अंतरीक्ष में मिला शराब से भरा हुआ बादल: वैज्ञानिको ने खोजा अल्कोहल से भरा हुआ बादल,अब सबको मिलेगी जिंदगीभर फ्री शराब

दोस्तों आपने आज तक ये सुना होगा कि बादलों से बारिश होती है और वह बारिश पानी की होती है और बादलों में पानी भरा होता है लेकिन अगर मैं आपसे कहूं कि हमारे पूरे यूनिवर्स में एक ऐसा भी बादल है जिसमें शराब भरी हुई है और अगर इस बादल से बारिश होती है तो वह बारिश भी शराब की बारिश होगी यानी कि अल्कोहल की बारिश होगी तो चलिए आज इस पोस्ट  में जानते हैं वैज्ञानिकों के द्वारा खोजे गए एक शराब से भरे हुआ बादल के बारे में की कितना बड़ा है ये बादल और कहां है ?

और क्या सच में इस बादल के अंदर शराब है और अगर इस बादल की सारी शराब को इंसानों में बाट दी जाए तो प्रत्येक व्यक्ति के हिस्से में कितनी कितनी शराब आएगी चलिए जानते हैं |

अंतरीक्ष में मिला शराब से भरा हुआ बादल

दोस्तों आपने आज तक केवल नॉर्मल बादलों के बारे में सुना होगा जो की धरती पर वर्षा करते है लेकिन हमारे वैज्ञानिको को हमारे ब्रह्मांड में साल 1995 में एक्किला तारामंडल के पास एक शराब से भरा हुआ बादल मिला था.

जिसके अंदर धरती के बादलों की तरह पानी नहीं भरा हुआ था बल्कि इस बादल के अंदर शराब भरी हुई थी मतलब की अल्कोहोल भरी हुई थी और अगर कभी इस बादल से बारिश होती है तो वह बारिश भी पानी की नहीं बल्कि शराब की होगी |

कहां है यह शराब का बादल

ये शराब से भरा हुआ बादल हमारे ब्रह्मांड में एक्किला तारामंडल के पास खोजा गया है जो कि हमारी धरती से 10 हजार प्रकाश वर्ष दूर है मतलब कि यह हमारी मिल्की गैलेक्सी के केंद्र के पास स्थित है |

अंतरीक्ष में मिला शराब से भरा हुआ बादल: वैज्ञानिको ने खोजा अल्कोहल से भरा हुआ बादल,अब सबको मिलेगी जिंदगीभर फ्री शराब

कितना बड़ा है यह शराब का बादल

अगर हम बात करें एक्किला तारामंडल के पास मिले शराब से भरे हुए बादल के आकार के बारे में की कितना बड़ा है ये शराब का बादल तो सबसे पहले हम बात करते है इस बादल की लंबाई और चौड़ाई की यानी कि इस बादल के क्षेत्रफल की तो यह बादल हमारे पूरे सौरमंडल से भी 1,000 गुना ज्यादा बड़ा है यानी की इस बादल के अंदर एक हजार सौरमंडल समा सकते है ये शराब का बादल इतना बड़ा है की इस बादल के अंदर 1,000 सौरमंडल आ सकते है |

कितनी शराब है इस बादल में

अगर हम बात करे इस बादल में भरी हुई शराब की, की इस बादल में कितनी शराब भरी हुई है तो इस बादल में लगभग 400 ट्रिलियन पिंट अल्कोहल मौजूद है मतलब कि इस बादल में इतनी शराब है कि अगर रिसर्च के अनुसार इस शराब को धरती पर उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति को बांटा जाए तो प्रत्येक व्यक्ति के हिस्से में 100 करोड़ वर्षों तक प्रत्येक दिन तीन-तीन लाख लीटर शराब पाती आएगी मतलब की मिलेगी.

