20 नवंबर 2024 की दोपहर करीब 2:00 लखनऊ के पारा इलाके के रहने वाले अभिषेक कुमार जिसकी 4 दिसंबर को शादी होने वाली थी लास्ट टाइम अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए एक होटल की अंदर जाता है लेकिन वो उस होटल से दोबारा कभी भी लौटकर वापस नहीं आ पाता है क्योंकि उस होटल के अंदर उसकी प्रेमिका के द्वारा उसकी बेरहमी से हत्या कर दी जाती है लेकिन क्यों चलिए जाते हैं आज की इस पोस्ट में तो राम-राम दोस्तों मैं हूं विकास राजपूत ।
Mysterious Crime Case Story Of Abhishek Kumar
कहानी की शुरुआत
दोस्तों हमारी इस कहानी की शुरुआत होती है लखनऊ से जहां पर पारा इलाके में रहने वाला 24 वर्षीय अभिषेक अपनी छोटी बहन स्वाति के साथ रहा करता था हालांकि उसकी एक बड़ी बहन नेहा भी थी जिसकी उसने कुछ सालों पहले शादी करवा दी थी दोस्तों अभिषेक के माता-पिता का पहले ही किसी गंभीर बीमारी की वजह से देहांत हो चुका था इसीलिए पूरे परिवार की जिम्मेदारी अभिषेक के ऊपर ही थी और अभिषेक इस जिम्मेदारी को निभाते हुए एक पैथोलॉजी में सैंपल्स कलेक्शन का काम किया करता था और वह उसी से अपने पूरे परिवार का पालन पोषण करता था।
अभिषेक की हुई प्रिया से मुलाकात
दोस्तों अभिषेक हर रोज ब्लड सैंपल्स कलेक्ट करने के लिए पास की ही एक मेडिकल स्टोर पर जाता रहता था और इस मेडिकल स्टोर पर एक दिन उसकी मुलाकात प्रिया नाम की एक लड़की से होती है हालांकि यहां पर प्रिया परिवर्तित नाम है असली नाम नहीं है..|
दोस्तों प्रिया इस मेडिकल स्टोर में काम क्या करती थी इसीलिए पहले इन दोनों की दोस्ती होती है फिर रोज-रोज मिलने से यही दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे लेकिन समय की साथ इनका प्यार प्रवान चढ़ने लगा |
और अभिषेक रोज-रोज ब्लड सैंपल्स कलेक्शन के लिए उस मेडिकल स्टोर पर जाता और प्रिया से मिलता था और दोस्तों ऐसे ही जब सब कुछ बिल्कुल सही चल ही रहा था तभी कुछ ऐसा होता है जो कि अभिषेक की मौत का कारण बनता है और उसी की गर्लफ्रेंड को अभिषेक का दुश्मन बना देता है।
अभिषेक की हुई शादी फिक्स
और दोस्तों जब सब कुछ बिल्कुल सही चल ही रहा था कि तभी अभिषेक के चाचा के द्वारा अचानक ही अभिषेक की सगाई कहीं कर दी जाती है, हालांकि अभिषेक ने अपने घर की परस्थिति देखते हुए उससे सगाई के लिए हां कर दि…|
लेकिन अभी भी अभिषेक ने प्रिया से मिलना नहीं छोड़ा और उसे अपनी सगाई के बारे में कुछ भी नहीं बताया और दोस्तों ऐसे ही 4 दिसंबर 2024 को उसकी शादी भी फिक्स कर दी जाती है |
लेकिन एक दिन कहीं से यह बात अचानक ही प्रिया को पता चल जाती है इसीलिए उसे बहुत ही ज्यादा दुख हुआ हालांकि उसने अभिषेक को समझने की बहुत ज्यादा कोशिश की लेकिन अभिषेक ने उसकी एक भी नहीं सुनी, क्योंकि वह अभिषेक से बहुत ज्यादा प्यार करती थी |
इसीलिए वह अभिषेक के लिए जान भी दे सकती थी और जान ले भी सकती थी इसीलिए वह अभिषेक को कैसे भी नहीं भूला सकती थी और इसी वजह से उसने अभिषेक को समझने के लिए आखिरी बार एक ओयो होटल में मिलने के लिए बुलाया लेकिन इस होटल के अंदर ऐसा कुछ हुआ जिसकी आप कल्पना तो दूर सोच भी नहीं सकते हैं….?
