई अपने मायके 

और जब एक दिन मुझे यह बात पता चली तो मुझे इतना ज्यादा गुस्सा आया कि उसकी कोई भी सीमा नहीं रही और मैंने गुस्से में आकर नैना को चोरदार तमाचा मार दिया जिससे कि नैना तुरंत ही घर छोड़कर अपने पिता के घर चली गई और वहीं पर रहने लगी लेकिन उस दिन के बाद मैं नैना से नफरत करने लगा और मैंने इस सर दर्द को हमेशा हमेशा के लिए रास्ते से हटाने का प्लान बनाया।

पति ने बनाया पत्नी को मारने का प्लान 

किया नैना के पिता को कॉल 

और मैंने इस प्लान को अंजाम देने के लिए सबसे पहले नैना के पिता को कॉल किया और नैना से बातें की और उससे माफी मांगी और कहा कि मैं अपनी गलती पर बहुत ज्यादा शर्मिंदा हूं और दोबारा मैं कभी ऐसा नहीं कहूंगा करूंगा और तुम लास्ट बार बस मुझसे मिलने के लिए आ जाओ हमारे बीच की सारी गलतफहमियां हम दूर कर देंगे और उस समय नैना मेरी झूठी बातों में आ जाती है और वह मेरी बात मानकर मुझसे मिलने के लिए भी आ जाती है।

अय्याश बेटे की क्राइम स्टोरी,लड़के ने की अपने माता पिता और बहन की हत्या:- Click Here

 

पहले हम दोनों ने पी काफी शराब 

और जब नैना मेरे पास आई तब मैं उसे स्कूटी पर घूमने के लिए निकल पड़ा और काफी देर घूमने के बाद हम एक बार में गए और वहां पर हमने काफी शराब पी और काफी शराब पीते पीते पता ही नहीं चला कि हमें कब शाम हो गई और हम फिर से स्कूटी पर घूमने के लिए निकल पड़े…

लेकिन दिल्ली जयपुर हाईवे के पास जाकर मैंने स्कूटी रोक दी और नैना से पास के ही माता जी के मंदिर में दर्शन करने के लिए कहा लेकिन नैना ने उस समय मेरी बात काट दी लेकिन मेरे काफी ज़िद करने पर नैना मेरे साथ दर्शन करने के लिए तैयार हो गई और हम दोनों ने स्कूटी वहीं पर खड़ी कर दी और एक सुनसान रास्ते से माताजी के दर्शन करने के लिए निकल पड़े।

Crime Ki Kahaniya In Hindi: पति ने की पत्नी की हत्या, एक अय्याश पत्नी की कहानी

मैंने की नैना की गला घोटकर हत्या 

हालांकि जब हम दोनों एक साथ चल ही रहे थे कि तभी अचानक नैना के पास उसके एक दोस्त का कॉल आ जाता है और यह सब देखकर मेरे गुस्से का कोई भी ठिकाना नहीं रहा और मैंने नैना का फोन छीनकर झाड़ियां में फेंक दिया और उसकी बड़ी ही बेरहमी से गला घोट कर हत्या करती है लेकिन मैं हत्या करने के बाद में काफी ज्यादा घबरा गया और मैंने अपने पास पड़े एक पत्थर से उसके सर पर कई बार वार किया जिससे कि उसके चेहरे की पहचान नहीं हो सके और उसकी स्कूटी भी पास की झाड़ियां में फेंक दी ताकि मुझे कोई भी ना पकड़ पाए….

यहां से आप हमारे यूट्यूब चैनल से भी जुड़ सकते हैं

पहला चैनल- Nirwan Fact
दूसरा चैंनल- First Tale

 

नैना के पति को हुईं जेल

हालांकि दोस्तों पुलिस के द्वारा ये पूरी बातें सुनने के बाद नैना के पति को 7 दिन के डिमांड पर और चढ़ाया गया जिससे कि उसने अपना बचा हुआ सारा अपराध कबूल कर लिया और आज नैना का पति जेल की सलाखों के पीछे बैठकर अपने गुनाहों की सजा काट रहा है खैर दोस्तों आपका इस पूरी कहानी के बारे में क्या बोलना है नीचे हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताना और अगर आपको ये कहानी मजेदार लगे तो इसे अपने दोस्तों से शेयर जरूर करना और हमारे चैनल को भी सब्सक्राइब जरूर करना लिंक ऊपर दिया गया है राम राम…..

Leave a comment

हवाई जहाज के हॉर्न को कब और किस स्थिति में बजाते हैं पायलट? हवाई जहाज का तेल टैंक कहा होता है सूर्य को जल चढ़ाने के पीछे का विज्ञान क्या है ? सिंगापुर में मिला द्वितीय विश्व युद्ध के समय का 100 किलो का बम (Copy) सांप के बारे में 10 हैरान करने वाले रोचक तथ्य समुद्रयान मिशन क्या है: Samudrayaan Mission in Hindi शिवजी अपने शरीर पर भस्म क्यों लगाते है? लाल कपड़े को देखकर सांड को गुस्सा क्यों आता है ? रोप्लेन में कौन सा ईंधन डाला जाता है मंदिर में घंटा क्यों टांगा जाता है ? भारतीय बिना वीजा के कौन-कौन से देश घूम सकते हैं भारत की सबसे लंबी ट्रेन 2023 भारत की सबसे पहली महिला पायलेट ? भारत की सबसे पहली महिला डॉक्टर ? भारत की 5 सबसे भुतिया और डरावनी जगह भारत का पहला 5 star hotel भारत और रूस की दोस्ती कब और कैसे हुई बेगुनकोदर रेलवे स्टेशन,भारत का सबसे भुतिया रेलवे स्टेशन बुरुंडी देश इतना गरीब क्यों है ? बिल्लियों को चोट क्यों नही लगती है ?
हवाई जहाज के हॉर्न को कब और किस स्थिति में बजाते हैं पायलट? हवाई जहाज का तेल टैंक कहा होता है सूर्य को जल चढ़ाने के पीछे का विज्ञान क्या है ? सिंगापुर में मिला द्वितीय विश्व युद्ध के समय का 100 किलो का बम (Copy) सांप के बारे में 10 हैरान करने वाले रोचक तथ्य समुद्रयान मिशन क्या है: Samudrayaan Mission in Hindi शिवजी अपने शरीर पर भस्म क्यों लगाते है? लाल कपड़े को देखकर सांड को गुस्सा क्यों आता है ? रोप्लेन में कौन सा ईंधन डाला जाता है मंदिर में घंटा क्यों टांगा जाता है ? भारतीय बिना वीजा के कौन-कौन से देश घूम सकते हैं भारत की सबसे लंबी ट्रेन 2023 भारत की सबसे पहली महिला पायलेट ? भारत की सबसे पहली महिला डॉक्टर ? भारत की 5 सबसे भुतिया और डरावनी जगह भारत का पहला 5 star hotel भारत और रूस की दोस्ती कब और कैसे हुई बेगुनकोदर रेलवे स्टेशन,भारत का सबसे भुतिया रेलवे स्टेशन बुरुंडी देश इतना गरीब क्यों है ? बिल्लियों को चोट क्यों नही लगती है ?