“राधेश्याम-शिवानी की प्रेम कहानी का खौफनाक अंत | Hindi Love Crime Story 2025”

राम राम दोस्तों मै हूँ विकाश राजपूत !!

कुछ दिनों पहले इस लड़की और इस लड़के का वीडियो वायरल हुआ था, जो कि लगभग 6 से 11 मई 2023 के बीच का था। इस वीडियो में यह दोनों कह रहे थे कि “हमने अपनी मर्जी से घर से भागकर शादी की है और हम दोनों खुश हैं, हमें परेशान करने की बिल्कुल भी कोशिश ना करें।”

दरअसल यह सिर्फ एक वीडियो नहीं था, बल्कि उनके घरवालों के लिए एक संदेश था कि वह दोनों अपनी लाइफ में खुश हैं और उन्होंने अपनी मर्जी से शादी की है। इसलिए अब उन्हें परेशान न किया जाए आज की हमारी ये कहानी( Hindi Love Crime Story 2025 ) राधेश्याम और शिवानी की है।

राधेश्याम-शिवानी की प्रेम कहानी का खौफनाक अंत

पुलिस के द्वारा दोनों को ढूंढकर माता-पिता को सौंपा गया

यह दोनों अपने घर से 6 मई 2023 को भागे थे लेकिन जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, तो पुलिस ने इन्हें उत्तर प्रदेश से ढूंढकर गिरफ्तार किया और उनके माता-पिता को सौंप दिया। लेकिन उनके घरवालों को सौंपने के 15 से 20 दिन बाद ही इनके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसकी किसी ने कल्पना तक नहीं की थी।

राधेश्याम अचानक हुआ गायब

3 जून 2023 को राधेश्याम का चाचा मक्खन सिंह तोमर उसी थाने में पहुंचता है जहां राधेश्याम और शिवानी को सौंपा गया था। वह पुलिस को बताता है कि उसका भतीजा राधेश्याम कई घंटों से लापता है। लेकिन पुलिस इस केस को गंभीरता से नहीं लेती और उसे फटकार कर वापस भेज देती है। न तो गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखती है और न ही कोई कार्रवाई करती है।

राधेश्याम

थाने के बड़े अधिकारियों ने की मदद

जब थाने ने मदद नहीं की, तो राधेश्चायाम के चाचा ने अपने दम पर और कुछ साथियों के साथ राधेश्याम की तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला उन्होंने अपना पूरा गांव सभी रिश्तेदारों और सभी दोस्तों से पूछताछ लेकिन उन्हें राधेश्याम के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली और ऐसे ही दो दिनों का समय गुजर गया इसके बाद जब उन्हें राधेश्याम के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली तो उन्हें राधेश्याम की काफी फिक्र होने लगी और वो फिर अपने इलाक़े के एसआई से मिला और जब उन्हें यह पता चला कि थाने वालों ने रिपोर्ट नहीं लिखी, तो उन्होंने पुलिसकर्मियों को डांटा और राधेश्याम की तुरंत तलाश के आदेश दिए।

अचानक शिवानी भी हो गई लापता

6 जून 2023 की शाम, शिवानी के माता-पिता और भाई उसी थाने में पहुंचे और बताया कि शिवानी दो दिन से लापता है हमने उसके सभी दोस्तों से हमारे रिश्तेदारों से सभी से पूछताछ कर ली लेकिन हमें शिवानी के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली हालांकि अब पुलिस को समझ में आने लगा कि या तो दोनों फिर से भाग गए हैं, या फिर कुछ अनहोनी हो गई है।

दोनों की कॉल डिटेल निकाली गई

हालांकि इसके बाद पुलिस ने दोनों की कॉल डिटेल्स निकालीं तो पता चला कि दोनों की आखिरी लोकेशन गांव की नदी के पास थी। गांव के कुछ लोगों ने भी उन्हें वहां देखा भी था। लेकिन फिर भी 2 से 3 दिन तक पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिला जो इस केस को शॉल कर सके तब इस केस को सीनियर अधिकारियों को सौंप दिया गया।

"राधेश्याम-शिवानी की प्रेम कहानी का खौफनाक अंत | Hindi Love Crime Story 2025"
राधेश्याम-शिवानी

