राम-राम दोस्तों दोस्तों कभी-कभी हमारी जिंदगी में ऐसे मोड़ भी आ जाते हैं जहां पर हमें हर एक रास्ता गलत लगने लगता है और हमारा हर एक फैसला हमें एक सवाल लगने लगता है और आज की हमारी इस कहानी में भी कुछ ऐसा ही हुआ हमारी ये कहानी है शबनम की जो की तीन बच्चों की मां थी किसी की पत्नी थी और शायद किसी नौजवान लड़के की प्रेमिका भी थी ।
पति के रहते पत्नी का नाबालिग प्रेमी से संबंध, एक अय्याश महिला की कहानी
दोस्तों उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में 23 साल की शबनम अपने तीन बच्चों के साथ और अपने पति के साथ साधारण सी जिंदगी जी रही थी हालांकि शबनम की जिंदगी दिखने में जितनी साधारण थी उससे कहीं ज्यादा असाधारण और रहस्य से भरी हुई थी शबनम का पति ई रिक्शा चलाकर अपने पूरे परिवार का पालन पोषण किया करता था शबनम का पति शारीरिक रूप से काफी ज्यादा कमजोर था ।
तौफीक का हुआ था साल 2011 में एक्सीडेंट
हालांकि दोस्तों तौफीक का साल 2011 में यानी कि आज से करीब 14 साल पहले खतरनाक रोड एक्सीडेंट हुआ था जिसमें वह काफी ज्यादा घायल हो गया था और उसे काफी गंभीर चोटे भी आई थी लेकिन इसके बाद कुछ दिनों तक बेड रेस्ट करने के बाद उसकी तबीयत में काफी सुधार आ गया और वह पहले की तरह ठीक हो गया और पहले की तरह ही अपना काम करने लगा ।
साल 2016 में हुई तौफीक की शादी
हालांकि इसके करीब 5 साल के बाद तौफीक की शादी साल 2016 में शबनम से हो जाती है शबनम से टॉफीक की शादी तौफीक के घर वालों ने ही करवाई थी लेकिन शबनम की यह पहली शादी नहीं थी बल्कि यह शबनम की दूसरी शादी थी शबनम की पहली शादी मेरठ में हुई थी लेकिन वह शादी किसी कारण से टूट गई थी ??
हालांकि यह बात तौफीक के घर वालों को उसकी शादी के करीब 5 से 6 महीना के बाद पता चली लेकिन उन्होंने इस बात को सीरियस नहीं लिया और उन्होंने ना ही इस बात की सच्चाई जानने की कोशिश की कि आखिरकार शबनम की पहली शादी क्यों हुई थी और वह फिर से अपनी नॉर्मल जिंदगी जीने लगे ।
Real Story Of Saurabh Rajput And Muskan In Meerut:- Click Here
तौफीक का हाथ हुआ पैरालाइज
हालांकि दोस्तों ऐसे ही करीब 10 सालों का समय गुजर गया और इन 10 सालों में शबनम तीन बच्चों की मां बन गई लेकिन शबनम के तीन बच्चों की मां बनने के बाद तौफीक ने उस पर ध्यान देना बिल्कुल ही बंद कर दिया क्योंकि वह अब अपनी बेटियों के पालन पोषण के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत करता था…
जिससे कि वह महीनों महीनों तक भी शबनम के करीब नहीं जा पता था जिससे की शबनम की रिलेशन बनाने की तड़प काफी ज्यादा बढ़ती जा रही थी लेकिन तौफीक उस तड़प को कभी भी पूरी नहीं कर सका और इसी बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर काफी झगड़ा भी होते थे और इन दोनों के बीच दूरियां अब समय के साथ पहले से और भी ज्यादा बढ़ गई लेकिन ये तो अभी ट्रेलर ही था???