अभिषेक लास्ट बार मिलने पहुंचा अपनी प्रेमिका से
और दोस्तों जब अभिषेक की प्रेमिका ने उसे लास्ट बार मिलने के लिए एक होटल के अंदर बुलाया तो अभिषेक भी उसकी बात मान लेता है |
और 20 नवंबर 2024 की दोपहर को अभिषेक रिंग रोड पर स्थित होटल क्रिस्टन क्रॉउन इन टू इन के अंदर एक कमरा बुक करवाता है और लास्ट समय गुजारने के लिए दोनों करीब दोपहर 2:00 बजे के आसपास होटल के अंदर पहुंचते हैं, और होटल के मैनेजर को अभिषेक बोलता है….
कि हम कल सुबह तक यहां से जाएंगे और खाने के लिए वह उन्हें कॉल करेंगे इसीलिए इस दौरान बीच में कोई भी उन्हें परेशान ना करें और ऐसा बोलकर दोनों होटल के कमरे में चले जाते हैं जहां पर दोनों काफी देर तक एक दूसरे से मिलते हैं और अपने लास्ट टाइम के प्यार को काफी ज्यादा इंजॉय करते हैं और दोनों रिलेशन भी बनाते हैं हालांकि दोस्तों अभिषेक के लिए यह कोई नई बात नहीं थी…. क्योंकि वो दोनों अक्सर इस होटल के अंदर जाते ही रहते थे लेकिन जब रात हो जाती है तब कुछ ऐसा होता है जो अभिषेक में कभी सोचा ही नहीं था…?
अभिषेक की गर्लफ्रेंड ने दी आधी रात को अभिषेक को धमकी
और दोस्तों जैसे ही रात होती है तभी रात के करीब 8:00 बजे के आसपास अभिषेक की गर्लफ्रेंड उसे धमकी देने लगती है, और वो बोलती है कि वह ये शादी ना करें अगर उसने उसे छोड़कर किसी दूसरी लड़की से शादी की तो वह आत्महत्या कर लेगी |
हालांकि अभिषेक ने उसे समझाने की यथासंभव कोशिश की लेकिन उसने अभिषेक की एक भी नहीं सुनी और उसने अभिषेक की ही आंखों के सामने बहुत सारी नींद की गोलियां खा ली, जिससे कि वह तुरंत ही बेहोश हो गई हालांकि अभिषेक ने उसे जगाने का काफी प्रयास किया |
लेकिन वह ज्यादा नींद की गोलियों की वजह से गहरी नींद में चली गई थी इसलिए अभिषेक को लग रहा था कि प्रिया की मौत हो चुकी है |
इसीलिए वह बहुत ही ज्यादा डर गया और वह सोचने लगा कि अगर यह बात बाहर फैल जाएगी तो उसके और उसके पूरे परिवार की बदनामी हो जाएगी इसीलिए उसने इस बात को दबाने के लिए उसी कमरे में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली…|
अभिषेक की बहन पहुंची होटल के अंदर
और दोस्तों जब काफी देर हो गई और अभिषेक घर नहीं पहुंचा तब अभिषेक की बहन को अभिषेक की काफी ज्यादा फिक्र होने लगी और वह अभिषेक के सभी दोस्तों को फोन कॉल करती है और उनसे अभिषेक के बारे में पूछती है |
लेकिन किसी भी दोस्त से उसे अभिषेक के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिल पाती है जिससे कि वह अभिषेक के कुछ दोस्तों के साथ मिलकर अभिषेक को ढूंढने के लिए घर से बाहर निकल जाती है…|
लेकिन दोस्तों ऐसे ही करीब रात के 11:00 बज जाते हैं लेकिन उन्हें अभिषेक का कहीं भी पता नहीं चल पाता है, लेकिन तभी 11:45 के आसपास उन्हें अभिषेक की मोटरसाइकिल एक होटल के बाहर खड़ी हुई दिखाई देती है जिसे देखकर वह तुरंत ही समझ जाती है कि अभिषेक इसी होटल के अंदर गया होगा और वह तुरंत थी उस होटल के अंदर पहुंच जाती है |
जहां पर मैनेजर से पूछताछ के दौरान मैनेजर उन्हें बताता है कि यहां पर अभिषेक ठहरा हुआ है लेकिन मैनेजर ने उन्हें अभिषेक से मिलने के लिए मना कर दिया, क्योंकि अभिषेक ने उन्हें परेशान करने से सख्त मना किया था लेकिन दोस्तों काफी ज्यादा बहस बाजी करने के बाद वेटर ने अभिषेक के कमरे में मैनेजर ने अभिषेक को बुलाने के लिए एक वेटर भेजा…. लेकिन जैसे ही वह वेटर कमरे के पास पहुंचा तब उसने ऐसा कुछ देख लिया जिसे देखकर उसके पैरों के नीचे से जमीन ही निकल गई….?
