“Priya Murder Case: इंदौर का सनसनीखेज हत्या कांड | Hindi Crime Story 2025”

25 जनवरी 2021 की शाम इंदौर की सुपर सिटी 301 को में रहने वाली है 24 से 25 साल की प्रिया के पास एक कॉल आता है और जैसे ही वो कॉल उठाती है तो सामने वाले व्यक्ति की आवाज सुनते ही वह समझ जाती है कि यह मेरे बिछड़े हुए प्रेमी है जिससे वह काफी साल पहले रिलेशन में थी और फोन उठाने के बाद वह 5 मिनट तक उसके साथ बातचीत करती है….

और इन 5 मिनट की बातचीत में सामने वाला व्यक्ति जिसका नाम सौरभ था वो उसे लास्ट बार मिलने के लिए मना लेता है और वह बोलता है कि तुम लास्ट बार मुझसे मिलने के लिए आ जाओ और शोभा भी उस समय उसकी बात मान जाती है और वह लास्ट बार अपने बिछड़े हुए प्रेमी सौरभ से मिलने के लिए पहुंच जाती है ।

वो भी अपनी 5 साल की बेटी के साथ घर पर ये बोलकर कि वह बाजार से सब्जियां लेने के लिए जा रही है वह अपनी बेटी को अपने साथ नहीं ले जाना चाहती थी लेकिन लाख समझाने पर भी उसकी बेटी नहीं मानी और वह साथ जाने की जिद करने लगी जिसके बाद प्रिया उसी को साथ में लेकर अपने प्रेमी सौरभ से मिलने के लिए चली जाती है बट करीब 2 से 3 घंटे गुजर जाते हैं लेकिन प्रिया लौटकर वापस नहीं आ ती है।

प्रिया की सास ने किया प्रिया के पति को कॉल 

उधर दूसरी तरफ प्रिया के घर पर प्रियंका की सास अपनी इकलौती पोती और अपनी बहू यानी कि प्रिया के आने का इंतजार कर रही थी लेकिन दो से तीन घंटे गुजर गए दोनों में से कोई भी लौटकर नहीं आया उसके बाद उसने अपने बेटे यानी कि श्याम को कॉल किया और श्याम से कहा कि तुम्हारी बेटी और तुम्हारी पत्नी बाजार से सब्जियां लाने के लिए गए थे |

लेकिन अभी तक भी लौटकर नहीं आए हैं मैं उन्हें बार-बार फोन कॉल कर रही हूं लेकिन उनका फोन स्विच ऑफ आ रहा है तुम जल्दी आ जाओ हालांकि उस समय शाम भी बोलता है कि तुम मां चिंता मत करो मैं जल्द से जल्द घर पर पहुंचने की कोशिश करता हूं मैं रास्ते में ही हूं …..

पास की पुलिस चौकी में आया एक महिला की हत्या का मामला 

और जब तक की श्याम अपने घर पहुंच पाता उससे पहले ही करीब शाम के 6 से 6:30 के आसपास इस इलाके की एक चौकी के अंदर एक व्यक्ति का कॉल आता है और वह बोलता है…

कि मेरी दुकान की सीडीओ के पास एक घायल महिला पड़ी हुई है और उसके पास में उसकी 5 साल की बेटी भी है जो की काफी रो रही है आप जल्दी यहां पर आ जाइए हालांकि इतना सुनते ही पुलिस चौकी पास में ही थी इसीलिए पुलिस महज 15 मिनट के अंदर ही उस जगह पर पहुंच जाती है जहां पर यह पूरा मामला घटित हुआ था।

पुलिस पहुंची क्राइम सीन पर 

जैसे ही पुलिस क्राइम सीन पर पहुंची तो पुलिस ने पाया कि एक शॉप की सीडीओ के पास एक महिला काफी ज्यादा घायल अवस्था में पड़ी हुई थी और उसके पास में एक 5 साल की बच्ची बैठी बैठी रो रही थी वो बोल रही थी कि सौरभ अंकल ने मेरी मां को नुकसान पहुंचा दिया सौरभ अंकल ने मेरी मां को नुकसान पहुंचा दिया हालांकि जब तक पुलिस घटनास्थल पर पहुंची उससे पहले ही उस महिला की मौत हो चुकी थी।

मृतक प्रिया

 

पुलिस ने की मामले की छानबीन 

और इसके बाद पुलिस ने उसे पूरे मामले की छानबीन करना शुरू कर दिया पुलिस ने सबसे पहले उस महिला की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और उस बच्ची से को काफी प्यार से अपने पास रख लिया और प्यार से उससे बातें की और वहां पर उपस्थित लोगों से भी बातें की वहां पर उपस्थित एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया…..

कि मैं रोज की तरह अपनी शॉप पर काम कर ही रहा था कि तभी यह महिला वहां से काफी घबराहट में और काफी जख्मी हालत में हेल्प हेल्प चिल्लाती हुई आई और जैसे ही वह मेरी दुकान की अंदर आना चाहती थी???

उससे पहले ही वह सिड़ियो पर गिर गई और उसकी मौत हो गई हालांकि उसके पीछे-पीछे उसकी 5 साल की बेटी भी काफी चिल्लाती हुई आ रही थी वो बोल रही थी की मदद करो मदद करो मेरी मां को सौरभ अंकल ने मार डाला….

