Neom Project The Line City: सऊदी अरब का भविष्य का शहर,सऊदी अरब कैसे बसेगा एक ही लाईन में

दोस्तों सऊदी अरब जो की अपनी अमीरी और शानो शौकत के लिए दुनिया भर में जाना जाता है लेकिन सऊदी अब दुनिया से कुछ अलग करने की चाहत में अपने पूरे शहर को केवल एक ही लाइन में बसाने वाला है और सऊदी अरब का ये शहर 170 किलोमीटर लम्बा होगा और केवल 200 मी. ही चौड़ा होगा जिसकी ऊंचाई महज 500 मी. होगी और इस पूरे शहर को बड़े-बड़े कांचो से कवर किया जाएगा और सऊदी अरब ने दवा किया है की इस भविष्य के शहर में लोगों को अपनी हर जरूर की चीज केवल 5 मिनट की दूरी पर मिलेगी

जैसे की स्कूल और हॉस्पिटल और इस भविष्य के शहर में लोगों को इस शहर की एक छोर से दूसरे छोर तक पहुंचने में केवल 20 मिनट का समय लगेगा तो चलिए जानते हैं आज की इस पोस्ट में की सऊदी अरब कैसे अपने पूरे शहर को एक ही लाइन में बसाएगा और क्या यह पॉसिबल है और इस प्रोजेक्ट के क्या फायदे और नुकसान होंगे चलिए जानते हैं |

Neom Project The Line City

10 Facts about Saudi Arabia In Hindi: साउदी अरब के बारे में 10 हैरान करने वाले रोचक तथ्य

 

 

NEOM PROJECT

दोस्तों सऊदी अरब की इकोनामी ( अर्थव्यवस्था ) पूरी दुनिया की 18TH नंबर की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है हालांकि यह इकोनामी पुरी तरह से तेल पर आधारित है और आपको पता ही होगा की तेल एक ऐसा पदार्थ है जो की कभी भी समाप्त हो सकता है और इसीलिए अब सऊदी अब अपनी अर्थव्यवस्था की डिपेंडेंसी तेल पर पुरी तरह से खत्म करने वाला है इसके लिए अब सऊदी अरब अपने पुरे शहर को एक ही लाईन में बसाने में लगा हुआ है जो की सऊदी अरब का फ्यूचर का शहर होगा |

NEOM CITY  की खाश बाते

दोस्तों सऊदी अरब के इस फ्यूचर के शहर में प्रत्येक व्यक्ति को उसकी हर जरूर की चीज केवल 5 मिनट की दूरी पर मिलेगी जैसे की हॉस्पिटल,स्कूल और कार्यालय आदि और सऊदी अरब का दवा है की यह शहर पुरी तरह से इकोफ्रेंडली (पर्यावरण हितैषी) होगा यानी की इस शहर को बनाने में प्रकृति को 1% भी नुकसान नहीं पहुंचा जाएगा हालांकि दोस्तों अभी तक ये बोलना पुरी तरह से सही नहीं होगा की यह प्रोजेक्ट पूरी तरह से इकोफ्रेंडली (पर्यावरण हितैषी) होगा या नहीं.

क्योंकि इससे पहले भी बहुत से देश ने इकोफ्रेंडली (पर्यावरण हितैषी) प्रोजेक्ट के नाम पर बहुत से प्रोजेक्ट शुरू किया थे लेकिन उनका रिजल्ट काफी ज्यादा भयंकर निकाला और उन लोगों ने प्रकृति को काफी ज्यादा हानी पहुंचाई है इसीलिए अभी ये बोल पाना थोड़ा मुश्किल है की यह पूरा शहर एक इकोफ्रेंडली (पर्यावरण हितैषी) शहर होगा या नहीं लेकिन सऊदी अरब का दावा कर रहा है की यह शहर पूरी तरह से एक इकोफ्रेंडली (पर्यावरण हितैषी) शहर होगा |