पुलिस पहुंची होटल के अंदर
हालांकि दोस्तों मैनेजर के बोलने के बाद वह बेटर तुरंत अभिषेक को बुलाने के लिए अभिषेक के कमरे में पहुंचता है और अभिषेक का कमरा काफी देर तक खटखटाता है ,लेकिन जब कमरे से काफी देर तक कोई भी आवाज नहीं आती है |
तब होटल के उस वेटर के द्वारा उस कमरे की एक खिड़की से झाकर अभिषेक के कमरे में देखा जाता है, तो वह देखता है कि अभिषेक कमरे में एक पंख से लटका हुआ है और उसके पास ही उसकी गर्लफ्रेंड पड़ी है यह देखकर वह काफी ज्यादा घबरा जाता है…..|
और तुरंत मैनेजर के पास पहुंचता है और सारी बातें बताता है जिससे कि मैनेजर तुरंत ही पुलिस को कॉल करता है और पुलिस सूचना मिलने के बाद तुरंत ही घटना स्थल पर पहुंच जाती है और जैसे ही पुलिस ने अभिषेक का कमरा खोला तो पुलिस पाती है कि अभिषेक ने सुसाइड कर ली है पंखे से लटक कर…..
और उसके पास ही उसकी गर्लफ्रेंड बेहोश पड़ी है जिसे पुलिस के द्वारा तुरंत अस्पताल भेजा गया और अभिषेक को फांसी के फंदे गयानीचे उतर गया और उसकी बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और पुलिस इस पूरे केस की छांव में करने लगी।
अभिषेक की गर्लफ्रेंड को आया होश
हालांकि दोस्तों अभिषेक की गर्लफ्रेंड को अस्पताल पहुंचाने के बाद करीब 3 से 4 घंटे के बाद उसे होश आता है और उस समय पुलिस को डॉक्टरो के द्वारा पूछताछ करने पर पता चलता है कि इस लड़की ने बहुत सारी नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी |
लेकिन गोलियों का डोज कम होने की वजह से इसकी जान बच गई यह महज गहरी नींद में चली गई थी हालांकि जब पुलिस ने उस लड़की से पूछताछ की तो उसने पुलिस को बताया कि मेरे और अभिषेक के बीच पिछले एक से डेढ़ साल से रिलेशन है और हम एक दूसरे से प्यार करते हैं
लेकिन अब अभिषेक मुझे छोड़कर किसी दूसरे लड़की से शादी करने के लिए जा रहा था इसीलिए मैं ये बात बर्दाश्त नहीं कर पाई और मैंने अभिषेक को लास्ट बार मिलने के लिए उसे होटल में बुलाया जहां पर मैंने अभिषेक को धमकी दी कि, अगर उसने दूसरी लड़की से शादी की तो वह आत्महत्या कर लेगी…|
लेकिन जब अभिषेक ने मेरी बात नहीं मानी तो मैंने उसी की आंखों के सामने बहुत सारी नींद की गोलियां खा ली और उसके बाद क्या हुआ ये मुझे कुछ भी नहीं पता है उसके बाद मैं बेहोश हो गई थी और जब मेरी आंख खुली तो मैं इसी अस्पताल में थी हालांकि दोस्तों वहीं दूसरी तरफ अभिषेक के घर वालों ने प्रिया पर अभिषेक के मर्डर के आरोपी लगाए है…..?
यहां से आप हमारे यूट्यूब चैनल से भी जुड़ सकते हैं
पहला चैनल- Nirwan Fact
दूसरा चैंनल- First Tale
कहानी का अंत
हालांकि दोस्तों पुलिस अभी इस केस की तहकीकात कर रही है लेकिन अभी तक यह बात साफ नहीं हो पाई है कि क्या अभिषेक का सच में मर्डर किया गया था या फिर उसने खुद आत्महत्या की थी खैर दोस्तों देखा आपने कैसे एक प्रेमिका ने प्रेमी से शादी करने के लिए अपने ही प्रेमी को मरने पर विवश कर दिया खैर दोस्तों अगर आपको यह स्टोरी( Crime Stories 2024 In Hindi ) मजेदार लगी तो इसे अपने दोस्तों से शेयर जरूर करें राम-राम……..
![Hindi Fact News](https://hindifactnews.com/wp-content/uploads/2023/11/IMG_20211212_211634.png)
मैं विकास राजपूत आपका अपनी वेबसाइट पर स्वागत करता हूं यहां पर आपको मैं काफी ज्यादा बेहतरीन और यूनिक कंटेंट देने की कोशिश करता हूं क्योंकि मैं जिस विषय पर लिखता हूं उसकी मैं पहले बहुत ज्यादा रिसर्च करता हूं उसके बाद ही लिखता हूं इसीलिए आप मुझ पर आँख बंद करके विश्वस कर सकते है |