अब जो उनकी जिंदगी में होने वाला था इसकी उन्होंने कभी कल्पना ही नहीं की थी दोस्तों आज से गरीब एक साल पहले यानी कि साल 2024 के अंदर तौफीक का फिर से एक बाइक के द्वारा बहुत ही खतरनाक एक्सीडेंट हो जाता है और अबकी बार तौफीक का इतना खतरनाक एक्सीडेंट हुआ कि उसका एक हाथ पूरी तरह से पैरालाइज हो गया जो की और उसने पूरी तरह से काम करना बंद कर दिया ।

शबनम की बढ़ने लगी संबंध बनाने की आदत
हालांकि तौफीक का हाथ पैरालाइज होने की वजह से अब वह चाहकर भी शबनम के करीब नहीं जा पता था क्योंकि उसका एक हाथ काम नहीं करता था जिसकी वजह से वह जाकर भी शबनम के साथ रिलेशन नहीं बन सकता था जिससे की शबनम के अंदर रिलेशन बनाने की तड़फ पहले से और भी ज्यादा बढ़ती जा रही थी और इसीलिए वो अपनी उस तड़प को शांत करने के लिए जो की तौफीक कभी भी शांत नहीं कर पाया इसीलिए वह रोज सुबह वर्किंग पर जाने लगी और ऐसे व्यक्ति की तलाश करने लगी जो कि उसकी वह तड़प शांत कर सके और उसके साथ उस हमेशा खुश रख सके ।
शबनम की हुई शिव से मुलाकात
हालांकि दोस्तों जहां शबनम रोज सुबह वर्किंग के लिए जाया करती थी वहां पर उसी मोहल्ले में रहने वाला एक शिव नाम का लड़का भी वर्किंग के लिए आता था शिव शबनम को पहले से जानता था इसीलिए दोनों की अक्सर बातचीत होती थी लेकिन समय के साथ उन दोनों की यही बातचीत बढ़ने लगी और दोनों एक अच्छे दोस्त बन गए और अब दोनों एक दूसरे के साथ बहुत सारी पर्सनल बातें शेयर करने लगे…
और अब तो हर रोज सुबह-सुबह ही शबनम वॉकिंग के बहाने से घर से बाहर चली जाती और बाहर जाकर अपने बॉयफ्रेंड शिव से मिलती और उधर दूसरी तरफ शिव भी अक्सर वॉकिंग पर केवल शबनम से मिलने के लिए ही आता था और दोनों बैठकर घंटे घंटे तक एक दूसरे से बातें करते थे शिव एक दसवीं क्लास में पढ़ने वाला स्टूडेंट था |
मां ने तंत्र-मंत्र के लिए बच्चों की बली दी, एक अय्याश माँ की कहानी:-Click Here
लेकिन फिर भी वह अपने से करीब 10 से 15 साल बड़ी लड़की से प्यार कर बैठा और शबनम ने उसे बुरी तरह से अपने प्यार के जाल में फंसा लिया और अब दोनों रोज सुबह-सुबह वर्किंग के बहाने से जाते और बाहर जाकर एक दूसरे से मिलते….
वीडियो देखें
शबनम ने बनाए शिव से अवैध संबंध
और ऐसे ही रोज-रोज दोनों के मिलने से दोनों को एक दूसरे से प्यार हो जाता है और दोनों एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाने लगते हैं हालांकि दोस्तों उन्होंने बहुत बार चोरी चुपके एक दूसरे के साथ संबंध भी बनाए थे क्योंकि इन दोनों के घरों के बीच की दूरी महज 50 मीटर ही थी…
इसीलिए जब शबनम के घर पर कोई नहीं होता तो शिवा उसके घर पहुंच जाता और जब शिवा के घर पर कोई नहीं होता तो शबनम उसके घर पर पहुंच जाती जहां पर दोनों काफी ज्यादा मजे लेते रिलेशन बनाते और ऐसे ये दोनों करीब 6 महीनो तक रिलेशनशिप में रहते हैं।
तौफीक ने देखा दोनों आपत्तिजनक अवस्था
हालांकि दोस्तों जब सब कुछ बिल्कुल सही चल ही रहा था और जब शबनम और शिव दोनों अपनी जिंदगी में मस्त थे कि तभी एक दिन अचानक ही दोपहर को जब ये दोनों रिलेशन बना ही रहे थे कि तभी इन दोनों को अचानक ही शबनम का पति तौफीक देख लेता है और ये देखकर तौफीक के पैरों के नीचे से जमीन ही निकल जाती है और उसे काफी ज्यादा गुस्सा आता है और वह अपनी पत्नी शबनम को काफी भली बुरी सुनता है और इसके अगले दिन वह एक गांव की पंचायत भी बुलाता है दोनों का फैसला करने के लिए ???

