Top 5 Biggest School In The World 2024: दुनिया की पांच सबसे बड़ी और महंगी स्कूल

दोस्तों शिक्षा के बिना ना तो किसी व्यक्ति की कल्पना की जा सकती है ना ही किसी राष्ट्र की कल्पना की जा सकती है शिक्षा हमारे लिए उतनी ही ज्यादा जरूरी है जितना की हमारे लिए खाना और शिक्षा प्राप्त करने के लिए सबसे पहले हमें एक बेहतरीन संस्था की जरूरत होती है जो कि हमें शिक्षित कर सके लेकिन दोस्तों इस दुनिया में ऐसी बहुत सी शिक्षा संस्थाएं है जिनमें आम आदमी पढ़ने की तो सोच भी नहीं सकता है.

तो चलिए दोस्तों आज की इस मजेदार पोस्ट में हम दुनिया की पांच सबसे बड़ी स्कूलों की बात करेंगे और आपको ये जानकर हैरानी होगी कि दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल भारत में ही है तो नमस्कार दोस्तों मैं हूं विकास राजपूत

Top 5 Biggest School In The World 2024

1.City Montessori School

दोस्तों यह स्कूल हमारी दुनिया की सबसे बड़ी स्कूलों की लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर आता है और खुशी के बात ये है कि ये स्कूल विदेश में नहीं है बल्कि हमारे भारत देश में मौजूद है यह स्कूल हमारी उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित है और जब इस स्कूल को 1959 में बनाया गया था तब इस बात के बारे में बिल्कुल भी नहीं सोचा गया था.

Top 5 Biggest School In The World 2024: दुनिया की पांच सबसे बड़ी और महंगी स्कूल

कि यह स्कूल दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल बन जाएगा और इस स्कूल को अपनी विशालता और उच्च शिक्षा की वजह से गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी जगह मिल जायेगी और दोस्तों इससे भी ज्यादा हैरान करने वाली बात ये है कि जब इस स्कूल की शुरुआत हुई तब केवल इस स्कूल के अंदर पांच ही विद्यार्थी पढ़ा करते थे लेकिन आज इस स्कूल में लगभग 58,000 विद्यार्थी पढ़ते हैं।

2.Schule Scholoss Salem International College

दोस्तों यह स्कूल जर्मनी में है जो कि वहां की सबसे बड़ी स्कूलों में से एक है यहां पर छात्रों को शिक्षा के अलावा और भी बहुत सी चीजें सिखाई जाती है जैसे की खेल कूद,तैरना और आधुनिक टेक्नोलॉजी इसके अलावा भी बहुत सी ऐसी चीजें हैं जो कि यहां पर छात्रों को सिखाई जाती है और इस स्कूल की एक खास बात यह भी है कि यहां पर केवल 10 वर्ष से 19 वर्ष के छात्र ही पढ़ाई कर सकते हैं.

Top 5 Biggest School In The World 2024: दुनिया की पांच सबसे बड़ी और महंगी स्कूल

इस स्कूल की स्कूल की स्थापना साल 1920 के अंदर की गई थी और अगर बात करें इस स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों की फीस की तो हर एक उम्र के बच्चे के लिए इस स्कूल में अलग-अलग फीस ली जाती है जैसे की 11 साल के विद्यार्थी के लिए करीबन 21,2843 के करीब दिए जाते हैं और दोस्तों फिलहाल इस स्कूल के अंदर 700 विद्यार्थी पढ़ते हैं और इनमें से 35 से 40% विद्यार्थी विदेश से पढ़ने के लिए यहां पर आते हैं ।

यहां से आप हमारे यूट्यूब चैनल से भी जुड़ सकते हैं

पहला चैनल- Nirwan Fact
दूसरा चैंनल- First Tale

3.Gakushuin School – The School of Royals

दोस्तों यह स्कूल जापान का सबसे महंगे स्कूलों में से एक है क्योंकि इस स्कूल के अंदर केवल रॉयल फैमिली के बच्चे ही पढ़ सकते हैं जिनके परिवार का बैकग्राउंड काफी ज्यादा अच्छा होता है इस स्कूल के अंदर विद्यार्थियों की संख्या काफी ज्यादा कम है लेकिन जो भी विद्यार्थी इस स्कूल के अंदर पढ़ते हैं उन्हें विशेषाधिकार प्राप्त होते हैं.

Top 5 Biggest School In The World 2024: दुनिया की पांच सबसे बड़ी और महंगी स्कूल

जो की काफी ज्यादा पैसे वाले होते हैं और इस स्कूल के अंदर स्कूली शिक्षा के अलावा और भी बहुत सारी शिक्षाएं दी जाती है और इस स्कूल की 1 साल की फीस लगभग ¥3,000,000 है हालांकि ये कोई फिक्स नहीं है बल्कि चेंज होती रहती है।

4.Dubai American Academy (DAA)

दोस्तों यह यूएई के सबसे बड़े स्कूल स्कूलों में से एक है जिसे अमेरिका पाठ्यक्रम के आधार पर बनाया गया है और यहां पर किताबी शिक्षा के साथ-साथ उच्च व्यक्तित्व की भी शिक्षा दी जाती है और फिलहाल इस स्कूल के अंदर 2,983 छात्र है जिनमें से 6.84% छात्र भारतीय हैं इस स्कूल की स्थापना साल 1998 के अंदर की गई थी और यहां पर खेलकूद,संगीत,नाटक और आधुनिक टेक्नोलॉजी आदि की भी शिक्षा दी जाती है ।

Top 5 Biggest School In The World 2024: दुनिया की पांच सबसे बड़ी और महंगी स्कूल

5.Penn Foster Hight School

दोस्तों यह नामांकन के हिसाब से अमेरिका का सबसे बड़ा हाईटेक स्कूल है और इस स्कूल की सबसे खास बात यह है कि यहां पर स्टूडेंट अपने हिसाब से अपनी पढ़ाई का समय निर्धारित कर सकते हैं इस स्कूल की स्थापना साल 1990 के अंदर की गई थी और इस स्कूल को राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दोनों जगह से हाई स्कूल की मान्यता प्राप्त है दोस्तों ये एक प्राइवेट संस्था है जो कि आपके घर बैठे बैठे पढ़ने का मौका देती है क्योंकि इस स्कूल में पढ़ने के लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है आप घर बैठकर जब भी आपको टाइम मिले उस हिसाब से पढ़ सकते हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों मैं आशा करता हूं कि आपको ये दुनिया की 5 सबसे बड़ी स्कूलों के बारे में जानकारी जरूर पसंद आई होगी मैंने आपको इस पोस्ट के अंदर दुनिया की पाँच सबसे बड़ी स्कूलों के बारे में जानकारी दी है हालांकि इस पोस्ट में बताई गई स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या और अध्यापकों की संख्या और फीस समय के अनुसार बदलती रहती है अगर आपको ये पोस्ट थोड़ी बहुत ही अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को एक बार अपने दोस्तों से शेयर जरूर करे |

Leave a comment