हालांकि उन दोनों की आवाज सुनकर वहां पर काफी लोग एकत्रित हो चुके थे और उन्हीं लोगों की वजह से उनके पीछे हमला करने के लिए आ रहा एक व्यक्ति अपनी एक्टिवा पर काफी स्पीड में वहां से निकल गया…

जिसके कपड़ों पर खून लगा हुआ था जो की काफी डरा हुआ था काफी घबराहट में यहां से निकल गया हालांकि यहां पर पुलिस का सबसे पहला काम था इन दोनों की पहचान करना कि यह लड़का कौन है और यह बच्ची कौन है।

हत्यारा सौरभ

 

थाने में दिया बच्ची ने अपना बयान 

हालांकि इसके बाद पुलिस उस बच्चों को थाने में लेकर आ गई और थाने में ले जाने के बाद पुलिस ने उस बच्ची से काफी प्यार से पूछताछ की पुलिस ने उस बच्ची से पूछा कि बेटा तुम्हारी मां के साथ ये कैसे हुआ तब उसने बताया…

कि मेरी मां को सौरभ अंकल ने मार डाला उसको कैची घुसा दी हालांकि बच्ची काफी डरी हुई थी इसीलिए पुलिस ने उसे कुछ देर रेस्ट करवाया उसे नॉर्मल किया और बच्ची के नॉर्मल होने के बाद पुलिस ने उससे पूछा कि कि तुम्हारी मम्मी पापा का नाम क्या है…..

तब उस बच्ची ने बताया कि मेरी मम्मी का नाम प्रिया है और मेरे पापा का नाम श्याम है और हम इसके पिछले वाले मोहल्ले में रहते हैं और हमारे साथ मेरी बूढी दादी भी रहती है हालांकि इसके बाद पुलिस के द्वारा तुरंत ही शाम से कांटेक्ट किया गया और उसे उसकी पत्नी के मर्डर की जानकारी दी गई और उसे तुरंत ही थाने में बुलाया गया ।

पति के रहते पत्नी का नाबालिग प्रेमी से संबंध, जानिए पूरी सच्चाई!”:- Click Here

 

श्याम पहुंचा पुलिस स्टेशन में 

और जैसे ही श्याम पुलिस स्टेशन में पहुंचा तो उसने उस बॉडी की पहचान अपनी पत्नी के रूप में की और उस लड़की की पहचान अपने बच्चों के रूप में की और पुलिस को बताया कि मेरी शादी आज से करीब 6 साल पहले प्रिया से हुई थी…

प्रिया देखने में काफी खूबसूरत थी सीधी शादी लड़की थी हम हमेशा अपने काम से काम रखती थी और वह काफी ज्यादा मेहनती भी थी और हमारे बीच कोई भी ऐसी लड़ाई नहीं थी जिसकी वजह से मैं कुछ ऐसी हरकत करूं…

हालांकि इसके बाद पुलिस ने प्रिया से उसके अफेयर के बारे में भी पूछा लेकिन उसने बताया कि उसका कोई भी अफेयर नहीं था

हालांकि इसके बाद जब पुलिस ने पूछा कि तुम्हारी बच्ची बार-बार किसी सौरभ का नाम ले रही है ये सौरभ कौन है क्या तुम जानते हो हालांकि सौरभ का नाम उसने सुना तो वह कुछ पल के लिए सहम गया और उसने कोई भी जवाब नहीं दिया…..

लेकिन अगले ही पल उसने जवाब दिया कि वह किसी भी सौरभ को नहीं जानता है लेकिन पुलिस को उसकी यह बात थोड़ी अजीब लगी कि वह सौरभ का नाम सुनकर इतना सहम कैसे गया और वह सौरभ के बारे में क्यों नहीं जानता है जबकि उसकी बेटी भी उसके नाम से उसे जानती है और इसी वजह से पुलिस के द्वारा तुरंत ही श्याम की पूरी कुंडली खंगाली गई उसकी कॉल डिटेल्स खंगाली गई ??????

निलेश और काजल की अधूरी प्रेम कहानी का सच:- Click Here 

 

पुलिस को हुआ श्याम पर शक 

हालांकि इसके बाद जब पुलिस ने श्याम की पूरी कॉल डिटेल्स निकाली तो पुलिस को पता चला कि श्याम जिस जगह पर प्रिया का मर्डर हुआ था और जिस समय प्रिया का मर्डर हुआ था उसी समय इस इलाके के आसपास उसका फोन एक्टिव था और उसके फोन कॉल्स में भी कुछ सस्पेक्ट नंबर दिखाई दे रहे थे…..

हालांकि इसी वजह से पुलिस का उस पर शक यकीन में थोड़ा-थोड़ा बदलना शुरू हो गया और पुलिस ने जब उसकी बच्ची से थोड़ी और पूछताछ तो उसने बताया कि मेरी मम्मा पापा रोज-रोज काफी झगड़ा करते थे मेरी मम्मा को पापा काफी पीटते भी थे और उसे गालियां निकालते थे ।

हालांकि यहां पर पुलिस के लिए सवाल यह था कि हो सकता है कि प्रिया का किसी से अफेयर हो और उसी अफेयर से के चलते श्याम ने प्रिया का मर्डर किया हो या फिर करवाया हो या फिर ये भी हो सकता है कि सौरभ जो कि प्रिया का प्रेमी बताया गया था…..

यहां से आप हमारे यूट्यूब चैनल से भी जुड़ सकते हैं

पहला चैनल- Nirwan Fact

दूसरा चैंनल- First Tale

उसने प्रिया का मर्डर किया हो हालांकि यहां पर सवाल तो काफी सारे थे लेकिन पुलिस के सामने सबसे बड़ा सवाल ये था कि आखिरकार ये सौरभ कौन है क्योंकि प्रिया की लड़की भी बार-बार सौरभ का ही नाम ले रही थी तो आखिरकार कौन था यह सौरभ????

To be continue part 2……

Leave a comment