NEOM CITY  में यात्रा के लिए साधन और इलेक्ट्रिसिटी

दोस्तों सऊदी अरब के इस फ्यूचर के शहर में ना तो कोई कार चलेगी और ना ही चलने के लिए कोई अन्य साधन होगा और इस शहर की इलेक्ट्रिसिटी और अन्य चीजों की डिपेंडेंसी पुरी तरह से पवन ऊर्जा सौर ऊर्जा पर होगी इसके लिए कोई भी बायो सोर्स का उसे नहीं किया जाएगा इसके लिए पहले से ही सौर ऊर्जा और पवन चक्कियों की व्यवस्था सऊदी अरब ने कर ली है जो की सऊदी अरब रेगिस्तान में लगे जाएगी |

NEOM CITY  का अर्थ

बेसिकली दोस्तों हम देखें NEOM का मतलब तो दोस्तों नियोम शब्द ग्रीक और अरबी भाषा को दो शब्दों को मिलकर बना है. जिसमे ‘एम’ ग्रीक भाषा का शब्द है जिसका अर्थ नया निकला है और ‘नियो’ का अर्थ अरबी भाषा में भविष्य से निकलता है जिसका पूरा मतलब होता भविष्य का शहर |

NEOM PROJECT की लागत

दोस्तों सऊदी के Neom प्रोजेक्ट को बनाने के लिए 37 लाख करोड़ से अधिक रुपए का धन खर्च होगा और यह प्रोजेक्ट 26,500 वर्ग किलोमीटर की एरिया में बनाया जाएगा जो की 170 किलोमीटर लंबा होगा जो की केवल एक ही स्टेट लाइन में होगा इस प्रोजेक्ट का एक सिरा सऊदी अरब की पश्चिम पहाड़ियों पर होगा और दूसरा सिरा लाल सागर के तट तक होगा |

और इस प्रोजेक्ट को बनाने के लिए बहुत से बाहरी देश भी काफी ज्यादा मात्रा में इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं और ऐसा बिल्कुल भी नहीं है की इस प्रोजेक्ट के लिए सऊदी अरब की सरकार के पास पर्याप्त फंड हो इतना बड़ा फंड किसी भी देश की सरकार के पास होना बहुत बड़ी बात होती है इसीलिए सऊदी अरब की सरकार इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए नागरिकों को भी इसमें इन्वेस्टमेंट करने को बोल रही है |

NEOM PROJECT की लोकेशन  की खास बाते 

दोस्तों सऊदी अरब ने इसी लोकेशन को इस वजह से चुना है क्योंकि यह लोकेशन पुरी तरह से मीडियम एनवायरनमेंट की है क्योंकि दोस्तों आपको पता है की सऊदी अरब पूरा का पूरा एक रेगिस्तान देश है इसीलिए इस देश का तापमान काफी जल्दी गर्म हो जाता है और काफी जल्दी ठंडा भी हो जाता है और सर्दियों में तो इसका तापमान शून्य से भी निचे चला जाता है और गर्मियों में तो इसका तापमान काफी ज्यादा भयंकर हो जाता है |

लेकिन सऊदी अरब की ये लोकेशन बिलकुल मीडियम एनवायरनमेंट की है यानी की यहा पर तापमान लगभग एक समान ही रहता है यहा पर सर्दियों में ना तो ज्यादा सर्दी पड़ती है और ना ही गर्मियों में ज्यादा गर्मी पड़ती है |

NEOM PROJECT को पूरा बनने में कितना समय लगेगा और कैसे होगा निर्माण

दोस्तों सऊदी अरब के इस प्रोजेक्ट की एक स्टेप साल 2030 तक पुरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगी और एस प्रोजेक्ट को पूरा होने में करीब 50 साल का वक्त लगेगा और neom प्रोजेक्ट का निर्माण तीन अंडरग्राउंड भागो में किया जाएगा:-

