Facts About Kedarnath Temple In Hindi: केदारनाथ मंदिर के बारे में अजीबोगरीब बातें और तथ्य

दोस्तों केदारनाथ भारत के उत्तराखंड राज्य में स्थित एक बहुत ही पवित्र हिंदू तीर्थ स्थल है जो कि चारों तरफ से पहाड़ियों से घिरा हुआ है यह हिमालय की पहाड़ीयों में स्थित है जो की समुद्र तल से 3,583 मीटर की ऊंचाई पर है केदारनाथ मंदिर भगवान शिव को समर्पित है जो की 12 ज्योतिर्लिंगों में से सबसे ज्यादा प्रमुख है.

दोस्तों यह मंदिर हमेशा बाढ़ और अपनी रहस्यमई कहानियां की वजह से हमेशा चर्चा का विषय बना रहता है और यह चार धामों में भी सबसे ज्यादा प्रमुख माना जाता है तो चलिए आज की इस मजेदार पोस्ट में हम केदारनाथ से जुड़े हुए कुछ हैरान करने वाले रोचक तथ्यों की बात करते हैं जिनके बारे में शायद ही इससे पहले आपको पता होगा तो नमस्कार दोस्तों मैं हूं विकास राजपुत |

Facts About Kedarnath Temple In Hindi

1.दोस्तों केदारनाथ मंदिर का इतिहास बहुत ही ज्यादा पुराना है इस मंदिर का निर्माणकार्य आठवीं शताब्दी में हुआ था |

2.दोस्तों केदारनाथ मंदिर का निर्माण शंकराचार्य जी ने करवाया था हालांकि उन्होंने इस मंदिर का निर्माण नहीं करवाया था बल्कि पुनर्निर्माण करवाया था |

3.दोस्तो केदारनाथ मंदिर को हर साल सर्दियों में 6 महीने के लिए बंद किया जाता है और इस दौरान केदारनाथ की मूर्ति को ओंकारेश्वर मंदिर में लाया जाता है और वहां पर उसकी 6 महीना तक पूजा की जाती है |

4.दोस्तों केदारनाथ मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों में से सबसे ज्यादा प्रमुख है और केदारनाथ की यह ज्योतिर्लिंग स्वयंभू रूप को दर्शाती है |

5.दोस्तों केदारनाथ मंदिर चारों तरफ से ग्लेशियर से ढका होने के कारण यह मंदिर करीबन 400 साल तक पूरी तरह से बर्फ में दबा रहा और करीब 400 और उसके बाद ही पता चला कि यहां पर कोई मंदिर है जिसके बाद इस मंदिर का जिक्र पूरी दुनिया में हुआ |

Facts About Kedarnath Temple In Hindi: केदारनाथ मंदिर के बारे में अजीबोगरीब बातें और तथ्य

6.दोस्तों केदारनाथ मंदिर की मूर्ति यानी की शिवलिंग का आकार त्रिभुजाकार है और इसी वजह से यह मंदिर इतना ज्यादा अद्वितीय और अकल्पनीय है और यह शिवलिंग मंदिर के गर्भ ग्रह में रखा गया है |

7.दोस्तों केदारनाथ के मंदिर में त्रिभुजाकार शिवलिंग के अलावा शिवजी के वाहन नंदी के साथ पार्वती,भगवान कृष्ण,पांच पांडवों और उनकी पत्नी द्रोपती,वीरभद्र और अन्य देवी देवताओं की मूर्तियां भी उपस्थित हैं |

8.दोस्तों केदारनाथ मंदिर की ऊंचाई 85 फीट और लंबाई 187 फीट और चौड़ाई 80 फिट है और अगर बात की जाए केदारनाथ मंदिर की दीवारों की मोटी 12 फिट है |

9.दोस्तों केदारनाथ मंदिर के नींव जमीन के नीचे करीब 6 फीट गहराई तक रखी गई है और इतने भारी पत्थरों को इतनी ऊंचाई पर लाकर मंदिर का निर्माण करना भी अपने आप में एक चमत्कार ही है |

Facts About Kedarnath Temple In Hindi: केदारनाथ मंदिर के बारे में अजीबोगरीब बातें और तथ्य

10.दोस्तों धार्मिक गुरुओं का कहना है कि यह मंदिर इतना ज्यादा पवित्र और शक्तियों से भरा हुआ है कि चाहे कितना भी बड़ा संकट या आपदाएं आए इस मंदिर का बाल भी बांका नहीं हो सकता है क्योंकि इस मंदिर की रक्षा खुद भगवान शिव शंकर करते हैं वही वैज्ञानिकों का बोलना है कि इस मंदिर को इतनी ज्यादा मजबूती से तैयार किया गया है की बड़ी से बड़ी आपदा भी इसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती है |

शिवजी अपने शरीर पर भस्म क्यों लगाते है:- Click Here

 

कैसे और क्यों डूबीं श्री कृष्ण जी की द्वारिका नगरी:- Click Here

 

11.दोस्तों साल 2013 में यहां पर भयंकर बाढ़ आई थी जिसने सब कुछ तबाह कर दिया था लेकिन इतनी भयंकर बाढ़ ने भी इस मंदिर को छुआ तक भी नहीं और ऐसा बोला जाता है कि उस बाढ़ के दौरान एक बड़ा विशालकाय पत्थर इस मंदिर के पीछे आकर रुक गया था जिसकी वजह से जल इस मंदिर को छोड़कर इसके साइड से दोनों तरफ बहकर निकल गया था और उस शीला को आज भी भीम शिला के नाम से जाना जाता है |

Facts About Kedarnath Temple In Hindi: केदारनाथ मंदिर के बारे में अजीबोगरीब बातें और तथ्य

12.दोस्तों हिंदू धर्म में केदारनाथ की यात्रा को बहुत ज्यादा पवित्र माना जाता है और ऐसा बोला जाता है कि यहां पर आने के बाद सभी पाप धुल जाते हैं और व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है |

13.दोस्तों ऐसा बोला जाता है कि केदारनाथ मंदिर की रक्षा भैरव बाबा करते हैं और वह हमेशा इस मंदिर के आसपास बुरी शक्तियों को भड़काने तक भी नहीं देते हैं |

यहां से आप हमारे यूट्यूब चैनल से भी जुड़ सकते हैं

पहला चैनल- Nirwan Fact
दूसरा चैंनल- First Tale

निष्कर्ष

दोस्तों में आशा करता हूं कि आपको केदारनाथ मंदिर के बारे में ये मजेदार फैक्ट जरूर पसंद आए होंगे मैंने आपको इस पोस्ट के अंदर बड़ी ही सरल और आसान भाषा में केदारनाथ से जुड़ी हुई 10 अजीबोगरीब बातें बताई है इसीलिए अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों से शेयर जरुर करे |

1 thought on “Facts About Kedarnath Temple In Hindi: केदारनाथ मंदिर के बारे में अजीबोगरीब बातें और तथ्य”

Leave a comment