पंचायत ने दिया शबनम की हक में फैसला
हालांकि दोस्तों जब तौफीक ने गांव की पंचायत बुलाई और पंचायत में शबनम और शिव के अवैध रिलेशन के बारे में बताया तब शबनम सामने आई और उसने कहा कि मैं शिव से काफी ज्यादा प्यार करती हूं और उससे शादी भी करूंगी और अगर हम दोनों के बीच कोई भी आया और उनकी शादी नहीं होने दी तो वह आत्महत्या कर लेगी….
हालांकि यह बात सुनकर पंचायत में जितने भी लोग थे वो घबरा गए और पूरी पंचायत ने मिलकर फैसला शबनम के हक में ही दिया पंचायत ने कहा कि शबनम चाहे उस लड़के से शादी कर सकती है बस उससे पहले अपने पति को तलाक देना होगा…..
हालांकि इसके बाद 6 अप्रैल 2025 को रामनवमी के पावन अवसर पर दोनों ने एक मंदिर में जाकर शादी कर ली हालांकि शिव के घर वालों ने शिव को काफी ज्यादा समझाया लेकिन उस पर प्यार का भूत इस कदर तक सवार हो चुका था कि वह किसी की भी सुनने को तैयार नहीं था |
यहां से आप हमारे यूट्यूब चैनल से भी जुड़ सकते हैं
पहला चैनल- Nirwan Fact
दूसरा चैंनल- First Tale
जिससे कि शिवा के घरवालों को मजबूरी में उसकी बात माननी पड़ी और अपने बेटे की खुशी में ही उन्होंने अपनी खुशी समझी और उन्होंने शबनम को अपना लिया और घर में आने के बाद शबनम ने हिंदू धर्म अपना लिया और मुस्लिम धर्म को छोड़ दिया और उसने अपना नाम भी शबनम से शिवानी कर दिया इसके बाद शिव ने शबनम के तीनों बच्चों को भी अपनाने के लिए कहा….
और उन्होंने उनसे कहा कि वह उसके तीनों बच्चों को अपनाएगा लेकिन शिवानी के पति ने उन तीनों बच्चों को देने से मना कर दिया उसने कहा कि वो अपने बच्चों को अपने पास ही रखेगा हालांकि दोस्तों आज शबनम अपने तीसरे पति के साथ अपने दूसरे पति के घर से महज 50 मीटर की दूरी पर ही रह रही है और अपनी जिंदगी मजे से गुजर रही है खैर आपका इस पूरी स्टोरी के बारे में क्या बोलना है नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर बताना और अगर आपको कहानी अच्छी लगी तो इसे एक शेयर जरूर करें |

मैं विकास राजपूत आपका अपनी वेबसाइट पर स्वागत करता हूं यहां पर आपको मैं काफी ज्यादा बेहतरीन और यूनिक कंटेंट देने की कोशिश करता हूं क्योंकि मैं जिस विषय पर लिखता हूं उसकी मैं पहले बहुत ज्यादा रिसर्च करता हूं उसके बाद ही लिखता हूं इसीलिए आप मुझ पर आँख बंद करके विश्वस कर सकते है |