  • जिसमें सबसे पहले भाग ग्राउंड लेवल होगा जो की जमीन को टच करेगा इसमें ना तो कोई कार होगी और ना ही कोई अन्य प्रकार का साधन होगा और ना ही इस भाग में कोई सड़क होगी यह हिस्सा जमीन से जुड़ा होगा और लोगों को प्रकृति का आनंद देने वाला होगा इस लेयर में बहुत ज्यादा मंत्र में पेड़ पौधे लगाएं जाएंगे और यह जगह बिल्कुल प्राकृतिक और सुंदर होगी जिसमें केवल एक साइकिल चलने जितने ही जगह होगी |
  • ग्राउंड लेवल इसके ऊपर वाली लेयर सर्विसिंग लेयर होगी जिसमें ट्रांसफर सिस्टम मतलब की रोड होगी बाजार होंगे ऑफिस होंगे बड़े-बड़े मोल होंगे और हॉस्पिटल और स्कूल की सुविधा भी आपको इसी लेयर के अंदर मिलेगी और अगर आपको लंबी दूरी जाना हो तो आपको सर्विसिंग लेयर के अंदर जाना होगा इस लेयर के अंदर सेल्फ ड्राइविंग कारे या फिर बस मिलेगी जिनमे कोई भी ड्राइवर नहीं होगा बस आपको आपकी लोकेशन सेट करनी है फिर ये बस और कार आपको अपने आप ही लोकेशन पर पहुंच देंगे वो भी 5 मिनट के अंदर-अंदर |
  • सर्विसिंग लेयर के उपर तीसरी लेयर का नाम होगा डी स्पाइन और इसके नाम पर ही इस शहर का नाम होगा बैकबोन यह शहर अल्ट्रा स्पीड ट्रांसफर के लिए बनाया जाएगा यानी की इस लेयर के अंदर ट्रेन होगी जो की इतनी फ़ास्ट होगी की ये ट्रेन इस पुरे शहर के एक छोर से दुसरे छोर तक पहुंचने में केवल 20 मिनट का समय लेगी यानी की कोई भी व्यक्ति इस पूरे शहर का केवल 20 मिनट में ही एक चक्कर काट सकेगा |
  • दोस्तों यह शहर दुनिया का सबसे ज्यादा भविष्य का शहर होगा इसके अंदर इतने ज्यादा पावरफुल सेंसर लगाएं जाएंगे जो की इस अगर इस शहर के अंदर थोड़ा सा भी अंधेरा होता है तो आपके घर और इस पूरे शहर की लाइट अपने आप ही ऑन कर देंगे और जब सुबह होगी तो ये लाइट्स अपने आप ही ऑफ हो जाएगी और जब आपको गर्मी लगेगी तो पंखे आपने आप ही ऑन हो जाएंगे और जब आपको सर्दी लगेगी तो आपके कमरे में लगे हुए हिटर अपने आप ही ऑन हो जाएंगे |

लेकिन फिलहाल यह बोलना काफी ज्यादा मुश्किल है की आगे क्या होगा देखते हैं की यह सऊदी अरब का प्रोजेक्ट कितना ज्यादा रंग लता है |

विडियो भी देखे

निष्कर्ष

दोस्तों मैं आशा करता हूँ की आपको ये साऊथ अरब के लाइनर प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी जरुर पसंन्द आई होगी मैंने आपको बड़ी ही सरल भाषा में सऊदी अरबी के नियोम शहर के बारे में बताया है की कैसे अब सऊदी अरब एक ही लाईन में अपने पुरे शहर को बसाएगा इसलिए प्लीज इस पोस्ट को अपने दोस्तों से शेयर जरुर करे |

8 thoughts on “Neom Project The Line City: सऊदी अरब का भविष्य का शहर,सऊदी अरब कैसे बसेगा एक ही लाईन में”

Leave a comment