लेकिन फिलहाल हमारे पास ऐसी कोई भी टेक्नोलॉजी मौजूद नहीं है जिससे कि हम इस बादल के पास भी पहुंच सके और ना ही हम इतने विकसित है कि हम इस बादल के पास पहुंचकर इस शराब को हासिल कर सके हालंकि वैज्ञानिको का बोलना है की हम बहुत जल्द ऐसी टेक्नोलॉजी विकसित कर लेंगे जो की हमें इस बादल के पासा पहुचाएंगी लेकिन हमें ऐसी टेक्नोलॉजी लाने में बहुत ज्यादा समय लग जाएगा जिससे हम इस बादल में भरी हुई शराब को धरती पर ला सकेगे हालंकि हम फिलहाल इस टेक्नोलॉजी पर काम कर ही रहे है |

क्या पीने लायक है यह शराब

दोस्तों एक्किला तारामंडल के पास मिले शराब से भरे हुए बादल में शराब तो भरी हुई है जो की बहुत ज्यादा है और ये बात भी पूरी तरह से सही है की अगर कभी इस बादल से बारिश होती है तो वो बारिश भी शराब की होगी मतलब की अल्कोहोल की होगी लेकिन अब सवाल ये उठता है की इस शराब के बादल में जो शराब है वो शराब पीने लायक है भी या फिर नही ?

तो दोस्तों वैज्ञानिको की रिसर्च के अनुसार इस शराब से भरे हुए बादल में शराब तो भरी हुई है लेकिन ये शराब पीने लायक नहीं है क्योंकि रिसर्च के अनुसार इस बादल में शराब के अलावा ऐसे बहुत से हानिकारक तत्व और गैसे है जो की मनुष्य के शरीर के लिए काफी ज्यादा नुकसानदायक है हां अगर इस बादल में भरी हुई अल्कोहल को शुद्ध किया जाए और बाद में बियर बनाई जाये हो इस बादल की अल्कोहोल से करीब 400 ट्रिलियन पिंट बियर बनाई जा सकती है मतलब की इस बादल की शराब को सीधा नही पीया जा सकता है बल्कि इसे शुद्ध करके ही पीया जा सकता है |

हालांकि इससे पहले भी साल 2006 में हमारे वैज्ञानिकों को हमारे विशाल ब्रह्माण्ड में एक और शराब से भरा हुआ बादल खोजा गया था जो की 463 अबर किलोमीटर लंबा था जिसमें भी शराब भरी हुई थी और अगर इस बादल से भी अगर कभी बारिश होती है तो वो बारिश भी शराब की बारिश होगी लेकिन फिलहाल हमारे पास ऐसी कोई भी टेक्नोलॉजी मौजूद नहीं है जिससे कि हम इस बादल के पास भी पहुंच सके और ना ही हम इतने विकसित है कि हम इस बादल के पास पहुंचकर इस शराब को हासिल कर सके  |

विडियो भी देखे 

आपको ये पोस्ट भी पढ़नी चाहिए:-

दुनिया का सबसे भुतिया रेलवे स्टेशन

Real Horror Story In Hindi 2023

इंसान की पहली अंतरीक्ष यात्रा कितनी खतरनाख थी

 

FAQ

Ques: 1 क्या अंतरिक्ष में शराब के बादल हैं ?

Ans: हाँ,हमारे वैज्ञानिको को हमारे ब्रह्मांड में साल 1995  में एक्किला तारामंडल के पास एक शराब से भरा हुआ बादल मिला था जिसमें लगभग 400 ट्रिलियन पिंट अल्कोहल मौजूद है |

Ques: 2 अंतरिक्ष में शराब पीने से क्या होता है?

Ans: दोस्तों अभी तक स्पेस में शराब को लेकर कोई भी शोध नही किया गया है इसलिए अभी ये बोल पाना काफी मुस्किल है की अंतरीक्ष में शराब पीने से क्या होगा |

Ques: 3 क्या उनके पास अंतरिक्ष स्टेशन पर शराब है?

Ans: नहीं दोस्तों अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में शराब प्रतिबंधित है और ना ही अंतरीक्ष में शराब के ऊपर कोई शोध किया गया है और अगर अन्तरिक्ष में शराब पर शोध किया गया तो सायद कुछ नया ही देखने को मिलेगा |

निष्कर्ष

दोस्तों मैं आशा करता हूँ की आपको ये हमारे वैज्ञानिको द्वारा खोजे गये शराब से भरे हुए बादल के बारे में जानकारी जरुर पसंद आई होगी मैंने आपको बड़ी ही सरल भाषा में हमारे वैज्ञानिको द्वारा खोजे गए शराब के बादल के बारे में जानकारी दी है इसीलिए प्लीज इस पोस्ट को अपने दोस्तों से शेयर जरुर करे |

9 thoughts on “अंतरीक्ष में मिला शराब से भरा हुआ बादल: वैज्ञानिको ने खोजा अल्कोहल से भरा हुआ बादल,अब सबको मिलेगी जिंदगीभर फ्री शराब”

Leave a comment