दोस्तों विद्यार्थियों के एक लंबे इंतजार के बाद आइटीबीपी यानी कि भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस ने एक बहुत बड़ी भर्ती जारी कर दी है जो कि कांस्टेबल पायनियर( कारपेंट,मैनर,प्लंबर और इलेक्ट्रीशियन ) के विभिन्न पदों पर जारी हुई है जिसमें अलग-अलग पोस्ट के लिए अलग-अलग पद जारी किए गए हैं और इस भर्ती के फॉर्म का ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट तिथि 10 सितंबर रखी गई है तो चलिए जानते हैं आज की इस पोस्ट में की इस भर्ती का आवेदन फॉर्म भरने के लिए आपकी क्वालिफिकेशन क्या-क्या होनी चाहिए तो नमस्कार दोस्तों मैं हूं विकास राजपूत |
ITBP Constable Pioneer Vacancy 2024
Name | Indo Tibetan Border Police Force( ITBP ) |
Post Name | Constable ( Pioneer ) |
Vacancies | 202 |
Qualification | 10th class pass + ITI Trade Certificate in respective trade |
Age Limit | 18-23years |
Salary | 21700-69100/-Per Month |
पद की संख्या
दोस्तों ITBP की इस भर्ती के लिए नीचे सारणी में पद सहित उनकी संख्याएं दी गई है:-
Post | Vacancies |
Total post | 202 Posts |
Carpenter | 17 Posts |
Plumber | 52 Posts |
Mason | 64 Posts |
Electrician | 15 Posts |
दोस्तों आईटीबीपी ने अपनी यह भर्ती विभिन्न पदों के लिए जारी की है
- जिसमें कारपेंटर के 17 पद
- पलंबर के लिए 52 पद
- मेशन के लिए 64 पद
- इलेक्ट्रीशियन के लिए 15 पद होने वाले
आवेदन शुल्क
दोस्तों इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क ओबीसी(OBC) और जनरल वाले विद्यार्थियों के लिए ₹100 रखी गई है और बाकी एसटी,एससी और सभी महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क शून्य रुपए रखी गई है आवेदन आपको ऑनलाइन करना होगा और आवेदन शुल्क भी आपको ऑनलाइन ही जमा करवानी होगी और इस भर्ती में महिलाएं और पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं |
फॉर्म भरने की दिनांक
दोस्तों आईटीबीपी की इस भर्ती के लिए आपकी आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए और ज्यादा से ज्यादा 23 वर्ष होनी चाहिए हालांकि सरकार के द्वारा जिन वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट प्रदान है उन वर्गों को छूट भी दी जाएगी आयु की गणना 10 सितंबर 2024 के अनुसार की जाएगी |
कैसे होगा विद्यार्थियों का चयन
दोस्तों आईटीबीपी की कांस्टेबल पायनियर भर्ती के लिए विद्यार्थियों का चयन कई चरणों के आधार पर किया जाएगा सबसे पहले PET कराई जाएगी उसके बाद में PST करवाई जाएगी उसके बाद में लिखित परीक्षा ली जाएगी और उसके बाद में ट्रेड टेस्ट होगा और लास्ट में जाकर विद्यार्थियों का चिकित्सा परीक्षा की जाएगी यानी की मेडिकल करवाया जाएगा |
आवेदन करने के लिए-Click Here
आवेदन करने की तिथि
दोस्तों अगर आपके पास ऊपर दी गई सब योग्यताएं हैं तो आप 12 अगस्त 2024 से लेकर 10 सितंबर 2024 के बीच में कभी भी अपना आवेदन कर सकते हैं आवेदन आपको ऑनलाइन करना होगा पास की किसी कंप्यूटर सेंटर में जाकर |
योग्यताएं
दोस्तों अगर आप आईटीबीपी की इस भर्ती के लिए अप्लाई करते हैं तो आप किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास किए हुए होने चाहिए और आपके पास आईटीआई का सर्टिफिकेट और कारपेंटर,प्लंबर और इलेक्ट्रिशियन इन सभी का भी सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है तभी आप इस भर्ती के लिए अपना फॉर्म भर सकते हैं |
यहां से आप हमारे यूट्यूब चैनल से भी जुड़ सकते हैं
पहला चैनल- Nirwan Fact
दूसरा चैंनल- First Tale
मैं विकास राजपूत आपका अपनी वेबसाइट पर स्वागत करता हूं यहां पर आपको मैं काफी ज्यादा बेहतरीन और यूनिक कंटेंट देने की कोशिश करता हूं क्योंकि मैं जिस विषय पर लिखता हूं उसकी मैं पहले बहुत ज्यादा रिसर्च करता हूं उसके बाद ही लिखता हूं इसीलिए आप मुझ पर आँख बंद करके विश्वस कर सकते है |