पुलिस ने गांव वालों से की पूछताछ

हालांकि इसके बाद सीनियर अधिकारियों ने राधेश्याम और शिवानी के माता-पिता, रिश्तेदारों और पड़ोसियों से पूछताछ की तब उन्हें पता चला कि दोनों पहले भी घर से भाग चुके थे और यहां पर पुलिस को हैरान करने वाली बात यह पता चली कि शिवानी के पिता काफी टाइम से राधेश्याम को धमका रहे थे उसे जान से मारने की धमकी दे रहे थे पुलिस इसी बात पर शक हुआ कि इस बार कुछ गंभीर घटना हुई है।

 शिवानी के पिता को किया गया गिरफ्तार

हालांकि इसके बाद पुलिस के द्वारा 18 जून 2023 को पुलिस ने शिवानी के पिता राजपाल को गिरफ्तार किया और जब पुलिस ने उससे पूछताछ की पहले उसने पुलिस को गुमराह किया, लेकिन इसने सख्ती से पूछताछ करने पर कबूल कर लिया कि उसने राधेश्याम और शिवानी दोनों की हत्या कर दी है।

सुषमा की रहस्यमयी मौत और फरार पति की खौफनाक साजिश:- Click Here

लड़की को गांव के लड़के से हो गया प्यार

राजपाल ने बताया कि उसकी बेटी शिवानी को गांव के राधेश्याम से प्यार हो गया था। जब ये बात उसे पता चली तो उसने शिवानी को समझाया कि वो उससे रिश्ता तोड़ ले, नहीं तो हमारी समाज में बदनामी हो जाएगी मगर शिवानी नहीं मानी और बोली: “मैं शादी करूंगी तो राधेश्याम से ही करूंगी।”

शिवानी पर नजर रखने लगा उसका भाई

हालांकि इसके बाद राजपाल ने अपने बेटे को कहा कि शिवानी पर नजर रखो क्योंकि उसे डर था कि कहीं वो फिर से घर से न भाग जाए लेकिन 3 जून को बेटे ने फोन करके बताया कि शिवानी फिर से राधेश्याम से बात कर रही है और घर से भागने की योजना बना रही है।

गुस्से में आकर खेत में कर दी पिटाई

शिवानी जैसे ही घर से बाहर निकली, पीछे-पीछे पूरा परिवार भी निकल पड़ा ओर जैसे ही वो नदी के किनारे राधेश्याम से मिली तो पीछे आ रहे उसके परिवार वालों के द्वारा उसे पकड़ लिया गया और खेत में उन्होंने राधेश्याम और शिवानी को पकड़कर बांध लिया और खूब मारा और उन दोनों को रिलेशन खत्म करने के लिए कहा तो उसने साफ साफ मना कर दिया लेकिन इसके बाद राजपाल का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया।

"राधेश्याम-शिवानी की प्रेम कहानी का खौफनाक अंत | Hindi Love Crime Story 2025"
शिवानी

पिता ने कर दी बेटी और प्रेमी की हत्या

और इसके बाद गुस्से में आकर राजपाल ने पहले राधेश्याम की बेरहमी से हत्या कर दी और उसकी लाश को चंबल नदी में फेंक दिया हालांकि उस समय शिवानी उस वक्त बेहोश थी और जब उसे होश आया, तो वह बार-बार पूछने लगी कि राधेश्याम कहां है लेकिन तब राजपाल ने कहा कि “वह तुम्हें छोड़कर भाग गया है।” लेकिन जब शिवानी ने चोरी-छुपे राधेश्याम की हत्या की बात अपने परिवार से बातें सुन लीं, तो वह पुलिस स्टेशन की ओर भागने लगी।

लेकिन डर के मारे राजपाल और परिवार ने उसे भी मार डाला और उसकी लाश भी चंबल नदी में फेंक दी।

शादी के 15 दिन बाद दुल्हन ने किया दूल्हे का मर्डर:- Click Here

दोनों की लाशें नहीं मिलीं

हालांकि इसके बाद पुलिस ने चंबल नदी में लाशों की तलाश की लेकिन कोई शव नहीं मिला शायद वे बह गए या जानवरों ने खा लिया बाद में पुलिस ने राजपाल, उसकी पत्नी, पिता, बेटा और सालों को गिरफ्तार कर लिया।

आज ये सभी जेल में अपने गुनाहों की सज़ा काट रहे हैं।

यहां से आप हमारे यूट्यूब चैनल से भी जुड़ सकते हैं

पहला चैनल- Nirwan Fact

दूसरा चैंनल- First Tale

 

आपकी  इस कहानी ( Hindi Love Crime Story 2025 )के बारे क्या राय ? क्या प्यार करने वालों को ऐसा अंजाम मिलना चाहिए? कृपया कमेंट करके जरूर बताएं |

Leave a comment